रायबरेली।। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने कहा कि जिले की पुलिस बेलगाम हो चुकी है। अपराधियों को संरक्षण देना व निर्दोषों का उत्पीड़न उसकी नियति बन चुकी है। कोतवाली नगर क्षेत्र में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष के यहाँ दिनांक एक अगस्त की रात डकैतों ने नंगा नाच किया। घर पर चार लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया, पुलिस ने दो दिन बाद रिपोर्ट तो लिखी, लेकिन रिपोर्ट तहरीर अनुसार नहीं लिखी गयी, जिससे स्पष्ट हो गया कि कोतवाली पुलिस को कानून की जानकारी नहीं है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। इन्दिरा नगर में आधा दर्ज घरों में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस मौन है।
कोतवाली में तैनात दो एस.आई. देवेन्द्र कुमार अवस्थी व प्रवीर गौतम खुले आम अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। अपराधियों से पैसे लेकर अप राध करने की छूट तो देते ही हैं। यहाँ तक कि न्यायालय द्वारा जारी बिना जमानती वारंट के मुल्जिमों को पकड़ने के बाद भारी रकम वसूल कर छोड़ देते हैं। पैेस लेकर लोगों के मकान-जमीन पर अवैध कब्जे कराना इनका मुख्य काम है। थाना कोतवाली महराजगंज कोतवाल लालचन्द्र सरोज ने प्रतिबन्धित मांस ले जा रहे वाहन का गलत नम्बर दिखाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की। मुल्जिमों को बचाने के लिये यह खेल खेला गया। जब जाँच आई.जी. के पास पहुँची तो कोतवाल को बचाते हुए गाज चैकी इन्चार्ज पर गिरी। कोतवाल ने अभियुक्तों से लिए गए पैसों को ऊपर तक पहुँचाकर अपना बचाव कर लिया। थाना खीरों के अन्तर्गत कमालपुर निवासी एक महिला के साथ एक दबंग ने बलात्कार करने का प्रयास किया, उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए बलात्कार का प्रयास करने वाले व्यक्ति के सिर पर डंडा मार दिया और चिल्लायी तब जाकर उसकी इज्जत बची। पीड़ित महिला की रिपोर्ट आज तक नहीं लिखी गयी। वह एस.पी. से लेकर मुख्यमन्त्री तक की चैखट पर गुहार लगा चुकी है। उल्टे थाना खीरों की पुलिस ने दबंग व्यक्ति की ओर से पैसे लेकर पीड़िता के परिजनों के खिलाफ एन.सी.आर. दर्ज कर ली और पीड़िता के घर पर आज भी खीरों की पुलिस उसकी आवाज दबाने के लिए नंगा नाच किया। तीन घंटे तक पुलिस घर घेरे रही।
श्री यादव ने मुख्यमन्त्री को पत्र भेजकर जिले की बेलगाम पुलिस पर लगाम लगाने की मांग की।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment