Translate

Tuesday, May 25, 2021

शपथ ग्रहण के दौरान या उसके पश्चात यदि निकाला जुलूस तो जायेंगे जेल

लखीमपुर खीरी। दिनांक 25 मई व 26 मई 21 को जनपद की ग्राम पंचायतों के निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण नियत है तथा 27 मई को ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल द्वारा समस्त निर्वाचित ग्राम प्रधानों, सदस्यों एवं उनके समर्थकों से यह अपील की गई है कि वह इस अवसर पर संयम का परिचय दें। किसी भी प्रकार का विजय जुलूस पूर्णत: प्रतिबन्धित है। डीजे, ढोल, नगाड़ा इत्यादि नही बजवायें। हर्ष फायरिंग करने वालों को बिल्कुल भी नही बख्शा जाएगा। सभी निर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सदस्य इसका शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को इस संबंध में सतर्क दृष्टि रखने एवं आदेश का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनकें विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। गोपनीय रूप से प्रत्येक कार्यक्रम स्थल एवं गांवो में खुफिया पुलिस बल लगाया गया है जिनके द्वारा प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए हर स्थिति से अवगत कराया जायेगा। अतः सभी संयमित रहे तथा कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम को नियमानुसार सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: