Translate

Sunday, August 21, 2022

1857 क्रांति के महानायक नाना साहब ने बिठूर से की थी क्रांति की शुरुआत

बिठूर । बिठूर जोकि अपने अस्तित्व में 18 57 क्रांति से जुड़ी हुई यादों को संजोए हुए आज भी अंग्रेजों की दासता से जुड़ी हुई कहानियों को बयां कर रहा है। यह वही भूमि है जहां से नाना साहब रानी लक्ष्मीबाई अजीमुल्ला खान तात्या टोपे और ना जाने कितने अनगिनत वीरों ने 1857 क्रांति का बिगुल फूंका था। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जिनका बचपन बिठूर में बीता उन्होंने यहीं पर नाना साहब तात्या टोपे से युद्ध कौशल घुड़सवारी सीखी । 18 57 क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी तलवार बाजी से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। नाना साहब पेशवा जिन्हें हम धोंडोपंत के नाम से भी जानते हैं 1820 में बिठूर की पावन नगरी में 1800 महाराष्ट्रीयन परिवारों के साथ अंग्रेजों से मुचेटा लेने के लिए आए थे। नाना साहब के विशेष सलाहकार और युद्ध कौशल में लोहा मनवा चुके तात्या टोपे ने 1857 क्रांति में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे।
*बिठूर के ऐतिहासिक किले का इतिहास*
बिठूर के नाना राव पार्क के दाहिने ओर आज भी खंडहर के रूप में स्थित है बाजीराव पेशवा द्वितीय द्वारा बनवाया गया, महल जिसे उस समय में शनिवार वाड़ा के नाम से जाना जाता था हुबहू ऐसा ही शनिवार वाड़ा आज भी पूना में बना हुआ है। इसी महल में 1857 की क्रांति से पूर्व नाना साहब, रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, रहा करते थे यहीं पर रानी लक्ष्मीबाई ने तात्या टोपे से युद्ध कौशल सीखा था। इसी महल में 1857 क्रांति की मशाल पहली बार जलाई गई थी। लेकिन अब यह शनिवार वाड़ा पूरी तरीके से जंगल में तब्दील हो चुका है।
*पार्क में स्थित है ऐतिहासिक कुआं*
बाजीराव पेशवा द्वितीय के साथ आए परिवारों की पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पेशवा महल के इर्द-गिर्द सात कुओ का निर्माण सन 1835 में बाजीराव पेशवा द्वितीय द्वारा कराया गया था। बाकी कुए तो समाप्त हो चुके हैं। लेकिन अभी भी एक कुआं जो महल के अंदर था वह शेष है। यह वही कुआं है जिससे रानी लक्ष्मीबाई पानी पीकर अपनी प्यास बुझाया करती थी।
*पार्क में बना ध्वज स्तंभ*
यह वही स्थान है जहां पर नाना साहब, रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, अजीमुल्ला खान, 1857 क्रांति से पूर्व ध्वज फहराया करते थे। इसी स्थान पर बैठकर 18 57 क्रांति से जुड़ी युद्ध की रणनीति बनाई जाती थी। जहां पर आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजाराम पंत मोघे के वंशज प्रपोत्र मधुकर राव मोघे राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य करते हैं जिसे स्थानीय चेयरमैन फहराया करती हैं। जिनके पूर्वजों ने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया आज उन्हीं के वंशज मुफलिसी का जीवन बिता रहे हैं।
*संग्रहालय में आज भी संग्रहित है आजादी से जुडी ऐतिहासिक धरोहर*
बिठूर नाना राव पेशवा स्मारक में  आज भी 1857 क्रांति से जुड़ी यादों को संजोए हुए हैं। संग्रहालय का निर्माण सन 2005 में कराया गया था इस संग्रहालय में पुराने सिक्के, तात्या टोपे का खंजर, पुराने ऐतिहासिक दस्तावेज, 1857 की क्रांति में क्यों मिलाई गई तलवारे बंदूके को संजो कर रखा गया है। जिन्हें देखते ही 1857 क्रांति का युद्ध मानव अपने आप आंखों के सामने चित्रित होने लगता है।    

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील दिवस के बाद विद्यायलो का भी नीरिक्षण किया

कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर श्री सुधीर कुमार के द्वारा विकासखंड बिल्हौर में तहसील दिवस के समाप्त होने के उपरांत ग्राम भंभियापुर के अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित उपायुक्त श्रम रोजगार खंड विकास अधिकारी बिल्हौर को निर्देशित किया गया कि तालाब के बीच में जो मिट्टी का कार्य शेष है उसको पूर्ण कराया जाए तालाब के ट्रैक  का तीन हिस्सों पर कार्य पूर्ण है किंतु चौथे हिस्से पर अतिक्रमण होने की वजह से कार्य ना होना बताया गया निर्देश दिए गए कि तत्काल अतिक्रमण को हटा करके इसको पूर्ण कराएं। बेंच, रैंप, एलईडी लाइट लगवाने के निर्देश दिये गए।   तालाब पर  पेंटिंग का कार्य अच्छा कराया गया। उक्त के अतिरिक्त निर्देश दिए गए अमृत सरोवर के चारों ओर फलदार पौधे यथा जामुन आम अमरूद लगवाए जाएं। तालाब के बीच एक फव्वारा लगाया जाए। अमृत सरोवर के बगल वाले तालाब में भी सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए अमृत सरोवर के पाथवे पर मिट्टी डलवाने की आवश्यकता है,उसको डलवाया जाए। 
कंपोजिट विद्यालय मकनपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर में एमडीएम शेड नहीं बना है उसको बनवाया जाए, विद्यालय के भवन में सीलन आने का उपचार करते हुए रंगाई पुताई कराई जाए। बच्चों के खेलने के लिए बाल वाटिका में खिलौनों की व्यवस्था कराई जाए शौचालय में साफ सफाई कराते हुए पुताई का कार्य कराया जाए पुस्तकालय में अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए जिससे कि बच्चे उनको पढ़ करके आगे बढ़ सके ज्ञान वर्धन कर सकें, बच्चों के खेलने के लिए एक अच्छा सा खेल का मैदान विकसित किया जाए,स्मार्ट क्लास बनवाई जाए। बच्चों की संख्या इस विद्यालय में 273 है जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए शिक्षकों एवं अन्य लोगों को गांव के लोगों को प्रेरित करने के लिए गांव में जाने के निर्देश भी दिए गए। विद्यालय प्रांगण में झूले और फव्वारे की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त उच्च प्राथमिक विद्यालय बकोठी का भी निरीक्षण किया गया विद्यालय के सामने जलभराव की स्थिति थी जिसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिए गए और प्रांगण में अच्छी किस्म की घास लगाए जाने, विद्यालय भवन की पुताई खराब होने की वजह से उसमें रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए गए। स्कूल के पीछे तालाब के सुंदरीकरण के कार्य को कराए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय भवन में गैलरी में गमलों को रखने के निर्देश दिए गए शौचालय में टाइल्स के कार्य को कराने के निर्देश भी दिए गए। उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए समय से अंता लाना भी उपलब्ध कराई जाए।                      

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

बिलारी। भादो मास कृष्ण पक्ष अष्टमी को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांव के ही बाल कलाकारों ने काफी दिन पहले से रिहर्सल करके बहुत आकर्षक एवं मनमोहक तरीके से डीजे पर गीत के साथ मुंह अभिनय करते हुए सुंदर-सुंदर श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति किया मंदिर के सामने रंग-बिरंगे गुब्बारों से विशेष सजावट किया गया मटकी भी फोड़ा गया कृष्ण और सुदामा का अभिनय भी किया जिसमें कुसुम लता सैनी अनिता सैनी अंशिका परी दिवाकर शुभम सैनी प्रमोद सैनी ने विशेष रूप से अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत किए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बारे में काफी विस्तार से बताया एवं ग्राम वासियों को 27 अगस्त फूलदोल झांकी के बारे में सूचना भी दिए मेघराज सैनी लाला गिरधारी सैनी मेवाराम सैनी हरप्रसाद सैनी अनिल सैनी दर्शन कृष्ण विनायक दानवीर सैनी तनुज सैनी कविता सैनी दिव्यांशी सैनी श्रीमती सुशीला सैनी कुमारी शिवानी सैनी कुलदीप सैनी आदि ने आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

रिपोर्ट : राधवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 5, 2022

ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलास

कानपुर। थाना चकेरी के सनिगवां क्षेत्र में हुई ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना पुलिस ने महज 72 घन्टे में खोल दी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को भी दबोच लिया है। अभियुक्तो के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

 दो दिन पहले सनिगवां गांव में प्रकाश ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की घटना हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह पांचो व्यक्ति जे0के0 चौराहे पर खड़े हैं, कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जे0के0 चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के पास से गिरफ्तारी व बरामदगी करके मुकदमा पंजीकृत होने के 72 घंटे के अन्दर ही घटना का खुलासा कर दिया है।अन्य फरार अभियुक्त प्रशांत कुमार की तलाश कर रही है।

*गिरफ्तार अभि0 का नाम व पताः-*
1. गुलफाम खान पुत्र मोहम्मद आरिफ नि0 इकलाख नगर पीपल खेड़ा जामुन वाली गली थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
2. सूरज चौहान पुत्र मुन्नालाल चौहान नि0 1/1 जगईपुरवा संतोषी माता मन्दिर लालबंगला चकेरी कानपुर नगर
3. जुगेश चौहान पुत्र सत्यप्रकाश चौहान नि0 1/1 जगईपुरवा संतोषी माता मन्दिर लालबंगला चकेरी कानपुर नगर
4. प्रखर कुमार जायसवाल पुत्र संतोष कुमार जायसवाल नि0 आजाद नगर सरकारी स्कूल वाली गली शुक्लागंज उन्नाव

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-* जे0के0 चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के पास से समय 04.30 बजे 
*बरामदगी-* एक तमन्चा 315 बोर, 1 कारतूस 315 बोर,नकद 500/- रूपये, भारी मात्रा में ज्वैलरी
*गिरफ्तार करने वाली टीम में* प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह,
उ0नि0 अविसार सिंह, उ0नि0 हिमांशु त्यागी, उ0नि0 प्रवीण कुमार, हे0कां0 विनोद कुमार, हे0कां0अवधेश कुमार शामिल रहे।            


रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाक चौबंद इंतजाम में होगी जुमे की नमाज

● बारिश से बचाव के लिये छाता और अन्य उपाय साथ रखने के निर्देष
● खुफिया नजरों के बीच होगी नमाज, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस बल
● पुलिस बल के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी का भी होगा बेहतर इस्तेमाल
● 134 पीटीजेड कैमरे लगाये गये हैं, जो सुरक्षा को करेंगे और मजबूत
● सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की होगी नजर, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग

कानपुर। आंधी आए चाहे बारिश कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस अपनी हर ड्यूटी में मुस्तैद रहेगी।पुलिस की यह मुस्तैदी शुक्रवार को जुमे की नमाज में भी देखने को मिलेगी। बारिश भी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मि‍यों को डिगा न पाए इसके लिए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने सभी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मि‍यों को छाता व बारिश से निपटने के इंतजाम अपने साथ रखने को कहा है।

जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। नमाज के लिये बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही ड्रोन कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग करके पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को तैयार है।
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने गुरुवार को सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए स्पष्ट किया कि अपनी ड्यूटी ठीक से समझ लें ताकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहे। साथ ही बारिश का मौसम है इसके लिये छाते और बारिश से बचाव की व्यवस्था भी अपने साथ रखें और अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचे।हमारे जिला अपराध सवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक
 
जुमे की नमाज की तैयारी के प्रमुख बिंदु...
● 8 ड्रोन कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
● 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग
● सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है
● प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा 
● पी॰ए॰सी॰ के जवान मुस्तैदी से करेंगे ड्यूटी
● प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर की रहेगी सुविधा
● सादे वस्त्रों में एलआईयू व पर्याप्त संख्या में थे।  

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, January 29, 2022

बदलते वक्त की धार ने मुझे इस काबिल बना दिया।
कलम की तलवार ने मुझे लोगों का दुश्मन बना दिया।।
शतरंज के खेल में ऊंट और वजीर किस करवट बैठेगा।
मेरी मोहब्बत की तलबगार ने मुझे बेवफा बना दिया।।

ज्ञान प्रकाश

जाति वाद के वाद विवाद,
आरक्षण की राजनीति,
खादी लिबास पहन जनप्रतिनिधि छलते है जनता को
नही दिखता, उनको बिजली, पानी, रोजगार, सड़क निर्माण,
राज्यकोष रहे खाली या भरा।
दुखी जनता रही करहा।।

कानून बनते है बिगड़ते है,
निर्भया जैसे काँण्ड होते है,
सत्ता की आड़ में नाबालिक और
आरक्षण वाले लाभ उठाते है,
आजादी के लिये गाँधी मर गये,
बटवारा भारत पाकिस्तान कर गय,
मूँग दलता पाक भारतीय सीमा पर
मोदी मुँह तोड़ जबाव दिलवाते है।
बिचारे अन्ना जनलोकपाल पारित कराने के वास्ते
एकजुट कराते है।।
केजरीवाल भी कम नही,
पाँलियुशन पर ओड इवन चलवाते ह।
बात करू तो किस किस की करू,
यहाँ तो खाकी वर्दी वाले बीस रूपये मेँ बिक जाते हैँ।
यहाँ तो खाकी वर्दी वाले बीस रूपये मेँ बिक जाते हैँ।

लेखक . ज्ञान प्रकाश

प्यार, इश्क,मोहब्बत
तो एहसास है।
तुम्हारे होने का,
अपना कहने का।।
महज
ओस की बूँद,
मेरे आसू भी,
एक रिस्ता है।
तेरे न होने का।।

ज्ञान प्रकाश 29-5-16

पथ पथिक प्रस्थान करो,
हताशा और निराशा क्यो।
त्रिशंकू से दो राहोँ बीच खड़े,
फुल और शूल फिर चिँता क्यो।

मंजिले कफायत वफा नहीं मिलती
मुसाफिर है तेरी गलिओं के.........
तलाशते है हम विरानो में
हुस्ने जलक नहीं मिलती ...........


बिछड़ जरूर गये पर प्यार न हुआ कम,
वक़्त की गर्दिश थी जो आँखें है मेरी नम,
किस पैमाने मे तोलू अनमोल मोहब्बत को,
रब बताओ कैसे दिखाँऊ महबूबे सनम को,
मोहब्बते फना, रूशबा खुद हुआ धर छोडा,
वेबफा पत्थर का बूत कहे मेरा दामन छोड़ा,

  

Wednesday, January 19, 2022

प्रशासन व पत्रकार का ध्येय होता है समाज की सेवा करना: एसडीएम

रायबरेली। ऊंचाहार तहसील का कार्यभार संभालने के बाद आगामी चुनाव को देखते हुए पत्रकारों के साथ उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बैठक किया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए पत्रकारों का भी परिचय लिया। पत्रकार व प्रशासन के मध्य सामंजस्यता स्थापित रखने की भी अपील की उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सम्मानित पत्रकार बंधु लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रतिष्ठित प्रशासन को संवेदनशील बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए समाज हित में कार्य करते हैं। यदि प्रशासन किसी व्यस्ततावश जनता की पीड़ा को नहीं सुन पाता है। तो भी पत्रकार के माध्यम से ही प्रशासन तक पीड़ित की आवाज पहुंचती है। पत्रकार और प्रशासन दोनों का ध्येय जनता की सेवा करना है। इस मौके पर पत्रकार बंधुओं में पुत्तन सिंह,लाल जी शुक्ला डॉ राघवेंद्र शुक्ला, पत्रकार समाज कल्याण समिति जिला महासचिव रायबरेली दीपक कुमार,मनोज मौर्य, जितेंद्र यादव, विंदेश्वरी तिवारी, सर्वेश तिवारी, सागर तिवारी, विपुल शुक्ला, मोहम्मद इसराइल, सर्वेश सिंह, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मऊ बाजार में हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन

महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र के मऊ बाजार में हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन बताते चलें मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मऊ बाजार खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसमें सबसे पहले 5 कन्याओं को खिचड़ी देखकर बहुत शुरू किया काफी संख्या में लोग खिचड़ी भूत का आनंद लिया पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने कहा खिचड़ी भोज समर सत्ता भोज से आपसी भाईचारा बढ़ता है और आपस में प्रेम रहता है इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़, रामनरेश रावत विधायक, सत्येंद्र प्रताप सिंह ,आशु सिंह, जन्मेजय सिंह, सतीश सिंह, भोलू सिंह, शिवम पांडे, नीलू सिंह, अन्नू सिंह, मंगली सिंह, हरिहर सिंह, ललित गुप्ता, पवन नाई, आनंद सिंह, विनय सिंह ,राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, महफूज अहमद, अन्य लोग मौजूद रहे।।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिये व्यय लेखा हेतु दिशा निर्देश जारी

रायबरेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिसमें निर्वाचन व्यय नामांकन की तिथि से मतगणना की तिथि तक आगणित किया जायेगा। निर्वाचन व्यय हेतु पृथक बैंक खाता खोलना होगा। स्वयं की धनराशि अथवा चंदे से प्राप्त धनराशि को इसी खाते में रखा जायेगा। किसी एक मद में एक ही व्यक्ति से रू0 10,000 रूपये (दस हज़ार मात्र) से अधिक का नकद लेन-देन नहीं किया जायेगा। इससे अधिक व्यय चेक, ड्राफ्ट अथवा आर0टी0जी0एस0 से किया जायेगा। जिसका साक्ष्य (रसीद) प्रस्तुत करना होगा। जिस व्यक्ति से चंदा प्राप्त हो रहा है उसको प्रत्याशी द्वारा रसीद दी जायेगी तथा उसका नाम एवं पता प्रस्तुत किया जायेगा। प्रत्येक प्रत्याशी निर्वाचन व्यय अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। प्रत्याशी स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि में तीन बार अपने व्यय रजिस्टर की जांच करानी होगी। (व्यय लेखा कक्ष बी0एस0ए0 कार्यालय रायबरेली में भूतल पर स्थापित है) व्यय लेखा न प्रस्तुत करने पर विधिक कार्यवाही की जा सकती है। तिथियां रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से सूचित की जायेगी। ऐसे व्यक्ति जिनके विरुद्ध अभियोग दर्ज है। अथवा दोष सिद्ध है तो उन्हे स्वयं के व्यय पर सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि में तीन बार समाचार पत्रों एवं टी0वी0 चैनलों पर विज्ञापित करना होगा। (1) नाम निर्देशन वापस लेने के प्रथम चार दिन में (2) अगले 5-8 दिनों के बीच (3) 9वें दिन से प्रचार अभियान के अन्तिम दिन तक। मतगणना समाप्ति के उपरान्त समस्त व्यय अभिलेख एवं निर्वाचन व्यय रजिस्टर लेखा टीम के पास जमा करना होगा।


रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला टोली द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का किया आयोजन

रायबरेली। ब्लॉक में आज महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोकतंत्र का उत्सव कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोडल अधिकारी ने सभा में मौजूद रही स्वयं सहायता समूह की समस्त महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कुछ सटीक आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी आशा आशा संगिनी अध्यापक मीना मंच शुभम करता कोटेदार रोजगार सेवक पंचायत सहायक सफाई कर्मी बीसी सखी वह वीडियो सभी इस मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं जिससे मतदान का प्रतिशत और बढ़ाया जा सके यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कोरोना को देखते हुए उसके गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त कर्मचारियों से अपील की थी के साथ-साथ नागालैंड का भी सभी लोग को जागरूक करें जिससे सभी लोगों को इस महामारी से छुटकारा वहीं कर्मचारियों से यह भी अपील की कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ यह भी ख्याल रखें की याद उन्हें नहीं रहेगा किसी पार्टी से संबंधित किसी भी कर्मचारी को अपने साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी ना करें और ना ही ऐसी किसी भी पार्टी का साथ दें जिससे नोडल अधिकारी तक शिकायत पहुंचे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है सभी बीएलओ का वोटर कार्ड में नाम नाम जोड़ना वाह अनुपस्थित सभी लोगों का नाम लिस्ट से हटा ना जिससे कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रह सके। इस मौके पर विधानसभा नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र यादव वेद प्रकाश ना तहसीलदार लालगंज एडीओ आईएसबी अजय कुमार सिंह राजेश कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक रामकिशोर ब्लॉक प्रबंधक मिशन रामकिशोर ब्लॉक मिशन प्रबंधक दिव्या गौतम अबला की समस्त संसार का समूह की महिलाएं रही उपस्थित।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा; तमंचा, अर्धनिर्मित तमंचा एवं बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 02 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। बीती रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना भीरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तगण यामीन उर्फ लम्बू पुत्र मुस्तफा नि0ग्राम कस्बा भीरा थाना भीरा खीरी व नफीस पुत्र शरीफ नि0ग्राम पूर्वी कस्बा भीरा थाना भीरा खीरी को हजारा बाग के पीछे स्थित तालाब के किनारे झाडी में वहद ग्राम भीरा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,एक अदद देशी तमंचा 12 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस व  शस्त्र बनाने की फैक्ट्री में बने अध बने 05 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर ,03 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर 03 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधारा पर थाना भीरा पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय कुमार राय (प्रभारी थाना भीरा),उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 पारितोष पाण्डेय,हे0का0 वीर सिंह गौर,हे0का0सत्यप्रकाश पटेल,का0 पवन कुमार,का0 विनय कुमार, का0 धीरेन्द्र सिंह व का0संजीव कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने ग्राम दरेहटा, विकास खण्ड पुरवा में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण का किया निरीक्षण

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने ग्राम दरेहटा विकास खण्ड पुरवा में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में कोविड टीकाकरण की स्थिति को देखा गया। आज कुल 54 टीके लगना पाया गया, उपस्थित सेक्रेटरी श्री सुनील कुमार द्वारा टीकाकरण के बारे में सही जवाब न देने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल से लोगों को जागरूक करें। सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें,उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सभी का टीकाकरण हो जाना चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन्हे कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगनी है उनके लिये सभी टीमें सूची बनाकर लोगों को चिन्हित करके टीकाकरण करायें। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान अवधेश कुमार चौरसिया, एमओआईसी डॉ प्रमोद कुमार, एएनएम, आशा रेखा तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैक्टर पलटने से दो लोग घायल एक जिला अस्पताल रेफर

लखीमपुर खीरी । जहानीखेड़ा रोड नकटी मकसूदपुर के पास ट्रैक्टर पलटने से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक गदमापुर से गन्ना लेकर भास्कर व रामसेवक अजबापुर मील जा रहे थे इसी दौरान नकटी मकसूदपुर के पास ट्रैक्टर के नीचे दबने से भास्कर बुरी तरह से जख्मी हो गया और रामसेवक के हल्की-फुल्की चोटें लगीं। गन्ने से ओवरलोड ट्राली भरी होने के कारण यह हादसा हुआ।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्राली से नीचे गिरा युवक, मौत गन्ने से भरी ट्राली के ऊपर बैठा था नीरज, टायर फटने से हुआ हादसा

मोहम्मदी खीरी। पिपरिया धनी कस्बे से 100 मीटर की दूरी पर इलियास पुत्र मुंशीलाल अपना गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली राजगढ़ की ओर शाम लगभग 7 बजे ले जा रहा था, ट्राली पर गांव के ही नीरज (20) पुत्र रामचंद्र बैठा हुआ था। ट्राली का टायर फटने से नीरज ट्राली के नीचे गिर गया, जिससे नीरज को काफी चोटें आई इलियास ने तुरंत 108 डायल कर एंबुलेंस बुलाकर मोहम्मदी सीएससी भेजा जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। नीरज के पिता रामचंद्र ने बताया की फ्रेंड फिलिंग स्टेशन के पास इलियास पुत्र मुंशीलाल अपनी गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से राजगढ़ की तरफ जा रहे थे कि अचानक उनकी ट्राली का टायर फटा और गन्ना भरी ट्राली के ऊपर बैठा उनका लड़का नीरज नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया इलियास ने तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस सुविधा से मोहम्मदी सीएससी भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, नीरज के पिता रामचंद्र ने बताया कि यह जानकारी मुझे फोन द्वारा मिली, जिस समय घटना घटित हुई उस समय मैं घर पर था। सूचना मिलते ही मैं तत्काल मोहम्मदी सीएससी पहुंचा तो मुझे पता चला की नीरज मृत अवस्था में स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर मुख्यालय भेज दिया है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गैंगेस्टर में वांछित 15000 रुपये का इनामिया अभियुक्त अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में चोरी/नकबजनी के अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में दिनांक 19.01.22 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 001/2022 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना खैराबाद सीतापुर में वांछित 15000/-रुपये के इनामिया अभियुक्त मुनीर उर्फ गुड्डू पुत्र नसीर अहमद निवासी मोहल्ला भूलनपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके पास से एक अदद तमंचा 01 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 24/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त शातिर अपराधी है जो अपने आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु चोरी/नकबजनी जैसे अपराध कारित करता है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त पर 15000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता- मुनीर उर्फ गुड्डू पुत्र नसीर अहमद निवासी मोहल्ला भूलनपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर

रिपोर्ट: अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमित शर्मा में कटरा विधानसभा में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क

भाजपा ने झूठ बोल कर विश्वकर्मा समाज को गुमराह किया- अमित शर्मा
शाहजहाँपुर। अखिल भारतीय अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा के आवाहन पर आज विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने कटरा विधानसभा क्षेत्र के गौहापुर, भुडिया, मंडोरा, मडोरिया, शाहबाद, शिवनगर, खंडसार, बड़ागांव दर्जन से ज्यादा गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज को सम्मान दिया नौकरी और रोजगार दिया।भाजपा ने विश्वकर्मा समाज का अपमान किया।सपा ने विश्वकर्मा समाज को राजनीति और सरकार मे हिस्सेदारी दी। भाजपा ने विश्वकर्मा समाज को राजनीति और सरकार मे भागीदारी से बंचित रखा।भाजपा सरकार मे आज विश्वकर्मा समाज का एक भी मन्त्री नहीं है जो समाज के उत्पीडन अत्याचार की सुनवाई कर सके।समाजवादी पार्टी की सरकार मे रामआसरे विश्वकर्मा को मन्त्री बनाया गया था जिन्होंने लगातार विश्वकर्मा समाज की सुनवाई की लोगो को नौकरी रोजगार भी दिया। उन्होंने सभी विश्वकर्मा समाज को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने गांव गांव में विश्वकर्मा समाज मे समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। वही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज के ऊपर लगातार उत्पीड़न और अत्याचार हो रहा है लेकिन भाजपा सरकार मे कोई  सुनवाई नही हो रही है। विश्वकर्मा समाज के लोग जगह जगह पर अपमानित हो रहे है।सपा सरकार मे भगवान विश्वकर्मा की पूजा दिवस की सार्वजनिक छुट्टी की गयी थी। भाजपा सरकार बनने के बाद उसे निरस्त कर दिया। भाजपा ने भगवान विश्वकर्मा का अपमान कर दिया।भाजपा ने  विश्वकर्मा समाज की पहचान को मिटाया। विश्वकर्मा समाज और पिछडे वर्ग मिलकर भाजपा की सरकार हटायें।सपा सरकार मे जारी विश्वकर्मा समाज को पट्टे का शासनादेश तथा विश्वकर्मा नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र देने का शासनादेश रोक कर नौजवानों कै रोजगार को छीना है इसलिए सभी लोग मिलकर भाजपा सरकार की कुर्सी छीन कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर अपना रोजगार अधिकार को लेने का काम करें। जन्होने कहा कि भाजपा विश्वकर्मा समाज व पिछडो की बिरोधी है। देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये सभी पिछडे एकजुट हो। पिछडे वर्गो का आरक्षण बचाने के लिये सपा की सरकार बनाये।सपा ही पिछडे वर्गों को आरक्षण और अधिकार दे सकती है। उन्होंने सभी से से अपील की आरक्षण नौकरी रोजगार सम्मान और अधिकार बचाने के लिये सभी विश्वकर्मा समाज एकजुट हो और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम  करें। अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाये तभी सभी वर्गों का सम्मान और भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस दौरान कटरा विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर, संजू शर्मा, रिंकू शर्मा, आलोक मिश्रा, मनोज, रामनिवास, अवनीश शर्मा, रामनिवास शर्मा, प्रधान, नसीर खां आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : मुबारक अली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीला ईंट का प्रयोग कर खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा

सीतापुर। मिश्रिख तहसील की विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत तरसावां में खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा जोकि पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है गांव से पल्हवापुर जाने वाली मार्ग का निर्माण हो रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है यह काम जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा सूचना दी गई कि ब्लॉक और जिले पर कमीशन देकर हम लोग काम करवाते हैं तो फिर हम लोग पीला ईंट नहीं लगाएंगे तो हमारा चार पहिया वाहन कैसे चलेगा। यह है भ्रष्टाचार का असली चेहरा

रिपोर्ट: अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार घायल

मोहम्मदी खीरी।  मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर शंकरपुर चौराहा के पास साइकिल सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दोनों साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल रछेला बाजिदपुर निवासी हैं साइकिल सवार जानकारी के अनुसार काम करने के लिए मोहम्मदी आ रहे थे! बताया जाता है कि दोनों साइकिल सवार सगे भाई ही है घर में मां और बहन अकेली है पिता चलने फिरने से लाचार है 108 एंबुलेंस से मोहम्मदी सीएचसी लाया गया था जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों के प्रयास से बचा गौवंश

आगरा । फतेहाबाद तहसील के गांव रिहावली में बीती रात एक गौवंश गहरे कुए में गिर गया । जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रमाकांत वर्मा अपने सहयोगियों के साथ हाड़ गलाती ठंड में गौवंश का रेस्क्यू करने पहुंच गये । प्रशासन का भी इसमें सराहनीय सहयोग रहा । समय रहते ग्रामीणों के सहयोग से गोवंश को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया । उल्लेखनीय है कि, ग्रामीणों का हृदय कितना विशाल होता है । जिन गोवंश से आज पूरा किसान समुदाय परेशान है । रात -रातभर जागकर खेतों पर पहरेदारी कर रहा है, ताकि वो अपनी फसल बचा सके और दूसरी तरफ अगर गोवंश किसी संकट में फंस जाए तो वही किसान अपनी जान की परवाह किए बगैर सीना ताने खड़ा हो जाता है । ग्राम पंचायत रिहावली के ग्राम प्रधान रमाकांत वर्मा जी से जब उपर्युक्त घटना के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि, ‘कुआ बहुत गहरा था, गांव से दूर यमुना किनारे बैहड़ (जंगल) में, रात के अंधेरे में गोवंश कुएं में गिर गया । हम लोगों को जैसे ही पता चला, हम अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये । हमने प्रशासन को भी सूचना दी । प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया । समय रहते ग्रामीणों के सहयोग से गोवंश को बाहर निकाल लिया । वह पूरी तरह सुरक्षित है । उपर्युक्त सेवा के लिए ग्राम पंचायत रिहावली जन व प्रशासन बधाई के पात्र हैं ।

ब्यूरो समाचार आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी में दो पालियों में 23 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा,20733 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सात सेक्टर्स में बांटे गए परीक्षा केंद्र, केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक तैनात
लखीमपुर खीरी। जनपद के निर्धारित केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से 05 के मध्य आयोजित होगी। उक्त आशय की जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीईटी परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज द्वारा जनपद में प्रथम पाली हेतु 23 परीक्षा केंद्र व द्वितीय पाली हेतु 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें प्रथम पाली में 12698 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 8035 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों को 07 सेक्टर में बांटा गया, जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। वही 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त है।सभी नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहकर सघन निरीक्षण कर विभागीय निर्देशों एवं परीक्षा संपादित कराएंगे। वही तीन सचल दल डायट प्राचार्य डीआईओएस एवं बीएसए के नेतृत्व में गठित किए गए है।

भ्रामक मैसेज फैलाने वाले जाएंगे जेल, मैसेज मिलने पर तुरंत दे सूचना : डीएम

टीईटी परीक्षा के संबंध में अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। यदि परीक्षा के संबंध में कोई भी भ्रामक मैसेज प्राप्त हो तो उसकी सूचना डीआईओएस के मोबाइल नंबर 9454457323 एवं उनके सीयूजी नंबर 9454417558 पर दें। ताकि भ्रामक मैसेज फैलाने वालों को चिन्हित करके कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके।

परीक्षा में यह अभिलेख लाना जरूरी

डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह या तो अपना प्रशिक्षण उपाधि, किसी भी समेस्टर के प्रशिक्षण अंक पत्र की मूल कॉपी प्रवेश परीक्षा के समय लेकर आएं या इंटरनेट से निकाली गई अंकपत्र की कॉपी संबंधित प्रशिक्षण संस्थान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित हो या प्राचार्य डाइट लखीमपुर से प्रमाणित हो।

आज डीएम लेंगे टीईटी परीक्षा की तैयारी बैठक

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में टीईटी परीक्षा 2022 कि तेरी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 19 जनवरी 2022 को अपराहन 4:30 बजे लेंगे। जिसमें सभी केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल होंगे।

इन विद्यालयों में होगी परीक्षा 

*सेक्टर 01* : जीजीआईसी, जीआईसी, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्य कन्या पीजी कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम सदर)
*सेक्टर 02* : अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज। (सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम गोला)
*सेक्टर 03* : गुरु नानक इंटर कॉलेज, गुरु नानक विधिक सभा इंटर कॉलेज, अजमानी पब्लिक स्कूल। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : तहसीलदार सदर)
*सेक्टर 04*  : सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कृषक समाज इंटर कॉलेज फतेपुर। (सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम मितौली)
*सेक्टर 05*  : आदर्श जनता इंटर कॉलेज देवकली, डीएस कॉलेज, डॉ.भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम धोरहरा)
*सेक्टर 06* : पीके इंटर कॉलेज, वाईडी पीजी कॉलेज, सनातन धर्म सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज।( सेक्टर मजिस्ट्रेट : तहसीलदार मितौली)
*सेक्टर 07* : पं. दीनदयाल उपाध्याय सीबीएसई बोर्ड, पं. दीनदयाल उपाध्याय यूपी बोर्ड, कुंवर खुशवक्त राय बालिका इंटर कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम मोहम्मदी)

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान को लेकर डीएम ने शुरू किया कैंपेन

इलेक्शन दफ्तर में डीएम ने अफसरों संग जारी किया जागरूकता व मतदाता शपथ पोस्टर
लखीमपुर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य वाली जागरूकता मुहिम शुरू की। उन्होंने अफसरों के संग 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्वाचन कार्यालय में खीरी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनपद में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसका पोस्टर जारी करके मुहिम का आगाज किया। उन्होंने इस मौके पर निर्वाचक ली जाने वाली शपथ अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।" पोस्टर लांचिंग के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, निर्वाचन कार्यालय के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन, राजेश, डीएम के ओएसडी राम कुमार मौजूद रहे।

डीएम सोशल प्लेटफार्म पर स्वयं संभालेंगे मतदाता जागरूकता की कमान

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसके लिए वह स्वयं विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए चरणबद्ध रूप से तहसील व ब्लाक स्तर पर वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएंगे। जो तहसील व ब्लाक स्तर में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष प्रयास करेंगे। 

मतदाता जागरुकता कैंपेन में स्कूलों की भी होगी बड़ी भूमिका : डीएम

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि वह जिले के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के जरिए भी मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा। इन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषयक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिले में 80 फ़ीसदी वोटिंग के लक्ष्य को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन विद्यालयों के जरिए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चौथे चरण में 23 फरवरी 2022 को खीरी जनपद में लोकतंत्र के महापर्व में बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।

सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर इनका होगा सम्मान

डीएम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हर विधानसभा में तीन सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे, जहां सर्वाधिक वोटिंग होंगी। ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के तीन सर्वाधिक मतदान वाले बूथो के लेखपाल, सचिव, प्रधान, पूर्व प्रधान व कोटेदार भी सम्मानित होगें। वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा, उन विस के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी व बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इन्हें भोज पर भी आमंत्रित किया जाएगा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीसीबी बैंक खजुरिया के निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को डीएम ने किया बर्खास्त

डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में लिया निर्णय
लखीमपुर खीरी। डीसीबी बैंक में गबन-अपहरण, वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में आपराधिक निरोधन,अनुशासनिक एवं अधिभार-वसूली की समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित कमेटी मे सुनवाई में निर्णय लेते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डीसीबी बैंक, खजुरिया के निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए। बताते चलें कि डीसीबी बैंक, खजुरिया में हुए धन के गबन-अपहरण प्रकरण में संलिप्त कर्मचारी मुकेश नायक के विरुद्ध बैंक से संचालित अनुशासनिक कार्यवाही में सिद्ध आरोपों की गंभीरता पर बैंक संचालक मंडल के निर्णय, उप्र सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के अनुमोदन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त किया। बताते चलें कि श्री नायक को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि की सूचना बैंक कार्यालय, संबंधित तहसील से प्राप्त कराई। इसके साथ ही व्हाट्सएप से भी उक्त सूचना उपलब्ध कराई। बैंक से संचालित अनुशासनिक जांच में जांच अधिकारी, बैंक संचालक मंडल के अलावा डीआरसीएस सहकरिता, लखनऊ मंडल लखनऊ उप्र ने धारा 68 की जांच में श्रीनायक को सुनवाई का अवसर प्रदान किया। प्रकरण में श्रीनायक को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का व्यक्तिगत सुनवाई का पर्याप्त अवसर मिला। डीसीबी शाखा खजुरिया में हुए गबन-अपहरण प्रकरण में श्री नायक के विरुद्ध बैंक द्वारा संचालित अनुशासनिक जांच में गबन का आरोप सिद्ध मिले, जिसपर बैंक द्वारा उक्त प्रकरण में अपराध संख्या : 134/118 धारा 409, 420,467,468,471 भादंवि में अन्वेषण के बाद एफआईआर में नामित अभियुक्त मुकेश नायक लिपिक-कैशियर के विरुद्ध सरकारी धन 56,13,200 के गबन के आरोप प्रमाणित मिला। डीआरसीएस कॉपरेटिव, लखनऊ मंडल, लखनऊ द्वारा उक्त प्रकरण की कराई जांच में श्री नायक को दोषी मिलने पर उप्र सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 68(2) के अधीन कुल धनराशि 62,32,872 में श्रीनायक पर अंकन 18,02,811.60 अवधारित कर तातारीख 12 प्रतिशत ब्याज सहित वसूली हेतु अधिभार आदेश पारित किया। श्री नायक को बैंक/विभाग/कोऑपरेटिव सेल द्वारा गबन का दोषी पाया गया। डीएम ने गत दिवस हुई सुनवाई में मुकेश नायक को व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु सुनवाई का अवसर दिया, किंतु यह सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए, न ही उनके द्वारा उपस्थित न होने की कोई सूचना दी गई। ऐसे में विचारोंपरान्त सर्वसम्मति से उनकी अध्यक्षता में गठित समिति ने निर्णय लिया कि डीसीबी बैंक, खजुरिया में हुए धन के गबन-अपहरण प्रकरण में संलिप्त कर्मचारी मुकेश नायक के विरुद्ध बैंक से संचालित अनुशासनिक कार्यवाही में सिद्ध आरोपों की गंभीरता पर बैंक संचालक मंडल के निर्णय, उप्र सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के अनुमोदन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त किया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, वोटरों को धमकाने वाले जाएंगे जेल : डीएम

लखीमपुर खीरी । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरा प्रशासनिक एवं पुलिस महकमा तैयारियों में लग गया है। चुनाव में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का प्रशासन ने मूड बना लिया है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रशासन की हुड़दंगियों पर सीधी नजर रहेगी। वोटरों को धमकाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की भी निगरानी करेगी। फ्लाइंग स्क्वाड व स्टेटिक टीम विडियोग्राफी से अराजक तत्वों की पहचान करेगी। आचार संहिता का पालन सभी से कराएं। कहीं भी राजनीतिक बैनर व पोस्टर न लगा हो। लागू धारा 144 के तहत नगर में कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति को खड़ा देखने पर कार्रवाई की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया शुरू करें।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लूट के वांछित एवं 15000 रूपये के इनामिया अभियुक्त अमर सिंह घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामिया/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवालापुरवा चैराहा के पास से मु0अ0सं0 108/21 धारा 392 भादवि में वांछित एवं 15000 रूपये का इनामिया शातिर अभियुक्त अमर सिंह उर्फ बौना पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम भटपुरवा अलीगंज थाना गोला जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त के पास से लूट के 5430 रूपये नगद भी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से लूट, चोरी आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अरूण कुमार सिंह, कोतवाली सदर, उ0नि0 कृष्ण कुमार यादव, हे0का0 विजय शर्मा, हे0का0 मनीष यादव, हे0कां0 हेमन्त सिंह, का0 कौशलेन्द्र मिश्रा व कां0 मांगेराम शामिल रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, January 18, 2022

देश में अब तक 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित, बीते 24 घंटे में आए 2.38 लाख मरीज, 310 की मौत


नई दिल्ली।(पीएमए) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,18(2,38,018) नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,18(2,38,018) नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 17 लाख से अधिक लोग (17,36,628) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान एक लाख 57 हजार 421(1,57,421) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 14.43 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 158.04 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 94.09 फीसदी हो गई है।
     
ओमिक्रॉन के मामले 9000 के करीब

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron Cases In india) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,891 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

जानिए महाराष्ट्र और दिल्ली का हाल

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,111 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई। जबकि ओमिक्रॉन के 122 मरीज सामने आए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 12,527 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार राजधानी में चार दिनों में संक्रमितों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की कमी आई है। 
 
 हरियाणा में कोरोना से 12 लोगों की मौत

हरियाणा में सोमवार को कोरोना के 9,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,102 हो गई, जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,116 हो गई।

रबी की प्रमुख फसलों में लगने वाले सामयिक कीट रोग से बचाव हेतु विस्तृत सुझाव एवं सस्ंतुतियों सहित एडवाइजरी

उन्नाव। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि राई सरसों. माहू एवं पत्ती सुरंगक कीट के नियंत्रण हेतु एजाडिरेक्टीन 0.15 प्रतिशत ई0सी0 की 2.5 लीटर मात्रा को 500.600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। रसायनिक नियंत्रण हेतु डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ई0सी0 अथवा क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 की 1.0 लीटर मात्रा को 600.750 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा, सफेद गेरूई एव तुलासिता रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.0 किग्रा अथवा मेटालैक्सिल 8 प्रतिशत मैंकोजेब 64 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5 किग्रा मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से  600.750 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
उन्होंने बताया कि चना/मटर.फली बेधक एवं सेमीलूपर कीट के नियंत्रण हेतु खेतों में बर्ड पर्चर लगाना चाहिए। बी0टी0 1.0 किग्रा0 अथवा एन0पी0वी 2 प्रतिशत ए0एस0 250-300 एल0ई0 प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 250-300 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए अथवा एजाडिरेक्टीन 0.03 प्रतिशत डब्लू0एस0पी0 2.5-3.0 किग्रा0 मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। पत्ती धब्बा एवं तुलासिता रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.0 किग्रा0 अथवा कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत की 3.0 किग्रा मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। बुकनी रोग के नियंत्रण हेतु घुलनशील गधंक 80 प्रतिशत 2.0 किग्रा अथवा टाªइडेमेफान 25 प्रतिशत डब्लू0पी0 250 ग्राम 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। आलू. आलू में अगेती एवं पछेती झुलसा रोग के नियंत्रण हेतु जिनेब 75 प्रतिश्त डब्लू0पी0 2.0 किग्रा0 अथवा कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5 किग्रा0 की मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 500.600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। मक्का-फाल आर्मी वर्म के नियंत्रण हेतु अण्ड परजीवी जैसे ट्राइकोग्रामा प्रेटिओसम अथवा टेलीनोमस रेमस के 50000 अण्डे प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करने से इनकी संख्या की बढोत्तरी में रोक लगायी जा सकती है। यांत्रिक विधि के तौर पर साँयकाल (7 से 9 बजे तक) में 8 से 10 प्रकाश प्रपंच प्रति हेक्टेयर की दर से लगाना चाहिए। 15 से 20 बर्ड पर्चर प्रति हेक्टेयर लगाकर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। 35-40 फेरोमोन टेेªªप प्रति हेक्टेयर की दर से लगाकर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। 5 प्रतिशत पौध तथा 10 प्रतिशत गोभ क्षति की अवस्था में कीट नियंत्रण हेतु एन0पी0वी0 250 एल0ई0 अथवा मेटाराइजियम एनिप्सोली 5 ग्रााम प्रति लीटर अथवा बैसिलस थुरिनजैनसिस 2 ग्रााम प्रति लीटर की दर से प्रयोग करना लाभकारी होता है। इस अवस्था में नीम आँयल 5 मिली0 प्रति लीटर पानी में घोलकर बनाकर छिड़काव करने से भी कीटों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। 10.20 प्रतिशत संक्रमण की स्थिति में रासायनिक नियंत्रण प्रभावी होता है। इस हेतु क्लोरेन्ट्रानिलीप्रोल 18.5 प्रतिशत एस0सी0 0.4 मिली0 प्रति लीटर पानी अथवा इमामेक्टिन बेनजोइट 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी अथवा स्पाइनोसैड 0.3 मिली0 प्रति लीटर पानी अथवा थायामेथाक्साँम 12.6 प्रतिशत लैम्ब्डासाइहैलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत 0.5 मिली0 प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर  छिड़काव करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सुझाव एवं संस्तुतियों को कृषक गोष्ठियों, बैठकों,  समाचार पत्रों आदि के माध्यम से कृषकों को जागरूक करें। साथ ही नियमित रूप से कीट/रोग सर्वेक्षण कार्य करते हुए कृषकों को संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया।

लखीमपुर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य वाली जागरूकता मुहिम शुरू की। उन्होंने अफसरों के संग 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्वाचन कार्यालय खीरी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनपद में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसका पोस्टर जारी करके मुहिम का आगाज किया। उन्होंने इस मौके पर निर्वाचक से ली जाने वाली शपथ अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” पोस्टर लांचिंग के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, निर्वाचन कार्यालय के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन, राजेश, डीएम के ओएसडी राम कुमार मौजूद रहे। डीएम स्वयं सोशल प्लेटफार्म पर संभालेंगे मतदाता जागरूकता की कमान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसके लिए वह स्वयं विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए चरणबद्ध रूप से तहसील व ब्लाक स्तर पर वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएंगे। जो तहसील व ब्लाक स्तर में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष प्रयास करेंगे।मतदाता जागरुकता कैंपेन में स्कूलों की भी होगी बड़ी भूमिका : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि वह जिले के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के जरिए भी मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा। इन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषयक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिले में 80 फ़ीसदी वोटिंग के लक्ष्य को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन विद्यालयों के जरिए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चौथे चरण में 23 फरवरी 2022 को खीरी जनपद में लोकतंत्र के महापर्व में बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर इनका होगा सम्मान डीएम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हर विधानसभा में तीन सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे, जहां सर्वाधिक वोटिंग होंगी। ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के तीन सर्वाधिक मतदान वाले बूथो के लेखपाल, सचिव, प्रधान, पूर्व प्रधान व कोटेदार भी सम्मानित होगें। वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा, उन विस के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी व बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इन्हें भोज पर भी आमंत्रित किया जाएगा।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रतिबंधित गौ मांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जनपद के थाना कंधई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  मुखबिर खास की सूचना पर पूरे बेनीराम गांव के समीप सफेदे की बाग में, पुलिस ने दबिश देकर 3 लोगों को पचासी किलो गौ मांस लकड़ी का ठीहा 2  चाकू एक चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से चार लोग भागने में कामयाब रहे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मांस के टुकड़ों को जांच में भिजवाया गया शेष मांस के अवशेष को गड्ढा में मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने नगरा में टीकाकरण की स्थिति का लिया जायजा

बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को नगरा सीएचसी पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वहां 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही वैक्सीन को देखा और प्रभारी से जरूरी जानकारी ली। इससे पहले जिलाधिकारी ने वैक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहला व दूसरा डोज ले लिया है और 60 वर्ष की आयु पूर्ण करते हों, वे बूस्टर डोज जरूर लगवा लें। कई लोगों को बूस्टर डोज दिया भी गया।जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से केवल एक ही तरह से बचा जा सकता है। वह है शत प्रतिशत वैक्सीनेशन। इसलिए सभी लोग अपना वैक्सीनेशन जरूर कराएं। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि अब गर्भवती महिलाएं और बच्चों को दूध पिलाने वाली माताएं भी कोविड टीका ले सकती हैं। उन्होंने आम जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सबके प्रयास से टीकाकरण के मामले में जनपद की रैंकिंग में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी भी 25% लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि इस समय स्कूल बंद है और बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, लिहाजा डॉक्टरों की टीम लोगों के घर जाकर ऐसे बच्चों का टीकाकरण करें जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष के हो चुकी है। 

दिव्यांग जन के टीकाकरण पर दिया जोर

ग्राम प्रधानों से भी वैक्सीनेशन टीम की मदद करने की अपील की। कहा कि दिव्यांग लोग अस्पताल तक नहीं आ सकते हैं। ऐसे लोगों के घर पर जाकर ही उनका वैक्सीनशन किया जाए या उनके परिवार के द्वारा चिकित्सालय में लाकर उनका टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कुछ महिला कार्यकर्ताओं और आसपास के लोगों से भी बातचीत कर कोविड टीकाकरण की स्थि​ति की जानकारी ली। इस दौरान कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, उनसे भी मास्क हमेशा लगाने की अपील की। जिन ग्रामीणों ने दोनों डोज ले ली है, उनकी तारीफ करके उनका उत्साह बढ़ाया।

अस्पताल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सीएचसी नगरा का निरीक्षण भी किया। वैक्सीनेशन उपलब्धता के संबंध में डॉक्टरों से जरूरी जानकारी ली। स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओ का सत्यापन किया। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के डॉ नक़ीब, डॉ गुंजन, यूनिसेफ से हूदा जेहरा तथा डॉ मिर्जा आदिल बेग आदि साथ थे।

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र