Translate

Tuesday, May 25, 2021

उपमुख्यमंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में सीएमओं सहित कई चिकित्सा अधिकारियों को चेताते हुए उचित दिशा निर्देश दिए

उपमुख्यमंत्री ने स्काउट एंड गाइड भवन में बने सामुदायिक किचन व बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का किया निरीक्षण और की जा रही कार्यवाही के बारे में ली जानकारी

सामुदायिक किचन में खाने की गुणवत्ता व साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान

अधिक से अधिक लोगों को कराये टीकाकरण: उपमुख्यमंत्री

रायबरेली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने बचत भवन में बनाये गये कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति, कोविड अस्पतालों की जानकारी, वेंटिलेटर, कोविड टेस्ट, गठित निगरानी समिति, वितरित मेडिकल किट आदि कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल गाइड लाइन व प्रतिदिन प्राप्त होने वाले कोविड-19 से सम्बन्धित दिशा निर्देशों के प्रति पूरी तरह से अद्यतन रहे। उन्होंने सीएमओ से उनके कोरोना पॉजिटिव होने तथा अन्य जानकारी पूछे जाने पर जिसे व जानकारियों को ठीक से न बनाये जाने पर उन्हें चेताते हुए कहा कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल गाइड लाइन व प्राप्त होने वाले निर्देशों का भली-भांति सम्पूर्ण जानकारी रखे तथा अपने अधीनस्थों को बताकर जनपद कोविड-19 सम्बन्धित सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण के समस्त कार्यों को नियमानुसार युद्ध स्तर पर पूर्ण करते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को टेस्टिंग आदि कार्य करते हुए जनपद को उचित उपचार दिलाते हुए शीघ्र से शीघ्र जनपद को कोरोना से मुक्त कराने में आगे आये। होम आइसोलेट मरीजों की कुशलक्षेम की जानकारी उनका हालचाल व ऐसे मरीज जिनकी ऑक्सीजन लेवल आदि की जानकारी ली तथा निर्देश देते हुए कहा कि कमांड सेंटर में आने वाली फोन काॅल के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी दवाओं के बारे में पूछा तथा निर्देश दिये कि कमाण्ड सेंटर को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए। बछरावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराया जाए तथा टीकाकरण के बाद भी उन्हें स्वास्थ्य प्रोटोकॉल पालन करने के साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने टीकाकरण करवाने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके बारे में कुशलक्षेम व टीकाकरण लगाये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व सीएमओ ने उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा को कोविड-19 से सम्बन्धित जनपद में किये गये कार्यो व मुख्य बिन्दुओं को विस्तार से बताया। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने शहर में स्थित स्काउट एण्ड गाइड भवन में चल रहे सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया तथा उचित दिशा निर्देश देते हुए खाने बनाने वाली रसोइयों से कहा कि खाना बनाते समय साफ-सफाई स्वच्छता साथ ही खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे। इस मौके पर उन्होंने एक दर्जन से अधिक गरीब, असहाय महिलाओं, व्यक्ति व बच्चों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराये। बचत भवन में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद के कोविड-19 से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं में गठित समिति के कार्यो आर0आर0टी0 टीम का विवरण, वर्तमान में वैक्सीन की स्थिति, सरकारी/गैर सरकारी कम्युनिटी किचन, कोविड-19 के तृतीय लहर की तैयारियां, गेहूँ खरीद का संक्षिप्त विवरण, निःशुल्क बाटे गये पी0एम0जी0के0वाई0 के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण की स्थिति, जनपद के कराये जा रहे प्रतिदिन सेनेटाइजेशन के कार्य व कोरोना कफ्र्यू में इन्फोरमेन्ट कार्य का भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उमेश द्विवेदी, विधायक सरेनी धीरेन्द्र बहादुर सिंह व बछरावा विधायक राम नरेश रावत, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल सहित पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज अंसारी, विवेक शुक्ला, विजय बाजपेयी, प्रशान्त पाण्डेय आदि जनप्रतिनिधि एव बड़ी संख्या में मीडियाबन्धु उपस्थित रहें।  

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: