लखीमपुर खीरी। वामा सारथी के तत्वाधान में पुलिस लाइन में "मेरी लाइन - कोरोना मुक्त लाइन" अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस लाइन में आवासित पुलिस परिवारों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे गए इसके अतिरिक्त निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इस मौके पर वामा सारथी जनपद अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, जनपद खीरी, श्रीमती अंशू पत्नी श्री विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस लाइन में कोविड-19 संक्रमण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं परिवार कल्याण केंद्र में बनाए जा रहे मास्क की गुणवत्ता का भी अध्यक्षा वामा सारथी द्वारा जायजा लिया गया। बताते चलें कि अब तक पुलिस लाइन खीरी में 10,000 से भी ज्यादा मास्क तैयार करके पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवारों में निशुल्क वितरित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को प्रतिदिन पुलिस लाइन के आवासीय परिसर एवं कार्यस्थलों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment