Translate

Friday, May 21, 2021

ब्लॉक अध्यक्ष ने की प्रियंका गांधी ग्राम सेवा अभियान की शुरुआत

बिलारी,मुरादाबाद । कांग्रेस के जुझारू नेता और बेहतरीन वक्ता बिलारी ब्लॉक अध्यक्ष इं० मौ० अयाज़ एड० ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी को उनकी 30वीं बरसी पर याद किया तथा अपने ब्लॉक में प्रियंका गांधी ग्राम सेवा अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों की सेवा कर श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक के ग्रामों में जाकर अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर ग्रामों में सैनिटाइज़र का छिड़काव कराया । बिना मास्क लगाए ग्रामों और रास्तों में घूम रहे लोगों को मास्क देकर हाथों को सैनीटाइज़ कराया और कोरोना के प्रति जागरूक किया । ग्रामों में ज़रूरतमंदों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायीं । उन्होंने बताया कि 21 मई 2021 से शुरू हुए कांग्रेस के प्रियंका गांधी ग्राम सेवा अभियान के तहत ग्रामों में ज़रूरतमंदों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी तथा सैनीटाइज़र और मास्क वितरित किये जाएंगे । क्षेत्र में लोगों को कुछ और ज़रूरत पड़ने पर मदद करने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने बताया कि उन्हें कांग्रेस की ओर से जारी हेल्पलाइन टीम में जोड़ दिया गया है ।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: