Translate

Saturday, May 22, 2021

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

लखीमपुर खीरी। आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शहादत दिवस के रूप में पूरे जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक अजय कुमार के दिशा निर्देशन पर जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय अभिषेक सिंह पटेल की देखरेख में जनपद लखीमपुर खीरी में दर्जनों जगहों पर तीसवीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ अलग-अलग ब्लॉक शहर विधानसभाओं में अलग-अलग नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में गोला गोकरननाथ में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्वयं अपनी टीम के साथ सबसे पहले कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला में स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गोष्ठी में सभी ने एक स्वर से स्वर्गीय राजीव गांधी जी के विचारों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज जो संचार की क्रांति हम देख रहे हैं स्वर्गीय राजीव गांधी इस क्रांति के जन्मदाता रहे हैं सभी ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी उसके बाद अलग-अलग जगहों पर कोविड-19 को लेकर के हैंड वॉश, सैनिटाइजर ,माक्स, और भोजन का वितरण किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: