Translate

Sunday, May 23, 2021

नोडल अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ किया वर्चुअल संवाद, कोविड मैनेजमेंट पर हुई चर्चा

ग्राम निगरानी समितियों को बनाएं सशक्त : रंजन कुमार

लखीमपुर खीरी।  जिले के नोडल अधिकारी आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों समेत जिले के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से कोविड की प्रभावी रोकथाम के लिए वर्चुअल संवाद किया। बैठक का सफल संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने किया।वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि कोविड की रोकथाम में हर स्तर पर प्रयास कर चिकित्सालयों की संख्या व क्षमतावर्धन कर बेडस की संख्या बढ़ा रही। आईसीसीसी बनाने का मकसद है कि कोविड मैनेजमेंट का एक स्थान से कोआर्डिनेशन हो। सरकार ने काउंसलिंग व टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की। गांव में कोविड संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए गांव में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में ग्राम निगरानी समितियों का गठन किया, जिसकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव, मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड अभियान में जुटकर गांव को कोरोना मुक्त करें। वैक्सीनेशन वैज्ञानिकों का सटीक आविष्कार है। संकल्पित होकर दो गज की दूरी, मास्क जरूरी मंत्र से कोविड संक्रमण का प्रसार रुक जाएगा। उन्होंने कोविड मैनेजमेंट के चरणवार तरीके बताएं। निगरानी समितियां सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों का चयन कर मेडिकेशन कराते हुए उनकी एंटीजन जांच कराएं। राज्य से पर्याप्त संख्या में मेडिकल किट प्राप्त हुई है। सिंप्टोमेटिक व्यक्ति के घर में जगह न होने पर पंचायत घर में आइसोलेट करें। गांव में स्वयंसेवी तैयार करें, जो सही जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। प्रधानों को गांव में कुछ करने के लिए अवसर है। न्याय पंचायत स्तर पर बनाए गए सेक्टर अधिकारी निगरानी समितियों को सशक्त बनाएंगे। आज अपने गांव को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लें। स्वास की समस्या पर तत्काल एमओआईसी को सूचित करें। कोरोना मुक्त गांव व वार्ड बनाने के लिए अभी से तन्मयता से जुट जाएं। बैठक में उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधानों का मंतव्य भी जाना। ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम जमुनहा के नवनिर्वाचित प्रधान सचिन वर्मा, ब्लाक कुंभी के ग्राम चठियामदनी के प्रधान अजय मौर्या, ब्लॉक ईसानगर के ग्राम परसिया के प्रधान शशी सिंह से बातचीत कर वैक्सीनेशन, डोर टू डोर सर्वे सहित गांव में शत-शत वैक्सीनेशन कराए जाने की कार्य योजना जानी। निगरानी समितियों को अपने नेतृत्व में सशक्त बनाए। प्रशासन आपके साथ खड़ा है।डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को बधाई दी। अगले 05 साल के कामों से गांव का भविष्य तय होगा। सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को सरकारी तंत्र के साथ मिलकर पूरी टीम भावना से काम करना होगा। नेक काम के लिए आप एक कदम बढ़ाएंगे, तो प्रशासन दो कदम बढ़ाएगा। प्रशासन आपके प्रति आशान्वित है। गांव को स्वर्ग बनाने में कोई कोर कसर ना छोड़े। सभी प्रधान गांव में कोविड प्रबंधन में प्रशासन के साथ मिलकर काम करें। साफ-सफाई व्यवस्था सैनिटाइजेशन फागिंग अभियान चलाएं। प्रधान पूरे गांव का मुखिया व सरपंच है। ग्राम वासियों की सेवा में लीडरशिप का रोल निभाए। खीरी की जमीन की उर्वरा नहीं बल्कि यहां के लोग ही सकारात्मक है।सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि प्रधान ग्रामीण से संवाद स्थापित कर सामाजिक रूप से अपने को मजबूत बनाएं। निगरानी समिति घर घर जाकर सिंप्टोमेटिक लोगों को चिन्हित कर मेडिकेशन कराएं। ग्रामीणों के मध्य वैक्सीनेशन के प्रति चेतना जगाए। मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव के अभियान से जुड़कर गांव को कोरोना मुख्य कराएं। सीएमओ ने सभी ग्राम प्रधानों से ग्राम निगरानी समितियों को सशक्त बनाने के लिए कहा। टीकाकरण के फायदों बताए। वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव नहीं है। टीकाकरण के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करें। आशंकाओं को दूर करने के लिए गांव में मास्टर देना तैयार किया जाए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: