लालगंज, रायबरेली। बाबा बाल्हेष्वर धाम ऐहार मे समाजसेवी रमेस दीक्षित व रघुवीर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस की निदेसक डा0 मोनिका मिश्रा के द्वारा विसाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे मे सुबह से ही प्रसाद ग्रहण करने वालो की लम्बी लाइन लगी रही।देर शाम तक भंडारा चलता रहा।भंडारे मे हजारो लोगो ने पूडी सब्जी व बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया।उल्लेखनीय है कि समाजसेवा के क्षेत्र मे प्रसिद्ध रघुवीर हास्पिटल के चेयरमैन रमेस दीक्षित के द्वारा कई वर्षां से लालगंज क्षेत्र के बाबा बाल्हेष्वर धार्मिक पीठ परिसर मे भंडारे का आयोजन किया जाता है।समाजसेवी रमेस दीक्षित गरीबो की मदद के लिये सदैव अगृणी भूमिका निभाते है।उनके प्रयास से क्षेत्र मे रघुवीर हास्पिटल के द्वारा कैम्प लगाकर गरीबो को स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है।इस मौके पर पूर्व मंत्री गिरीस नारायण पाण्डेय,षषांक दीक्षित,डा0 मोनिका मिश्रा,डा0 सुभाष टंडन,अम्बुज दीक्षित,रज्जन शुक्ला,द्वारिका नाथ त्रिवेदी,प्रषांत तिवारी,स्वयंवर नाथ मिश्रा,किसन कुमार, आलोक द्विवेदी,डा0 खान,धर्मेन्द्र सिंह ने भी व्यवस्था मे हाथ बंटाते हुये भंडारे मे सराहनीय योगदान किया है।इस मौके पर समाजसेवी रमेस दीक्षित ने बताया कि आगामी 12 अगस्त दिन सोमवार को भगवान शंकर के मन्दिर सोहलेष्वर धाम मे विषाल भंडारा आयोजित होगा।कैम्प लगाकर चला भाजपा सदस्यता अभियान
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment