कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में एक डॉक्टर की डाक्टर पत्नी ने आठवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार देर रात जान दे दी।सूचना पाकर शनिवार सुबह इलाहाबाद से कानपुर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने घटना को संदिग्ध बताया और पति पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर पहुंची बिठूर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि डॉक्टर पति को थाने में पूछताछ के लिए बिठाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले डॉक्टर सुनील वर्मा बिठूर सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में टावर नंबर 5 की आठवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 8 ए में अपनी पत्नी डॉ मंजू वर्मा(30) और डेढ़ साल के बेटे रुद्रांश के साथ रहते है। डॉक्टर सुनील वर्मा वर्तमान में जालौन मैं तैनात है। मृतका मंजू वर्मा के पिता अर्जुन प्रसाद जो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायाधीश के यहां पीआरओ है। अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मेरी मृतका बेटी मंजू वर्मा की शादी 29 जनवरी 2019 को सुनील कुमार वर्मा के साथ की थी। अर्जुन प्रसाद ने यह भी बताया शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे सुनील के छोटे भाई सुधीर ने फोन करके बताया कि भाभी छत से नीचे गिर गई हैं। सुबह जब वह अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे तो पता चला कि मंजू की मौत हो चुकी है।मृतका के पिता का यह आरोप है कि दमाद सुनील ने फ्लैट लेने के लिए 40लाख रुपए का लोन लिया था और वह लोन की किस्तें भरने के लिए मंजू पर दबाव बनाते था कि मायके वालों से पैसे लाओ और लोन की किस्तें भरो। मृतका की मां रीना खुटार भाई विष्णु कांत और दो बहने सरिता और गरिमा को जब हादसे की खबर लगी तो सभी बड़ा वास हो गए मृतका डॉ मंजू वर्मा ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा पास की थी।
रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment