Translate

Sunday, May 30, 2021

डीएम-एसपी ने देसी, विदेशी, बीयर शराब की दुकानों पर छापा, मचा हड़कंप

आबकारी अधिकारी समेत तहसील स्तरीय गठित समितियों ने चेक की लाइसेंसी दुकाने

लखीमपुर खीरी। रविवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ एलआरपी स्थित मॉडल शॉप एवं मेला रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर व आबकारी निरीक्षक (सदर) पंकज विवेक मौजूद रहे। सर्वप्रथम डीएम-एसपी एलआरपी स्थित मॉडल शॉप पहुंचे, जहां उन्होंने शराब की विभिन्न ब्रांड की बोतलों पर लगे बारकोड को स्वमं चेक किया। स्टॉक पंजिका को भी देखा। इसके बाद मेला रोड पर स्थित देसी शराब की दुकान पर जा पहुंचे। जहां डीएम-एसपी ने गंदगी देखकर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुकान को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। वही स्टॉक रजिस्टर समेत बारकोड की जांच की। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने तहसील सदर, गोला व मोहम्मदी के देसी, विदेशी व बियर की दुकानों पर सघन छापेमारी की। उन्होंने शराब की दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी वार्ता की। इस दौरान ग्राहकों ने प्रिंट रेट पर शराब मिलने की पुष्टि की। लाइसेंसी दुकानदारों के अभिलेख एवं स्टॉक कभी गहनता से परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब विक्रय पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। श्री दिनकर ने निरीक्षण के दौरान देसी शराब की दुकानों पर गंदगी मिलने पर कड़ी फटकार लगाई।

# प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले भर में चलाया विशेष प्रवर्तन अभियाान#

अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन के अनुपालन में जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के क्रम में डीएम एसपी के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को पूरे जिले में अभियान चला। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 पंकज विवेक द्वारा ग्राम चिमनी थाना खीरी में दबिश एवं 10 देशी शराब दुकान, 03 विदेशी मदिरा दुकान और 2 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कांत मिश्र मय स्टाफ़ व थाना पसगवां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम सुखबसा थाना पसगवां में दबिश दी एवं साथ ही 10 देशी शराब दुकान, 04 विदेशी मदिरा दुकान और 03 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार मय स्टाफ और तिकोनिया एसओ ज्ञान प्रकाश व उपनिरीक्षक हुसैन रिजवी के साथ मय स्टाफ संयुक्त रूप से ग्राम रघुनगर, मझरा एवं कड़िया में दबिश दी। साथ साथ 04 विदेशी मदिरा दुकानों, 05 देशी शराब दुकानों व 04 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 केपी सिंह व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने ग्राम पंजाब घाट चौराहा थाना संपूर्णानगर में दबिश दी और आबकारी दुकानों 07 देशी शराब, 06 विदेशी मदिरा दुकान एवं 03 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने ग्राम सहसपुर थाना गोला में दबिश दी। दबिश के दौरान आबकारी दुकानों 10 देशी शराब दुकानो, 02 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 रुद्र कांत मिश्र व एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मितौली संदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से आबकारी दुकानों 01 देशी शराब दुकानों, 01 विदेशी मदिरा दुकान, 01 बीयर दुकानो का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 संजय कुमार, एसडीएम धौरहरा, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीएन दुबे व प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के साथ संयुक्त दबिश दी गई। मौके पर 01 देशी शराब, 01 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में कुल 427 लीटर अवैध कच्ची शराब और 12500 किग्रा लहन बरामद किया गया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 17 अभियोग पकड़े गए जिनमे से 8 गिरफ्तार किए गए और 2 जेल भेजे गए। साथ ही साथ जनपद में आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको और एस डी एम सदर, एस डी एम धौरहरा और एस डी एम मितौली एवं जिला आबकारी अधिकारी खीरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिनमे 31 देशी शराब दुकान, 22 विदेशी मदिरा दुकान, 15 बीयर की दुकाने शामिल है।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र ने ली वर्चुअल बैठक

पीएम कौशल विकास योजना-3.0 में छह जॉब रोल के होने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा, दिए निर्देश
लखीमपुरर खीरी। शनिवार को राज्यमंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक, जिला समन्वयक व एम.आई.एस. मैनेजर के साथ वर्चुअल बैठक कर विभागीय समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री ने कोविड-19 दृष्टिगत ज़िले के इच्छुक युवक व युवतियों को पीएम कौशल विकास योजना-3.0 के तहत इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन-बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जी.डी.ए.), जी.डी.ए. एडवांसड (सर्टिकल केयर), होम हेल्थ ऐड, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लोमोटोमिस्ट जाॅब रोल में अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी चिकित्सालय पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले युवा पूरे मनोयोग से कोविड वैश्विक महामारी के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके लिये युवाओं को 02 माह का आन जाॅब प्रशिक्षण देकर सरकार सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी चिकित्सालय में तैनाती देने का मन बना रही, जहां पर वह प्रशिक्षण के बाद आवश्यकता पड़ने पर पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में काम लेगी। जिसका प्रशिक्षण माह जून से शुरू होगा। प्रशिक्षण को लेकर कौशल विकास के प्रशिक्षण केन्द्रों की व्यवस्था को परखने के साथ-साथ उनके ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर के प्रमाण-पत्र प्रशिक्षक है। इसकी जांच कर ली जाए, ताकि कम समय में युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी हो सके। लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक एस.सी. तिवारी ने राज्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद खीरी में 28 मई तक 70 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण हेतु आवेदन जमा किया है।आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। इस वर्चुअल बैठक में उप्र कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक डॉ ओम प्रकाश गुप्त, व एम.आई.एस. मैनेजर आशीष कुमार त्रिपाठी भी जुड़े।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिमझिम रिमझिम बरिश में नजर आया कस्बे के मोहल्ला शेखपुरा का विकास


खैराबाद। खैराबाद के मोहल्ला शेखपुरा की मैन रोड काफी समय से जर्जर हालत में पड़ी हुई है। रोड में कई जगह पर गड्ढे हैं तथा टंकी के कनेक्शन होने के कारण जगह जगह रोड खुदी हुई है इसके चलते आए दिन यहां हादसे होने की आशंका बनी रहती है। यह मोहल्ले की मेन रोड में से एक है इस वजह से हजारों लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। खराब रोड के चलते कई बार लोग रोड में तेजी से गुजरते हुए टूटी रोड नहीं देख पाते हैं और गिरकर चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो पहले से ही रोड़ जर्जर हालत में है इस कारण लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर यहां से गुजरना पड़ता है। बरसात में तो इस रोड की स्थिति और भी खराब हो जाती है रोड में पानी भरा होने से लोग यह समझ नहीं पाते की कहा रोड टूटी हैं और कहाँ गड्ढे हैं तभी उसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस रोड को ठीक करवाए। ताकि लोग किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हो।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महेन्द्र संध्या को लोगो ने विवाह की बधाई के साथ आशीर्वाद दिया

कानपुर । दत्तात्रेय मन्दिर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजाराम पन्त मोघे के प्रपौत्र एवं अक्रास टाइम्स कानपुर मण्डल ब्यूरो मधुकर राव मोघे के चिरंजीव महेन्द्र राव मोघे का नरवल निवासी अमर सिह की पुत्री आयुष्मती संध्या के साथ बडी सादगी साथ संपन्न हो गया शादी मे जहाँ वी आई पी परशन पहुचे वही वरिष्ठ पत्रकार कमलेशफाइटर,विजयदेव,चन्दन,राकेश अवस्थी,विश्वास राव राहतेकर, राजकुमार यादव,रामकुमार यादव, राघवेन्द्रयादव, धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद अरुण कुमार सागर ने ऑक्सीजन प्लांट जलालाबाद हेतु अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये

शाहजहांपुर। सांसद अरुण कुमार सागर ने ऑक्सीजन प्लांट जलालाबाद हेतु अपनी निधि से 10 लाख रुपये दिए। यह जानकारी जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने दी। उन्होंने बताया है कि सांसद अरुण कुमार सागर द्वारा जिलाधिकारी निवास कार्यालय कक्ष में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण हेतु उक्त धनराशि दी गयी। सांसद अरुण सागर ने बताया जनता को अच्छी से अच्छी सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है। कोरोना के विरूद्ध इस महायुद्ध में हम सभी लोग जनसहयोग विजय अवश्य प्राप्त करेंगे।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 29, 2021

प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह संपन्न

सीतापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से प्रशिक्षण हेतु जनपद सीतापुर में आये रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण होने वाले कुल 204 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन की शपथ दिलाई गई । कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए रिक्रूट आरक्षियो ने अपने-अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ ली । रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से आये 205 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। जिसमे अन्त: व बाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया। छः माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त 204 रिक्रूट आरक्षी पास हुए । इस दौरान कुल 09 टोलिया थी । जिनका नेतृत्व परेड कमांडर प्रथम पीयूष पवार, परेड कमांडर द्वित्तीय पुष्पेंद्र कुमार व परेड कमांडर तृत्तीय शैंकी यादव द्वारा किया गया। प्रशिक्षणोपरान्त अन्तःकक्षीय विषयों में रि0आ0 निशेष यादव, बाह्य कक्षीय विषय(आई0टी0) में रि0का0 रोबिन सिंह चिंकारा व पी0टी0 विषय में रि0आ0 महेंद्र तिवारी तथा शस्त्र फायरिंग में रि0आ0 शोभित यादव ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। इनके अतिरिक्त रि0आ0 रोबिन सिंह चिंकारा ने अन्तःकक्षीय व बाह्य विषयों में सर्वांग/सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र/मेडल से सम्मानित किया गया।  रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आर0टी0सी0 प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मराज उपाध्याय, प्रशिक्षुओं को अन्त:कक्षीय विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आर0टी0सी0 अध्यापक उ0नि0 श्री डोरी लाल तथा बाह्य विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आई0टी0आई0 मु0आ0प्रो0 श्री राकेश कुमार पांडेय, आर0टी0सी0 मेजर मु0आ0प्रो0 श्री अवधेश कुमार यादव, पी0टी0आई0 आरक्षी श्री परविंदर तोमर को पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी लहरपुर श्री यादवेंद्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे । अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिह्न भेंट किया गया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, लगन व समर्पण से कार्य क रते हुए पुलिस की छवि उज्ज्वल बनाये रखने में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीएम कौशल विकास योजना 3.0 के तहत छह जॉब रोल के प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

लखीमपुर खीरी। उप्र कौशल विकास मिशन लखीमपुर खीरी के जिला समन्वयक डॉ ओपी गुप्ता ने बताया कि अपर सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत देश में व्याप्त कोरोना महामारी के दृष्टिगत जनहित में छह जॉब रोल के अंतर्गत जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य शासकीय चिकित्सालय स्तर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक जॉब रोल हेतु 60 अभ्यर्थी निर्धारित है। उन्होंने जॉब रोल वार निर्धारित योग्यता एवं अवधि की जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक की जॉब रोल के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जॉब रोल के लिए हाई स्कूल, जीडीए एडवांसड (सर्टिकल केयर) जॉब रोल हेतु हाई स्कूल, होम हेल्थ एंड जॉब रोल के लिए हाई स्कूल, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट जॉब रोल हेतु हाई स्कूल आई टी आई के साथ-साथ 03 से 05 वर्ष का अनुभव अथवा डिप्लोमा टेक्निकल विषय (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर व अन्य चिकित्सा से संबंधित विषय) एवं फ्लोमोटोमिस्ट जॉब रोल हेतु कक्षा 12 विज्ञान विषय के साथ शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि उक्त से संबंधित इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन स्वयं कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जनपद के उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजापुर लखीमपुर खीरी से संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना मुक्त करने के लिए सभी अधिकारी निष्ठा के साथ कार्य करें : डीएम

उन्नाव। सजग प्रहरी जिस तरह से अपने संरक्षक को सुरक्षित रखता है उसी तरह से सजग शासक अपनी सक्रियता और लगन से अपने निवासियों की रक्षा करता है, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की कोशिश है कि इस महामारी के दौर में उनके नागरिक सुरक्षित रहे, इसी कारण प्रतिदिन वह टीम -9 की (कोविड-19 के प्रबन्धन से जुड़ी टीम है) उसकी  समीक्षा करते है, इस समीक्षा के दौरान उन पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है जो इस महामारी को रोकने में अवरोध पैदा कर रहा है, साथ ही इस बात से जिलाधिकारी अवगत होते है कि जनपद में आज इस महामारी से कितने मरीज ठीक हुए और कितने मरीज ग्रसित हुए, साथ ही अस्पतालों की व्यवस्था और मरीजों के लिए स्थापित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, निगरानी समिति इत्यादि की कार्यप्रणाली कैसी है और कैसे इसे और बेहतर बनाया जा सकता है। समीक्षा के दौरान यह मालूम चला कि जनपद में कुल 783 मरीज एक्टिव बचे है जो हमारे बेहतर प्रबन्धन को दर्शाता है, हमारे यहां एल-1 में कोई मरीज नही है, जबकि एल-2 में चार मरीज और प्राइवेट में तीन मरीज है, होमआइसोलेशन में 48 है, इसके अलावा कुल आज 5352 सैम्पल लिए गये, जिसमें 33 पाॅजिटिव मरीज पाये गये, इस समय जनपद में 57 कन्टेन्टमेन्ट जोन है, जहां पर कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन कराया जा रहा है, सेनेटाइजेशन लगातार हो रहा है, इस समय जनपद में 72 आरआरटी सक्रिय है, साथ ही आईसीसीसी से लगातार काॅल की जा रही है, जिलाधिकारी ने इस पर आईसीसीसी के डाक्टरों, उप जिलाधिकारी प्रभारी आईसीसीसी अंकित शुक्ला और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनकमिंग काॅलों को और बढ़ाया जाये जिससे सही स्थितियों का पता चल सके, साथ ही जिलाधिकारी ने इस बात पर बेहद नाराजगी जताई कि आशाओं को मेडिकल किट नही मिल रही है, 2659 आशायें जनपद में कार्य कर रही है कि उनके पास मेडिकल किट नही है इससे जनपद की छवि धूमिल हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका ने शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि अब निगरानी समितियों को नव निर्वाचित प्रधान लीड करेंगे, इस समय जनपद में 1301 निगरानी समितियां सक्रिय है। इस तरह से इस समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी अधिकारियों को निष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0बी0भट्ट, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन कुमार पटेल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र  आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेखौफ दबंगों ने महिला के परिजनों को घर में घुसकर पीटा,नहीं हुई कार्यवाही एसपी से लगाई न्याय की गुहार

सलोन रायबरेली। सूची चौकी क्षेत्र में कुछ दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कहीं और नहीं बल्की एक महिला के ही घर में घुसकर उसके परिजनों कि जमकर पिटाई कर देते हैं जिसकी शिकायत सूची चौकी पर करने के बावजूद महिला को न्याय नहीं मिल पाता जिससे कहीं न कहीं सूची चौकी के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है यह पूरा मामला सूची के मियां का पुरवा गांव का है पीड़िता शिव देवी ने बताया कि बीते दिनों बेवजह रंजीशन हमारे घर में घुसकर विपक्षी नीरज ,बबलू ,धर्मेश ,गीता ने घर में मौजूद हमारे दामाद सत्येंद्र को पहले गन्दी गन्दी गालियां दिया और जब विरोध किया तो लात-घूंसों से भी पीटा जब हमारे जेठ शिवराम बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी पीटा यदि मौके पर इस घटना कि सूचना देने पर यूपी 112 न आ जाती तो हम लोगों की जान भी जा सकती थी पीड़िता ने यह भी बताया कि मामले में सूची चौकी व थाना सलोन में शिकायती पत्र दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता ने एसपी श्लोक कुमार को प्रार्थना पत्र दे न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अहिल्याबाई होल्कर का जयंती उत्सव पटना पक्षी विहार जलेसर एटा में मनाया गया

एटा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में अहिल्याबाई होल्कर का जयंती उत्सव पटना पक्षी विहार जलेसर एटा में मनाया गया।आरएसएस खंड कार्यवाह विनोद कुमार जी जलेसर एटा , जीतू बघेल एक्टर और योगेश बघेल जलेसर , नरेंद्र सिंह फौजी बुधेरा, राकेश धनगर कोसमा, विकास बघेल मुड़ई प्रहलाद नगर, दाऊ दयाल बघेल खेरिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह धनगर पटना पक्षी विहार जलेसर, सोनू धनगर , सुनील धनगर जलेसर एटा सभी लोग मौजूद रहे अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को २१ दीपक अवश्य जलाएं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह जलेसर विनोद कुमार जी ने संगठन पर अधिक बल दिया गया जब तक आपका संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक आप राजनीति में या किसी भी स्तर पर पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे बार-बार आपसे संगठन के लिए निवेदन के साथ राष्ट्र निर्माण संघ को मजबूत करने पर बल प्रदान किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया कि वह राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं और और जीतू बघेल ने राष्ट्र निर्माण संघ के द्वारा के द्वारा गरीब और बेसहारा कन्याओं के लिए मदद करने का भी आश्वासन दिया गया निकट भविष्य में ऐसी बहुत सारी क्रियाएं संगठन के द्वारा संचालित की जाती रहेंगी और आने वाले समय में बेसहारा गरीब शोषित मजदूर व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास के लिए संगठन कार्य कर्ता रहेगा।बी एस बघेल ने देवी अहिल्याबाई होलकर का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि दुनिया कहती है जिसका ‘उदय’ होता है उसका ‘अस्त’ होना तय है लेकिन जो ‘अस्त’ होता है उसका ‘उदय’ होना भी तय है। 18वीं शताब्दी में धनगरों का इतिहास वैभवशाली और कीर्तिमान स्थापित करने वाला था जिसका अन्त "होलकर साम्राज्य" के पतन के साथ हो गया और आज आज़ादी के 73 सालों बाद भी धनगरों का उदय उस वैभव के साथ नहीं हो सका। लेकिन अब धनगर गड़रिया वैसा नहीं रहा जैसा पहले था। अब धनगरों ने मन बना लिया है। 29 साल आदर्श राज्य कारभार करने वाली, सर्वोत्तम महिला, राज्यकर्ता, राजमाता, राष्ट्रमाता, पुण्यश्लोक अहिल्याबाई खंडेराव होलकर जी को कोटि कोटि नमन करते हुए अपने समाज को यह बताकर जागरूक करना है कि जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज पुरुषों में सर्वोत्तम राजा थे ठीक वैसे पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर स्त्रियों में सर्वश्रेष्ठ शासिका थीं। कहा जाता है कि जब-जब इस सृष्टि में अन्याय, अत्याचार और अधर्म का जन्म होगा तब तब इनको खत्म करने के लिए कोई न कोई इस देश की मिट्टी में जन्म लेगा। इसी का नतीजा दुनिया ने अपनी आँखों से देखा और 31 मई 1725 में अहमदनगर जिले के "चौड़ी" गाँव में धनगर (गड़रिया) मराठा वतनदार माणकोजी और सुशीला शिंदे के यहाँ एक कन्या का जन्म हुआ। जिसके तेज के साक्षात सूर्य भी शरमा गया।यह वही "अहिल्या" हैं जिन्होंने सत्य का मंत्र इस्तेमाल करते हुए विकास का तंत्र इस हिन्दुस्तान की मिट्टी से जोड़ा। यह वही "अहिल्या" हैं जो चूल्हा चौका से बाहर निकल कर एक हाथ में शस्त्र व दूसरे में शास्त्र लेकर पूरे 29 साल कुशलतापूर्वक राज्य कारभार किया। साल 1733 में सिर्फ 8 साल की उम्र में महापराक्रमी सरदार "मल्हारराव होलकर" के सुपुत्र "खंडेराव" का विवाह अहिल्याबाई के साथ हुआ। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई के राज्य कारभार की छाप उस मल्हारराव होलकर की ज्यादा रही जो सामर्थ्यवान, पराक्रमी और विश्वासपात्र अपनी प्रजा के लिए रहे। अपने कौशल पराक्रम के बल पर मल्हारराव ने अपनी 8 साल की बहू को युद्धनीति के साथ ही साथ तलवारबाज़ी और निडरता का जौहर सिखाया जो कालान्तर में उनके पति खंडेराव ने आगे बढ़ाते हुए उन्हें पराक्रम के साथ ही साथ धर्मशास्त्र, नीतिशास्त्र और राजनीति शास्त्र में मजबूत किया। लेकिन होलकर साम्राज्य के पतन के बाद के कुछ इतिहासकार खंडेराव के बारे गलत धारणायें रखीं मगर खंडेराव होलकर एक पराक्रमी योद्धा थे जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। पति की मृत्यु हो जाने के बाद अहिल्याबाई होलकर के ससुर मल्हाररव ने उनके अंदर जौहर का वो बीज बोया कि उस दौर की सामाजिक कुप्रथा सतीत्व को रानी ने दरकिनार कर दिया। मल्लारराव ने बताया कि होलकरों ने यह "होलकर साम्राज्य" अपनी वीरता और पराक्रम के दम पर हासिल किया है न कि गुलामगीरी करके। होलकरों के राज्य मे उस समय कश्मीर के नंदनवन से लेकर मलईगिरी के चंदनवन तक और काटेवाड़ से लेकर कलकत्ते तक अहिल्याबाई ने करीब 4000 से अधिक मंदिर बनवाये। मंदिरों का जीर्णोध्दार करवाया, घाट और धर्मशालायें बनवाये और इन सबका निर्माण राजकोष से नहीं बल्कि व्यक्तिगत कोष से किया गया। 

रिपोर्ट - बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने लखीमपुर-खीरी में बाढ़ कार्यो का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी । गुरुवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे। जहां सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक शशांक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित डीएम-एसपी ने उनके जनपद आगमन पर उनका अभिनंदन किया। जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने बाढ़ एवं कटाव निरोधक कार्यो की जमीनी हकीकत परखने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद खीरी के तहत पलिया पुल के डाउन स्ट्रीम में शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ढकिया खुर्द, ढकिया कला व शाहपुर ग्राम समूह की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की अतिरिक्त लम्बाई की परियोजना कार्यो का निरीक्षण किया।उन्होंने परियोेजना के तहत 230 मी. लम्बाई में 50-50 मीटर के अन्तराल पर 04 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर चैड़ाई में लांचिग एप्रन का कार्य किया गया है, इसी परियोजना के डाउन स्ट्रीम में 780 मीटर की लम्बाई में 50-50 मीटर के अन्तराल पर 16 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर चैड़ाई मे लांचिग एप्रन का कार्य कराया गया है। कबीना मंत्री ने जंगल नं0-7 के अपस्ट्रीम में शारदा नदी को मुख्य धारा में लाने हेतु ड्रेजिंग कार्यो का मोटर बोट से निरीक्षण किया।इसके बाद काबीना मंत्री ने जनपद लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित समूह कुँवरपुर कला, बझेड़ा तथा मिस्त्रीपुरवा की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की परियोजना का भी निरीक्षण किया। जिसके अन्तर्गत 930 मीटर की लम्बाई में 50-50 मीटर के केन्द्रीय अन्तराल पर 18 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर की चौड़ाई में लांचिग एप्रन का निर्माण कार्य कराया। कबीना मंत्री ने जनपद में कराये जा रहे बाढ़ एवं कटान से सम्बन्धित निर्माणाधीन परियोजनाओ के कार्य 15 जून 2021 तक प्रत्येक दशा मे मानकीकृत एवं गुणवत्तारक ढ़ग से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। जनपद खीरी बाढ़ की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील जनपद है। जनपद में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदिया शारदा, घाघरा, मोहाना, कौड़ियाला व सुहेली आदि का उद्गम नेपाल व उत्तराखण्ड से होता है। उक्त नदियों मे भारी सिल्ट लोड व तीव्र वेग होने के कारण मेन्डरिंग की प्रवृत्ति अत्याधिक रहती है, जिससे बाढ़ एवं कटान का भारी खतरा रहता है। वर्ष 2020 बाढ़ खण्ड शारदानगर लखीमपुर खीरी द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी में कुल 06 अद्द बाढ़ परियोजनाए लागत रू0 40.55 करोड. के कार्य कराकर 20 ग्रामों, 38,100 आबादी व 1341 हेक्टेअर कृषि योग्य भूमि को बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा प्रदान की गई है। वर्ष 2021 मे जनपद लखीमपुर में कुल 10 अदद बाढ़ परियोजनाएं लागत रू0 53.00 करोड़ के कार्य कराकर 37 ग्रामों, 70,300 आबादी व 2080 हेक्टेअर कृषि योग्य भूमि को बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा प्रदान की जायेगी। खण्ड के अन्तर्गत जनपद सीतापुर में कुल 02 अद्द बाढ़ परियोजनाएं लागत रू0 17.59 करोड़ के कार्य कराकर 06 ग्रामों, 10000 आबादी व 711 हेक्टेअर कृषि योग्य भूमि को बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा प्रदान की जायेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद लखीमपुर खीरी में बाढ़ व कटान की दृष्टि से अन्य संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर जहां बाढ एवं कटान से खतरा उत्पन्न होने की सम्भावना है को भी मंत्री ने मानसून से पूर्व मानकीकृत व गुणवत्तापरक कार्य कराकर सुरक्षित कर लिया जाय। उन्होंने मानसून से पूर्व जनता को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान किये जाने के दृष्टिगत बाढ़ परियोजनाओं के कार्य आसन्न मानसून पूर्व 31 मई तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही बाढ़ सम्बन्धी समस्त तैयारियां मानसून से पूर्व सुनिश्चित किये जाने व ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की सफाई भी वर्षा काल से पूर्व पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के बावजूद सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ की तैयारियों के समस्त कार्य समयानुसार कराये जा रहे है। वर्ष 2020-21 में जनपद खीरी के अन्तर्गत 08 बाढ़ परियोजनाएं संचालित थीं। जिनमें से 01 परियोजनाओं के कार्य बाढ़ काल 2020 के प्रारम्भ होने से पूर्व माह जून तक पूर्ण कर लिए गये थे तथा शेष परियोजनाओं के कार्य सुरक्षित स्तर तक इस प्रकार सम्पादित कराये गये कि उनका लाभ जनता को प्राप्त हो सके।अतिसंवेदनशीन स्थलों जिन पर बाढ़ परियोजनाएं स्वीकृत नहीं थी उन स्थलों पर अनुरक्षण मद से अति आवश्यक कार्य कराकर बाढ़ से सुरक्षा प्रदान की गयी। माह दिसम्बर, 2020 तक 02 परियोजनाएं पूर्ण की गयी तथा वर्ष के अन्त तक अर्थात माह मार्च, 2021 तक 06 परियोजनाएं पूर्ण की गयी। वर्तमान वर्ष में अब तक कुल 06 परियोजनाएं पूर्ण हुई है। शेष परियोजनाओं के कार्य प्रगति में हैं तथा आसन्न मानसून से पूर्व पूर्ण किये जाने हैं। कबीना मंत्री ने अवगत कराया कि सरकार निरन्तर इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है कि बाढ़ बचाव कार्य समय से प्रारम्भ हों, गुणवत्तापरक हों तथा पूर्ण पारदर्शिता से सम्पादित कराये जाएं। इस वर्ष 2020-21 के बाढ़ काल की तैयारियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने एक साहसिक एवं अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए पिछले वर्ष के माह जनवरी, 2021 में ही बाढ़ कार्य हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करायी गयी, जिसके अन्तर्गत 10 नई बाढ़ परियोजनाओं पर धनराशि स्वीकृत की गयी तथा समस्त कार्य माह फरवरी, 2021 में प्रारम्भ कर दिये गये थे। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संकट काल में भी और पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बावजूद बाढ़ परियोजनाओं में तेजी से कार्य किया, जिसके फलस्वरूप 03 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है, शेष अधिकांश परियोजनाएं पूर्णता की ओर अग्रसर है। सभी परियोजनाओं के कार्य आसन्न मानसून पूर्व 31 मई तक कराये जाने हेतु लक्षित है। परियोजनाओं के कार्य मानसून के पूर्व होने से जनता बाढ़ से सुरक्षित होगी। जनधन की हानि नहीं होगी। यदि दूरदृष्टि रखकर समय से धनराशि निर्गत करने का यह निर्णय नहीं लिया गया होता तो वर्तमान कोरोना महामारी के कारण बाढ़ कार्यो को समय से क्रियान्वयन में कठिनाई का सामना करना पड़ता। जनपद खीरी में शारदा नदी पर स्थित जंगल नं0-7 की बाढ़ से सुरक्षा हेतु ग्राम ढकिया खुर्द के पास ड्रेजिंग एवं चैनलाइजेशन कार्य की परियोजना स्वीकृत है जिसके अन्तर्गत 3 किमी की ड्रेजिंग एवं चैनलाइजेशन का कार्य प्राविधानित है। वर्तमान में परियोजना की भौतिक प्रगति 98 प्रतिशत है, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है। ड्रेजिंग कार्य के फलस्वरूप 3,50,000 घन मी0 ड्रेज्ड मैटेरियल निकाला गया, जिसकी नीलामी की कार्यवाही प्रगति में है। इस परियोजना के कार्य पूर्ण होने से ग्राम ढकिया खुर्द में बाढ़ का प्रभाव कम हो जाएगा।उन्होंने बताया कि जनपद लखीमपुर-खीरी के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जलप्लावन की समस्या के निराकरण करने के उद्देश्य से समस्त ड्रेनों/नालों की सफाई कराये जाने का अभियान भी प्रारम्भ किया गया है। ड्रेनों/नालों के इस सफाई कार्यक्रम में उन पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुल/पुलियों के जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा। जनपद लखीमपुर-खीरी के अन्तर्गत कुल 127 नाले है जिनकी कुल लम्बाई 749.15 किमी0 है। इनमें से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 62 नालों की 362.395 किमी0 लम्बाई, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 22 नालों की 98.880 किमी0 लम्बाई में सफाई कराई गयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 46 नालो की 317.08 किमी0 लम्बाई में सफाई करायी जा रही है। नालों पर सफाई के कार्यो से ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि भूमि जलप्लावन से मुक्त हो सकेगी जिससे कृषको की फसलों की क्षति को रोका जा सकेगा। उन्होंने कार्याे में लगे अधिकारियों को कार्याे की गुणवत्ता, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा आगाह किया कि बाढ़ कार्यो में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा कदापि कोई शिथिलता न बरती जाये। यदि इन कार्याे में किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही की जाती है तो उनकेे विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ठेकेदारों को भी सचेत किया गया कि महामारी की आड़ में यदि किसी ठेकेदार के कार्य में गुणवत्ता प्रभावित होती है तो उनका भुगतान बिल्कुल नहीं किया जायेगा। कार्य स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डा0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कार्य स्थल पर प्रोटोकाल के निर्देशों का कड़ाई से सतत् अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा श्रमिकों को मास्क, सेनेटाईजर आदि उपलब्ध कराते हुए उन्हे बार-बार इसके प्रयोग के निर्देश भी दिये जाये। निरीक्षण उपरान्त जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह जी कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आये।निरीक्षण के दौरान सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक शशांक वर्मा, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता (परि0 एवं नियो0) अशोक कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता (शारदा) बरेली सूरज पाल सिंह, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड नवीन कपूर, अधिशासी अभियन्ता राजीव कुमार, परियोजना प्रबन्धक पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 27, 2021

कोविड टेस्टों की कुल संख्या 429719 है


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 की रोगथाम एवं बचाव हेतु बहुत तेजी के साथ अधिक मात्रा में कोविड टेस्ट किये जा रहे है। जनपद में कोविड टेस्टों की कुल संख्या 429719 है। यह जानकारी जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड-19 की आहूत बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक दिवस 3000 हजार कोविड टेस्ट करने का लक्ष्य है। जनपद में लक्ष्य से अधिक टेस्ट लिये जा रहे है। प्रतिदिन लगभग 6 हजार से 7 हजार के मध्य टेस्ट लिये जा रहे है। ताकि अधिक से अधिक लोगो का कोविड टेस्ट करके कोरोना की चैन पर बे्रक लगाई जा सकें। उन्होंने कहा कि 24 घण्टों के अन्तराल में 37 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले है। इसी प्रकार एक्टिव केसों की संख्या 694 है तथा 19350 लोग ठीक हो चुके है।
 जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में रैपिड रिस्पाॅन्स टीम और निगरानी समिति घर-घर जाकर एसे व्यक्तियों की पहचान कर रही है जो कोरोना से संक्रमित है या जिनमें कोरोना के लक्षण प्रतीत होते है। उन्होने कहा है कि निगरानी समितियों के द्वारा गाॅव में संदिग्ध मरीजों को जिनमे खासी, जुखाम और बुखार के लक्षण है उनको कोरोना के संदिग्ध मानते हुए आवश्यक दवाओं की किट प्रदान कराई जा रही है। अबतक आर0आर0टी टीमों द्वारा 19148 लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई गयी है। कल दिनांक 26.05.2021 को निगरानी समितियों द्वारा 249 गांवों का भ्रमण किया गया। श्री सिंह ने कहा है कि आॅक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है  ऑक्सीजन की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद के चार अस्पतालो में कोरोना का इलाज हो रहा है, जो क्रमशः जिला अस्पताल, सत्यानन्द, वरूण अर्जुन, ओ0सी0एफ आदि है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कोविड हाॅस्पिटलों में बेडों की पर्याप्त संख्या है। अस्पतालों में मरीजों का उपचार सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। मरीजों से इस बात का भी फीडबैक विभिन्न माध्यमों से लिया जाता है कि उपचार में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हों रही है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मरीजों के उपचार करते हुए सत्यापन हेतु वीडियों फुटेज मगवाए जाते है। उन्होंने कहा है कि कोविड के मरीज अपना इलाज कोविड हाॅस्पिटल में करवाए। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में दवायें एवं सुविधाएं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाकर किया जा रहा है। टीकाकरण के कार्य में गति लाने हेतु सभी सीएचसीध्पीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए गये है कि प्रधान, कोटेदार आदि के माध्यम से प्रत्येक गांव के लगभग 5 से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेट किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड की वैक्सीन लग जाए और वह कोराना से सुरक्षित हो सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो में 203890 को कोविड की वैक्सीन लग चुकी है। इसी प्रकार 18 प्लस में 40613 लोगों का टीका हुआ है। जिलाधिकारी ने अपील की है कि टीका लगवाने के उपरान्त भी कोविड नियमों को पालन आवश्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गिरिजेश कुमार,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से बचने के लिए सभी टीका लगवाएं ,खुद बचें और अपनों को बचाएं

शाहजहाँपुर। कोरोना से बचने के लिए सभी टीका लगवाएं ,खुद बचें और अपनों को बचाएं निगरानी समिति की बैठक में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को किया जागरूक। कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीका अभियान चलाकर आम लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक आयु के कॉमरविड( किसी बीमारी से पीड़ित ) लोगों टीकाकरण शुरू किया गया था। अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इसको शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए ब्लॉक भावलखेड़ा के ग्राम शाहगंज में टीकाकरण सत्र पर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वेक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया गया। डीपीएम इमरान खान ने जनपद के समस्त आम जन से शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की है। डीसीपी एम पुष्पराज गौतम ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं टीका लगवाने के लिए सभी लोग टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं।अमित कुमार मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण जनपद के सभी ब्लाक स्तरीय प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ चिन्हित हेल्थ वेलनेश सेंटर और रिलायंस हेल्थ सेंटर, मिलेट्री हॉस्पिटल कैंट और जिला अस्पताल शाहजहांपुर में प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। भुवनेश कुमार दीक्षित ने बताया कि टीकाकरण दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक सत्र में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का और दूसरे सत्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण हो रहा है। सभी से अपील है कि कोरोना को मात देने के लिए शत प्रतिशत लोग अपना टीकाकरण जरुर करायें। इस अवसर पर इमरान खान डीपीएम, पुष्पराज गौतम डीसीपीएम, भुवनेश कुमार दीक्षित पीएमएमवीवाई समन्वयक अमित कुमार दुबे मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, सीएचओ, बीपीएम एवं बीसीपीएम उपस्थित रहे ग्राम प्रधान ,कोटेदार सहित निगरानी समिति के लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हो रहे निर्माण कर्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द हो रहे निमार्ण कार्य को पूर्ण किया जाये। इसी क्रम में उन्होने डी0एस0ओ0 ऑफिस व उसके पीछे स्थित विद्युत कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि विद्युत कक्ष और उसके पास वाले कक्षो की छत को हाइड्रोलिक स्सिटम की मदद से उठा कर दिवारे ऊंची करवायी जाये। डी0एस0ओ0 ऑफिस व कलेक्ट्रेट कर्यालय की छत को अलग अलग किया जिससे की किसी और कार्य में उसका उपयोग किया जा सके। डी0एस0ओ0 ऑफिस में अनावश्यक फर्नीचर अलमारी आदी को हटाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऑफिस के बाहरी क्षेत्र में बने अबरोध का हटा दिया जाये व रास्ते में बने टैंक को जमीन से बराबर करने के निर्देश दिये। डी0एस0ओ0 कार्यालय के बाहर स्थित बरगद के पेड़ के निचे बने चबुतरे पर टाइल्स लगाकर सही करने के निर्देश दिये जिससे कि कार्यालय में आने वाले जनसामान्य को बैठने में सुबिधा हो। इसी क्रम में उन्होने एन0आई0सी0 आॅफिस व कोविड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के बहार की ओर गैलरी में लगे अनावश्यक जाल को हटाने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट : सुहेल शाह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा ददरौल पी0एस0सी0 में ऑक्सीजन पाइपलाईन विछाने व प्लेटफार्म तैयार किये जाने हेतु अपने विधायक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की

शाहजहाँपुर। ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा ददरौल पी0एस0सी0 में ऑक्सीजन पाइपलाईन विछाने व प्लेटफार्म तैयार किये जाने हेतु अपने विधायक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते कोरोना काल में आक्सीजन को लेकर जनपद जो बाधा उत्पन्न हुयी थी अगामी समय में इस तरह के संकट से निपटने के लिये तैयारी की जा रही है। ददरौल क्षेत्र के विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा विधयक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की गयी है। जिससे ददरौल में ऑक्सीजन पाइपलाइन विछाई जाएगी व  ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के लिये प्लेटफार्म तैयार किया जायेगा। उन्होने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिये कई योजनाए तैयार की जा रही जिससे कि यदि आगामी समय में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे आसानी से निपटा जा सके। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने में सहायक उत्पाद बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के लिए सरकार ने उ0प्र0 कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इकाई को प्लांट मशीनरी व इक्यूपमेंट की सथापना में व्यय होने वाली राशि का 25 फीसदी अथवा 10 करोड़ रूपये में से जो राशि कम होगी, वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होने बताया कि अधिासूचित मेडिकल इकाईयां भी काम कर सकती है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामाजिक दूरी के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सेवा प्रदान की जा रही : जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, गृह गोपन अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र के अन्तर्गत जैसा कि यहाँ विदित किया गया हैं कि वर्तमान में कोरोना की स्थिति के दृष्टिगत बैंकों, बीमा कम्पनियों, भुगतान प्रणालियों व अन्य वित्तीय सेवा प्रदाता कम्पनियों की शाखाएं व कार्यालय खुले एवं क्रियाशील रखे गये हैं। अपने ग्राहकों के लिए गतिशीलता के साथ सामाजिक दूरी के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सेवा प्रदान की जा रही है तथा बैकिंग उद्योग को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार आवश्यक सेवाओं के प्रदाताओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस कार्यालय के पूर्व पारित आदेश के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में तद्नुसार आंशिक संशोधन करते हुए उक्त संदर्भित शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में कोरोना कर्फ्यू अवधि में बैंक / वित्तीय सेवाओं के कर्मचारियों को उनकी आई0डी0 के आधार पर आने जाने हेतु रोका न जाये तथा बैंक की अवधि में खुले रहने पर उनके कामकाज में बाधा न डाली जाये।उक्त के अतिरिक्त पूर्व पारित आदेश दिनांक 09.05.2021 में बाजार संचालन व्यवस्था हेतु प्रतिपादित शर्ते यथावत् रहेंगी। कृपया उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करे।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पहली बार हो रहे ऑनलाइन शपथ ग्रहण समाहरोह के दूसरे दिन 150 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ,,नेटवर्क ने रुलाया

उन्नाव। संगठित ग्राम पंचायतों में प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण का पूरा हुआ। बुधवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण के दौरान नेटवर्क ने खूब रलाया। किसी तरह शेष प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।जिले की 1040 ग्राम पंचायतों में 596 ग्राम पंचायतें ही इस बार संगठित हो पाई हैं। शेष ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का जरूरी कोरम पूरा नहीं हो सका है। इसलिए यहां अभी यहां के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई गई है। दो दिनों तक चले शपथ ग्रहण के पहले दिन 446 ग्राम प्रधानों को गूगल मीट के माध्यम से शपथ दिलाई गई थी।शेष ग्राम पंचायतों में बुधवार को शपथ ग्रहण हुआ। बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से 150 प्रधानों को शपथ दिलाई गई। पहली बार ऑनलाइन हो रहे शपथ ग्रहण में नेटवर्क ने खूब रुलाया। दूसरे दिन भी नेटवर्क की वहज से कई प्रधानों को मैन्युअली शपथ लेनी पड़ी। यहां शपथ का कोरम ग्राम पंचायत सचिवों ने पूरा कराया।

रिपोर्ट :  अमित सिंह
अक्रॉस टाइम समाचार पत्र

लॉकडाउन होने के बावजूद भी थाने के नजदीक अत्यधिक मात्रा में भीड़ एकत्र


कानपुर। नगर में कुछ दिन पहले कमिश्नरी लागू की गई थी जिससे कानपुर नगर को अच्छी पुलिस व्यवस्था मिले पर कानपुर प्रशासन अपनी सेवा देने में फेल नजर आ रहा है और क्षेत्राधिकारी अपना चार्ज सही तरीके से नहीं संभाल पा रहे हैं और थाना अध्यक्ष उसका फायदा उठा रहे हैं ऐसा ही एक मामला रामा देवी चौराहे के पास थाने को देखने को मिला जहां सुबह हद से भी ज्यादा भीड़ एकत्र रही। वही सबसे बड़ी बात तो यह रही के बगल में ही टेंपो का अंबार लगा हुआ मिला इससे यह पता चलता है थाना प्रभारी अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं लॉक डाउन लगा होने के कारण भी इतनी भीड़ क्यों ? पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है क्या कोरोना को दोबारा से दावत देना चाहता है ?

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खनन अधिकारी का खनन माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। खनन माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और हौसले को देखते हुए जहां एक और खनन अधिकारी का खनन माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है वही नदी किनारे उपजाऊ भूमि के मालिकों की जमीनों को खोदने का काम भी लगातार प्रकाश में आ रहा है ,जिस कारण गोमती नदी के किनारे जमीनों के मालिकों वो भी अपनी जमीन बचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदी सराय के समीप ईटा रोड़ा जहां से गोमती नदी निकलती है उसके आस-पड़ोस सैकड़ों एकड़ जमीन खेती करने योग्य है और लगातार वहां से खनन माफियाओं के माध्यम से बालू निकालने का काम किया जाता रहा है ऐसा है एक जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के मोहम्मदी विधानसभा के पूर्व संयोजक अतुल कुमार रस्तोगी की जमीन से लगातार 1 माह से उनकी उपजाऊ भूमि से बालू निकालने का काम लगातार जारी है अतुल रसतोगी ने बताया कि लगभग 15 दिन से लगातार मेरे खेत से बालू निकालने का काम किया रहा है मना करने के उपरांत भी ऐ खनन माफिया मानने को तैयार नही है, उन्होंने बताया कि 40 एकड़ जमीन एटा रोड़ा में खरीदी है वहां से बालू निकालने का काम लगातार किया जा रहा है मैं मौके पर जाकर कई बार मना भी किया परंतु जब उस पॉइंट पर बालू निकालने का ठेका नहीं है तब किस आधार पर पोकलेड और अन्य माध्यमों के माध्यम से बालू निकाली जा रही है आज मैंने प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी से इसकी शिकायत की है ,उन्होंने बताया कि लगातार मेरे खेत से बालू निकालने का काम जारी है जिस कारण मेरी उपजाऊ भूमि पर विपरीत असर पड़ रहा है कुल मिलाकर खनन माफियाओं के हौसले और हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी परंतु यह भी सच है कि खनन अधिकारी के आंखों पर पट्टी बंधी है या हरे हरे नोटों की कोई मजबूरी जिस कारण अवैध खनन लगातार जारी है,देखना है शिकायत के बाद उस जगह से खनन बद होता है या जारी रहता है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिशन 296 वी देवी अहिल्या बाई होलकर जयंती समारोह नगला उदना जलेसर एटा में हुआ संपन्न

एटा। राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में 296 वी माता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह जलेसर एटा के ग्राम नगला उदना में मनाया गया। आरएसएस खंड कार्यवाह विनोद कुमार जी जलेसर , जीतू बघेल एक्टर और योगेश बघेल जलेसर , सोनू धनगर नोआबाद ,सोनू धनगर नगला उदना, नत्थू सिंह बघेल , प्रेम सिंह बघेल नगला उदना,सुनील बघेल व अन्य माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को 21 दीपक अवश्य जलाएं। धनगर समाज के संगठन पर अधिक से अधिक बल दिया गया जब तक आपका संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक आप राजनीति में या किसी भी स्तर पर पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे बार-बार आपसे संगठन के लिए निवेदन के साथ राष्ट्र निर्माण संघ को मजबूत करने पर बल प्रदान किया गया और उस संगठन के द्वारा गरीब और बेसहारा कन्याओं के लिए मदद करने का भी आश्वासन दिया गया निकट भविष्य में ऐसी बहुत सारी क्रियाएं संगठन के द्वारा संचालित की जाती रहेंगी और आने वाले समय में बेसहारा गरीब शोषित मजदूर व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास के लिए संगठन कार्य कर्ता रहेगा।

रिपोर्ट : बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरएनए एकट्रैटर आने के उपरांत लैब टेक्सटिंग की पेंडेंसी शून्य रहती : संगीता अनेजा


फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने बताया है कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में बी एस एल-2 लैब का लोकार्पण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 11 सितंबर 2020 को संपन्न हुआ है 211000 से अधिक आर टी पी सी आर जांच की जा चुकी हैं। वर्तमान में न केवल फिरोजाबाद बल्कि आसपास के जनपदों कासगंज व मथुरा के भी रोगियों के टेस्ट किए जा रहे हैं।माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तीन वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक दो माइक्रोबायोलॉजिस्ट तीन साइंटिस्ट 14 टेक्नीशियन एवं तीन डाटा एंट्री ऑपरेटर तैनात हैं, जो लगातार इस कार्य को को संपन्न कर रहे हैं। आर टी पी सी आर के अतिरिक्त रैपिड एंटीजन व टू नॉट टेस्ट की भी सुविधाएं निरंतर दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ संगीता अनेजा के सुपर विजन में बीएसएल 2 लैब में आरएनए एक्ट्रेटर व 02 अतिरिक्त आर टी पी सी आर मशीनें शासन द्वारा प्राप्त कराई गई है एवं तददिनांक 25 मई 2021 को किसी भी रोगी की रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है। आर एन ए एकट्रैटर आने के उपरांत लैब टेक्सटिंग की पेंडेंसी शून्य रहती है। डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारीगण नियमित रूप से कोविड महामारी से लड़ने हेतु तत्पर है जिससे आम जनमानस को इस महामारी से निजात मिल सके।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गेहूॅ खरीद में अवैध वसूली पाये जाने पर एफआईआर दर्ज हो- डीएम

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर व थाना का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर की राशन की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान बन्द मिली। ऐसे महत्वपूर्ण समय में दुकान बन्द रखना अत्यन्त आपत्तिजनक है। उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि दुकान तत्काल निलम्बित कर अवगत करायें। उपस्थित ग्रामीण रामऔतार से राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा राशन वितरण समय से भंलीभांतिपूर्वक न करने की बात संज्ञान में लयी गयी। शासन द्वारा समस्त कार्ड धारकों को तीन माह तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता दुकान थाना का निरीक्षण किया। खाद्यान्न वितरित होना पाया गया। उपस्थित ग्रामीणों से बट रहे खाद्यान्न के संबंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा निःशुल्क वितरित किये जाने की जानकारी दी गयी। प्रति यूनिट दिये जाने वाले खाद्यान्न के सम्बंध में जानकारी करने पर 05 कि0ग्रा0 राशन (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ व 02 कि0ग्रा0 चावल) दिये जाने की बात संज्ञान में लाई गयी। ई-पास मशीन की क्रियाशीलता को देखा गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद केन्द्र जहां पर बन्द पडे है उन्हें तत्काल चालू किया जाये। गेहूॅ खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये, किसी तरह की हिलावहाली इसमें बर्दाशत नही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि जहां-कहीं भी शिकायत अवैध वसूली पायी जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल सम्बन्धित अधिकारी एफ0आई0आर0 दर्ज कराये।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ टीम-09 की बैठक का आयोजन

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में टीम 09 की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्तमान में कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा व्यवस्था, औद्योगिक इकाईयों में काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं रा0) राकेश सिंह से जिलाधिकारी ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रियता के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि निगरानी समितियों की नियमित समीक्षा करें।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल से जनपद में ऑक्सीजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित कर आक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करते रहें। इस बात का विशेष ध्यान दें कि जनपद में आक्सीजन की कमी न होने पाये। जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी कन्ट्रोल रूम, अंकित शुक्ला से इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि कंट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक व्यक्ति की समस्या/ अनुरोध को सही अधिकारी व विभाग तक अवश्य पहुंचाया जाए। साथ ही आवश्यक दवाओं की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी0वी0 भट्ट से जिलाधिकारी ने कोविड वार्ड, नाॅन कोविड वार्ड, पोस्ट कोविड वार्ड की जानकारी प्राप्त करते हुये अस्पताल में मरीजों हेतु समस्त आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डिप्टी कलेक्टर अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी स्थली जानकारी प्राप्त करने पहुंचे मगरवारा ग्राम पंचायत

निगरानी समितियों से स्थलीय जानकारी प्राप्त कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास खंड सिकन्दर पुर करण मगरवारा ग्राम पंचायत में निगरानी समिति से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के मरीजों की पहचान कर  उन्हें दवा किट तत्काल उपलब्ध कराई जाए साथ ही जो लोग होमकोरोन्टाइन में रहने लायक हैं उन्हें तत्काल होमकोरोन्टाइन कराया जाए, और गंभीर लोगो को अस्पताल में भर्ती कराने की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह मानवता का कार्य है इसमें किसी तरह की हीला हवाली नहीं की जानी चाहिए साथ ही जो ग्रामीण कोरोना की जांच कराने से बचते हैं उन्हें इसके फायदे बताए जाए ताकि कोई भी व्यक्ति दवा से  वंचित ना रहे और किसी तरह की उनके घर में आकस्मिक दुर्घटना  घटे । उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन के फायदे भी गांव वालों को निगरानी समितियां दें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शराब निष्कर्षण/ बिक्री/परिवहन रोकने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में थाना मौरावां पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम बरेथा तिराहा से 01 अभियुक्ता को अवैध कच्ची शराब बिक्री/परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 229/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम गुड्डू पुत्र पुतानी नि0 बरेथा थाना मौरावां उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार अभियुक्त व उनके कब्जे से बरामद शराब का विवरण निम्न है । गुड्डू पुत्र पुतानी नि0 बरेथा थाना मौरावां उन्नाव के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की जिसमें गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई जिसको उ0नि0 श्री बजरंगी यादव , हेड का0 राम प्रकाश दीक्षित , का0 प्रवीण कुमार ने गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

असलहा दिखा धमकाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उन्नाव। 26 मई को वादी महेन्द्र कुमार पुत्र राम सजीवन नि0 ग्राम पूराचाँद थाना औरास जनपद उन्नाव तहरीरी सूचना अंकित करायी थी कि प्रमोद सिंह नि0 उपरोक्त अपने साथी राम मिलन के कहने पर गन्दी गन्दी गालियां दी तथा बन्दूक लेकर जान से मारने की धमकी दी । सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2021 धारा 108/352/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया । 26 मई को प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार मय हमराह फोर्स द्वारा सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद सिंह पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम पूराचाँद थाना औरास जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अद्धी बन्दूक 12 बोर मय 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद किये गये । असलहा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 136/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया जिसमे 
प्रमोद सिंह पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम पूराचाँद को प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार , का0 मुनीष कुमार , का0 प्रशान्त , म0का0 प्रीती चौहान ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 26, 2021

वातावरण को शुद्ध करने के लिए विश्व हिन्दू पारिषद की ओर से हुआ शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन

शंखनाद की आवाज से गूंज उठा वातावरण

शाहजहांपुर। नगर में कोरोना महामारी के चलते वातावरण को शुद्ध करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद की ओर से घंटाघर चौराहे पर एक शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया इसके अंतर्गत कोरोना महामारी के चलते लोगों को फेफड़ों में सांस लेने की समस्या हो रही है साथ ही आक्सीजन लेवल गिरता जा रहा है इसके उपलक्ष में सटीक जानकारियां दी गई साथ ही वातावरण को शुद्ध करने का प्रयास भी किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अंशु राजानी ने बताया कि हमें नियमित रूप से शंख बजाकर वातावरण को शुद्ध करना चाहिए जिससे हमें अनेकों रोगों से मुक्ति मिलती है उन्होंने बताया की नियमित रूप से शंख बजाने से हमारे फेफड़े भी मजबूर होते हैं जिससे ऑक्सिजन की कमी नहीं होती साथ ही हमारी सांस लेने की क्षमता भी बढ़ जाती है जिससे हमें सांस की कोई भी बीमारी नहीं हो सकती और स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए जो भी व्यक्ति प्रतिदिन शंख बजा कर ये प्रक्रिया पूरी करना चाहे वह नियमित रूप से अपने घर पर शंखनाद अवश्य करें मीनाक्षी समाजवादी ने बताया की शंख हमारे सनातन धर्म की पहचान ही नहीं युवा पीढ़ी के लिए अद्भुत ज्ञान भी है शंख के बारे में जितनी जानकारी मिले वो कम ही है युवा पीढ़ी को भी सनातन धर्म की जानकारी होनी चाहिए और हिन्दू रीति-रिवाजो का सटीक ज्ञान भी होना चाहिए। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार अनिल कुमार धर्मेंद्र वर्मा जितेंद्र कुमार कमलेश वाजपेई संतोष विश्वकर्मा चंदन वर्मा सोनू आशीष मंजुला बाथम मीनाक्षी अग्निवेश गुप्ता अंशु राजानी सुरेंद्र वर्मा पवन कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 25, 2021

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सविता गुप्ता द्वारा कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन

रायबरेली। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार साफ सफाई और स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है सरेनी विधानसभा क्षेत्र के धूरेमऊ गांव में नवनिर्वाचित सविता गुप्ता ग्राम प्रधान चुनी गई। सविता गुप्ता ने गांव की मुखिया बनते हैं प्राथमिकता के आधार पर गांव में साफ-सफाई एवं कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का बीड़ा उठाया रविवार को प्रधान पति ने एक टीम बनाकर गांव के सभी क्षेत्रों मोहल्ला आदि सभी छोटी-बड़ी सभी गलियों को सेनीटाइज कराया नवनिर्वाचित प्रधान सविता गुप्ता के प्रतिनिधि एडवोकेट दुर्गाशंकर गुप्ता ने बताया कि गांव में साफ सफाई एवं विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे साथ ही गांव वालों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया तथा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने उचित दूरी बरकरार रखने हाथों को बार-बार सेनीटाइज करते रहने व बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलने के लिए जागरूक किया साथ ही सभी ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र



25 से 26 मई तक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण की करे कार्यवाही: डीएम

नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को

रायबरेली। शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया सम्पन्न होने के फलस्वरूप ग्राम पंचायतों के संघटन, निर्वाचित सदस्यों व प्रधानों का शपथ ग्रहण तथा ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक के सम्बन्ध में समय सारणी निर्धारित की गई है। जिसकी अधिसूचना जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा जारी की गई है। 25 मई से 26 मई तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/वर्चुअल के माध्यम से शपथ ग्रहण की कार्यवाही, नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को आयोजित की गई है। शपथ दिलाये जाने के लिए विकास खण्ड वार नामित अधिकारी की गये है।कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शपथ ग्रहण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन किये जाने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा समस्त कार्यवाही नियमानुसार कराये जाने के भी निर्देश दिये गये है। ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्यों के शपथ लेने या प्रतिज्ञान करने तथा संघटित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक की सूचना तथा निदेशक, पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा वांछित प्रमाण पत्र 27 मई की सायंकाल तक डीपीआरओ द्वारा भिजवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि समस्त प्रक्रिया के दौरान निर्धारित समय सारणी व निर्धारित नियमों एवं स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की कोरोना संक्रमण नियंत्रण कारगर नीतियों के कारण तेजी से कम हो रहा है संक्रमण स्वस्थ हो रहे हैं लोग: उपमुख्यमंत्री

ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट के पालन से आशाजनक परिणाम

जागरूकता बढ़ाने के लिए गांव में मेरा गावं कोरोना मुक्त गांव व शहर में मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड अभियान चलाये जाने के निर्देश

प्रदेश में लगभग 1.60 करोड़ वैक्सीन की डोज लगायी गई

कोरोना एक्टिव मामलों में 69.6 प्रतिशत की आई कमी रिकवरी दर बढ़कर 93.2 प्रशित से अधिक

रायबरेली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में गरीब, असहाय लोगों को राशन वितरण मुहैया करवाई। आयोजित प्रेस वार्ता दौरान कहा कि ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट के पालन से आशाजनक परिणाम तीव्र गति से प्राप्त हो रहे है। प्रदेश सरकार की कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की रणनीति कारगार रही है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 3 टी सरकार का मूल मंत्र रहा है। 3 टी का अर्थ ट्रेरस टेस्ट व ट्रीट है जिसके चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है तथा ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। विगत माह 30 अप्रैल 2021 की तुलना में कोरोना के एक्टिव मामलों में 69.6 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर वर्तमान में बढ़कर 93.2 प्रतिशत हो गई उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोविड-19 की जांच एवं उपचार निःशुल्क किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों को दवा की व्यवस्था के साथ ही कोविड कन्ट्रोल रूम से उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। संक्रमण पर रोक के लिए युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन का कार्य भी हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाय के नेतृत्व वाली सरकार ने दूरदर्शिता व पूरी संवेदनशीलता के साथ कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के उपाय किए जिनका परिणाम आज सबके सामने है। देश में सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में आज संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है। उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया बन्धुओं से कहा कि प्रदेश की बड़ी आबादी गांवों में रहती है और सरकार बड़ी संख्या में गावों में संक्रमण को फैलने से रोका है। सरकार के प्रयासों की डब्लूएचओं ने भी सराहना की है। ग्रामीण प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए सरकार 97 हजार से अधिक राजस्व गांवों में 05 मई से बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग अभियान चला रही है। हर लक्षणयुक्त व सदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को दवा की किट दी जा रही है। डाॅ0 शर्मा ने कहा कि सरकार वर्तमान स्थिति पर नियंत्रण के साथ ही भविष्य के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। कोरोना की तीसरी वेव की आशंका को देखते हुए हर जिले में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पीकू आईसीयू तैयार किए जाने आरंभ हो गए हैं। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 100-100 पीकू बेड बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जनपद के अस्पतालों में 20-20 बेड बच्चों के लिए आरक्षित किया जायेगा। आगामी 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केजीएमयू में एक पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार हो गया है। एक अन्य पीकू की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। आरएमएलआईएमएस में 120 बेड का पीकू तैयार हो रहा है। कोरोना संक्रमण रोग ग्रस्त लोगों के उपचार की व्यवस्था के साथ ही इस बात के भी पुख्ता इंतजाम किए गए कि दवाओं आदि की किसी प्रकार से कालाबाजारी नहीं हो सके। जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। उन्होंने कहा कि 5 मार्च 2020 में आगरा में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण था उस समय प्रदेश में कोरोना टेस्ट की कोई सुतिधा नहीं थी पर सरकार ने प्रदेश के लोगों के जीवन की रक्षा को सबसे बड़ा धर्म मानते हए तेजी से सूबे में लैब की स्थापना कराई। आज उत्तर प्रदेश में हर रोज करीब 4 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 64 लाख 19 हजार 114 बोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना के इस दूसरी लहर में मरीजों को आक्सीजन की कमी नहीं हो इसके लिए भी सुनियोजित रूप से काम किया गया। प्रभारीमंत्री ने डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि एयर व रेल के जरिए आक्सीजन मंगाने के साथ ही अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई गई। ऑक्सीजन के उपयोग की मॉनिटरिंग की भी रातों रात नई डिजिटल व्यवस्था तैयार की गई। जिसका परिणाम है कि प्रदेश में एक दिन में 100 मीट्रिक टन ऑक्स जीवन की आपूर्ति कर मरीजों को राहत दी गई। प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने हेतु 185 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें 234 प्लांट को बनाने की प्रक्रिया चालू हो गयी है तथा 3 प्लांट क्रियाशील हो गये है। 90 प्रतिशत से अधिक प्लांट वातावरण से ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांट है। मेडिकल कॉलेजों में अब ढाई दिन तक का बैकअप हो गया है। यूपी सरकार के ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम की नीति आयोग ने भी प्रशंसा की है। डॉ शर्मा ने कहा कि इन सभी व्यवस्थाओं के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड से पीड़ित होने के बाद भी सच्चे कर्मयोगी की तरह प्रदेश की जनता रोचा की है। कोरोना से ठीक होने के बाद सीएम लखनऊ में नहीं बैठे बल्कि जिलों में जाकर उन्होंने कोविड के मरीजों से सीधे मुलाकात कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को खुद परखा है। आज प्रदेश का कोविड-19 प्रबंधन देश के अन्य राज्यों के लिए माडल की तरह है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कही भी कोई कमी नहीं रह जाए इसलिए हर कदम पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। राज्य स्तर अधिकारियों की टीम गठित कर प्रदेश पर नजर रखी जा रही है साथ ही जिलों में नोडल अधिकारियों को भेजकर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत भी जांची जा रही है। मुख्यमंत्री खुद भी जिले के अधिकारियों से सीधे संवाद कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने लोगों को आ रही पोस्ट कोविड समस्याओं के निराकरण के लिए पोस्ट कोविड वार्ड बनाए हैं जिससे कि उन परेशानियों को भी दूर किया जा सके। इसी क्रम में ब्लैक फंगस को अधिसूचित बीमारी घोषित करते हुए उसके उपचार के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ब्लैक फंगस की दवाओं की कालाबाजारी न होने पाए इसके लिए भी फूल प्रूफ व्यवस्था की गई है। सभी जनपदों में वेंटिलेटर तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराये गये हैं। गांव में कोविड-19 प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव’’ का अभियान तथा शहर में ‘‘मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड’’ का अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। डाॅ0 शर्मा ने कहा कि सरकार ने लोगों को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए निःशुल्क टीकाकरण आरम्भ कराया है। उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जो 18 से 44 आयु वर्ग के अपने नागरिकों का निःशुल्क टीकाकरण करा रहा है। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक लगभग 1.27 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से लगाग 33 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल लगभग 1.60 करोड़ वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। आगामी 1 जून से पूरे प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्य आरंभ होगा। 23 जनपदों में अब तक 18 से 10 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 8.52 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। आयुष विभाग द्वारा लगभग 10 हजार से अधिक आयुर्वेदिक, 38 हजार होम्योपैथिक, 2 हजार यूनानी तरीके से उपचार किया गया है। लगभग 1 लाख 40 हजार आयुष किट तथा लगभग 1 लाख 53 हजार आयुष काढ़ा का वितरण किया गया है। अब तक लगभग 11 लाख भायुवेदिक, होम्योपैथिक तथा यूनानी पहतियों की निभिन्न प्रकार की औषधियों का वितरण किया गया है।
डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि आंशिक कोरोना काफ्र्यू के माध्यम से प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिल रही है। कोरोना की निकट परिस्थिति ने लोगों के सामने कई तरह की परेशाजिया खड़ी की है पर सरकार उन्हें दूर करने का प्रयास कर रही है। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 03 माह के लिए प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 02 किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा। इस प्रकार प्रति यूनिट 05 किलो निःशुल्क खाद्यान्न जरूरतमन्दों को मिलेगा। इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी। यह कार्यक्रम आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज के गरीब और कमजोर नर्गों को हर समाव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहडी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों दिहाड़ी मजदूरों रिक्शा व ई-रिक्शा चालक पल्लेदार राहित नाविको नाई धोबी मोची हलवाई आदि जैसे परम्परागत कामगारों को एक माह के लिए 1000 रुपए का भरणपोषण भत्ता प्रदान किया जाएगा। इससे लगभगा करोड गरीबों को राहत मिलेगी। इस क्रम में आंशिक कोरोना कफ्र्यू के दौरान जरूरतमन्दों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में करीब 400 सामुदायिक किचन संचालित हैं। राज्य सरकार अनेकों के कल्याण के लिए भी संकल्पित है। प्रदेश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए दो योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दुर्घटना में दुर्भाग्यवश किसी श्रमिक की मृत्यु अथवा दिव्यांगता हो जाने पर 02 लाख रुपए के सुरक्षा बीमा कवर तथा 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था इन योजनाओं के माध्यम से की गई है। प्रदेश में सभी स्तर की शिक्षण संस्थाओं में 20 मई से ऑनलाइन क्लास का संचालन प्रारम्भ हो गया है। कोरोना की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के विद्यालयों में फीस नहीं बढ़ाने का भी आदेश दिया है। कोविड के चलते कई परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। विद्यालय भौतिक रूप से बन्द है पर आनलाइन पठन-पाठन कार्य जारी है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने एक ऐसा संतुलित निर्णय किया है जिससे कि आम जनमानस पर अतिरिक्त भार न पड़े साथ ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक त शिक्षणेत्तर कार्मिको को नियमित वेतन देना सुनिश्चित किया जा सके। विद्यालय सत्र 2021-22 में पिछले वर्ष की भांति उसी शुल्क संरचना के हिसाब से शुल्क ले सकेगे जो वर्ष 2019-20 में लागू की गई थी।अगर किसी स्कूल ले बढी हुई शुल्क संरचना के हिसाब से फीस ले ली है तो इस बढ़ी हुई फीस को आगे के महीनों की फीस में समायोजित किया जाएगा। विद्यालय बंद रहने की अवधि में परिवहन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी छात्र अथवा अभिभावक को तीन माह का असिम शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उसके अनुरोध पर उसे मासिक शुल्क ही लिया जाए। इस स्थिति में उन्हें तीन माह का अग्रिम शुल्क देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जब तक विद्यालयों में आंतरिक रूप से परीक्षा नहीं हो रही है तब तक परीक्षा शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा। इसी प्रकार से जब तक क्रीड़ा विज्ञान प्रयोगशाला लाइब्रेरी कम्प्यूटर वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियां नहीं हो रही है तब तक उनका शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में पूरी संवेदनशीलता के साथ यह निर्णय भी किया है कि अगर कोई छात्र अथवा छात्रा अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित है और उन्हें फीस देने में परेशानी हो रही है तो सम्बन्धित छात्र अथवा छात्रा के लिखित अनुरोध पर उस माह का शुल्क अग्रिम महीनों में किश्त के रूप में समायोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बात के निर्देश भी दिए गए हैं कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मिकों का वेतन नियमित रूप से दिया जाए। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मीडिया बन्धुओं को जनपद में कोविड-19 की व्यवस्थाओं की गई कार्यवाही व जागरूकता आदि कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उमेश द्विवेदी, विधायक सरेनी धीरेन्द्र बहादुर सिंह व बछरावा विधायक राम नरेश रावत, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल सहित पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज अंसारी, विवेक शुक्ला, विजय बाजपेयी आदि जनप्रतिनिधि एव बड़ी संख्या में मीडियाबन्धु उपस्थित रहें।  

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फूस के नीचे दबा मिला यूवक का शव

लखीमपुर खीरी । कोतवाली पलिया क्षेत्र के ग्राम फुलवरिया का बताया जा रहा है जहां पर सद्दू का 25 वर्षीय पुत्र सुनील का शव क्षत-विक्षत हालत में संदिग्ध अवस्था में गांव के ही एक नाले के किनारे फूस से ढका हुआ मिला है, परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो युवक छोटे पुत्र ननकू जितेंद्र पुत्र फेकू ने बीती देर शाम सुनील को फोन करके बुलाया था देर रात बीत जाने के बावजूद जब सुनील घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई उसके बाद परिवार वालों ने उसको ढूंढना शुरू किया तो अलसुबह गांव के ही एक नाले के किनारे सुनील का शव क्षत-विक्षत हालत में संदिग्ध अवस्था में मिला, परिजनों का आरोप है कि सुनील की करंट लगाकर हत्या की गई है और वह मौके से फरार हो गए हैं ,उधर शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है, वही प्रथम दृष्टया सुनील की मौत करंट लगने के कारण ही हुई है वहीं पुलिस ने मौके से लोहे का तार भी बरामद कर लिया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विवाहिता ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

आगरा। थाना जगदीशपुरा के क्षेत्र अलबतिया रोड पर स्थित जवाहर नगर में मृतका नाजो उम्र 24 वर्ष नाजो की शादी को 6 वर्ष हुए थे। और दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की थी। फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की लोहामंडी सीओ मैं फोर्स मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जानकारी के मुताबिक मृतक नाजो पत्नी शाहरुख के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं थे। काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था।मृतक नाजो की दादी सास ने बताया नाजो अपने देवर के साथ पांच दिन पहले घर से चली गई थी। दो दिन पहले लौट कर आई थी। दादी सास ने बताया मैं घर पर नहीं थी।अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई थी। जब सुबह मृतका का पति घर पर आया तो उसने नाजो को घर पर मृत अवस्था में पाया गया।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खंदौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत खांडा नव निर्वाचित ग्राम प्रधान शीलेश यादव के पति रिंकू यादव का 56 पागल सेवा समिति ने किया सम्मान

आगरा। ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत खांडा से नव निर्वाचित प्रधान शीलेश यादव के पति रिंकू यादव का 56 पागल सेवा समिति के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कहे जाने वाले नगला धौकल स्तिथ माँ नगरकोट मंदिर पर नवनिर्वाचित प्रधानपति रिंकू यादव का समिति के लोंगो ने पुष्प वर्षा कर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम प्रधान पति रिंकू यादव ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जनता के बीच जाकर आपस मे भाईचारे को बढ़ावा देना एवं सभी के साथ विकास कार्य करना है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खांडा की जनता मुझे पूरा आशीर्वाद दिया है। मेरे द्वारा उनसे किये गए बादे पर खरा उतरने का प्रयाश करूँगा। साथ ही खांडा पंचायत के हर गांव में विकास करने का पूरा प्रयत्न करूँगा।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर विधानसभा में सेक्टर कमेटी रिवू करने का किया काम पूरा ,सेक्टर प्रभारी रामलड़ैते कनौजिया ने


शाहजहांपुर। 135 नगर विधानसभा में सेक्टर कमेटी रिवू की गई सेक्टर प्रभारी रामलड़ैते कनौजिया ,, जिला उपाध्यक्ष सरजील अहमद जी नगर विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार एडवोकेट जी नगर विधानसभा प्रभारी सर्वेश चंद्र मिश्रा धाधू जी बिजलीपुरा के सेक्टर अध्यक्ष माया प्रकाश जी सेक्टर सचिव राम गोपाल कश्यप जी मोहम्मद ज ई सेक्टर अध्यक्ष रोहित कनौजिया जी भारद्वाज जी के सेक्टर अध्यक्ष गणेश कनौजिया husaynpura के सेक्टर अध्यक्ष राम प्रसाद गौतम जी सेक्टर सचिव वीरु पहलवान जी अन्य साथी लोग मौजूद रहे जिसमें  बिजलीपुरा सेक्टर husaynpura सेक्टर मोहम्मद जई सेक्टर भारद्वाज सेक्टर का रिव्यू किया गया।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार के आदेशों की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जिया, एक माह बीत जाने के बाद भी नही हुआ गेहूँ का भुगतान

मैगलगंज खीरी। नवीन मंडी समिति मैगलगंज में सहकारी गल्ले की खरीद को लेकर किसान बेहद परेशान हैं जहां एक तरफ प्रदेश की सरकार आदेश कर रही हैं कि किसान के गेहूँ की सरकारी तोल होने के बाद 72 घण्टे में किसान के खाते में गेहूँ का भुगतान आ जायेगा पर ऐसा कही होता नजर नही आ रहा है आज क्षेत्र के कई किसानों से बात की गई तो किसानों ने बताया पिछले माह में तुले गेहूँ का भुगतान एक माह बीत जाने के बाद भी किसान के खाते में नही आया है किसान के आगे बड़ी समस्या आती नजर आने लगी है किसान को अगली फसल कैसे करनी है फसल में दवा खाद का इंतजाम कैसे होगा किसान की समझ मे नही आ रहा है किसान गल्ला मंडी व बैंक के चक्कर मे दर दर भटक रहा है पर जिला प्रशासन व सरकार मोन है।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए वन विभाग की निगरानी टीम दिन-रात कर रही मेहनत

शाहजहांपुर। खुटार बीते कुछ दिनों पूर्व ग्राम छापा बोझी की रहने वाली इराज बानो जो कि गन्ने के खेत में घास काटने गई थी उसके ऊपर गुलदार द्वारा हमला कर घायल कर दिया था जब से लेकर आज तक रेंजर फ़रिस्टगार्ड व अन्य वनधिकारी लगातार गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगे हुए हैं जगह वन विभाग की ओर से कैमरे भी लगाए गए हैं और विभाग की ओर से भेजे गए पिंजरे को भी वन विभाग ने अपनी निगरानी टीम की देखरेख में रखा गया है वन कर्मी लगातार गुलदार को खोजने में लगे हुए हैं वन विभाग का दावा है कि जल्द ही गुलदार को खोज कर जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा या फिर पिंजरे में बंद कर विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा आज दिनांक को निगरानी टीम व फारिस्टगार्ड ने कई खेतों में खोजबीन की लेकिन गुलदार का कुछ पता नहीं चल सका वन विभाग के इस कार्य को देखते हुए ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है बही विभाग रात दिन मेहनत कर ग्रामीणों की सुरक्षा कर रहा है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन टीकाकरण की व्यवस्थाए देखी

बरेली। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर कोरोना टीकाकरण केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिसके बाद सांसद ने कोरोना से संबंधित विषयों को लेकर समीक्षा बैठक की। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्लिया पहुंचे। उन्होंने वहां कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र भमोरा मे कोविड वार्ड का निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्थाए देखी। सांसद ने स्वास्थ्य अधिकारी गौरव शर्मा को दिशा-निर्देश दिए कि गांवो के प्रत्येक परिवार के सदस्य को कोविड-वैक्सीनेशन टीकाकरण को जागरूक कर टीका लगवाए। सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा मे वैक्सीनेशन टीकाकरण व वार्ड की व्यवस्थाए देखी। सांसद ने क्यारा स्वास्थ्य केंद्र मे साफ-सफाई देखकर डाक्टर सौरभ सिंह के कार्यों की सराहना की। सांसद ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी हराने को डाक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ नर्स दिन-रात कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने को जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि गांवो को कोरोना संक्रमण से रोकने को गांव के प्रत्येक परिवार के सदस्य को कोविड वैक्सीनेशन का टीका जरूर लगवाए। सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भमोरा मे कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण की व्यवस्थाए देखी। उन्होने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने की हम सबकी जिम्मेदारी है। गांव के लोग को स्वास्थ्य कर्मी गांवो मे जाकर कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण को लेकर जागरूक अभियान चलाए। ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रत्येक व्यक्ति की कोविड वैक्सीनेशन की डोज जरूर लग जाए। सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के मुताबिक सांसद ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण की डोज लेने वाले को कोरोना संक्रमण का कोई ज्यादा असर नही होता है। सांसद ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे है। ऐसे लोगों की बातों मे गांव के लोग बिल्कुल भी नही आए। सांसद ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण से ही कोरोना से प्रत्येक व्यक्ति को संक्रमण से बचाया जा सकता है। सांसद ने संक्रमित इलाकों को प्रथमिकता के साथ सैनिटाइज करते हुए क्षेत्र के सभी पंचायतों को सैनिटाइजेशन करवाने के लिए निर्देशित किया। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि कोविड-19 के इस संकट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई में सभी लोग सतर्क और सचेत रहें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य ले। इसके साथ ही जागरूकता फैलाते हुए अन्य लोगों को भी वैक्सीनेट होने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी जरूरतमंदों को प्रत्येक सदस्य 5 किलो निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है. वहीं सामुदायिक किचन के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को भोजन भी कराया जा रहा है। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचने मे कारगर साबित हुआ है। उन्होने कहा कि गांव के लोग अपने घरों के आसपास गंदगी बिल्कुल नही होने दे। सांसद ने कहा कि गांव का प्रत्येक परिवार अपने आसपास साफ-सफाई जरूर रखे। उन्होने कहा कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण और कोविड 19 के नियमों का पालन करे। इस दौरान निजी सचिव रवि यादव पर्सनल अस्सिटेंट राहुल कश्यप,डॉ सौरभ सिंह, डाॅ गौरव शर्मा,असलम खान मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र