Translate

Monday, October 22, 2018

बिना किसी चंदे के स्वयं की कमाई से बदली चौकी की सूरत चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने

सुहाग नगर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने प्रस्तुत की अद्भुत मिसाल

फिरोजाबाद।। नागरिक सुरक्षा व समाजसेवा में सदैव तत्पर, 24 घण्टे 365 दिन ड्यूटी पर मुस्तेदी से तैनात, अपने परिवार से दूर क्षेत्रीय जनता के मध्य त्यौहार मनाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस के सुहाग नगर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने अपने सभी साथियों को पीछे छोड़ते हुए नगरवासियों के मध्य एक अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की है जो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आम नागरिकों और सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि सुहाग नगर आवास विकास कॉलोनी के टूटे फूटे मकान में वर्षों से पुलिस चौकी रामभरोसे चल रही थी जहां कभी भी गम्भीर हादसा होने की सम्भावना बनी रहती थी।शिकायतकर्ताओं को न तो छांव मिलती थी और न ही बैठने का कोई स्थान ही नज़र आता था। यहां तक कि अब तक कई सरकार बदली, निज़ाम बदले, चौकी इंचार्ज बदले लेकिन नहीं बदली तो वो थी सुहाग नगर चौकी की सूरत।14 अगस्त 2018 को पुलिस लाइन से ट्रांसफर होकर थाना दक्षिण की सुहाग नगर चौकी पहुंचे संजय सिंह ने जब सब इंस्पेक्टर के रूप में सुहाग नगर चौकी का चार्ज सम्भाला तो चौकी में बहुत कुछ व्यवस्थायें खराब थीं उन अव्यवस्थाओं को नजर अंदाज न करते हुए उन्हें गम्भीरता से लिया और स्वच्छ भारत के साथ साथ आदर्श पुलिस चौकी की नई तस्वीर तैयार कर एक बार फिर से साबित कर दिया कि पुलिस विभाग में आज भी मेहनती और ईमानदार अधिकारी मौजूद हैं जो स्वयं नहीं बोलते - उनका काम बोलता है।इटावा के बाद जनपद फिरोजाबाद में भी उत्कृष्ट कार्य और सेवाओं से जनसामान्य के दिलों में विशिष्ट पहचान बनाने वाले 12-13 बैच के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने पूर्व में भी थाना नारखी के अंतर्गत नगला बीच चौकी को रंग रोगन कराकर एक नया रूप दिया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: