Translate

Thursday, April 30, 2020

गौवंश के मामले में तीन युवकों को भेजा गया जेल


खीरो,रायबरेली।। जनपद में लॉकडाउन चल रहा है इसके बावजूद भी गौवंश तस्कर अपना काम करने में जुटे है आज ऐसा ही एक मामला खीरो थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी में उस समय देखने को मिला जब  दो गौवंशो को एक लोडर में लेकर जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे।

पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

जिले के खीरो थाना क्षेत्र में आये दिन गौवंश की तस्करी के मामले सुनने में आ जाते है।यह क्षेत्र कानपुर व उन्नाव से जुड़ा  हुआ है जिसकी वजह से तस्करों के लिए ये क्षेत्र मुफीद माना जाता है।बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक लोडर में गौवंशो को लेकर जा रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस ने सेमरी चौकी क्षेत्र में चेकिंग लगाई और सामने से आ रहे एक लोडर को रोका तो वो भागने लगे।

पुलिस ने भी पीछा कर उन्हें घेर लिया और पकड़ लिया।

लोडर में दो गौवंश बरामद हुए साथ ही लोडर से तीन लोग रजनीश,विजय कुमार व नन्हक्के को पकड़ लिया गया और तीनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने बनाई एक दर्जन कोरोना फाइटर की टीम ,पुलिस के साथ रहेंगे मुस्तैद


आगरा।।  एत्मादपुर क्षेत्र थाना बरहन पुलिस ने बनाए एक दर्जन कोरोना फाइटर पुलिस के साथ रहेंगे मुस्तैद सभी फाइटर सुबह शाम दो घंटे पुलिस के साथ रहेंगे मुस्तैद ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष जगबीर सिंह तोमर ने कोरोना फाइटर को ड्रेस और मास्क वितरित किए थाना प्रभारी ने कोरोना फाइटर को निर्देश दिए हैं की अपने अपने एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का आप सभी से पालन कर आओगे कस्बे की किसी भी दुकान पर भीड़ होती है। उससे आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराओ किसी भी दुकान पर  चार व्यक्ति से ज्यादा होते हैं तो दुकानदार के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा कोरोना फाइटर ने कस्बा बरहन पैदल मार्च किया थानाध्यक्ष बरहन महेश कुमार भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार जैन,  प्रियकांत सिसोदिया, कुलदीप त्यागी, कैलाश ठाकुर,एवम् कोरोना फाइटर श्रीनिवास ,प्रशांत त्यागी ,लाला गौतम, प्रियकांत सिसोदिया ,प्रवीण कुशवाहा, छोटू त्यागी ,मुनमुन दीक्षित, कुलदीप त्यागी ,कैलाश ठाकुर ,विश्वेंद्र ,आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीबों की भूख मिटाती रहेगी भाजपा की रसोई - रामदेव पाल


रायबरेली। भाजपा मीडिया प्रभारी विजय बाजपेयी ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर लाकडाउन के प्रारम्भ से ही प्रतिदिन गरीब, निराश्रित, असहाय लोगों के मध्य भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल के नेतृत्व में राशन एवं लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है।  इसी क्रम में आज हरचन्दपुर ब्लाक के कण्डौरा ग्राम सभा में निसहाय, पात्र लोगों के मध्य राशन सामग्री आटा, चावल, तेल, सब्जी का वितरण जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि गरीब, निराश्रित लोगों को भोजन कराना ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है।  श्री पाल ने आश्वस्त किया कि जब तक लाकडाउन रहेगा भाजपा की रसोई गरीबों की भूख मिटाती रहेगी।  श्री पाल ने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है परन्तु प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी कुशल नेतृत्व के कारण संकट टलता नजर आ रहा है।  श्री पाल ने कहा कि देश में आये इस संकट में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, विद्युतकर्मी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमें सुरक्षित किये हुए हैं। जिला महामन्त्री दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि न खुद भूखे सोंयेगे और अपनी जानकारी में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे।  श्री त्रिपाठी ने जनपदवासियों से लाकडाउन में अपने घरों में रहने, बाहर न निकलने तथा साफ-सफाई रखने पर बल देते हुए कहा कि कोरोना की जानकारी ही उसका बचाव है, अतः हम जागरूक रहें, स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहें तथा संयमित रहें, तभी हम इस महामारी से निजात पा सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मन्त्री विवेक शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी बबलू सिंह, तेज बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम ने सीएचसी कन्धा पशु आश्रय जनता किचन व स्लेथू में क्वारेटाईंन सेंटर का निरीक्षण किया


महराजगंज,रायबरेली।। लखनऊ के मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम आईजी  जोन एचकेएल भगत ने महराजगंज तहसील मुख्यालय के सीएचसी, कान्हा पशु आश्रय स्थल जनता किचन के अलावा सलेथू स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जनता किचन तथा कान्हा पशु आश्रय स्थल पर इंतजाम पर तो संतोष जताया वही सीएचसी तथा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में बनाए गए कोरनटाइम सेंटर पर डॉक्टरों और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने महराजगंज बाजार में सब्जी बिक्री की समय सारणी पर लोगों द्वारा उठाए गए सवाल के क्रम में उप जिलाधिकारी को इस विषय पर विचार कर दुकानदारों और खरीदारों की सुविधा को ध्यान में रखने  हिदायत दी कमिश्नर और आईजी पुलिस दोपहर बाद सबसे पहले सीएचसी महराजगंज पहुंचे परिसर का निरीक्षण कर प्रभारी अधीक्षक भावेश कुमार बातचीत की उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि क्या हाइड्रो क्लोरो क्रीम टेबलेट यहां पर रखी गई हैं डॉक्टर केजवाब देने पर 300 टेबलेट उपलब्ध हैं उन्होंने वही पूछा कि किस प्रकार के मरीज आजकल अस्पताल में आ रहे हैं डॉक्टर के द्वारा बताए जाने पर ज्यादातर मामले पेट दर्द उल्टी दस्त सिर दर्द आदि के आते हैं उन्होंने कहा ठीक है कोई गंभीर मरीज जिसमें जिसमें कोरोना के लक्षण दिखे तो तत्काल कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जाए डिलीवरी के मामले में पूछे जाने पर कि डिलीवरी केस कराने के समय  पीपी किट का उपयोग   किया जाता हैं डॉक्टर ने बताया कि यहां 25 पी पी किट मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है कमिश्नर ने अस्पताल परिसर में लाइट ,पंखे और टॉयलेट की सुविधाओं का में कमी देखे जाने पर इन्हें तत्काल ठीक करने की हिदायत दी और यह भी कहा कि अस्पताल आने वाले रोगियों तीमारदारों लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बगैर मास्क लगाए हुए किसी को अस्पताल परिसर में प्रवेश न दिया जाए  जैसे निर्देश देकर वहां से निकल गए इसके पश्चात चंदापुर  रोड पर स्थित नगर पंचायत महराजगंज द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पर वह गदगद हो गए और उनके मुंह से निकला कि ऐसी अच्छी व्यवस्था मैंने कहीं नहीं देखी कमिश्नर ने गायों को सहलाया और अपने हाथों से केला और गुड भी खिलाया इसी क्रम में आईजी एचकेएल भगत और जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने भी उनका अनुसरण किया बजट के बारे में पूछे जाने पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र ने बताया 1 वर्ष पहले बजट में 3600000 रुपए आया था औसतन प्रत्येक माह ₹160000 का खर्च े आता है कमिश्नर ने हिदायत दी कि पशुओं के को हरा चारा अवश्य खिलाया जाए साथ ही समय-समय पर इन का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहिए इसके उपरांत कम नगर पंचायत महराजगंज द्वारा जसवंतरी देवी मंदिर परिसर में जनता किचन की व्यवस्था देखी और वह लोग भोजनालय तक गए आईजी श्री भगत ने यहां भोजन की क्वालिटी भी परखी  और संतोष जताया यहां मौजूद अधिशासी अधिकारी डा राजेश कुमार से उन्होंने जनता किचेन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली कमिश्नर को को यह भी बताया गया की अट्ठारह अप्रैल तक जनता किचन को जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू नें अपने  निजी धन से चलाया था 19 तारीख से यहां राजकीय धन पर व्यवस्था की जा रही है इसके उपरांत अफसरो ् का काफिला न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज सलेथू में बनाए गए  कोरनटाइन सेंटर जहां पर प्रवासी मजदूरों को ठहराने का इंतजाम किया गया है वहां की व्यवस्था की पड़ताल की और प्रशासन द्वारा कराए गए इंतजामों पर पर संतोष जताते हुए यह निर्देश दिया 14 दिन तक प्रवासियों को रखने की दौरान  इस सेंटर को पूरी तरह से साफ सुथरा और व्यवस्थित रखा जाए  उन्होंने कहा प्रवासियों को पूरी तरह से फिट रखने के लिए नियमित योगाभ्यास कराया जाए अच्छा और संतुलित पौष्टिक आहार देने के साथ-साथ उनके मनोरंजन का भी इंतजाम किया जाए इसके पश्चात उनका काफिला जिला मुख्यालय के लिए वापस लौट गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी तहसीलदार विनोद कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार पटेल नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा कोतवाली प्रभारी  अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेत मे भैस घुस जाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद


महराजगंज,रायबरेली।। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अमहा मजरे जनई में प्याज लगे खेतों में भैंस के घुस जाने से दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच लाठियां चली जिसमें दोनो पछो के 6 लोग घायल हो गए घायलों को चिकित्सा के लिए सीएचसी महराजगंज लाया गया है दोनों पक्षों ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली महराजगंज मे देे दी है आपको बता दें गांव निवासी बृजेश 42 पुत्र प्रसाद का आरोप है कि उसके विपक्षी हरिश्चंद्र व  फूलचंद तथा प्रेमवती ने भैंसों के प्याज ेलगे खेतो  चले जाने पर गाली गलौज पर उतर आए विरोध करने पर तीनों ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया जिससे उसके अलावा उसके दो लड़कों आशीष व सुवास को गंभीर चोटें आई हैं दूसरी ओर दूसरे पक्ष ने भी बृजेश ,आशीष ,सुवास पर हमला करने क् आरोप लगाते हुए बताया कि हरिश्चंद्र ,फूलचंद के अलावा हरचंद की पत्नी प्रेमावती को गंभीर चोटें आई हैं दोनों पक्षों का इलाज करने के बाद थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दे दी है पुलिस का कहना है मामले की तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरोग्य सेतु ऐप से खुद जुड़े और दूसरों को भी जोड़ें

कोरोना से बचना है तो भूलकर भी लॉक डाउन न तोड़े


रायबरेली। देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने अपने मोबाइल तथा घर परिवार इष्ट मित्र जान पहचान के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर आयुष मंत्रालय की सलाह को मानकर घरों में रहे सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंस बनाकर ही बचा जा सकता है का संदेश लगातार दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मीडिया प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व्यापारी सामाजिक संगठन के सहयोग से सत प्रतिशत लॉक डाउन का पालन करने तथा आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने का संदेश बहुत ही प्रभावशाली तरीके से जनपद के आम जनमानस से अपील की जा रही है। इसी संदेश को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगातार मीना राजू मंच की सुगम करता टीम द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय के संयोजन एवं नियोजन तथा सहयोग से पूरे जनपद में घर घर गांव गांव तक चार्ट पोस्टर गीत वीडियो संदेश रंगोली पपेट्स स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है जागरूकता अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्र के आम जनमानस में जागरूकता आई है क्योंकि इस अभियान को आगे बढ़ाने में जहां एक और मीडिया का साथ मिल रहा है वहीं दूसरी ओर अभिभावक विद्यालय प्रबंध समिति पदाधिकारी रसोईया आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम प्रधान एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा समाज के प्रतिष्ठित लोग भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं जागरूकता टीम में विकास खंड राही से शैलजा वर्मा डलमऊ से रीतू यादव लालगंज से हेमा पांडे छतों ह से प्रज्ञा सौरभ श्रीवास्तव बछरावां से ज्योति वर्मा ऊंचाहार से रूबी सिंह जगतपुर से दीपक कुमार सताव से किरण सिंह अमावा से साक्षी शर्मा प्रिया वर्मा द्वारा आम जनमानस से घर पर रहे सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें व्यस्त रहें तथा आरोग्य सेतु एप निश्चित रूप से मोबाइल पर डाउनलोड करें का संदेश देकर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दूधियों का पुलिस द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न रोका जाय - पं0 राघवेन्द्र मिश्र


रायबरेली।। एडीशनल सालिसिटर जनरल भारत सरकार के पूर्व अधिवक्ता पं0 राघवेन्द्र मिश्र ने प्रशासन से मांग की है कि दूधियों का पुलिस द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न रोका जाय।  श्री मिश्र ने कहा है कि जिस प्रकार प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, सफाईकर्मी कर्मवीरों की तरह रक्षा कर रहे हैं, जिस प्रकार हाकर घर-घर समाचार-पत्र पहुँचाकर हमें देश-विदेश की खबरों से अवगत कराते हैं, उसी प्रकार दूधिये भी कर्मवीरों की तरह घर-घर दूध पहुँचाकर बच्चों एवं बुजुर्गो की दवा के लिए दूध पहुँचाकर अपना फर्ज अदा करते हैं, जब अन्य कर्मवीरों का हम उनकी सेवाओं के लिए सम्मान करते हैं तो दूधियों के अपमान की बात कहाँ से आती है। पैकेट बन्द दूध की गाड़िया बेरोक-टोक आती-जाती हैं, उन्हें कोई नहीं रोकता है, यद्यपि उन्हें रोकने की आवश्यकता भी नहीं है, फिर दूधियों के ऊपर पुलिसिया उत्पीड़न क्यों किया जाता है, जिससे वह अपनी रोजी-रोटी ठीक से नहीं कर पाते, साथ ही लोगों के घरों तक दूध पहुँचाने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
श्री मिश्र ने प्रशासन से मांग की है कि दूधियों का पुलिस द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न रोका जाये, जिससे वे सुगमतापूर्वक अपने मानवीय कार्य को अंजाम दे सकें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने पत्रकारों को किया सम्मानित


डीह,रायबरेली।। जहाँ एक तरफ पूरे विश्व मे वैश्विक महामारी फैली हुई है इस महामारी के चलते प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है इस लॉक महामारी को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा भेजी गई सुरक्षा किट मास्क ,गमछा ,व सेनेटाइजर का वितरण किया गया मंडल अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं, पुलिस स्टॉप और पत्रकारों को मास्क सेनेटाइजर व गमछा देकर सम्मानित किया अध्यक्ष ने कहा कि इस कोरोना वायरस में पुलिसकर्मी ,पत्रकार और सफाईकर्मी व डाक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं सभी पत्रकार अपनी जान की परवाह न करते हुए कवरेज करते हैं और हम सब तक अखबार पहुंचाते है साथ ही साथ सभी सभी लोगों को बताया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा घरों पर रहे जरूरी काम से ही घर से बाहर जाएं और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा डीह राजकुमार द्विवेदी ,पत्रकार राजेश शर्मा ,शशि कुमार सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों के हक़ की लड़ाई पक्ष व विपक्ष को एक साथ लड़नी होगी : कमल सिंह चौहान


रायबरेली।। कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग कि कॅरोना से जंग में  जिस तरह से स्वास्थ कर्मी और डॉक्टर सराहनीय भूमिका निभा रहे है ,उसमे देश के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की भी भूमिका कम महत्वपूर्ण नही है ,लिहाजा एक बार फिर मैं राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मांग करता हु कि पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को भी भारत सरकार की तरफ से 50 लाख की बीमा की सुविधा दी जाए, व सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए जिससे हमारे पत्रकार साथी बेधड़क इस महामारी से सामना कर सके और अपना दायित्व ठीक से निभा सके ,मैं हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी  से ये मांग करता हु की पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को इस सुविधा से सम्मानित किया जाए ,क्योंकि वो लोग भी कदम से कदम मिला के इस मुसीबत की घड़ी में डटकर कॅरोना वायरस से लड़ रहे है ।लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर देश को जागरूक करने वाले पत्रकारों को इस बीमा कवर से दूर रखा गया है।जिस तरह से वित्तमंत्री सीता रमण ने डॉक्टर और स्वाथ्य कर्मियों आदि के लिए 50 लाख बीमे की घोषणा की है उसी तरह पत्रकारों को भी शामिल करें ताकि पत्रकार भी निर्भीक होकर अपना काम पूरी निष्ठा से कर सके । मैं उन तमाम समाज सेवी व समस्त उत्तर प्रदेश के सत्तासीनों विधायकों व समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन करना चाहता हु कि पत्रकारों की हक़ की लड़ाई में थोड़ा योगदान अपना भी दे ताकि इस वर्ग को मजबूती मिल सके अगर इस वर्ग की अनदेखी की गई तो ये समस्त प्रदेश वासियो के साथ नाइंसाफी होगी ,एक पत्रकार अपनी जिंदगी दाव पे लगा के एक एक खबर हम आप तक पहुँचाता है तो उस वर्ग के हित के लिए क्या हमारा कोई दायित्व नही बनता कि उसके हक़ के लिए एक छोटा सा योगदान हम दे जो लोग ये आवाज विधानसभा तक पहुँचा सकते है अगर वो पहुँचा दे तो हमे इस लड़ाई में बहुत मजबूती मिलेगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार के पिता का हुआ निधन शिवगढ मे पत्रकार को पित्र शोक


शिवगढ, रायबरेली।। जनपद के शिवली गांव के रहने वाले पत्रकार विजय कनौजिया के पिता के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राम अवतार कनौजिया उम्र 78 वर्ष सेवानिवृत्त रेलवे हेड कांस्टेबल थे। जिनको रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परंतु कोई लाभ नहीं हुआ जिसके बाद मंगलवार की प्रात: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ ले जाया गया था। जहां पर हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने 108 एंबुलेंस से राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। जिनको लॉरी हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। जिनका इलाज के दौरान आज बृहस्पतिवार को प्रातः 3 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जिनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव शिवली पहुंच गया है। सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल स्वर्गीय रामअवतार कनौजिया का अंतिम संस्कार आज गांव में ही किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं क्षेत्र के पत्रकार अनंत सिंह,बृजेश शुक्ला,अंगद राही,बृजेंद्र पांडे,विपिन पांडे,राम जी जयसवाल,हरिओम मिश्रा, आनंद वर्धन सिंह व जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा


डलमऊ,रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार में एक कालर की सूचना पर डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार का है जहां पर गुरुवार को प्रातः काल 4:45 पर पीआरवी 1764 को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय बच्ची गुम हो गई सूचना मिलते ही पीआरवी 1764 के जवानों ने तत्काल बच्ची को ढूंढने का क्रम जारी किया और कुछ ही देर में उसे मुराईबाग कस्बे से बरामद कर परिजनों को सौंपा। पीआरवी के पायलट आरक्षी संजय कनौजिया ने बताया कि कॉलर महेश कुमार के द्वारा सूचना मिली कि उनकी 3 वर्षीय पुत्री मिनू प्रातः में गुम हो गई है। सूचना मिलते ही जवानों ने बच्ची को खोज कर परिजनों को सौंप दिया। पीआरवी की जवानों के द्वारा त्वरित की गई कार्यवाही से परिजनों ने उन्हें आभार व्यक्त किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीओ सिटी गोपी नाथ और नगर मजिस्ट्रेट ने रायबरेली शहर के मार्गो का किया निरीक्षण


रायबरेली।। शहर में चल रहे लॉक डाउन का विभिन्न मार्गों पर निरीक्षण करने के पश्चात कई बार घंटाघर चौराहे का निरीक्षण भी नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह तथा सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी जी द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पुलिस बल के साथ शहर कोतवाल अतुल  सिंह,उपनिरीक्षक मान सिंह यादव उपस्थित रहे तथा उपनिरीक्षक मान सिंह यादव ने घंटाघर चौराहे पर आने जाने वाले व्यक्तियों को बहुत ही आवश्यक कार्य के लिए घरों से मास्क लगाकर निकलने के लिए प्रेरित भी किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 29, 2020

तालाब में हज़ारो रुपये कीमत की मछलियां अचानक मर गई


डलमऊ,रायबरेली ।। आपको बता दे की मामला दीनशाह गौरा के गांव पयागपुर में गंगा तालाब में पाली गई मछलियों की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया मत्स्य पालक ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए लाखों की कीमत की मछलियों की मौत होने की सूचना पीड़ित ने मत्स्य पालक के इस्पेक्टर को दे दी है। मामला विकास खंड दीन  शाह गौरा की ग्राम पंचायत पयागपुर का है जहां पर मत्स्य पालन विभाग के द्वारा गांव निवासी कमलेश कुमार को गंगा तालाब का मछली पालन के लिए आवंटन किया गया था। जिसमें पीड़ित के द्वारा 50000 की कीमत की मछलियों के बच्चे डाले गए थे बीती रात को जब ग्रामीण तालाब की तरफ पहुंचे तो देखा मरी हुई मछलियां तैर रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कमलेश कुमार को दी मौके पर जाकर देखा तो भारी संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी थी। पीड़ित के द्वारा मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाल कर गड्ढे में दफनाने का कार्य किया जा रहा था जिससे कि आसपास क्षेत्र में दुर्गंध ना फैले और संक्रामक बीमारी भी ना हो पीड़ित कमलेश कुमार ने बताया कि बीती रात को कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तालाब में जहरीली दवा डाली गई है। जिसकी वजह से मछलियों की मौत हुई है लगभग एक लाख कीमत की मछलियां मरी है। पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी गदागंज को दे दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेत मे बकरी चली जाने के विवाद को लेकर चली गोली जिसे लेकर एक युवक गिरफ्तार भेजा जेल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत  एक हप्ते पूर्व बाग मे बकरी चले जाने के विवाद मे दो पक्षो मे हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति को  गोली लगने के मामले मे पुलिस ने गोली लगने से घायल हुऐ युवक के पास एक आसलहा व एक जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया है। मामला ग्राम पूरे मेडई मजरे मऊ गांव में 23 अप्रैल को रियासत  की बाग में सुनीता पत्नी मोतीलाल की बकरी चली गई थी जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के  इलियास के पैर में संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी जिसमें पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए इलियास के पास से एक असलहा व एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद करके पुलिस ने जेल भेजा थाना अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि विवाद में गोली लगने से घायल हुए इलियास ने ही गोली चलाई थी जिसमें उसके पैर में गोली लग गई थी जिससे असलहा और कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव


उन्नाव । शुक्लागंज मुख्य चिकित्साधिकारी के रसोइया समेत 21 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी।उन्नाव के पहले पॉजीटिव मिले अदनान की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी।वही शुक्लागंज-कोरोना पॉजिटिव के माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आयी शुक्लागंज के रेड जोन में कोतवाली और नगरपालिका भी शामिल है। वही उन्नाव डीएम द्वारा बताया गया कि सब कुछ ठीक रहा तो 10 मई को 12 बजे  बैरिकेडिंग हटा दी जाएगी। कोरोना के संदेह में 43 लोगो को आइसोलेट किया गया।शुक्लागंज के रेड जोन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगाई गई।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सारा समय न्यूज़ टीम एव बैंकों के कर्मचारियों व प्रबन्धक ने गौशाला में जाकर गौवंश को खीरा एव पालक खिलाया


ऊँचाहार,रायबरेली।। एसएस फाउंडेशन यानी सारा समय फाउंडेशन के बैनर तले जिला सहकारी बैंक शाखा ऊँचाहार प्रबंधक नवल चंद्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ कोटरा बहादुर गंज स्थित गौशाला में  गो वंशों को खीरा तथा पालक खिलाया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व  उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन बार अध्यक्ष, पांच बार विधायक व मंत्री रहे पं. केशरीनाथ त्रिपाठी  के सगे भतीजे हैं। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में सारा समय  समूह के महाप्रबंधक सूरज शुक्ल ने नगर के प्राथमिक विद्यालय में बने आइसोलेशन वार्ड में ठहरे राहगीरों के लिए लगभग 50 किलो सब्जी की व्यवस्था की अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्र के देखरेख में सब्जी को वार्ड पहुंचाया गया । समूह महाप्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत अगले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर के युवाओं ने घर घर जाकर किया सेनेटाइज


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए नगर के युवाओं ने पूरे नगर को सेनेटाइज करने का बीड़ा  उठाया है इस कड़ी में पोनी रोड झंडा चौराहा, ब्रह्म नगर वार्ड नंबर 24 व प्रेम नगर वार्ड नंबर 14 मे आज युवाओं ने घर घर जाकर सेनेटाइज किया गया इस कार्य में शुभम मणि त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, जीतू सविता, मनीष अवस्थी, राहुल चतुर्वेदी, रामजी तिवारी, बबलू सविता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व नृत्य दिवस के विषय में बताया


अमरपुर काशी,बिलारी।। नृत्य विधा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया संगीत में 3 बीघा होते हैं वादन गायन एवं नृत्य तीनों ही विधाएं अपने अपने क्षेत्र में अति लोकप्रिय हैं सतयुग द्वापर युग त्रेता युग में संगीत होता रहा है देवता गण एवं राक्षस गणों में भी नृत्य प्रधान रहा है शादी विवाह शुभ कार्यों में भी लोक संगीत क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी-अपनी प्रथाओं के अनुसार गीत संगीत होता रहा है जैसे भारतीय संगीत में क्षेत्रीय नृत्य होता रहा है भारत में नृत्य और संगीत की बहुत समृद्ध संस्कृति है पारंपरिक शास्त्रीय लोक और जनजातीय नृत्य शैलियां भारत के अतुल्य पारंपरिक नृत्यों की एक अद्भुत छवि को उजागर करती है भरतनाट्यम देश में शास्त्रीय नृत्य का सबसे पुराना रूप और भारत में सबसे लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य है उत्तर प्रदेश में कथक नृत्य तमिलनाडु में भरतनाट्यम केरल में कथकली कुचिपुड़ी आंध्र प्रदेश का प्रसिद्ध नृत्य है मणिपुरी ओडिशा डांडिया नृत्य गुजरात मोहिनीअट्टम केरल एवं लोक नृत्य में धोबिया नृत्य कहारवा नृत्य गरबा नृत्य मयूर नृत्य वंशी नृत्य राजस्थानी कलश नृत्य आदि प्रसिद्ध है इसे मंगल संगीत एवं महिला संगीत के नाम से भी पुकारा जाता हैै भक्ति काल में कथा भागवत में भक्त गाने भाव विभोर होकर नृत्य करते हैं इस अवसर पर विनोद कुमार शर्मा मेघराज सैनी अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा राकेश प्रजापति दानवीर सिंह लालाराम यादव शारीरिक दूरी के साथ गोष्ठी में भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने गरीबों को राशन बाटा


उन्नाव।।रोज की तरह आज शुक्लागंज में वार्ड नंबर 17 में कई  ऐसे गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है उनको सदर विधायक  पंकज गुप्ता ने एक सप्ताह का निशुल्क राशन वितरण किया। मंडल अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी  के डी दादा आशीष त्रिपाठी सभासद पप्पू चौहान पूर्व महामंत्री विजय राज सिंह महामंत्री सुरेश तिवारी नगर मंत्री आकाश नगर मंत्री संजीव सिंह आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में भाजपा नेता के परिवार पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला


रायबरेली । लॉक डाउन में लोग कानून का मजाक उड़ाने से नहीं पीछे हट रहे हैं । उन्हें पता है कि इस वक्त पुलिसकर्मी दिन रात लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। इसी का फायदा कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने उठाना शुरू कर दिया है। सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पीथूपुर गांव में सरकारी जगह पर शौचालय बनाने का विरोध करना भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया उम्र 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वीरपाल सिंह को महंगा पड़ गया। विपक्षियों ने मिलकर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया जिससे पंचायत जिलाध्यक्ष के पुत्र , पुत्री और अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां पर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विपक्षी राजबहादुर लोधी , पंकज लोधी , सोनू लोधी , सूरज लोधी और सुमित लोधी ने मिलकर सोख्ता तालाब के ऊपर शौचालय बना रहे थे । जिसका उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर उन्हें और उनके पुत्र आशीष प्रताप सिंह जो आईएएस की कोचिंग कर रहा है और उनकी पुत्री कोमल सिंह , सुषमा देवी पुत्री बच्चू लाल एवं उसके पुत्र का इलाहाबाद के  निवासी मित्र प्रिंस श्रीवास्तव पुत्र अवधेश कुमार को जमकर मारा पीटा । जिससे सभी को गंभीर चोटे आई । भाजपा पंचायत जिलाध्यक्ष के अनुसार उन्होंने इस घटना की शिकायत थाने पर दर्ज करा दी है। गंभीर हालत में उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पंचायत जिलाध्यक्ष के सर पर गंभीर चोटें आई हैं । वहीं उनकी पुत्री कोमल के हाथ और सर पर चोटे बनी हुई हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों ने महिला को पीट पीट कर किया घायल जिला अस्पताल रेफर


नसीराबाद,रायबरेली।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के बाहर महुआ बीनने गई एक महिला को दबंगों ने महिला को  सिर्फ बुरी तरह मारा-पीटा ही नही बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी, तत्पश्चात घायल महिला को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया ।बाद में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । यह मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टेंगना मजरे नसीराबाद का है यहां मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे प्रभावती पत्नी कमलेश अपने बाग में महुआ बीनने गई थी। तभी गांव के दबंग राजा पुत्र सुकऊ ,सुरेश पुत्र राजा व रमेश पुत्र राजा ,ननकऊ पुत्र राजा लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी घायल महिला को सीएच सी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर सीएचसी नसीराबाद के डॉ आशीष कुमार ने उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।  थाना अध्यक्ष रविन्द्र सोनकर ने बताया कि  पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना थेन में तैनात उपनिरीक्षक  मोहम्मद जिब्राइल को सौंपी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस को रोकने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सीएचसी के डॉक्टर्स का डॉ रमाशंकर गुप्ता ने रोली अक्षत लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस को रोकने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सीएचसी के डॉक्टरों का डॉ रमाशंकर गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान पर रोली अक्षत लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कोरोना संकट की इस घड़ी में सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा कोरोनावारियर्स के रूप में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। डॉक्टरों के सराहनीय कार्य को देखते हुए नगर निवासी डॉ रमाशंकर गुप्ता ने सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ धर्मेंद्र वर्मा, डॉ वैभव श्रीवास्तव ,डॉ कुलदीप सहित समस्त स्टाफ का रोली अक्षत लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।इस अवसर पर डॉ रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में चिकित्सकों का कार्य सराहनीय है। खुद को संकट में डाल कर चिकित्सक हम लोगों को चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए यह सभी सम्मान योग्य हैं। इस अवसर पर मनोज गुप्ता गोपाल आदि लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीमेंट विक्रेताओ को प्रतिबंधों के अधीन अनुमति प्रदान की गई


शाहजहाँपुर।। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत लॉकडाउन की अवधि में जनपद के थोक सीमेंट व्यापारियों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर जनपद की सीमान्तर्गत गोदामों में रक्षित सीमेंट को स्थानीय विक्रेताओं को आपूर्ति किए जाने की अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया था। तत्क्रम में  जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद शाहजहांपुर की सीमान्तर्गत गोदामों में रक्षित सीमेंट की आपूर्ति स्थानीय सीमेंट विक्रेताओं को किए जाने की अनुमति निम्नलिखित प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की है ,वर्कर/ वाहन के पास की आवश्यकता होने पर सक्षम स्तर/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट - द्वितीय (मोबाइल नम्बर 6386163972) से जारी कराया जाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाए ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, April 28, 2020

मेडिकल स्टोर पर नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन


कानपुर । शहर के गोविन्द नगर स्थित सी बी मेडिकल स्टोर इस समय काफी चर्चा मे है एटी टाइम्स के कैमरे की नजर साफ बयान कर रही है कि यहाँ पर शासन द्वारा दी जा रही सोशल डिस्टेंस की चेतावनी बराबर नाकार दी जा रही है सवाल यह उठता है प्रशासन लगातार पूर् शहर आम खास को कोलिज 19 के लिए शासन द्वारा लगातार दिये जा रहे सन्देश कि भीड भांड भरी जगह पर ब्यक्ति से ब्यक्ति की दूरी एक मीटर और इससे अधिक रक्खी जाए प्रशासन को चाहिये ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस अविलम्ब रद कर देना चाहिये ऐसे मे कोरोना को कैसे रोका जा पाएगा ?             

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संयमित रहने पर ही स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकते हैं - रामदेव पाल


रायबरेली।। संकट के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी जनपदवासियों के साथ तन-मन-धन से उनकी सेवा हेतु संकल्पित है।  किसी भी व्यक्ति ने यह कल्पना नहीं की थी कि ऐसा समय भी मनुष्य के जीवन में कभी आएगा, किन्तु किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रवासियों की सुरक्षा के लिए नित नये कदम उठा रहे हैं, आवश्यकता है हमें संयमित रहने की जब हम संयमित रहेंगे तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।  उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने डीह ब्लाक के सीतापुर गांव में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही।  श्री पाल ने लोगों से लाकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने पर विशेष बल दिया।   इस अवसर पर व्यापार मण्डल डीह अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने बताया कि व्यापार मण्डल डीह के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के सहयोग से लाकडाउन के प्रथम दिन से ही अनवरत गरीब, असहाय, मजदूरों के बीच में लंच पैकेट, खाद्य सामग्री आदि का वितरण प्रतिदिन हो रहा है।  श्री अग्रहरि ने बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा अपने निजी श्रोतों से कोरोना संक्रमण की जानकारी देने हेतु वैन भी क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेयी, जिलाध्यक्ष ओ.बी.सी. मोर्चा अभिलाष चन्द्र कौशल, जिला मन्त्री विवेक शुक्ला, हीरा सोनी, शिव प्यारे अग्रहरि, नन्दू कुमार पाल, राजेन्द्र अग्रहरि, सत्येन्द्र सिंह, अजय रावत, विनय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फसल से बचे अवशेषों को जलाना समाजिक अपराध : अशोक कुमार


कानपुर । कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक कुमार ने कहा जिन कीटों से उन्नत फसल किसानो को मिलती है फसल से बचे अवशेषों को जलाना समाजिक अपराध की श्रेणी मे आता है साथ ही वायु मण्डल भी दूषित होता है इससे खेत मे उन्नत फसल दिलाने वाले कीट मित्र मर जाते है इतना ही नही आज के आधुनिक युग मे जानवरों की लगातार कमतर बढती जा रही है जमीन मे उर्वरता शक्ति कम होती जा रही है फसल मे बढोतरी के नाम पर किसान रासायनिक की मार लगातार बढा रहा है यह गलत है इसी प्रकार सब्जी की फसल मे रख रखाव व उचित देख रेख का अभाव होने से फसलो मे कीडे लग जाते है ऐसी फसल को नियमतः जमीन मे गढा खोद  कीट लगी फसल गांड देना चाहिये पर किसान उसे खुले मे फेक देता है यह क्या गलत है।      

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पान,पुड़िया तम्बांकू सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही

जिले में मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन नही हो रहा 


शाहजहाँपुर।। मुख्यमंत्री के निर्देश को ताक पर रख कर गली मोहल्लो में पान बीड़ी सिग्रेट तम्बाकू की बिक्री जिले के अन्दर प्रशासन की नाक के नीचे जोरो से हो रही है वह भी दुगने दामो पर उधर शराब की बिक्री भी जोरो से परवान पे है।मुख्यमंत्री ने जिले के डीएम को दिये गये आदेश कि जनपद में कोविड-19 को लेकर जिले में  लाकॅडाउन लगाया जाए और खासकर शोसल डिस्टेंसिग पर ज्यादा फोकस रखंे ताकि कोरोना से बचा जा सके इसी की तर्ज पर पान पुड़िया तम्बाकू की दुकानो पर उनकी बिक्री पर रोक लगा दी परन्तु प्रशासन ने  जिले के कई दुकानो ओर गोदामो पे छापे मारकर बन्द भी करवाई लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नही है मोहल्ला पोस्तीपाकड़ सीतापुर हास्पिटल के सामने खुलेआम पान, पुड़िया तम्बाकू वेची जा रही है दुकानदार से जब एक आदमी ने पूछा कि भाई दुगने दामो पर तम्बांकू की पुड़िया बेच रहे हो इसपे तो रोक लगी मालिक बोला तुम्हे जो करना हो कर लो प्रशासन को सब मालूम है कहा इन चीजो की बिक्री हो रही है उसकी दुकान पर भीड़ लगी हुई है और लाॅकडाउन का पालन नही कर रहा ऐसे में उल्लघन करना उसके लिए कोई बड़ी बात नही हैयही नही गली मोहल्लो में खुब दुगने दामो पर तम्बाकूं की पुड़िया सिगरेट बेची जा रही है शराब की बिक्री को लेकर तरह तरह की बाते हो रही हे लाॅकडाउन में भी पीने वालो को बोतले पउऐ मिल रहे है इतना ही नही कच्ची शराब की बिक्री भी खुब हो रही है लाकॅडाउन का पालन नही हो रहा है।

शाहजहाँपुर से रमेश कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक व पुलिस क्षेत्राधिकारी क्वारंटाइन किए गए लोगों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी मे गैर जनपद से आए  लोगों से यूडी चिल्ड्रन एकेडमी में मुलाकात करने के लिए क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव पहुंचे विधायक ने क्वारंटाइन किये हुए लोगों से वार्ता कर भोजन ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली समस्या होने पर किसी भी समय संपर्क करने को लेकर लोगों को आश्वस्त किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी व भुखमरी को लेकर एस एस फाउंडेशन ने छेड़ दी है मुहिम

अब हम घूम घूमकर करेंगे करेंगे गरीब असहाय लोगो की मदद क्योंकि अब नही सोएगा कोइ भूखा


ऊँचाहार,रायबरेली।। अब कोई भी अनाथ बेसहारा,गरीब भूँखा नही रहेगा,लॉक डाउन में बेरोजगारी भूंखमरी की कगार पर पहुंच चुके गरीब परिवारों तक एस एस फाउंडेशन की टीम पहुंच कर उन्हें राहत सामग्री पहुंचा रही है,साथ ही जिम्मेदारों के माध्यम से भी जरूरत मंद व्यक्तियों तक खाद्यान आदि पहुंचवाया जा रहा है!यही नही हर एक व्यक्ति को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र के पूरे कुशल,पूरे छेदी,पूरे विन्दा पांडेय व ऊँचाहार बस स्टॉप के निकट जरूरत मंद व्यक्तियों तक खाद्यान किट पहुँचाई गयी। बस स्टॉप पर एस एस फाउंडेशन के बैनर तले जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक नवल चंद्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ जरूरत मंद लोगों तक खाद्यान किट का वितरण किया,टीम में राहुल सिंह कछवाह ,प्रीतम सिंह,दिनेश मौर्य ,सहदेव यादव,लालबहादुर,गीता मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे। समूह प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि जरूरत मंद लोगों की सेवा के साथ साथ ,बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए अगला कदम बढ़ाया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा क्रिकेटर ने गरीब, असहाय लोगो की भूख मिटाने का उठाया बीड़ा


लालगंज,रायबरेली। जब किसी गरीब की मदद की  तब पता चला कि महंगाई के इस दौर मे दुआएं कितनी सस्ती है,  ऐसा ही कुछ मानना है अभिषेक मिश्रा का,जी हां मै उस युवा क्रिकेटर की बात कर रहा हूं जो कि राज्य स्तर तक खेल कर अपने जिले का नाम रोशन करके कई बार पेपर की सुर्खियों में आ चुके हैं और इस लॉक डाउन में वो असहायों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाए हुए हैं गरीब दिहाड़ी मजदूर लोगों की आर्थिक स्थिति देखकर अभिषेक मिश्रा का दिल भर आया और उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक देश में ये महामारी  चलेगी तब तक मैं गरीब लोगों को अपने पास से जो भी संभव मदद हो सकेगी वह करूंगा और उन्होंने यह निश्चय करके सैकड़ों परिवारों में राशन सामग्री बांटना शुरू कर दिया, लाकडाउन के दौरान गरीब व असहाय लोगों की जीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है। दिहाड़ी मजदूरो का आलम तो बहुत ही बुरा है जो अपना व अपने परिजनों का पेट भरने में भी असमर्थ है। ऐसी मुश्किल घड़ी में स्वयंसेवी संस्थाओं व सक्षम व्यक्तियों द्वारा इन लोगो की हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के युवा नेता राजकिशोर द्वारा लाकडाउन के प्रारंभ से लेकर अब तक दर्जनों गांवों में गरीब व असहाय व्यक्तियों को उनकी जरूरत के अनुसार मदद की जा रही है। युवा नेता राजकिशोर के इन नेक कार्यों से प्रेरणा लेकर स्थानीय नगर क्षेत्र के छात्र अभिषेक मिश्रा व उनके कई दोस्तों जयशंकर त्रिवेदी, अर्णव अवस्थी व आकाश अवस्थी द्वारा अपनी पॉकेट मनी की बचत से खाद्यान्न वितरित किया गया। इन्होंने लगभग 80 जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री आटा, चावल इत्यादि का वितरण किया साथ ही छात्रों ने सभी लोगों को इस महामारी से बचने के तरीके बताएं और घर में रहने के लिए कहा। छात्रों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना प्रबुद्ध वर्ग में हो रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संतों की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। राष्ट्रीय सनातन महासभा भारत ने ग्राम पगोना  थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर म2 संतों की हत्या से पूरा यूपी हिल गया राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव  ज्ञान प्रकाश तिवारी ने  कहां की  योगी जी का रामराज कहां गया  कब सनातन धर्म की रक्षा होगी  संतों की हत्या होना  दुर्भाग्यपूर्ण  है इस हत्या का जो भी दोषी हो तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और इस हत्या का सीबीआई जांच   की जाए उन्होंने कहा भारतवर्ष  संतों की भूमि है  और संतों की वजह से  हमारा सनातन धर्म सुरक्षित है संतों की हत्या होना  हमारे देश में दुर्भाग्यपूर्ण है  उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर में संतो की निर्मम हत्या पर  दुख प्रकट किया है इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश मिश्रा जी और राष्ट्रीय प्रभारी वेद प्रकाश पांडे जी ने भारत सरकार से मांग की है  जो भी दोषी हो उसे तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा भारत के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहां संतों की हत्या हिंदुत्व सनातन के लिए संकट का विषय है इसे हम कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा संतों का अपमान हमारे सनातन धर्म का अपमान इस अवसर पर उन्होंने कहा इतिहास गवाह है जब जब संतों का अपमान हुआ है धरती पर  ईश्वर की रूप में कोई ना कोई आया है संत हमारी पूजनीय है शास्त्रों में कहा गया है यह तन विष की बेलरी गुरु अमृत की खान सीस दिए जो गुरु मिले तो भी सस्ता जान उन्होंने कहा संतों का मिलना बहुत ही मनुष्य जाति के लिए भाग्यशाली होता है और भारत जैसे संतोकी भूमि रही है और आगे भी रहेगी उन्होंने भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया है इस घटना का जो भी दोषी हो उसे तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी गए उन्होंने कहा कि संतों की सुरक्षा करना हिंदुओं को आता है लेकिन संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर राष्ट्रीय  सनातन महासभा के सभी पदाधिकारियों ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मैं संतों की हत्या और महाराष्ट्र में संतों की हत्या की सीबीआई जांच की जाए और जो भी दोषी हो उसे तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव चंदन सिंह जिला अध्यक्ष रायबरेली शिवम त्रिवेदी जिला अध्यक्ष अयोध्या आशुतोष पांडे आगरा जिला अध्यक्ष किशोर जी जिला उपाध्यक्ष गीतेश दीक्षित  चंदन द्विवेदी कई पदाधिकारियों ने इस घटना पर रोष जताया है और सरकार से मांग की दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ना सर्वेकर्मियों का 01 दिवसीय प्रशिक्षण रौजा चीनी मिल में आयोजित किया गया

सैम्पुल सर्वे, संवेदनशील व अति संवेदनशील ग्रामों का सर्वे सबसे पहले होगा


शाहजहाँपुर।। गन्ना विकास विभाग द्वारा पेराई सत्र 2020-21 वास्ते गन्ना सर्वेकर्मियों का संयुक्त 01 दिवसीय प्रशिक्षण 28 अप्रैल 2020 को रौजा चीनी मिल के प्रशिक्षण हाॅल में आयोजित किया गया, जिसमेें गन्ना विकास विभाग के सर्वेकर्मी व चीनी मिल के सर्वेकर्मी उपस्थित रहे। खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी, शाहजहाँपुर ने सर्वेकर्मियों को आयुक्त महोदय द्वारा जारी गन्ना सर्वेक्षण नीति के दिये गये प्रमुख बिन्दुओं यथा गन्ना सर्वेकर्मी को राजस्व खतौनी की बुकलेट ग्रामवार, एच.एच.सी. मशीन तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु फेस मास्क/गमछा, पानी की बोतल, ओ.आर.एस., सैनेटाइजर/साबुन चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। सर्वे कार्यक्रम अन्तर्गत सैम्पुल सर्वे ग्रामों का गन्ना सर्वे प्रथम दिवस से ही प्रारम्भ किया जायेगा, उसके तुरन्त बाद संवेदनशील तथा अधिक शिकायती ग्रामों का गन्ना सर्वे माप की जायेगी। राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक/समिति कर्मी तथा चीनी मिल कर्मचारी की संयुक्त सर्वे टीम का गठन कर 750 हैक्टेयर से 1000 हैक्टेयर की सर्किल बनाई गई हैं। सर्वे प्रारम्भ होने से 03 दिन पूर्व ही गन्ना किसानों को पंजीकृत मोबाइल पर एस.एम.एस. द्वारा सूचना दी जायेगी। गन्ना सर्वे का डाटा आॅनलाइन ई.आर.पी. सर्वर पर स्थानान्तरित किया जायेगा तथा सर्वे के समय गन्ना खेत भू-स्वामी के नाम ही दर्ज किया जायेगा तथा उपस्थित किसानों को सर्वे स्लिप प्रदान की जायेगी। इस बार गन्ना किसानों को घोषणा-पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना है। गन्ना सर्वे में प्लाॅट ट्राॅन्सफर राजस्व खतौनी से मिलान कर ही किया जायेगा। विवादित/षिकायती ग्रामों में सर्वे जाँच उच्चाधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत की जायेगी। नये सदस्यों एवं उपज बढ़ोत्तरी के आवेदन दिनाँक 30 सितम्बर, 2020 तक ही प्राप्त किये जायेंगे। वर्तमान में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए गन्ना सर्वे के समय सोशल डिस्टेन्सिंग, सैनेटाइजेशन के साथ ही विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत किये गये/किये जा रहे प्रोटोकाॅल का अनिवार्य रूप से अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रजेश शर्मा (जी.एम. केन चीनी मिल रौजा), डा. सुनील कुमार (ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, रौजा), मानवेन्द्र त्रिपाठी (सचिव, गन्ना समिति रौजा), सुरेन्द्र सिंह मान (गन्ना प्रबन्धक चीनी मिल रौजा), अक्षय श्रीवास्तव (गन्ना प्रबन्धक चीनी मिल रौजा) आदि के द्वारा गन्ना सर्वेकर्मियों को सर्वे सम्बन्धित नीति/नियमों की बारीकियों को बताया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित एक पॉजिटिव मरीज मिला : सीडीओ

इलाज व बचाव के लिए एल-1 समकक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट पर किया जा रहा शिफ्ट : अभिषेक गोयल


रायबरेली।। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि जनपद आज प्राप्त 44 टेस्ट रिपोट के आधार पर उनमें से कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित 1 पाजिटिव मरीज पाया गया है। जिसकी सैम्पलिंग विगत 25 अप्रैल की गई थी। उक्त 4 अप्रैल से ही फिरोजगांधी पालीटेक्निक रतापुर रायबरेली में बनाये गये मेडिकल क्वारेन्टाइन में है। कोरोना पाजिटिव पाये गये की सैम्पिलिंग 6 अप्रैल में निगेविट पाया गया था, जिसे एल-1 समकक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट में शिफ्ट किया जा रहा है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी ने कोविड-19 के अन्तर्गत क्वारंटीन सेन्टरों का किया निरीक्षण

सभी मूल-भूत सुविधाओं से लैस रहे क्वारंटीन सेन्टर : डीएम

रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जनपद के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज, एसजेएस स्कूल लालगंज, डिग्री कालेज लालगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल, न्यू स्टैर्ण्ड पब्लिक स्कूल आदि तैयार क्वारंटीन सेन्टर व आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमरें, लाईट, बिस्तर, पानी आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही उचित संख्या में शौचालय व किंचन आदि के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जो लोग कोरेन्टाइन आदि में भेज गये व भेजे जाने वाले को किसी भी प्रकार की मूल भूत सुविधाओं में कमी न रहे। क्वारंटीन सेन्टर में इतनी बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया जाये कि लोगों को क्वारंटीन सेन्टर में घर की याद न आये। मानवीय व संवेदनाओं से युक्त कर्मचारियों की ड्यूटी रहे। खाना-पान में गुणवत्ता की कोई कमी न रहे। इसके अलावा क्वारंटीन सेन्टरों पर योग आदि की व्यवस्था भी कराई जाये। 
यह भी बताया कि जनपद में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। आज प्राप्त 44 टेस्ट रिपोट के आधार पर उनमें से कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित 1 पाजिटिव मरीज पाया गया है। जिसकी सैम्पलिंग विगत 25 अप्रैल की गई थी। उक्त 4 अप्रैल से ही फिरोजगांधी पालीटेक्निक रतापुर रायबरेली में बनाये गये मेडिकल क्वारेन्टाइन में है। कोरोना पाजिटिव पाये गये की सैम्पिलिंग 6 अप्रैल में निगेविट पाया गया था, जिसे एल-1 समक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग के माध्यम से हम कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने आमजनमानस से कहा है कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें, घरों में रहे और सुरक्षित रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस की बैठक करते हुए आयुक्त व डीएम-एसपी

आयुक्त टेलीमेडिसिन चिकित्सकों को अधिक से अधिक सामान्य मरीजों को सलाह के दिये निर्देश

आयुवैदिक यूनानी पैथी व योग की तरफ पूरी दुनिया की नज़र, इस पैथी से जुड़े कोरोना योद्धा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका करे निर्वहन : आयुक्त


रायबरेली।। लखनऊ मण्डल के आयुक्त व नोडल अधिकारी कोरोना मुकेश मेश्राम ने बचत भवन के सभागार में देर रात्रि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अधिकरियों को निर्देश दिये कि आमजनमानस लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का जिनता अधिक पालन करेंगे उतना ही कोरोना वायरस से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नही है बल्कि उसे आत्मविश्वास के साथ सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को परास्त करना है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जनपद, प्रदेश, देश में की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमे लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कराना अनिवार्य है साथ ही कोरोना योद्धाओं जिसमें चिकित्सक व उनका समुचित स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस आदि का कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा ही सहयोग है। कोरोना योद्धाओं के अथक कोशिश के साथ ही आमजनमानस द्वारा समाजिक दूरी बनाना घरों में रहकर सुरिक्षत रहना परिणाम स्वरूप अब इस संक्रमण कोरोना वायरस की जड़े कमजोर होने लगी है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए अभी लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कराना बहुत ही जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रवासी जनों, क्वारंटीन में रखे गये व एल-1 में रखे गये पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कम्युनिटी किचन आदि में जा खाना तैयार किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता व सवाद में किसी  प्रकार की कमी न आये। उत्तर प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है जो भी खाना क्म्युनिटी किचन में तैयार किया जा रहा है जो क्वारंटीन में रखे गये लोगों, प्रवासी जनों को दिया जा रहा है उसको अधिकारी चख कर अवश्य देखें। उन्होंने एडीएम एफआर को निर्देश दिये कि हॉट-स्पाटस आदि क्षेत्रों में जो खाना जा रहा है।  वहां कहा से बनवाया जा रहा है कौन उसका ठेकेदार है खाना किस दर पर तैयार कर रहा है। खाना कब से दिया जा रहा है। उसका पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से लेखा-जोखा रहा जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सीएमओं आदि के माध्यम से जो भी स्वास्थ्य सम्बन्धी उपकरण आ रहे है या खरीदे जा रहे है। उसका सत्यापन व स्टाक रजिस्टर अवश्य देख लें। अधिकारियों की बैठक हो तो गठित विभिन्न स्वास्थ्य टीमों के नोडल अधिकारी बैठक में अवश्य आये। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश की जनता डट कर लोहा ले रही है और इसमें सफलता भी मिल रही है। लेकिन ध्यान यह भी देना होगा कि आत्मविश्वास या उत्साह में की गई लाहपरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो डाक्टर टेलीमेडिसिन सेन्टर जैसे जिला चिकित्सालय में फिजीशियन डा0 एस0के0 जैन 9415190269, आर्थो सर्जन डा0 भूपेन्द्र सिंह 9919670348, चेस्ट फिजीशियन डा0 बीरबल 9415954585, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 शिवकुमार 9455665752, फिजीशियन डा0 राजेश गुप्ता 9335436232, फिजीशियन डा0 बृजेश सिंह 9335463231 की ड्यूटी प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 तक समयावधि में टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 सुमेधा रस्तोगी 9670759019, चेस्ट फिजीशियन डा0 डी0के0 मिश्रा 8840518426, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 राजेन्द्र शर्मा 9415034105, चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 यू0सी0 शर्मा 9415034305, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 आशुतोष सिंह 9554433666, फिजीशियन डा0 सत्य प्रकाश 9415034986 की ड्यूटी 12ः00 बजे अपरान्ह 02ः00 बजे तक, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 गीता शर्मा 9415091202, मानसिक  रोग विशेषज्ञ डा0 सुधीर कुमार 8410843501, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 हेमन्त कुमार सिंह 9415034343, फिजीशियन डा0 ए0आर0 त्रिपाठी 9415034039, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 हिमानी रस्तोगी 9452080953, फिजीशियन डा0 डी0आर0 मौर्या 7618812037 की ड्यूटी अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक, आर्थो सर्जन डा0 डी0पी0 सरोज 7376170679, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 जी0एस0 वर्मा 9415003584, सर्जन डा0 जे0के0 लाल 9415743241, डेन्टिस्ट डा0 अपूर्वदत्त 9451765218, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 डी0एस0 चन्देल 9415034815, चेस्ट फिजीशियन डा0 के0पी0 वर्मा 9936657267 की ड्यूटी 04ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक की समयावधि में टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय रायबरेली लगायी गयी है। सामान्य मरीज को चिकित्सकों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर परामर्श देने के निर्देश दिये गये है। इन चिकित्सकों से प्रतिदिन पूछा जाये कि इनके यहा कितने लोगों ने टेलीमेडिसिन सेन्टर से परामर्श किया गया उसका भी रिकार्ड रजिस्टर में रखा जाये। उन्होंने कहा कि होम्यो पैथिक और योग आयुष का हिस्सा है। अतः आयुवैदिक चिकित्साधिकारी योग गुरूओं को कोरेन्टाइन सेन्टरों सहित अन्य स्थलों पर योग के लिए भेजे। प्रत्येक तहसील में योग प्रशिक्षण की लिस्ट भी दे दें। स्कलों में दरी आदि बिछवाकर सामाजिक दूरी बनाकर योग करवाये तथा लोगों को काढ़ा आदि पिलवाकर आमजन की इम्युनिटी बढ़वाये। उन्होंने कहा कि योग व आयुवैदिक व यूनानी पैथी की तरफ पूरी दुनिया देख रही है। जिसका भारतीय आयुवैदिक व यूनानी योग आदि अपना महत्वपूर्ण रोक अदा कर सकते है। बैठक में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को आयुवैदिक अधिकारी डा0 अरूण कुरील ने तेज पत्ता, दाल चीनी, सोठ, गिलोए, चिराए, तुलसी, अजवाईन आदि मिक्स काढ़ा की सीसी दी और कहा कि यह सीसी व काढा सामग्री महत्वपूर्ण स्थलों पर पहुचा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस काढ़े को गरम पानी में मिलवाकर पीना होगा। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं गेहूँ खरीद, राशन आपूर्ति आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि कोरोना वायरस से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आद्य जगतगुरु शंकराचार्य जयंती मनाई


अमरपुर काशी बिलारी।।  वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि तदनुसार मंगलवार को प्रातः काल परम पूज्य प्रगत पद आचार्य भगवत प्रातः स्मरणीय आद्य जगतगुरु शंकराचार्य की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर अमरपुर काशी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रशासनिक भवन में विचार व्यक्त करते हुए बताया मनुष्य वेद को छोड़ रहे थे वेदों की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों को मारा जा रहा था और समस्त भारतवर्ष वैदिक संस्कृति से दूर जा रहा था तब केवल 19 वर्ष की आयु में समस्त भारत का भ्रमण किया और भारत में पुनः वैदिक धर्म की स्थापना की महाभारत जैसे ज्ञान के सागर में से अमृत समान गीता का संशोधन किया विष्णु सहस्रनाम का संशोधन किया न जाने कितने स्त्रोतों की रचना की अद्वैतवाद की स्थापना की पंचदेव ब्रह्मा विष्णु शिव गणपति शक्ति सूर्य पूजन का विधान किया ब्राह्मणों को उनका गौरव और मर्यादा पुनः प्राप्त करवाएं भारत की चारों दिशाओं में चार मठ की स्थापना की उत्तर में बद्रीनाथ दक्षिण में रामेश्वरम पूर्व में जगन्नाथ पुरी और पश्चिम में द्वारिका पुरी और जीवन के सार रूप भज गोविंदम जैसे अद्भुत स्त्रोत का ज्ञान दिया और केवल 32 वर्ष की अल्पायु में अपने देह का त्याग कर स्वरधाम चले गए शंकराचार्य को स्वयं शिव का अवतार माना जाता है इस अवसर पर ज्योति शुगर शिव मंदिर के पुजारी विनोद कुमार शर्मा अंशुल शर्मा लालाराम मनोज कुमार मेघराज मुकेश कुशवाहा शारीरिक दूरी बनाते हुए उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घर घर जाकर स्वयंसेवको द्वारा तैयार 150 मास्क लोगो को वितरित किये गए


महराजगंज,रायबरेली।। लक्ष्य फाउंडेशन  द्वारा मदद ए अवाम कार्यक़म के तहत  क्षेत्र के पूरे अवस्थी व शाहपुर  गांव में  पूर्व एनवाईवी आदर्श अवस्थी ने घर घर जाकर स्वयंसेवको द्वारा तैयार 150  मास्क लोगो को वितरित किये एवं लोगो से संपूर्ण लाकडाउन का कड़ाई से पालन करने  के अलावा  चेहरे पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की है, और कहा कि, कोरोना महामारी से भारत सरकार व प्रदेश सरकार काफी प्रभावी ढंग से मुकाबला कर रही है। सरकार द्वारा संपूर्ण लॉक डाउन लागू किए जाने के पीछे मुख्य उद्देश्य भारत के एक एक आदमी के जीवन की रक्षा करना है। हम लोगों का कर्तव्य है कि, सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत प्रशासन के कदम से कदम मिलाकर काम करें। ऐसा कोई आचरण ना करें जिससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़े।आपको बता दें कि, उन्होंने लाकडाउन को कोरोना के बचाव का सबसे सशक्त माध्यम बताया हूए लोगों से बार-बार साबुन से हाथों को धोने व घर के आस-पास साफ सफाई रखने की अपील भी की है। वहीं उन्होंने गुमावा चौकी व बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क भेंट कर उनका अभिवादन किया, उसके उपरांत उन्होंने कहा कि, लक्ष्य संस्था सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रही है। लक्ष्य रसोई द्वारा बाराबंकी के हैदरगढ़ में पिछले एक महीनों से प्रतिदिन 350  जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर पीयूष मिश्रा, लवकुश, सरवन, शशांक आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की मुक्ति के लिए किया मानसिक जाप एवं हनुमान चालीसा का पाठ


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व एवं भारत देश को चपेट में आ जाने के कारण पूरे देश पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं उस से मुक्ति पाने हेतु आज मंगलवार के व्रत उपासना में प्रातः काल योग ध्यान पूजा के साथ पर्यावरण की पावन गोद में बैठ कर श्री गायत्री महामंत्र एवं मृत्युंजय महामंत्र के साथ-साथ नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा श्री हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग बाण श्री राम स्तुति का पाठ किया एवं मृत्युंजय महामंत्र का तथा श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का जाप करके पूरे देश समाज अभिभावक छात्र छात्राओं के सुख समृद्धि की मंगल कामना किए इस अवसर पर आशीर्वाद लेते हुए 108 एंबुलेंस सेवा के एएमटी अंशुल शर्मा पायलट मुकेश कुशवाहा योग शिक्षक दानवीर प्रजापति उपस्थित रहे लालाराम यादव राहुल यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज सैनी शिव मंदिर देवरी के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा एवं स्वच्छता प्रमुख रामस्वरूप बाल्मीकि ने भी शारीरिक दूरी के साथ कार्यक्रम में सहयोग किया तथा पूरे दिन गीता प्रेस गोरखपुर कि कल्याण मासिक पत्रिका के सेवा विशेषांक का स्वाध्याय किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा "आरोग्य सेतु" ऐप डाउनलोड करें : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी देश/प्रदेश में फैली हुई है।इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा "आरोग्य सेतु" नाम से एक आधुनिक मोबाइल एप का विकास किया गया है जोकि कि कोरोना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल एप ब्लूटूथ,लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। उक्त  मोबाइल एप Android/ios  दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है। उक्त के अतिरिक्त इसमें राज्यबार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है। ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी कर सकता है ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने समस्त जनपद वासियों आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील है। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों/ शिक्षकों व छात्रों के साथ ही औद्योगिक संगठनों ,शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधन, नगरीय निकायों ,ग्राम पंचायतों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं आदि में अधिकाधिक संख्या में आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करने को कहा और अधिक से अधिक लोगों में  आरोग्य सेतु एप  डाउनलोड कराने के लिए भी कहा क्योंकि  कोरोना संक्रमण के खतरे एवं जोखिम  का आंकलन  करने में नागरिकों की मदद करता हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज़ आंधी आने से गरीब की झोपड़ी पर गिरा पीपल का पेड़


डलमऊ,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के कंधरपुर में बीती देर शाम आई तेज आंधी व बारिश में सड़क के किनारे खड़ा विशाल पीपल का पेड़ एक गरीब परिवार की झोपड़ी के ऊपर भरभरा कर गिर गया गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कंधरपुर में लाला पुत्र बिंदा सोनकर का परिवार झोपड़ी के नीचे गुजर-बसर करता है रविवार देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश आ गई और हवा के झोंकों में सड़क के किनारे खड़ा विशाल पीपल का पेड़ भरभरा कर झोपड़ी के ऊपर गिर गया उसके नीचे बंधी हुई बकरियां बुरी तरह से घायल हो गई गलीमत रही परिवार के सदस्य तेज आंधी की वजह से बाहर निकल आए थे फिर भी झोपड़ी में रखा हुआ अनाज व चूल्हा क्षतिग्रस्त हो गया प्रातः काल इसकी सूचना उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव को दी गई सोमवार दोपहर तक वन विभाग के कर्मियों के द्वारा पेड़ को हटाने का काम चल रहा था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल मैनेजर को सभी विद्यालय प्रबंधकों की वाट्सअप ग्रुप से संस्तुति प्राप्त कर नियुक्त किया गया


रायबरेली।। स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष गौरव सिंह को जनपद के सभी विद्यालय प्रबंधकों की व्हाट्सअप ग्रुप से संस्तुति प्राप्त कर नियुक्त किया गया। इस मौके पे जनपद के सभी प्रबंधकों ने व्हाट्सअप के माध्यम से गौरव सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी और साथ मे नव निर्वाचित अध्यक्ष से अपेक्षा की आज वर्तमान में जो विद्यालय प्रबंधकों की समस्याओं का निराकरण के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसी मौके पे अध्यक्ष गौरव सिंह ने  कहा की लॉक डाउन हो जाने की वजह से नया शैक्षिक सत्र जो अप्रैल से शुरू होना था अब उसकी संभावना जुलाई में हो गई है और अभी तक शाशन का इस संदर्ब मे कोई स्प्ष्ट आदेश भी नही आया है साथ ही शाशन की तरफ से कहा गया कि ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जाए पर वास्तिविकता ये है कि स्कूल सभी स्कूल बंद है,अभिभावको की डिटेल वा नंबर उपलब्ध नही है और जो विद्यालय ऑनलाइन क्लासेज संचालित कर रहे है उन्हें अभिभावको की तरफ से कहा जा रहा है कि छात्रों के लिखने के लिए कॉपी नही है इस तरह ऑनलाइन क्लासेज कैसे सफल हो सकती है ये एक चिंता का विषय है। अध्यक्ष गौरव सिंह ने प्रशाशन से मांग की है कि जनपद में कुछ कॉपी किताब को इस लॉक डाउन में खुलने की छूट दी जए जिससे छात्र एवम अभिभवक कॉपी खरीद सके, साथ ही अध्यक्ष द्वारा अभिभावको से निवेदन किया गया है कि जो भी अभिभवक सक्षम है वे पिछली बकाया फीस वा नए सत्र की फीस नेट बैंकिंग या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से विद्यालय को जमा करे जिससे स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवम कर्मचारियों की सैलरी समय से दी जा सके। नवयुत अध्यक्ष को बधाई देने में प्रबंधक रवि दक्षित आलोक श्रीवास्तव संजय सिंह अनिमेष श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव प्रवीण श्रीवास्तव आदित्य मिश्र शिवेंद्र श्रीवास्तव राम बहादुर यादव सुनील साहू प्रभात सिंह प्रभात चौधरी मनोज सिंह एस खरे लोग रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम पंचायत में जांच के दौरान उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


डलमऊ,रायबरेली।। विकासखंड दीन शाह गौरा की ग्राम पंचायत सूरजपुर बनापार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पांडे एक ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत की जांच करने पहुंचे थे किंतु गांव पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें बिना लोगों की भीड़ जमा कर ली वह यह भूल गए कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते लोगों में सामाजिक दूरी आवश्यक है किंतु जांच में मशगूल कर्मचारी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी भूल गए बताते चलें कि ग्राम पंचायत में एक युवक के द्वारा ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग खड़ंजा में मनमानी की शिकायत की गई थी जिसकी जांच करने सोमवार को खंड विकास अधिकारी दीन शाह गौरा एवं प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पांडे के साथ कई लोग पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि के पहुंचने के कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गई। यदि इसी तरह जिम्मेदार लोगों द्वारा ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखा नहीं जाएगा तो केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महामारी के विरुद्ध चलाया गया अभियान विफल साबित होगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन के चलते पूर्ण रूप से जलेसर सब्जी मंडी में लॉक डाउन का उल्लंघन


एटा।। लॉक डाउन के चलते पूर्ण रूप से जलेसर सब्जी मंडी में लॉक डाउन का पूर्ण रूप से उल्लंघन किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग में कोई भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और बिना मास्क लगाए पब्लिक पूर्ण रूप से स्वतंत्र है जबकि पुलिस प्रशासन का यहां पर कोई भी ध्यान नहीं है आने वाले समय में वैश्विक महा बीमारी पूर्ण रूप से आगे वृद्धि कर रही है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

पालघर की घटना को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


बिलारी,मुरादाबाद।। महामहिम राष्ट्रपति को महाराष्ट्र के पालघर की हिंसा में निर्दोष संतों एवं उनके चालक की पुलिस के सामने निर्मम हत्या किए जाने के संदर्भ में उप जिलाधिकारी बिलारी संजय कुमार मीणा को विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी के समस्त कार्यकर्त्ताओं की ओर से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने पालघर हिंसा की सीबीआई जांच कराकर फास्ट ट्रैक कोट में सुनवाई कराने की मांग करते हुए हत्यारों को शीघ्र ही फांसी दी जानी की मांग की और ऐसी जघन्य  हत्याओं को न रोक पाने एवं हिंदू संतों को सुरक्षा देने में पूर्ण विफल महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कराने एवं धर्मांतरण गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। कोरोना महामारी के कारण लोकडाउन का पालन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद जिला के बिलारी  प्रखंड में   तेजभान सिंह राघव जिला प्राचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद और  सरदार मनोहर सिंह  नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बिलारी द्वारा उप जिलाधिकारी बिलारी को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन दिया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र