Translate

Tuesday, March 31, 2020

सेवा निवृत्त जिला समाज कल्याण अधिकारी को विकास पुस्तके आदि देकर भावभीनी विदाई देते हुए अधिकारी


रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन आदि को देखते हुए एक समाजिक दूरी बनाते हुए 36 से अधिक सेवा देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राम चन्द दुबे आज सेवा निवृत्त हुए उनकी सेवा निवृत्त पर उपस्थित अधिकारियों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए पुष्पगुच्छ देते हुए जनपद के सभी विधानसभाओं की विकास पुस्तके आदि देकर भावभीनी विदाई दी गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आज से 36 वर्ष पूर्व अपनी सेवा जनपद हरदोई से शुरू की थी। कई जनपदों में सेवा देने के उपरान्त आज जनपद रायबरेली में सेवा निवृत्त हुए। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम चन्द दुबे को सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण (विकास) अधिकारी सुनीता सिंह कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने समाजिक दूरी बनाते हुए भावभीनी बिदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वि0रा0, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक निदेशक सूचना, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए आदि अधिकारियों/कर्मचारियों का असीम सहयोग व स्नेह रहा जिससे कारण मैने सरकारी सेवा को सकुशल सम्पन्न किया। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम जिला अस्पताल सहित कई निजी सम्पत्तियों का निरीक्षण करते हुए

डीएम-एसपी ने जिला अस्पताल सहित कई निजी सम्पत्ति को आइसोलेशन व कोरेण्टाइन फैसिलिटेशन सेन्टर आदि के उद्देश्य से किया निरीक्षण, रखे तैयार 
  

रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सम्पूर्ण नगर क्षेत्र सिविल लाईन गोल चौराहा, मामा चौराहा, रतापुर, गल्ला मण्डी, जिला अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी जिला अस्तापल पहुची जहां पर उन्होंने आइसोलेशन  कक्ष कोविड 19 सस्पेक्टेड मरीज कक्ष को देखा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा व अधीक्षक डा0 एन0के0 श्रीवास्तव को उचित दिशा निर्देश दिये उन्होंने कहा कि यदि कोरोना से सम्बन्धित कोई संभावित व्यक्ति चाहे व जिस क्षेत्र का हो उसे आइसोलेशन कक्ष में रखा जाये साथ ही उसको सभी मूल-भूत सुविधाए देते हुए उसका पुरा परीक्षण करें तथा उनके परिजनों को दूर रखते हुए उनसे कहे कि घबराये नही। 14 दिनों के बाद रिपोर्ट आने पर सम्मान सहित परिजनो को समाजिक दूरी बनाते हुए सम्पर्क में आने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बनाये गये आइसोलेशन कक्ष व कोरेण्टाइज फैसिलिटेशन सेन्टर में मेडिकल सुविधा सहित खाद्यान्न पदार्थो आदि सभी आवश्यक सामग्री से आच्छादित है। जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कोरोना वायरस से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई मरीज व सूचना नही प्राप्त हुई है। एहतिहात के तौर पर लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना वायरस कोविड-19 की चैन को तोड़ा जा रहा है तथा आम लोगों व बाहरी लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। डीएम-एसपी दरियापुर स्थिति कृपालु चिकित्सालय एवं शोध केन्द्र, रतापुर स्थित शान्ति ग्रांट, ओयो जेवीआर, गोल चौराहा स्थित सारस पर्यटन आदि स्थानों का भ्रमण किया तथा सम्बन्धित को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी, सीडीओ, व सीटी मजिस्ट्रेट आदि को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में आपातकालीन स्थिति में इन स्थानों को अधिकृत करते हुए कोरोना बचाव के लिए तैयार रखे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हैलो...प्रधानजी मैं थाने से बोल रही हूं...सुरक्षा ही कोरोना का बचाव

खुटार थाने की महिला आरक्षियों ने प्रधानों को फोन कर दी कोविड़-19 के बचाव के बारे में दी जानकारी


खुटार। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा एक पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें महिला आरक्षियों ने ग्राम प्रधानों को फोन कर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधानों को दिए जाने वाले आवश्यक दिशा निर्देशों में जैसे कि गांव में किसी प्रकार का बाजार नहीं लगेगा, जो लोग अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं, उनमें जो लोग बीमार हो, उन्हीं के बारे में अवगत कराएं, जो व्यक्ति बाहर से आए हैं। उनको उनके घरों में अलग कमरे में रहने के लिए कहा जाए। यदि बाहर से आए हुए व्यक्तियों के घरों में रहने के लिए एक ही कमरा है। तो उनको गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रुकवा दिया जाए। यदि बाहर से आए व्यक्ति बीमार हैं, तो उनके बारे में तत्काल थाने व कंट्रोल रूम के नंबर 05842-22018, 22019 पर सूचना दें। बाहर से आए हुए व्यक्तियों को यह समझा दिया जाए कि वह अपने घरों में ही रहे। गांव में सभी लोगों को अवगत कराया जाए कि वह अपने घरों में ही रहे घरों से बाहर ना निकले। इन दिशा-निर्देशों पर समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान लोगों को जागरूक करेंगे। जिससे गांव के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सकेगा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना संक्रमण रोकने में प्रशासन का प्रयास सराहनीय - ज्ञान प्रकाश तिवारी

जीवन रक्षा में लगे बधाई कर्मचारी बधाई के पात्र
छात्रों की फीस व विद्युत बिल 30 जून तक माफ किये जायें

रायबरेली।। राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारीने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहे प्रयासों की सराहना की है।  जिलाधिकारी श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधक्षीक स्वपनिल ममगई एवं सी.एम.ओ. ने जिस प्रकार से अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाकर हर स्तर पर स्वयं की निगरानी में कार्य कर रहे है, जनता उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही है।  जैसे हर पात्र व्यक्ति को राहत पहुँचायी जा रही है, वहीं अनावश्यक घूमने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराके उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है।  श्री तिवारीने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में ही रहें, अनावश्यक लक्ष्मण रेखा न पार करें, बचाव ही रोकथाम है।  लोगों की जीवन रक्षा में लगे सभी कर्मचारी व अन्य संस्थाएँ, मीडियाकर्मी व हाकर बधाई के पात्र हैं। श्री तिवारी ने रायबरेली प्रशासन से मांग की है कि प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों के छात्रों का प्रवेश 30 जून के बाद किए जाने, छात्रों का प्रवेश शुल्क व तीन माह की फीस माफ किये जाने, छात्रों को यूनीफार्म व किताबें मुफ्त दिलाया जाए, इसके साथ ही मार्च-2020 से 30 जून 2020 तक का बिजली का बिल माफ किया किये जाने की माँग की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने लोगों से अपील की है आप लोग घरों से ना निकले आप का परिवार में रहना ही आप सुरक्षित हैं प्रशासन आपका सहयोग हर स्तर पर कर रहा है किसी को कोई भी दिक्कत नहीं होने पाएगी अगर किसी को समस्या आती है रायबरेली प्रशासन ने कई मोबाइल नंबर प्रेषित किए हैं आप लोग तत्काल उन नंबर पर फोन करके सहयोग ले सकते हैं फिर भी जनमानस की दृष्टि से अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो मेरा मोबाइल नंबर 8299670092 पर संपर्क कर सकते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैंकिंग सेवाओं में दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

क्रासर- वक्रांगी केंद्र द्वारा बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन मेडिसिन जैसी आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं।

कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है पूरे विश्व में इस महामारी से लाखों लोग प्रभावित हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के लगभग एक सौ तीस करोड़ जनसंख्या को इस महामारी से बचाने के लिए पूरे देश मे जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन कर रखा हैं। केंद्र व राज्य सरकार गरीब मजदूर, पेंशनर व जनधन खाता धारकों को घर में रहने से आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई। जिनकी सरकारें हर प्रकार मदद कर रही हैं। 


रायबरेली। जनपद में 83 वक्रांगी केंद्रों द्वारा बैंकिंग सेवाएं एटीएम सेवाएं ऑनलाइन मेडिसिन ऑनलाइन टेलीमेडिसिन डॉक्टर कंसल्ट जैसी आवश्यक सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिससे ग्राहकों द्वारा राहत की सांस ली जा रही हैं। कोरोना वायरस के चलते जनपद में लाकडाउन का आदेश है। लेकिन सरकार ने बैंक एटीएम मेडिसिन हेल्थ केयर जैसी सेवाओं को आवश्यक सर्विसेज में रखा है। जिसमें वक्रांगी केंद्र सेवाएं देने में अहम भूमिका निभा रहा है। वक्रांगी केंद्र द्वारा जनपद में बैंकिंग सेवाएं एटीएम सेवाएं दे रहा है साथ ही वक्रांगी केंद्रों पर आए ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है व सोशल डिस्टेंसिंग एक मीटर की दूरी बनाए रखने का पालन किया जा रहा है। जनपद में बैंकिंग सेवाओं के लिए वक्रांगी फ्रेंचाइजी बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बैंक मित्र के रूप में कार्यरत है। जिससे ग्राहकों को लेनदेन करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। वक्रांगी के जिला प्रभारी विपिन सिंह व दीपक यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी केंद्र इस कठिन समय में भी आवश्यक सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। वक्रांगी कोऑर्डिनेटर दीपक यादव ने बताया कि जनपद के 18 ब्लॉक में विभिन्न जगहों लालगंज ऊंचाहार गांधीनगर भोजपुर परसदेपुर डीह दुर्गागंज बेनी माधवगंज गुरबख्शगंज महाराजगंज हरचंदपुर गूढा गांधीनगर, उमरन रोहनियां डलमऊ सलोन आदि जगहों पर 83 वक्रांगी केंद्रों से बैंकिंग सेवाएँ ऑनलाइन दवाइयां जैसे सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

जनपद में यहाँ से ले सकते है वक्रांगी की आवश्यक सेवाएं 
जिला प्रभारी विपिन सिंह 7234801198 
जिला कोआर्डिनेटर दीपक यादव 7705800879 
वक्रांगी केंद्र डीह सुनील चौरसिया 8887579951  
वक्रांगी केंद्र डीह उमेश चौरसिया 9889086333
वक्रांगी केंद्र डलमऊ नितिन अग्रहरि 9793222125
वक्रांगी केंद्र  छतोह ओमप्रकाश 7905621785
वक्रांगी केंद्र महराजगंज सूर्यकांत 9455382073
वक्रांगी केंद्र ऊंचाहार नीरज त्रिपाठी 9415719813
वक्रांगी केंद्र लालगंज अविनाश पांडेय 9140462573
वक्रांगी केंद्र दुर्गागंज गौरा विश्वनाथ 7905657853
वक्रांगी केंद्र सरेनी कुलदीप 9451763393

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन सामग्री वितरित किया


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील प्रशासन की ओर से हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन एवं राठौर मेडिकल स्टोर के डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने लगभग 32 लोगों में कुछ लोगों को विद्यालय में बुलाकर दूर दूर बैठा कर एवं उनके घर घर जाकर थोड़ी-थोड़ी राशन सामग्री तात्कालिक तौर पर प्रदान किया गया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कानूनगो एवं आपूर्ति निरीक्षक बिलारी से फोन पर वार्ता किए कि राशन सामग्री अधिक मात्रा में जरूरतमंद लोगों को दिया जाए जिससे कि इस संकट में उनका खाने पानी की किल्लत दूर हो सके इस अवसर पर निर्मला देवी विधवा श्रीमती सावित्री जाटव श्रीमती कमलेश दिवाकर श्रीमती चमेली देवी बसीरन नेत्रहीन एवं अली असगर मेहंदी हसन अख्तर शराफत अल्ताफ रामस्वरूप बाल्मीकि पीतम सनी दिव्यांश हस्र उद्दीन आदि को सहायता प्रदान किया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन में भूख से बिलबिलाते मजदूरों का सहारा बन रहे समाजसेवी एवं पुलिस

नेमीनाथ हॉस्पिटल के साथ पीआरबी 32 ने बांटे खाने के पैकेट

थाना प्रभारी व समाजसेवी ने डेरा बंजारे गांव में वितरण राशन 


आगरा।। बरहन देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोकडाउन होने से बाहर से आलू खोदने आये मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आगरा जनपद के बरहन क्षेत्र से ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी हैं, जो हर भारतीय को परेशान कर देंगी। आगरा के थाना बरहन क्षेत्र नगला रुद में आलू खोदने आये मजदूर और उनके परिवार के लोग भूख से बिलख रहे थे। इनके बच्चे भूख के चलते बार-बार मां-पिता से खाने की डिमांड करते देखे गए। इसकी पीआरवी 32 को भाजपा नेता श्रीनिवास द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही पीआरवी 32 मजदूरों की बनी छोपड़ियो पर पहुंची और प्रत्येक मजदूरों व उनको परिवारीजनों को नेमीनाथ हॉस्पिटल के साथ शब्जी पूड़ी व 3 दिन का राशन वितरण कराया।दूसरे तरफ समाजसेवी कुलदीप त्यागी व थाना प्रभारी महेश सिंह ने जमुनी पर के डेरा नट गांव में लगभग 30 परिवारों को राशन वितरण किया। इसी दौरान भाजपा नेता बीरेंद्र त्यागी ने रोड़ पर चल रहे 50 मजदूरों को पूड़ी शब्जी वितरण की। आवलखेड़ा में भी जन जागृति सेवा समिति द्वारा आगरा जलेसर मार्ग पर निकल रहे मजदूरों को  सब्जी पूरी वितरण की परेशानी के इस वक्त में मजदूर लोग अपने घर लौटना चाहते हैं। इसमें शोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा गया। थाना प्रभारी द्वारा मजदूरों को कोरोना वायरस से जागरूक कराया। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क या रूमाल से अपने मुंह को ढकें क्योंकि इस बीमारी का इलाज केवल बचाव एवं जागरूता ही है। इस दौरान नेमीनाथ हॉस्पिटल के स्टाफ के लोग,भाजपा नेता श्रीनिवासन, बीरेंद्र त्यागी, पवन कुशवाहा राजेश कुशवाहा, डॉक्टर भगवान सिंह कुशवाहा राजू त्यागी,कुलदीप त्यागी, श्रीनिवासन, पीआरवी स्टाफ में भूपेंद्र सिंह, उम्मेद सिंह, श्यामबीर सिंह मौजूद रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिकित्सक टीम ने बाहर से आए लोगों का किया परीक्षण


बिलारी,मुरादाबाद।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली के चिकित्सा अधिकारी डॉ अरशद अली के नेतृत्व में शाकिब खान वारसी सरजीत सिंह समसपुर अमरपुर काशी देवरी दिनोरा बनिया खेड़ा जा रही मोहम्मद नगर कस्बा को कावास पवनपुरी कोरोनावायरस के महामारी के मद्देनजर गांव में बाहरी शहरों से आने वाले लोगों की गांव-गांव जाकर लगभग डेढ़ सौ लोगों का मशीन द्वारा परीक्षण किया एवं उन्हें सावधानी बरतने के घर में रहने के लिए तथा नमक डालकर गर्म पानी पीते रहने की सलाह दी इस अवसर पर प्रधान पति डॉ नरेश पाल सैनी भाजपा कार्यकर्ता मेघराज सैनी प्रधान आचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र लालाराम यादव आदि ने सहयोग किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज के भंडारे में पूड़ी सब्जी का हुआ वितरण


लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेस उद्योग व्यापार मंडल लालगंज इकाई के तत्वाधान में  मंगलवार को  छठवें दिन भी  गरीब मजलूमो के लिए  भोजन वितरण का कार्य जारी रहा है।।मंगलवार को  गांधी चौराहे के बाजपेई होटल परिसर में  जहां काउंटर लगाकर  व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा  पूरी सब्जी का वितरण किया गया  वही  गरीबों और जरूरतमंदों के घर जाकर  पैकेट भी  वितरित किए गए हैं  व्यापार मंडल के द्वारा  किए जा रहे भंडारे ने  लालगंज नगर के  व्यापारियों का सराहनीय योगदान है। वहीं प्रतिदिन की  तरह गांधी चौैराहे पर  लालगंज पुलिस ने भी हर आने जाने वाले थके मादे मुसाफिर की व्यवस्था की है।लालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा,सर्राफा संघ अध्यक्ष रोहित शर्मा,मृत्युंजय बाजपेयी,सुसील शुक्ला,महेस सोनी,संदीप गुप्ता,कपूरचन्द्र गुप्ता,देवेस अग्निहोत्री,आसीस बाजपेयी,डब्बू ज्वैलर्स,मनोज उर्फ गुड्डू सर्राफ,रितेस गुप्ता,सिवप्रकास पाण्डेय,मो0 खलील,मो0 सलीम,रामकुमार गुप्ता, विजय बाजपेई  ,बबलू सोनी  ,अमित गुप्ता,सचान बाबू, एचपी गैस के सहयोग से मंगलवार को भी एक हजार से अधिक लोगो को भोजन कराया गया।साथ ही व्यापार मंडल ने यह भी अपील किया है कि प्रतिदिन गांधी चौराहे पर भोजन स्वरूप कुछ न कुछ उपलब्धरहेगा।जो भी भूखा और जरूरतमंद हो गांधी चौराहा स्थित बाजपेयी होटल पहुंचकर व्यापार मंडल के भंडारे से भोजन प्राप्त कर सकता है।इस पुनीत कार्य मे बाजपेयी होटल का भी सराहनीय योगदान है।गौरतलब है कि लाकडाउन के दिन से ही लालगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारी समाज के सहयोग से गरीबो को भोजन कराने का सराहनीय कार्य कर रहे है।अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा है कि गार्ड को कितनी लालगंज व्यापार मंडल केंद्र और प्रदेश की सरकार के दिशा निर्देशों के तहत व्यवस्थित तरीके से जहां लाख डाउन को सफल कराने में सहयोग प्रदान कर रहा है वही गरीबों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करा रहा है। व्यापार मंडल संरक्षक सुशील शुक्ला ने कहा कि भंडारे के पुनीत कार्य मे समाज के लोग बढ चढकर भाग ले रहे है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉ विवेक ने 300 जरूरतमंदों भोजन के पैकेट वितरित किए


कानपुर  । कोरोना वायरस महामारी से जहां पूरे देश में लॉक डाउन है वहीं अब रोज मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वालों के सामने भूख एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है जहां एक ओर डॉक्टर कोरोना वायरस से मरीजों को बचाने का काम कर रहे हैं वही बिठूर के राजा नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉ विवेक मिश्रा ने आज बिठूर के 300 गरीब परिवारों को लंच पैकेट बांटे उन्होंने कहा की ऐसी परिस्थिति में जब पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है वहां प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह आसपास के लोगों को पेट भरने का काम करें जिससे जो बन सके वाह अपने घरों के आसपास रहने वाले गरीब मजदूरों को राशन एवं लंच पैकेट देकर उनके परिवार की मदद करें । उन्होंने आज नयागंज बाकरगंज अजीमुल्ला नगर और जीटी रोड पर लंच पैकेट का वितरण किया उन्होंने जनता से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें घरों से कम निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें कहीं बाहर से घूम कर घर लौटे तो हाथों को अच्छे से सैनिटाइजर से सेनटाइज करें l इस सराहनीय कार्य में उनके साथ डॉक्टर शिव बरन पाल अमन मिश्रा गोलू देवेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवियों द्वारा भोजन वितरित किया गया


कानपुर । देश में लॉक डाउन के चलते अब रोज कमाने खाने वालों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है रोज कमाने खाने वालों के घरों में अब ना तो राशन बचा है और ना ही राशन खरीदने के लिए रुपए ही और घरों में बचा कुचा राशन भी खत्म हो गया है वही झुग्गियों झोपड़ियों में रहने वालों की स्थिति दयनीय हो गई है लॉक डाउन जब से देश में लागू हुआ है तब से युवा समाजसेवी सुशील कुमार उर्फ भाइयन दुबे द्वारा गरीब असहाय मजदूर ग्रामीणों को निरंतर भोजन  व राशन वितरण किया जा रहा है उसी कड़ी में आज ग्राम गंभीरपुर कछार टिक्कनपुरवा पैगूपुर बरहट बांगर तीसजा सिंहपुर  में असहाय गरीब ग्रामीणों को भोजन वितरण व राशन वितरण किया  युवा समाजसेवी सुशील कुमार दुबे ने ग्रामीणों से कहा कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा  जिस भी गरीब मजदूर ग्रामीणों के पास परेशानी हो वह हमसे संपर्क करें उसे तुरंत ही राशन की व्यवस्था की जाएगी l वही थाना अध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा निरंतर असहाय गरीबों को भोजन वितरण वह राशन वितरण किया जा रहा है थाना अध्यक्ष बिठूर द्वारा जरूरत के सामानों को डोर डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा है इस मौके पर प्रमुख रूप से केके त्रिवेदी अजय सिंह सेंगर राहुल सिंह सतीश कुमार गौतम अखिलेश कुमार रामप्रीत पाल बच्चू लाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति पत्नी ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त की


आगरा।। थाना शाहगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रामस्वरूप कॉलोनी में पति पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटक कर दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के रामस्वरूप कॉलोनी में 18 जनवरी को शिकोहाबाद की रहने वाली प्रिया की शादी रामस्वरूप कॉलोनी निवासी गोपाल से हुई थी। गोपाल अपने पिता के साथ शाहगंज थाना क्षेत्र में ही ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है। पति पत्नी के आत्महत्या की जानकारी होते ही शाहगंज थाना पुलिस फोर्स और क्षेत्राधिकारी लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गई। दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिये हैं।और कार्यवाही शुरू की गई इस मामले में पुलिस ने लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के लोगों से भी बातचीत की है। फिलहाल दोनों की आत्महत्या के मामले में कोई ठोस कारण निकलकर सामने नहीं आया है। और ना ही इस मामले में दोनों ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है। ऐसे में मामला पेचीदा हो गया है। सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव का कहना है। कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस की विवेचना और तफ्तीश में दोनों की आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा। प्रिया और गोपाल ने एक ही कमरे में पंखे से लटक कर एक ही फंदे पर झूल कर मौत को चूमा यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल इस मामले में कोई भी बोलने को राजी नहीं हुआ है। पुलिस अलग-अलग अंदाज में जांच पड़ताल कर रही है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीना राजू मंच द्वारा आम जनमानस को किया जा रहा जागरूक

कोरोना से बचना है तो घर पर रहना है


डीह,रायबरेली।। प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से सभी को घरों में रहने सुरक्षित रहने के लिए लाक डाउन किया गया है ग्रामीण क्षेत्र में इस अभियान को आम जनमानस पर को जागरूक बनाने के लिए मीना राजू मंच की सुगम करता द्वारा घर से चार्ट एवं गीत के माध्यम से सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए लाक डाउन का पालन करने के जागरूक किया जा रहा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में लाक डाउन का पालन कराने के लिए मीना राजू मंच के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसका संयोजन एवं नियोजन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एस पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है विकास खंड डीह से अर्चना सिंह, मधु ,तपस्या पुरवार गुंजन वर्मा द्वारा चार्ट एवं गीत के माध्यम से आम जनमानस को स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए अपने अपने घरों में रहने का संदेश दिया है और जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए लॉक डाउन का पालन करने की बात कही गई है श्री पाण्डेय ने बताया कि पूरे जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है जिससे आम जनमानस स्वस्थ रहें सुरक्षित रहे सतर्क रहें और जागरूक रहें जिससे कोरो ना जैसी महामारी से स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित कर सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला ग्राम प्रधान के कंधों पर संपूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन बेपरवाह


महराजगंज,रायबरेली।। विकासखंड क्षेत्र के पुरासी गांव में कोटेदार की दबंगई के चलते बाहर से मजदूरी करके गांव आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते महिला ग्राम प्रधान कृष्णालली ने सभी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाकर स्वयं खाना बनाकर खिला रही हैं जो अपने आप में एक मिसाल है। बताते चले कि विकासखंड क्षेत्र के पुरासी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कोरोना वायरस के चलते बाहर मजदूरी कर रहे लगभग 25 ग्रामीण गांव पहुंच गए हैं जिनकी रहने की व खाने-पीने की समुचित व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय पुरासी में की गई है शासन के निर्देशानुसार यह साफ-साफ बताया गया है कि कोटेदार द्वारा राशन और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी लेकिन महिला ग्राम प्रधान कृष्णा लली ने जब विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष द्विवेदी से बात की  तो उन्होंने कहा कि हम सिर्फ रसोईया व बर्तन दे सकते हैं खाद्यान्न नहीं है। जिस पर महिला ग्राम प्रधान द्वारा दबंग कोटेदार संतराम से बात की गई जिस पर संतराम द्वारा भी राशन ना देना बताया गया जिससे थक हार कर आखिरकार पीड़ित व परेशान 25 लोगों की सेवा में स्वयं महिला ग्राम प्रधान कृष्णा लली उतर आई और राशन की समुचित व्यवस्था करा कर खुद  खाना बनाकर 25 लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही हैं जिससे यह साफ जाहिर होता है कि गांव का दबंग कोटेदार संतराम अपनी मनमानी से नहीं बाज आ रहा है और पूर्व में भी इस दबंग कोटेदार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी लेकिन अपने लंबी पहुंच व सांठ -गांठ के चलते दबंग कोटेदार पर शिकायत होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे दबंग कोटेदार के हौसले बुलंद हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर बाहर से मजदूरी कर वापस गांव आए लगभग 20 से 25 दिहाडी  मजदूरों की समुचित व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय पुरासी में की गई है तथा ग्राम प्रधान द्वारा हर संभव मदद व सहयोग किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस के निवारण हेतु श्री हनुमान चालीसा का किया पाठ


बिलारी,मुरादाबाद।।  श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा मंगलवार व्रत के दिन आज कोरोनावायरस के वैश्विक महामारी कष्ट निवारण हेतु आज विशेष अनुष्ठान करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं शिव मंदिर ज्योति शुगर फैक्ट्री में पुजारी विनोद कुमार शर्मा जी ने सुंदरकांड का पाठ एवं महामृत्युंजय मंत्र गायत्री महामंत्र का अनुष्ठान कर रहे हैं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सिंह वानप्रस्थ ई सिहारी लगदा गांव में गायत्री महामंत्र का जाप निरंतर कर रहे हैं जिससे कि देश पर यह जो महामारी का संकट आया हुआ है इससे देश को मुक्ति मिल सके सभी चैत्र के नवरात्र में भक्तगण अपने-अपने घर में व्रत उपासना यज्ञ हवन कपूर लोंग गूगल आदि जलाकर नित्य प्रति हवन करते रहें इसी से कष्ट निवारण संभव है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाहरी लोगों के संपर्क में कतई ना रहे, अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे



महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र के न्यू स्टैन्डर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू ने बच्चों सहित आप लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा देश को लाकडाउन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आप सभी के साथ आपके माता पिता एवं पूरी जनता को इस वैश्विक महामारी से बचाना है। विद्यालय द्वारा जारी किए गए एक पत्र के माध्यम से अपील में आगे कहा गया है कि, आप सब अपने घरों में रहे, सरकार और शासनादेश का शत-प्रतिशत पालन करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए है। विद्यालय की तरफ से जारी उस पत्र में यह भी कहा गया है कि, घर से बाहर निकलते ही संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिसका सिर्फ एक ही उपाय है कि, आप सब घर पर ही रहे। विद्यालय परिवार ने अनुरोध किया है, बच्चों को किसी भी हाल में बाहर न निकलने दें, और बच्चों के हाथ साबुन, सैनिटाइजर से घुलते रहे। बाहरी लोगों के संपर्क में कतई ना रहे, अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे। घर पर ही अभिभावक बच्चों से पोस्टर, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिता करवाएं तथा विद्यालय प्रधानाचार्य को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से माध्यम से प्रतियोगिता की कापी प्रति उपलब्ध कराएं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने चाइल्ड लाइन को दिए दिशा निर्देश


कानपुर । कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं वह प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सड़क पर आने जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं जिस क्रम में चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यरत कार्यकर्ताओं का आवागमन हेतु माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर से अपील की गई थी जिसका उनके द्वारा सकारात्मक जवाब देते हुए चाइल्डलाइन कानपुर को सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉक डाउन की अवधि में चाइल्ड लाइन कानपुर में कार्यरत कार्यकर्ताओं को आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैंक्योंकि चाइल्डलाइन 1098 के माध्यम से कानपुर नगर में विभिन्न थानों चौकी जनसामान्य के माध्यम से परिजनों से बिछड़े अनाथ व जरूरतमंद बच्चे मिलते हैं जिनके साथ ही ऐसे बच्चे भी मिलते हैं जो कि परिवार से त्यागे हुए होते हैं जिन्हें त्वरित चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता होती है जिन्हें चाइल्ड लाइन द्वारा हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जिसके साथ ही ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए 24 घंटे स्टाफ की आवश्यकता होती है चाइल्ड लाइन कानपुर के निर्देशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रभाव से सार्वजनिक सेवाएं दुकानें बड़े स्टोर फैक्ट्रियां वर्कशॉप दफ्तर गोदाम सभी बंद करने के आदेश हैं परंतु पुलिस थाने अस्पताल अग्निशमन जैसी आकस्मिक सेवाएं खुली है जिसमें से एक आकस्मिक सेवा है चाइल्डलाइन 1098 जिसके कार्यकर्ता बच्चों की मदद के लिए तत्पर है जिस क्रम में माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर ने चाइल्ड लाइन कानपुर की पहल पर लाइन कानपुर के कारण कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है जिसके कार्यकर्ताओं को आने-जाने में समस्या का सामना ना करना पड़े साथ ही उन्होंने बताया कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फोन सेवा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है जो कि चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित मुंबई द्वारा संचालित बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के द्वारा कानपुर नगर में चाइल्डलाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके साथ ही चाइल्डलाइन 600 से अधिक शहरों में कार्यरत है चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि चाइल्डलाइन के पास सीमित 9 लोगों का स्टाफ कानपुर नगर चाइल्ड लाइन में व 12 स्टाफ रेलवे चाइल्ड लाइन में है जो कि तीन शिफ्ट में कार्यरत रहते हैं और पूरे कानपुर नगर के सहित कानपुर में आने वाले रेलवे स्टेशनों में बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और कोरोनावायरस के चलते बच्चों की देखरेख के लिए चाइल्ड लाइन के स्टाफ का आवागमन ना होने से चाइल्ड लाइन 1098 का कार्य बाधित हो रहा है जिस कारणवस चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा ऐसे बच्चों की देखरेख व चाइल्ड लाइन का कार्य करने के लिए माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर से लॉक डाउन के चलते चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी करने की अपील की गई थी जिस क्रम में माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा चाइल्ड लाइन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैश्विक महामारी कोरोना को हराना है भारत से भगाना है" प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं घर से बैठकर करें प्रतिभाग


शाहजहाँपुर।। जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा परिषद यू0 पी0 बोर्ड/ सी0बी0एस0ई0 बोर्ड/ आई0सी0एस0ई0 बोर्ड नई दिल्ली द्वारा संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उसके दुष्प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में घोषित लॉक डाउन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में घर बैठे प्रतिभाग करना है। प्रतियोगिताए जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) के लिए सभी प्रतिभागी विद्यार्थी घर बैठे इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, तथा अपनी प्रविष्टि ई-मेल ID: diosshahjahanpur@gmail.com पर भेज सकते हैं। प्रथम तीन प्रविष्टियों को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन में समस्त प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने के लिए सूचित एवं प्रेरित करेंगे। प्रतियोगिताओ मे जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) के लिए अलग-अलग प्रविष्टियां भेजनी है, प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेजी दोनो में किसी भी भाषा का चयन सकते है।वैश्विक महामारी कोरोना को हराना है भारत से भगाना है" जैसे विषय पर प्रतियोगियों को भेजना है  जिसमे प्रतियोगिता का नाम एवं प्रविष्टि भेजने की तिथि 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक. (जूनियर वर्ग के छात्र 300 शब्दों का, सीनियर वर्ग के छात्र 500 शब्दों का भेजे) स्लोगन प्रतियोगिता 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक ,गीत प्रतियोगिता 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक.(30 सेकंड की वीडियो) भाषण प्रतियोगिता 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक.(1 मिनट की वीडियो) पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतियोगिताओं की प्रविष्टि फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी सहित प्रतिभागी का नाम, कक्षा, स्थान और विद्यालय का नाम अवश्य ही उल्लेख करते हुए निर्धारित अवधि में ईमेल ID: diosshahjahanpur@gmail.com पर अपलोड कराना है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में रामनवमी का हुआ कश्मीर आज सभी बैंक के खुलेंगे 2 अप्रैल को


शाहजहाँपुर।। जिला मजिस्ट्रेट श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने 02 अप्रैल 2020 घोषित (राम नवमी) का सार्वजनिक अवकाश निरस्त करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं गरीब लाभार्थियों के खातें में लाभांश की धनराशि डी0बी0टी के माध्यम से भेजी जानी है। इसलिए कोषागार के साथ-साथ शासकीय  कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखायें 02 अप्रैल 2020 को सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुली रहेंगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विदेश से आए हुए व्यक्तियों की सूचना नहीं दिए जाने पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह  कहा  है कि दिनाँक 12 मार्च 2020 के बाद  जो भी व्यक्ति विदेश से आये है, वे इसकी सूचना जिलाधिकरी कार्यालय में नियत दूरभाष पर उपलब्ध करा दे तथा  यह भी स्पष्ट  किया है कि विदेश से आये हुए व्यक्ति द्वारा अपने आगमन की  सूचना नही दिए जाने पर यदि उक्त व्यक्ति में  कोरोना वायरस (कोविड 19)रोग के लक्षण पाए जाते है या अन्य व्यक्ति  संक्रमण  का शिकार होते है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार को पत्रकारों के विषय में भी सोचना चाहिए क्योंकि पत्रकार भी इंसान हैं उनके भी परिवार है


लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश की जनता अपने घरों में रह कर कोरोना वायरस को हराने के लिए युद्ध कर रही है । लेकिन घातक कोरोना वायरस से देश की जनता को बचाने के लिए डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी खतरों के बीच संघर्ष कर रहे है। कोरोना वायरस से सम्बंधित पल पल की खबरों को जनता तक पहुचाने और जनता को जागरूक करने के लिए पत्रकार बिना किसी सुरक्षा कवच के जिस तरह से सड़कों पर घूमघूम कर भूखे प्यासे रह कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे है वो भी अपने आपमे जान को जोखिम में डालने वाली ज़िमेदारी निभाने की एक नज़ीर है। लेकिन यहां अफसोस कि बात ये है कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने वाले डॉक्टर,पुलिस व नगर निगम के कर्मियों को सरकार द्वारा तो सुविधाए दी जा रही है लेकिन संसाधन विहीन पत्रकारों को कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सरकार द्वारा न तो सेनेटाइजर, मास्क ही उपलब्ध कराए गए और न ही उनके व उनके परिवार के लिए कोई सुरक्षा बीमा ही किया गया और न ही खाद्य सामग्री ही उपलब्ध कराए जाने की अभी तक सरकार द्वारा कोई घोषणा की गई है। पत्रकार उस स्थान के आसपास भी जा रहे है जहां कोरोना के मरीज़ों का इलाज हो रहा है पत्रकार लोगो को जागरूक करने के लिए गन्दी बस्तियों में भी जा रहा है और बन्द बाज़ार के बीच सूनी सड़को पर भी भूखा प्यासा मेहनत कर पल पल की खबरे देश की जनता तक पहुचा रहे है। संसाधन विहीन कम वेतन में अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करने वाले पत्रकारों की सुविधाओं और सुरक्षा के बारे भी सरकार को विचार करना चाहिए। संसाधन विहीन असुरक्षित होकर अपनी ज़िम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन कर रहे  पत्रकार भी इंसान है उनके भी परिवार है।पत्रकारों की सुरक्षा पर भी विचार कीजिए साहब।

लखीमपुर खीरी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांववासियो ने ग्राम प्रधान से बाहर से आये लोगो को गांव के विद्यायल में रखने के लिए कहा


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायत कैमहरा में कई मजदूर अपने घर आए हैं जैसेकि दिल्ली,हरियाणा, पंजाब से आए हैं अभी तक उनकी कोई जांच नहीं हुई है और वह अपने घरों में छुपकर बैठे हुए हैं जिनसे गांव वालों को डर है कि ये लोग अगर बाहर निकलेंगे तो संक्रमण फैलने का डर है  इसी बात को लेकर गांव वालों ने ग्राम प्रधान से कहा कि जो बाहर से लोग आए हैं उनको बाहर विद्यालय में रखा जाए  और उनकी जांच कराई जाए । लेकिन अभी तक कोई अधिकारी व प्रधान ने आए हुए यात्रियों को विद्यालय में नहीं रखा और न उनकी जांच कराई  जबकि हर ग्राम पंचायत में बाहर से आने वाले लोग गांव के बाहर विद्यालय में ही रखा जा रहा है। जिससे इस महामारी को रोक सकें।     

लखीमपुर से संवाददाता इरशाद की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साहब आखिर इन भ्रष्टाचारी ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों पर कब होगी कार्यवाही

नहरों की सफाई की जाँच में मिली कमियां लगभग पांच महीने बीतने के बाद भी नही हुई कार्यवाही 

विभागीय अधिकारीयों और ठेकेदारों की मिली भगत से नहरों की सफाई के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग


डीह,रायबरेली।। जहां एक तरफ सरकार किसानों की सुविधा के लिए लाखों करोड़ो रुपये खर्च करके नहरों की सफाई का कार्य करा रही है वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है आपको बताते चलें कि मामला डीह क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ किसानों के सिंचाई के लिए शारदा सहायक खण्ड 45 से निकली नहर डीह रजवाह में सफाई का कार्य कराने का टेंडर हुआ टेंडर के बाद ठेकेदारों द्वारा नहर की सफाई का कार्य कराया गया जो कि सफाई का कार्य गुडवत्ता पूर्ण नही है सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती की गई नहर में सफाई का कार्य मशीन द्वारा साइड कटिंग का कार्य कराया गया जिसमें कहीं कहीं तो काफी दूर तक एक साइड छोड़कर सफाई कराई गयी जो कि मानक के अनुरूप नहीं है जिनकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हई इस बाबत जब जे ई आकाश और ए ई जितेंद्र से फ़ोन के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नहर सफाई का कार्य गुडवत्ता पूर्ण नही है ठेकेदार को लेटर भेज दिया गया है की सफाई कार्य गुडवत्ता पूर्ण नही है सफाई का कार्य पुनः कराया जाय जब तक  सफाई पुनः नही होगी भुगतान नहीं किया जाएगा इस बाबत जब अधिशासी अभियंता अधिकारी से फ़ोन के माध्यम से बात करना चाहा तो उनका फ़ोन नही उठा यही नहर नही बल्कि कई नहर जो कि डीह रजवाहा से कई माइनर जैसे टेकारी माईनर, डेला माईनर ,नत्थे माईनर आदि माइनरों की सफाई का कार्य जो कि लेबर द्वारा होनी चाहिए वो जे सी बी मशीन द्वारा कराई गई फिर भी सफाई नाम मात्र की कराई गई है और किसी भी माईनर में ड्रेसिंग का कार्य भी नही कराया गया है जिससे नहर की पटरी पर चलने में भी परेशानी होती है और किसी भी माईनर में टेल तक सही  सफाई न होने के कारण टेल तक पानी सही से नही पहुँचता है जिससे किसानों के खेत तक पानी पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार अखबारों में भी यह मामला प्रकाश में आया है और इसकी शिकायत कई बार  मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गयी लेकिन विभागीय अधकारियों द्वारा सत्ता धारी ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।सत्ताधारी ठेकेदारों  द्वारा भा ज पा सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा नहरों की सफाई करा दी गयी है जो कि सफाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ती की गई है और सत्ताधारी ठेकेदार पर सत्ता के दबाव में विभागीय अधिकारी भी कार्यवाही करते नजर नही आ रहे है। इससे यह साबित होता है कि कहीं विभागीय अधिकारी भी कमीशन में लिप्त तो नही अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस सत्ताधारी ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करते है या फिर डी एम साहिबा की विभागीय अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

12 मार्च या उसके बाद विदेश से लौटे तो 31 मार्च की शाम 7 बजे तक दे सूचना नही तो होगी एफ.आई.आर : डी.एम


लखीमपुर-खीरी। जिले में 12 मार्च या उसके बाद विदेश से लौटे प्रत्येक जिला वासी को 31 मार्च की शाम7 बजे तक सूचना देनी होगी।सब की स्क्रीनिंग होगी।सूचना न देने पर एफआईआर होगी। डीएम ने बताया कि उक्त श्रेणी में शामिल लोग तत्काल सम्पर्क- सूत्र-05872278100, 05872252715, 05872252879, 8009022200, 9044399100 पर सूचना दें।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुहास एल वाई बने नोएडा के नए डीएम, BN सिंह को किया गया राजस्व परिषद से अटैच

गौतमबुद्ध नगर।।  गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह पर गाज गिर गई। सुहास एल वाई को नया डीएम बनाया गया है। साथ ही बीएन सिंह को राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए सोमवार को नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने की वजहों की पड़ताल की। इस दौरान अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा।उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने डीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि बकवास मत करिए। अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करिए। सीएम की फटकार पर नाराज नोएडा के डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी। उन्होंने मीटिंग में यह भी कहा कि मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। मैं नोएडा में नहीं रहना चाहता। इसके बाद डीएम का तबादला करते हुए सुहास एलवाई को नया डीएम बनाया गया ।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, March 30, 2020

कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओ की बिक्री दर निर्धारित


रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें। वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1950-2050 कु0 व फुटकर 21.50-22.00, चावल थोक 2200-3000 कु0 व फुटकर 23 व 32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2300-2400 कु0 व फुटकर 25-28 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2500 कु0 व फुटकर 26-28 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 6000-8600 कु0 व फुटकर 80-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3600 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 7200-8000 व फुटकर 80-90 रूपये, संतरा थोक 3200-4000 कु0 व फुटकर 40-45 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 5500-5800 कु0 व फुटकर 65-80 रूपये कि0ग्रा0, पपिता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, आलू थोक 1800-2000 कु0 व फुटकर 22-25 रूपये कि0ग्रा0, केला थोक 2000-2200 व फुटकर 30-40 रूपये, प्याज थोक 1600-2000 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 1700-2000 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, हरी मिर्च थोक 3000-3500 फुटकर 40-45 रूपये दर निर्धारित किया गया है। दुकानदारों व विक्रेताओं को निर्देश दिये गये है कि यदि अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने वालों पर नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जायेगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी ने लालगंज के बीएमपीएस में फैसिलिटेशन सेन्टर का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी लालगंज में निरीक्षण करते हुए व डीएम जनता बाजार के चस्पा लिस्ट देखते हुए

प्रा0वि0 शोभवापुर में बाहरी लोगों के कुशल क्षेम को पूछा 
कोटेदार की दुकान जनता बाजार में हुई तबदील, आवश्यक सामग्री में न आये कमी : डीएम


रायबरेली ।।  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे छठवे दिन पर तहसील लालगंज का सम्पूर्ण लॉकडाउन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज एवं प्राथमिक विद्यालय शोभवापुर में बने कोरेण्टाइन फैसिलिटेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त तथा एसडीएम लालगंज को निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं को भली-भांति दुरूस्त रखे। प्राथमिक विद्यालय में रोके गये बाहरी लोगों के कुशलक्षेम के बारे में पूछा तथा प्रधान को निर्देश दिये कि गांव में आये हुए बाहरी लोगों के भोजन, रहने एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था दुरूस्त रखा जाये। जिलाधिकारी ने कोटेदार की दुकान को जनता बाजार में तबदील कराई गई है। डीएम ने दीवार पर चस्पा आवश्यक सामग्री की लिस्ट को भी देखा तथा उपस्थित लोगों से आवश्यक सामग्री की बारे में जानकारी भी ली, लोगों द्वारा बताया गया कि जनता बाजार होने से हमे अब किसी भी प्रकार की समस्या नही है। आवश्यक सामग्री राशन आदि को घर-घर भी पहुचाया जा रहा है। डीएम-एसपी ने आमजनमानस से कहा कि अपने-अपने घरों में रहकर कोराना वारसय कोविड 19 के संक्रमण की चैन को रोक। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का कोई भी उल्लघंन न करें अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही करनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए लोग आवश्यक सामग्री को प्राप्त करे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम निरीक्षण करते हुए, समाज सेवी 500 पैकेट एसडीएम सदर को देते हुए

डीएम सहित कई समाज सेवियों ने जरूरतमंदों को भोजन पैकेट किये वितरण

समाज सेवी ने एसडीएम सदर को 500 पैकेट लोगों में वितरण हेतु दिये

खाद्यान्न वितरण आदि कार्यो में समाजिक दूरी व लाकडाउन का रखे ध्यान : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई एवं समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारियों व समाज सेवियों द्वारा कम्युनिटी किचन, ग्राम प्रधानों, नगर निकाय, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तैयार भोजन को समाजिक दूरी बनाते हुए जरूरतमंदों को भोजन लंच पैकट मुहैया कराकर उनकी भूख को व शरीर को ऊर्जावान बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बस स्टाप पर बाहर से आये श्रमिकों व लोगों को नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये गये कोरोना वायरस आपदा आश्रय अस्थाई आदि पर जाकर लंच पैकट व ब्रेड एवं बिस्कुट के पैकेट बाटे तथा आमजन से कहा कि लॉकडाउन का पालन करे तथा अपरे घरों में रहे।सामाजिक दूरी बनाये रखे। बाहर से आये लोगों को पंजीकरण करने के साथ ही स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनकी समस्त जानकारी प्राप्त कर उन्हें 14 अप्रैल तक रूकने एवं नगर मजिस्ट्रेट ईओ को निर्देश दिये कि इनके रहने खाने, तेल साबून, सेनेटाइजर, मास्क, बेड आदि की पूरी व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो श्रमिक तत्काल उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दें।समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी लॉकडाउन के तहत जरूरतमंदों को निरन्तर भोजन की व्यवस्था करके लोगों में बाटवाया जा रहा है। समाज सेवी सरदार अवतार सिंह छाबड़ा ने स्वयं खाना के पैकेट तैयार कर सिविल लाइन चौराहा, गोराबाजार, सुपर मार्केट आदि स्थानों पर भोजन के लिए पैकेट बटवाये। इसी प्रकार समाज सेवी लालगंज के सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने लालगंज, डलमऊ के विभिन्न मार्गो व क्षेत्रों में 600 लंच पैकेट का वितरण कराया समाज सेवी व पत्रकार सारिका शुक्ला ने 500 लंच पैकेट उप जिलाधिकारी सदर अंशिका दीक्षित व तहसीलदार अमिता यादव को आश्रय स्थलों व ग्रामीण क्षेत्रों में बटवाने हेतु दिये। जिस पर एसडीएम सदर व तहसीलदार ने अभार प्रकट किया। सारिका शुक्ला ने कहा कि प्रतिदिन 500 लंच पैकेट सदर तहसील को मुहैया करायेगें। सारिका शुक्ला द्वारा स्वयं भी 200 पैकेट मुंशीगंज मार्गा पर आते हुए श्रामिक व जरूरतमंद, मूर्तिकारों कवरेज करते हुए पत्रकारों को भी मुहैया करवाया और उनसे कहा कि समाजिक दूरी बने रखते हुए अपना स्वयं का भी ध्यान रखें। इस मौके पर प्रियंका कक्कड़, राम विकास, आनन्द कर्ण द्वारा भी जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट बाटा गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधानों ने दिहाड़ी मजदूरों व बेहद ग़रीब तबके के लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए जनता किचन खोलकर खाना खिलवाया


महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में क्षेत्र के कुछ ग्राम प्रधान बड़ी तेजी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।आपको बता दें कि, इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के दिहाड़ी मजदूरों व बेहद ग़रीब तबके के लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए जनता किचन खोलकर काम शुरू कर दिया है, और इस काम में हलोर गांव के प्रधान पति संत कुमार चौधरी व बरहुंआ ग्राम प्रधान पति जुगुन तिवारी, पुरासी के प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडेय, कैर गांव के ग्राम प्रधान गंगाराम पासी तथा ओथी ग्राम प्रधान पुट्टू पासी और नारायणपुर के ग्राम प्रधान बृजेश कुमार त्यागी ने अव्वल मुकाम हासिल किया है। उपर्युक्त इन सभी गांवों में विगत 2 दिनों से जनता किचन खोलकर तथा गांव की नाकाबंदी करवा कर मुनादी करवा दी है कि, जिस किसी भी परिवार के पास खाद्यान्न नहीं है, खाने पीने की समस्या है, वह जनता किचन में जाकर आराम से परिवार सहित दोनों वक्त का भोजन प्राप्त कर सकता है। साथ ही भोजन को पौष्टिक और स्वास्थ्यकर बनाने के लिए दाल, चावल, रोटी के अलावा हरी सब्जी के साथ-साथ सलाद और घी की भी व्यवस्था करवाई गई है। जिससे संत कुमार चौधरी के गांव हलोर और जुगुन तिवारी के गांव बरहुआं सहित इन पांचो ग्राम पंचायतों की जनता प्रधानों की वाहवाही कर रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहार से आये लोग 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन शेल्टर होम में रखे जायंगे


महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से भयभीत बड़े पैमाने पर लोगों के महानगरों से पलायन के बाद वापस लौटे इस समस्या को लेकर तहसील प्रशासन ने तगड़ा एक्शन  प्लान तैयार किया गया है जो न केवल आम आदमी तक राशन पानी मुहैया कराएगी बल्कि बाहर से आए लोगों को गांव में ही  उन्हें क्वॉरेंटाइन शेल्टर होम में 14 दिन के लिए रखेगी  के लिए 6 सदस्यीय ग्राम आपदा सुरक्षा समिति कोरोना फाइटर्स ग्रुप का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता गांव में ग्राम प्रधान करेंगे क्षेत्रीय लेखपाल इसके सचिव होगे इसके अतिरिक्त आशा बहू, रोजगार सेवक शिक्षा मित्र बीट का सिपाही इसके सदस्य होंगे 6 सदस्य टीम का यह मुख्य कर्तव्य होगा  गांव में अपने अपने विभाग से जुड़े मामलों की व्यवस्था करें ग्राम प्रधान व लेखपाल मुख्य रूप से गांव में आपदा से पीड़ित उस परिवार को जिसके पास भुखमरी की समस्या है कोटेदार के माध्यम से उसको राशन पानी मुहैया कराएंगे आशा बहू मुख्य रूगप से गांव में साफ सफाई ब्लीचिगं  छिड़काव के साथ-साथ गंभीर रोगियों के बारे में सीएचसी से संपर्क रखेंगी हर गांव में प्रधान द्वारा अस्थाई रूप से एंबुलेंस वाहनों की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि पीड़ित किसी भी गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सके प्रशासन द्वारा गांव-गांव में आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिनको ग्रामीणों में आवश्यकता पड़ने पर वितरित किया जाएगा किसी प्रकार से किसी को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा यह जिम्मेदारी मुख्य रूप से ग्राम प्रधान और इस समिति को दी गई है बाहर से लौटे लोगों के लिए ग्राम प्रधान द्वारा गांव में ही क्वांट राइम  हाउस बनाकर  बाहर से लौटे से लोगों को 14 दिन यही पर रह कर उनके भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी तथा गांव से किसी के भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का काम भी ग्राम प्रधान वीट सिपाही के साथ मिलकर करेंगे ताकि केंद्र और प्रदेश की मंशा के मुताबिक संपूर्ण लाख डाउन को सफल बनाया जा सके तहसीलदार श्री सिंह ने इसी क्रम में यह भी बताया कि आगामी 1 अप्रैल को दिन बुधवार को अफरान 4:00 बजे साले तू के मीनिंग स्पोर्ट्स स्टेडियम में तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों लेखपालों कोटेदारों के अलावा तीनों ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों महाराजगंज बछरावां के नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया गया है  ताकि को रोना महामारी के बचाव पर प्रशासन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया जा सके बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामा का कत्ल करने वाला भांजा पकडा गया


कानपुर । माँ जगह छोटे भाई को नौकरी दिलाई और महिने की तनख्वाह  मामा खुद रखता था से नारा भांजे ने उत्तराखंड खण्ड से लाए औजार से मामा प्राइवेट काम करता था इधर सूत्र बताते है मरने वाला सुरेश सैनी सट्टा का काम भी करता जबकि हत्यारा सुमित सैनी निवासी 470/ 5 कुम्हार मण्डी थाना रेल बाजार ट्रक ड्राइवर था पूलिस को दिये अपने बयान मे उसने कबूला कि मामा पैसो के मामले मे बेईमानी करता था इस कारण उसे दुनिया से ही उठा दिया थानाधिकारी दधिबल तिवारी ने अक्रास टाइम्स समाचार पत्र को बताया कि आला कत्ल कटार बरामद कर ली है आरोपी ने लडकी बाजी चक्कर का कड़ाई से विरोध किया।

विकास कुमार जिला  क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान व हेडकांस्टेबल ने बांटे बिस्किट,पूरी


उन्नाव । ग्राम पंचायत बनी ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम प्रधान  अजीत कुमार (राजा प्रधान) हेडकांस्टेबल ज्ञान सिंह का सराहनीय कार्य , दूरदराज से आने जाने वाले मुसाफिरों को मगरवारा से राजधानी मार्ग होते हुए जा रहे लोगों  को  बिस्किट,पानी पूड़ी सब्जी के पैकेट बाटे सराहनीय कार्य  

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

आम के आम गुठलियों के दाम,लंच पैकेट के रूप मे प्रचार सामग्री


कानपुर । कोरोना वायरस क्या आया लोगो ने जनता मे अपनी पकड बनाने के लिए लोगो को बाटे जानेवाले लंच पैकेट को अपने प्रचार का साधन बना लिया दुनिया के देखने मे भोजन खिलाने के रूपमे गरीबों पर उपकार और इसी के आठ मे अपना प्रचार करना होजाता सूत्र बताते है भाजपा मे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीना जी अपनी हनक बनाने के लिए पैकेट पर अपना नाम छपवाते जबकि शासन के निर्देशों के चलते काम बन्द होना चाहिये था इस मुद्दे पर उनसे पूछना चाहा तो उन्होने फोन ही नही  उठाय।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश वासियो को चाहिये वे प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन : प्रेमलता कटियार


कानपुर । भाजपा की पूर्व नगर विकाश मंत्री बहन प्रेमलता कटियार  जी ने कहा  आज पुरी दुनिया मे मानव मात्र के लिए अभिशाप बन चला कोरोना का वायरस चारो तरफ मौत का ताण्डव मचाए है अगर भारत देश मे मृत्यू दर कम है तो उसके पीछे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के वे निर्देश है जिनको अमल कर हम आप सुरक्षित है हमारे  राजनीत  संवाददाता भारतभूषण सिंह से हुई एक वार्ता मे मान्यनीय कटियार जी ने कहा जबकि अन्य विकसित देशो मे मृत्युदर काफी अधिक है यह मेरी जनमानस से अपील है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सन्देश को अनसुना न करे और अपने परिवार पास पड़ोस को भी अमल के लिए सचेस्ट करे तभी हम आप सुरक्षित रह पाएगे।          

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

डन्डे की जगह हाथों में चमचा थाम वर्दी वाले लड़ रहे कोरोना वायरस से अनूठी जंग


शाहजहाँपुर,जेएनएन ।। जंग सिर्फ लाठी और बंदूकों के जरिए ही नहीं लड़ी जाती। वह अन्य प्रकार से भी लड़ी जाती है। पूरा देश कोरोना वायरस से जिंदगी को बचाने की जंग लड़ रहा है। सरकार ने लोगों को महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित किया हैं। प्रदेश के शाहजहांपुर में हमेशा डंडा थामे रहने वाले वर्दीधारी इस समय हाथों में चमचा लेकर अनोखी जंग लड़ रहे हैं। यह जंग जहां वह लोगों का पेट भरकर सरकार और समाज का सहयोग करते हुए लड़ रहे हैं । वहीं मानवता की अनोखी मिसाल भी कायम कर रहे हैं। खौफ से इतर पुलिस की यह अनोखी तस्वीर तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ पुलिस चौकी की हैं। जहां पर तैनात पुलिसकर्मी स्वयं ही खाना बनाकर लोगों को खिला रहे हैं। कोरोना वायरस से जंग के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जिसके बाद से रेल और बसों के पहिए पूरी तरह से थम गए है। दिल्ली समेत अन्य बडे़ शहरों में पुलिस भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही हैं। वहीं लोगों का अब अपने घरों को लौटना भी मजबूरी बन गया हैं। वाहन की व्यवस्था न होने पर लोग पैदल ही अपने घरों को चल पडे़ हैं। कोई दिल्ली से शाहजहांपुर की दूरी तय कर रहा हैं तो कोई दिल्ली से बांदा तक की दूरी नाप रहा हैं। रास्ते में न खाने की व्यवस्था हैं और न ही पीने का पानी । ऐसे में लोगों के लिए रास्ता और भी मुश्किल हो गया है। लोगों की ये हालत देख खाकी वर्दी वालों के दिलों में भी मानवीय संवेदना जागती नजर आती हैं। जिसके चलते वह संकट के समय लोगों की मदद कर सरकार की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी प्रभारी पवन पांडेय, कांस्टेबल धर्मेंद्र, अतेंद्र चौहान, विपुल मलिक व संजू के साथ मिलकर स्वयं ही चौकी में खाना बना रहें है। इसके बाद पैदल चलने वाले लोगों को वह सिर्फ खाना ही नहीं खिलाते हैं, बल्कि खाना खाने के बाद लोगों द्वारा छोडे़ गए जूठें दोनों और पत्तलों को उठाकर डस्टबिन में भी डालते हैं। जिसके चलते स्वच्छता बनी रहें, और राहगीरों को भी यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाएं रखने के प्रति जागरुक किया जा सके ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर हुआ दर्ज मुकदमा


शाहजहाँपुर।। थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के कारण लगे संपूर्ण लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार प्रभारी चौकी सरांय काइयाँ द्वारा बबलू पुत्र  नियाज़ अहमद उर्फ़ मोहम्मद परवेज़ निवासी तरीन गाढ़ीपुरा उम्र क़रीब 28 वर्ष व सुलभ गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला दलेलगंज थाना आर० सी० मिशन को सरांय काइयाँ चौराहे से समय क़रीब 1.00 बजे गिरफ़्तार कर मु० अ० सं० 94/2020 धारा 188 भा० द० वि० व उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह प्रभारी चौकी फत्तेपुर द्वारा मुन्ना पुत्र फ़ारूख पुत्र अमरूल्लाह निवासी टिक्कल अहमदपुर थाना रोज़ा व कमलजीत पुत्र श्रीराम निवासी नई बस्ती निहाल के स्कूल के पीछे और इमरान उर्फ़ लाला पुत्र    निवासी गढ़ी गाढ़ीपुरा थाना क्षेत्र आर० सी० मिशन को पुत्तूलाल चौराहे से समय क़रीब 14.20 पर पकड़ कर मु० अ० सं० 95/2020 धारा 188 भा० द० वि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।।


बदायूँ। जिलाधिकारी ने कोविड -19 की समस्या के दृृष्टिगत अवगत कराया गया है। एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का: -समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग मेंमिक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारर्कों में सम्मिलित दिहाडी मजदूर जो, दिहाडी मजदूर, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, पात्रता अनुसार उनका राशनकार्ड बनाया जाना है औरराशनकार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता। जनपद के समस्त पी0एच0एच0 एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त श्रेणियों के कार्डधारकों को ही निःशुल्क खाद्यान्न वितरण होगा अर्थात स्पष्ट किया जाता है कि समस्त पी0एच0एच0 कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण नहीं होगा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग प्रधान भाई ने महिला को घायल किया


कानपु।। बिठूर दबंग ग्राम प्रधान के बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ घर के बाहर बर्तन धो रही वृद्ध महिला को ईट पत्थर मार कर किया लहूलुहान वृद्ध महिला ने दबंग ग्राम प्रधान के बड़े भाई एवं अन्य चार के खिलाफ बिठूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है l प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर हरि गाव थाना बिठूर की रंजना देवी पत्नी चंद्रशेखर विश्वकर्मा की बेटी जोकि आईएएस की तैयारी कर रही है पर ग्राम प्रधान के बड़े भाई राजेंद्र यादव की बुरी नजर है वह आए दिन पीड़िता को धमकाया करता है और उसकी बेटी से जबरन शादी कराने के लिए दबाव बनाया करता हैं जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है कई बार इस बात को दोनों पक्षों में आपस में कहा सुनी भी हो चुकी है आज सुबह करीब 10:30 बजे रंजना देवी अपने घर के बाहर बर्तन मांज रही थी कि तभी राजेंद्र यादव अपने कुछ साथियों दिनेश यादव संदीप सुशील यादव होरी लाल की पत्नी बाबूराम यादव ने ईट पत्थर से हमला बोल दिया जिसमें रंजना देवी के हाथ पैर में काफी चोटें आई हैं रंजना देवी ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी वही बिठूर थाने जाकर उपरोक्त सभी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है उपरोक्त सभी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जरूरतमंद लोगों को शासन प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा खाने-पीने का इंतजाम करवाया गया


बिसौली,बदायूँ।।  कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है इसको नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए लॉकडाउन किया है। जनपद बदायूं के नगर बिसौली में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग गरीब हैं मजदूर हैं ऐसे लोग खाने पीने के लिए भी मजबूर हो गए हैं।ऐसे लोगों के लिए समाजसेवी द्वारा प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन आदि द्वारा खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है। आज बिसौली दबतोरी रोड पर चारबाग में ऐसे परिवारों के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाना खिलाया। जिसमे दुर्गेश वार्ष्णेय, ठा रामवीर सिंह एडवोकेट, उमेश, राजपाल, पप्पू आदि मौजूद रहे।
राहगीरों के लिए स्वयंसेवकों ने खिलाया खाना

मजदूर गरीब और बेसहारा लोग जो अपने घर के लिए बिसौली होकर गुजर रहे हैं ऐसी राहगीरों के लिए आज नगर बिसौली में स्वयंसेवकों के द्वारा भोजन वितरित किया गया एवं साथ में पानी की बोतल भी दी गई। जिसमें विकास, प्रदीप, नीरज शर्मा, चंद्रेश सक्सेना, हरगोविंद, धनंजय, पुष्कर माधव आदि का सहयोग रहा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र