ऊंचाहार,रायबरेली। ऊंचाहार की पावन धरती पर स्थित ऊंचाहार कोतवाली में समाजसेवियाें द्वारा प्रशासन को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये जा रहे हैं। ऊंचाहार से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित बहेरवा चौराहे पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर की तरफ से डॉ प्रांशु एवं उनकी टीम ने आज ऊंचाहार कोतवाली में पहुंचकर पुलिस के जवानों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया। कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में जिला प्रशासन व ऊंचाहार पुलिस प्रशासन एवं पूरा स्टाफ लगातार कोरोना से बचाव में अपने कार्य में लगे हुए हैं। श्री सिंह डॉक्टर ने कहा कि लॉकडाउन में लगातार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले पुलिस फोर्स के जवानों को मास्क के साथ सैनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के समस्त स्टाफ ने भी पुलिस फोर्स के जवानों को मास्क वितरित किए। डॉ प्रांशु उर्फ अभिजीत सिंह सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस के जवानों का हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान मौजूद ऊंचाहार कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा हम सबको कोरोना से बचना है एवं लॉकडाउन का पालन करना है 2 गज दूरी मास्क सैनिटाइजर बहुत जरूरी एवं सरकार द्वारा दिए गए लॉकडाउन का पालन करना है और आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले अन्यथा घर पर रहकर कोरोना को हाराना है। इस अवसर पर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर की टीम ने बताया की मास्क का नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों को भी मास्क का वितरण किया जा रहा है। वही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मास्क वितरण कर शासन, प्रशासन के निर्देशों का कडाई से पालन करने अपील की गई। इस मौके पर ऊंचाहार कोतवाली के समस्त स्टाफ एवं शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के समस्त टीम, सरवन अग्रहरी,नरेंद्र मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment