सलोन रायबरेली। सूची चौकी क्षेत्र में कुछ दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कहीं और नहीं बल्की एक महिला के ही घर में घुसकर उसके परिजनों कि जमकर पिटाई कर देते हैं जिसकी शिकायत सूची चौकी पर करने के बावजूद महिला को न्याय नहीं मिल पाता जिससे कहीं न कहीं सूची चौकी के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है यह पूरा मामला सूची के मियां का पुरवा गांव का है पीड़िता शिव देवी ने बताया कि बीते दिनों बेवजह रंजीशन हमारे घर में घुसकर विपक्षी नीरज ,बबलू ,धर्मेश ,गीता ने घर में मौजूद हमारे दामाद सत्येंद्र को पहले गन्दी गन्दी गालियां दिया और जब विरोध किया तो लात-घूंसों से भी पीटा जब हमारे जेठ शिवराम बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी पीटा यदि मौके पर इस घटना कि सूचना देने पर यूपी 112 न आ जाती तो हम लोगों की जान भी जा सकती थी पीड़िता ने यह भी बताया कि मामले में सूची चौकी व थाना सलोन में शिकायती पत्र दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता ने एसपी श्लोक कुमार को प्रार्थना पत्र दे न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment