Translate

Sunday, May 9, 2021

मातृ दिवस मनाने का उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम प्रदर्शित करना है

मुरादाबाद। बिलारी तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली में मातृ दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया मातृ दिवस पर बच्चों ने अपनी माताओं के लिए संस्कारवान बने तथा देश सेवा का मस्तिष्क ऊंचा करने का वादा करो पहाड़ दिया ग्राहक बेस्ट वर्जिनियां में माताओं के लिए पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए यह दिवस आरंभ किया गया था अब यह दुनिया के हर कोने में सम्मान तथा प्रेम के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर समाजसेवी विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि "बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा' मैं अपने पर्स में रखी अपनी मां की तस्वीर को देख लेता हूं" बताया कि एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है मां के बिना यह दुनिया अधूरी है गोष्ठी में मुख्य रूप से दीपक राघव ,आदित्य सिंह, नैतिक राघव, कुमारी सजल, निधिराघव ,ऋतुरानी आदि ने मां के सम्मान में पंक्तियां सुनाई।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: