सांसद ने कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक
उन्नाव। कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण एवं जनपद स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम कोविड-19 के तहत बचाव हेतु चलाए जा रहे कार्यों का आज जनपद के माननीय सांसद श्री हरि साक्षी महाराज जी ने विस्तार से जानकारी रविंद्र कुमार जिलाधिकारी से ली। जिलाधिकारी ने सांसद को बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से टेलीमेडिसिन एंड वैक्सीनेशन, एंबुलेशन, सैनिटाइजेशन, ऑक्सीजन, होम आइसोलेशन, सैंपलिंग एंड सैनिटाइजेशन की टीम कंट्रोल रूम में तैनात की गई है जो 24 घंटे राउंड वार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। जनपद में सैंपलिंग की जानकारी देते हुए बताया कि तीन प्रकार से कोविड की जांच की जा रही है, जिसमें टूनाट आर0टी0पी0सी0आर तथा एनटीजैंट के माध्यम से हो रही है। केस पॉजिटिव आने पर स्थित को देखते हुए होम आइसोलेट या निर्धारित कोविड अस्पताल में रखकर इलाज कराया जा रहा है। होम आइसोलेट पेशेंट को निगरानी समिति के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है, मेडिकल टीम के माध्यम से उसके स्वास्थ्य परीक्षण पर नजर बनाए रखने का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में कोविड-19 से लेकर किसी तरह की समस्या हो तत्काल हल कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सांसद महोदय कोविड-19 की हकीकत को परखने के उद्देश्य से सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती सुरेश कुमार से जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी हासिल की सांसद जी ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 की महामारी से निपटने की जो जिला प्रशासन ने व्यवस्था एवं प्रबंधन की प्रक्रिया अपनाई है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने जनपद में ऑक्सीजन की कमी न रहे उसको दृष्टिगत रखते हुए अपने सांसद निधि से बिछिया में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जाने के उद्देश्य से 61 लाख रुपए की धनराशि देने का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। सांसद ने कहा कि वैक्सीन की गुणवत्ता बहुत अच्छी है सभी को वैक्सीन लगाई जाए ताकि संक्रमण से बचा जा सके। कंट्रोल रूम में जो भी शिकायतें आये पूरी गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीसरी आने वाली संक्रमण के प्रकोप से आमजन के स्वास्थ्य के प्रति अभी से समुचित तैयारी कर ले। बैठक में विधायक सदर पंकज गुप्ता, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment