Translate

Sunday, May 23, 2021

कोविड-19 को लेकर निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई

हरगांव,सीतापुर। नगर पंचायत हरगांव में नगर पंचायत हरगांव द्वारा गठित मोहल्ल निगरानी समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित सदस्यों को अरविंद सिंह अधिशासी अधिकारी द्वारा इस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के उपाय बताए गए एवं निगरानी समिति के सदस्यों को कोविड-19 के बारे में जागो नागरिक करते हुए उनसे बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है या प्रवासी मजदूर बाहर से आता है तो उसकी सूचना नगर पंचायत के कंट्रोल रूम में अवश्य दे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से उसका परीक्षण कराते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराएं व आवश्यक उपचार करवाएं इस बैठक मेंं गफ्फार खां अध्यक्ष नगर पंचायत हरगांव एवं नगर पंचायत के कर्मचारी अहिबरन लाल दीपक कुमार मोहम्मद आसिफ सुशील कुमार राजेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: