Translate

Monday, August 31, 2020

कोरोना संक्रमण से बचाने में सुगमकर्ताओ मे दिखा जुनून

किसी ने स्कूटी पर तो किसी ने मॉडल बनाकर दीया जागरूकता संदेश


रायबरेली।किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए टीम भावना एवं जुनून तथा समर्पण भाव का होना जरूरी होता है यही जुनून जनपद रायबरेली में मीना राजू मंच की सुगमकर्ता टीम में देखने को मिल रहा है पूरे जनपद में कोरोना महामारी से आम जनमानस को बचाने के लिए जिला प्रशासन के संदेश को बखूबी विभिन्न तरीकों से चार्ट पोस्टर रंगोली पेंटिंग आकर्षक एवं प्रेरणादाई संदेश देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि वास्तव में सुगम करता टीम ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है जिसे मीडिया द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।जागरूकता टीम में विकासखंड बछरावां से अंजू भाटिया एवं कमलेश यादव राही से रीता सिंह एवं रजनी खत्री तथा अर्चना डलमऊ से दिविशा सिंह, सताव से वंदना कुशवाहा एवं मोहिता पांडेय ,सलोन से प्रतिज्ञा मौर्य केजीबीवी सूची से प्रतिभा सिंह जगतपुर से अलका सिंह एवं श्रद्धा चौबे द्वारा विभिन्न माध्यमों से बहुत ही प्रभावशाली संदेश देकर जनपद वासियों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया गया।पिछले 6 माह से लगातार चला रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए जनपद की सक्रिय एवं कर्मठ तथा जुझारू और सकारात्मक सोच रखने वाली सुगम करता टीम के अंदर इस अभियान को चलाने के लिए जुनून सा हो गया है आज की टीम में रीता सिंह द्वारा अपनी स्कूटी पर मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंस बनाने का नायाब संदेश दिया गया वहीं अन्य सुगम करता द्वारा बहुत ही प्रेरणादाई एवं असरदार संदेश मॉडल एवं प्रोजेक्ट पर बनाकर आम लोगों को जागरूक किया गया है श्री पांडे ने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता के लिए जुनून एवं टीम भावना का होना जरूरी होता है जो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की टीम में पूरी तरह से शामिल है यह कारवां तब तक नहीं रुकेगा जब तक जनपद से कोरोनावायरस का अंत नहीं हो जाता।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों के हौसले बुलंद घर में घुसकर भाई-बहन की बर्बरता पूर्वक की पिटाई आने पर नहीं हो रही सुनवाई


रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई में बीती रात को अज्ञात हमलावरों ने जहां एक घर में घुसकर बृद्ध भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न  कर दिया, वहीं एक अन्य घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पहली घटना में रियाज अपनी वृद्ध बहन खुशतरजहां के साथ रहते हैं। रियाज पैरालाइसिस के शिकार हैं उनकी देखभाल उनकी बहन  ही करती है बीती रात को चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में पीछे से प्रवेश किया और चारपाई पर लेटे हुए रियाज के सर पर रॉड से हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर उनसे कुछ दूरी पर लेटी हुई उनकी बहन जग गई। हमलावरों ने उसके सर पर भी प्रहार कर दिया जिससे दोनों चीखने लगे चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक इकट्ठा होते तब तक हमलावर भाग निकले खुशतरजहां की मानें तो अब से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी उनके घर पर दिन में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है और तब से अब तक लगभग 4 बार चोरी की घटना हो चुकी है। रात में ही मामले की सूचना गदागंज थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीना  गौरा इलाज के लिए पहुंचाया। पीड़िता खुश्तर जहां ने गदागंज थाने में घटना संबंधित शिकायत की है। एक अन्य घटना में शिवपाल ने थाने में शिकायत की है कि वह रात में सोए हुए थे तभी गांव के एक व्यक्ति व अन्य कुछ लोग उसके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जब उसकी नींद खुली तो देखा लेकिन तब तक चोर भाग निकले एक ही रात में एक ही गांव में दो अलग-अलग घटना पुलिस की नाकामी को साबित करती है जहां 1 दिन पूर्व ही मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। क्षेत्राधिकारी डलमऊ व उप जिलाधिकारी ने गांव में डेरा डाल रखा था। वही बेखौफ होकर हमलावरों ने रात में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

ऐसे साहब जो क्षेत्र में निभा रहे रिस्तेदारी


रायबरेली । घुरवारा लगातार क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने में नाकामयाब घोरवारा चौकी इंचार्ज बढ़ रहे क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ता ही जा और साहब सबसे निभा रहे रिस्तेदारी हर मामले में साहब बटोरते है सुर्खिया चाहे मामला जो भी रहा हो साहब चर्चे में ही रहते है उच्च अधिकारी लगातार अधिकरियों को निर्देशित कर रहे है लेकिन घोरवारा चौकी इंचार्ज को उच्च अधिकारियों से  कोई मतलब ही नही है वो खुद में ये खुद उच्च अधिकारी है  सब के चाहते बनने को बेताब है चौकी इंचार्ज साहब को सुर्खियों में रहने का शौक है हर बार मामले को दबाने की कोशिश करते है मामला चाहे जो रहा हो साहब है की किसी को भनक नही लगने देते वो चाहे उच्च अधिकारी हो या कोई और हर मामले को साहब चुटकियो में रफा दफा कर देते है वो मामला चाहे अपराध से जुड़ा हो या कटान या फिर गोरखधंधो में हो या जमीनी विवाद हो हर बार साहब चर्चे में रहते है नही संभाल पा रहे चौकी साहब खास बात यह कि साहब के पास कोई भी आता है तो साहब इतने दयालु है की चाहे वो जो भी अपराध किये हो साहब सिस्टम से छोड़ ही देते है सूत्रों की माने तो छः महीनों में अपराध पर अंकुश नही लगा पा रहे है सूत्रों की माने तो क्षेत्र में तरह तरह अवैध धंधे फल फूल रहे युवाओ की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है युवाओ की ज़िन्दगी हो रही तबाह हर युवा नसे की लत का आदि हो गया है छः महीनों के कार्यकाल में साहब लेन देन करके हर मामला खत्म कर देते है उच्च अधिकारियों को इसकी भनक नही लग पाती है सबसे बड़ी बात जानकारी लेना चाहा तो साहब को कुछ पता ही नही है जबकि सब उन्ही की जानकारी में हुवा है आखिर साहब क्यों जानकारी देना मुनासिब नही समझते है क्यों हर बार मामले को दबाने की कोशिश करते है क्यों क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध क्यों नही लगा पा रहे लगाम।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर राजनीति की सियासत तेज


लालगंज,रायबरेली । लालगंज पुलिस की अभिरक्षा में युवक की मृत्यु होने पर लालगंज में राजनीति की सियासत बहुत गर्म होती दिख रही है । आपको बताते चलें कि लालगंज में पुलिस द्वारा पकड़े गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । वही  परिवार जनों ने पुलिस द्वारा पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाकर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा था । पूरे बैजू मजरे बेहटा कला गांव निवासी सोनू तथा उसके भाई मोहित को लालगंज पुलिस ने 26 अगस्त को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था । सोनू ने बताया कि पुलिस ने पिटाई करने के बाद उसे तो छोड़ दिया जबकि उसके भाई मोहित की लगातार पिटाई करते रहें , जिसके चलते मोहित की तबीयत खराब हो गई । रविवार की सुबह उसकी ज्यादा हालत खराब होने पर पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गयी । दोपहर तक तो पुलिस किसी प्रकार इस घटना को दबाये रही लेकिन जैसे ही ग्रामीणों व परिजनों को मामले की जानकारी मिली वह सब कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा काटने लगे । वही परिजनों से पुलिस ने रुपयों की मांग कर रही थी रुपयों की मांग पूरी न कर पाने के कारण ही मोहित को छोड़ा नहीं गया और लगातार उसकी पिटाई की गई । जिसके चलते उसे गंभीर चोटे आई और उसकी मौत हो गई । कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने कई बार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क भी जाम किया । जिससे रविवार देर शाम को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को भगाया । वही सोमवार को यह सब कारनामा देखकर लालगंज की सड़कों पर राजनीति की सियासत गर्म होती दिखी । वहीं कोतवाली के गेट पर सुबह से ही रायबरेली कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी ने कोतवाली गेट पर सुबह से धरना दिया । वही दोपहर बीते 2:00 बजे करीब उपजिलाधिकारी जीत लाल सैनी को ज्ञापन देकर अपनी पांच सूत्री मांगो को रखा । जिसमे युवा के परिवार जनों को न्याय की गुहार लगाई और युवक के   परिवार वालों को पच्चीस लाख का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की । वहीं कोतवाली में सत्ता पक्ष के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की एसपी को सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है और लालगंज  कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और दोषी उपनिरीक्षकों के खिलाफ जांच के उपरांत एफआईआर दर्ज की जाएगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने भूमि पर निर्माण कार्य करने पर दबंगों ने गिराई दीवार


रायबरेली। जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेला बेला उत्तरपारा में अपनी ही भूमि पर मालिकाना कमल कुमार अपने घर का निर्माण (दीवर)बनवा रहा था तभी पड़ोस के रहने वाले दबंग लोग सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, दिलीप कुमार (गुड्डू) व धनराज ने मिलकर जबरियन बलपूर्वक आकर उसकी दीवार को गिरा दी उक्त गांव के रहने वाले कमल का आरोप है कि जब वह अपने घर की दीवार बनवा रहा था तभी पड़ोस के ही रहने वाले सुरेश, कमलेश, धनराज उत्तेजना के रूप में आए और एका-एक गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारने पीटने लगे जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए इस संबंध में कमल ने इन लोगों के विरुद्ध स्थानी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कमल का आरोप है कि इस समय विपक्षी गढ़ खुलेआम असलहा लेकर घूम रहा है और जान से मारने की धमकी दी है इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायबरेली को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी व परिवार की जान मान की सुरक्षा की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व विधायक परिवार को अपमानित करने की साजिश


रायबरेली। सपा के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामलाल अकेला के परिवार को अपमानित हुआ बदनाम करने की साजिश किए जाने का समाचार प्रकाश में आया है पूर्व विधायक रामलाल अकेला का पुत्र विक्रांत अकेला जो वर्तमान समय में ब्लॉक प्रमुख बछरावां के पद पर कार्यरत हैं उनका आरोप है कि कुछ साजिश के तहत मेरे परिवार वालों को अपमान भरे शब्दों का प्रयोग किया गया है इसका असर परिवार जनों के अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र की जनता पर भी पड़ा है परिवार का क्षेत्र में काफी मान सम्मान व प्रतिष्ठा है और आम जनता उनके पिता सहित पूरे परिवार के प्रति प्रेम व सम्मान का भाव रखती है अकेला परिवारजनों ने क्षेत्र कि गरीब, असहाय जनता के लिए लोकहितकारी कार्य करते रहते हैं जिससे क्षेत्र की जनता नाखुश है यह आरोप बछरावां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राम नरेश रावत के ऊपर लगाया गया हैं जो गलत शब्द बाण फेंके हैं वह निन्दनीय हैविक्रांत अकेला ने इसके विरुद्ध एक लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक रायबरेली को सौंपा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानों पर सुनवाई ना होने के कारण हो रही है बड़ी घटनाएं

जमीनी विवादों पर गंभीर नहीं पुलिस व राजस्व टीम पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय


रायबरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री लाख कोशिश कर रहे हो कि पुलिस हर पीड़ित की थानों पर सुनवाई कर उस को न्याय दिलाने का काम करें और ऐसा ही आदेश उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने भी जारी किया सभी पुलिस अधीक्षकों को भी थाने पर आने वाले सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए उन पर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का काम किया जाए लेकिन रायबरेली की पुलिस पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है अभी 2 दिन पूर्व की ही घटना लालगंज थाना क्षेत्र की निकलकर सामने आई थी जहां पुलिस अभिरक्षा में ही एक युवक की मौत हो जाती है और उसके बाद रायबरेली के पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाही की जाती है और तत्काल प्रभाव से लालगंज थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया जाता है और 2 दरोगा के खिलाफ जांच बैठा कर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर परिजनों को थाने से विदा कर दिया जाता है लेकिन थानों पर सुनवाई ना होना ही प्रमुख कारण थाने पर ही  अगर मामले निपटा दिया जाए तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पीड़ितों का जमवाड़ा क्यों लगे या सवाल थाने पर बैठे थानाध्यक्षों  के खिलाफ जरूर खड़ा होता है वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे महेश कुमार पुत्र सुकलाल निवासी हनुमानगंज पोस्ट भेला भेला थाना भदोखर जो लगातार थाने के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं और थाना भदोखर है कि सुनने को तैयार ही नहीं जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित का परिवार लगातार थाने के चक्कर लगा लगा कर थक हार कर आखिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ही गया और अपनी आपबीती मीडिया कर्मियों को सुनाई और गुहार लगाई कि गांव के ही विपक्षी गण जमीनी विवाद को लेकर एक राय होकर हमला भी कर चुके हैं जिसकी प्रार्थना पत्र थाने भदोखर में देने के बाद भी विपक्षियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है पीड़ित की माने तो कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद आखिर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रहा उसके परिवार के जानमाल की सुरक्षा की जाए और जो भी विवाद है उसकी जानकारी गांव पहुंचकर वहां के रहने लोगो से भी कर ली जाए और  विपक्षियों पर कार्यवाही जरूर की जाए ताकि पीड़ित परिवार सुख शांति से गुजर बसर कर सके लेकिन कारवाही तो छोड़िए पुलिस के द्वारा पीड़ित के द्वरा प्रार्थना पत्र देने के बाद भी भदोखर थाना पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है पुलिस अधीक्षक महोदय आप भी इस ओर ध्यान दीजिए क्योंकि आपकी साफ छवि को जिले के कई स्थानों पर तैनात थानेदार बट्टा लगाने का काम जरूर कर रहे हैं इन पर कार्यवाही की जरूरत है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, August 29, 2020

रामलीला की 52बीघा की पवित्र भूमि को प्रशासन मुक्त कराएं : राजीव शर्मा


फिरोजाबाद।। जिला प्रमुख पंडित राजीव  शर्मा ने अपने जारी बयान में कहा कि तत्काल प्रभाव से फ़िरोज़ाबाद रामलीला की 52बीघा की पवित्र भूमि को  प्रशासन मुक्त कराएं क्योंकि सभी जांच रिपोर्ट चाहें जिलाधिकारी की हो नगर आयुक्त की हो या नगर मजिस्ट्रेट  की है अन्य किसी की किसी भी अधिकारी उन  सभी से स्पष्ट होता है कि उक्त भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से अवैध कब्जा किया गया है अवैध अतिक्रमण किया और इसके साथ ही हमारे द्वारा कई शासन प्रशासन को दिए गए हैं और कई ट्वीट भी किए गए हैं और कई आरटीआई भी डाली गई हैं लेकिन अभी तक कोई ऐसा मामला संज्ञान  नहीं आया कि  जिससे कि यह तय हो सके कि प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और श्री राम की लीला की भूमि को मुक्त कराना प्रशासन का वैधानिक कार्य है उसको उसको मुक्त कराकर श्री हनुमान जी महाराज विराजमान के नाम में भूमि दर्ज करके उसकी देखभाल स्वयं शासन प्रशासन को करनी चाहिए सर्वविदित है कि डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स  आगरा मंडल आगरा के द्वारा रामलीला के पंजीकरण को रद्द कर दिया गया है जिससे यह तय होता है कि रामलीला ने कई गलत कार्य किए उपरोक्त  भूमि को मुक्त कराकर उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करना ही प्रशासन का नैतिक कर्तव्य रह गया है श्री शर्मा ने आगे बताया कि डीएम चंद्र विजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारी इस विषय में डॉक्टर दिलीप यादव और भूतपूर्व  रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का सहयोग  करने पर उतारू  हैं और जातिवाद को निभाते हैं  जिसके कारण आज कई तरह की कार्यवाही अधर  में डाली हुई है लेकिन शिवसेना ऐसे अधिकारियों का विरोध करेगी जो अपने कर्तव्य को ना निभा कर केवल नौकरी कर रहे हैं और भ्रष्टाचार पर उतारू हैं और सही कार्य को ना कर के आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं जो श्री राम का कार्य सही रूप से नहीं करेगा उसका विरोध सड़कों पर आकर किया जाएगा और शिवसेना डीएम चंद्र विजय सिंह का समर्थन करती  है।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाउडस्पीकर को लेकर हुआ विवाद


लखीमपुर खीरी। तहसील क्षेत्र पालिया के ग्राम नगला में कल देर रात हुए लाउडस्पीकर के एक मामले में सीओ आफिस का घेराव हुआ। कुछ देर बाद आरएसएस व भाजपा के नेताओ ने उक्त मामले में सीओ से की वार्ता की। वहीं वार्ता में सीओ साहब का बीपी हाई हो गया मौजूद लोगों से कहा मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए। फिरहाल उक्त मामले में आये हुए लोगो को एफआईआर की कॉपी सौपी गयी, और मामले में करवाई करने का दिया आश्वासन दिया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित किया गया अखंड भारत दिवस


पिनाहट, आगरा। ब्लाक के  राटोटी गांव में राष्ट्रीय बजरंग दल  अखंड भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल रहे,कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार जी ने बताया कि जिस प्रकार भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का कार्य सभी बाधाओं को दूर कर अब पूर्णता की ओर जा रहा है .उसी प्रकार भारत भूमि भी पुनः अखंड होकर अपनी पुनर्स्थापना करेगी, वर्तमान समय में जनसंख्या नियंत्रण करना भी अत्यंत आवश्यक हो चुका है इसके लिए जन जागरण कर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग सरकार से की जाएगी इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष सतेन्द्र बरुआ, विभाग महामंत्री सतेंद्र परिहार, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, राहुल बोहरे, नंद किशोर दुबे, सूरवल भदोरिया, अभिषेक तारोलिया, अवधेश पंडित, मदन मोहन शास्त्री, शिव नारायण शास्त्री, वीरपाल सिंह, मनोज तोमर, रिंकू जादौन उपस्तिथ रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेसियों ने गरीबगंज कांग्रेस कार्ययल पर की बैठक


महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के गरीबगंज कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी व फरहान वारसी प्रभारी रायबरेली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया । अजीत सिंह के जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के चलते रिक्त चल रहे अमांवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के पद हेतु आवेदन जमा कराये गये। इससे पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव व बछरावां विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह व सदर विधानसभा प्रभारी नौशाद खतीब का माल्यार्पण कर अमांवा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने स्वागत किया। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि संगठन में बदलाव एक सतत प्रक्रिया है व समय समय पर बदलाव संगठन के विकास का द्योतक है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव फरहान वारसी, विजय शंकर अग्निहोत्री, पीसीसी सदस्य ओ पी श्रीवास्तव, संतोष त्रिवेदी, अभय सिंह, के डी बाजपेई, राकेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अशरफ खां, शफीर खां, अमित पटेल, रमाकांत सिंह, शानू खान, राघवेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोचिंग संचालकों के खिलाफ माहवारी एक्ट में मुकदमा दर्ज


पिनाहट,आगरा। कोरोना  काल में  लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बंद का आदेश होने के बाद भी चोरी छुपे चल रहे कोचिंग सेंटरो व विद्यालयों पर शुक्रवार को पुलिस की कार्यवाही का अभियान चला तो दिनभर कस्बा मे चर्चा का बिषय बना रहा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया छात्र अपने बैग लेकर गलियों में भागने लगे कई कोचिंग  संचालक अपने-अपने  सेंटरों को बंद कर कर भाग गए। शुक्रवार सुबह थाना पिनाहट पुलिस ने फर्जी तरीके से चोरी छुपे चल रही कोचिंग सेंटरो व विद्यालयों पर छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे सात कोचिंग संचालकों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया हे।थानाध्यक्ष पिनाहट कुवर पाल सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है कस्बे मे चोरी छुपे  चल रहे कोचिंग संचालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किया बिजलीघर का घेराब

समस्याओं के जल्द समाधान हेतु एसडीओ पिनाहट को सौपा ज्ञापन   


पिनाहट, आगरा। क्षेत्र मे चल रही भीषण विद्युत समस्या व बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर विद्युत कार्यालय पर  शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर घेराब किया।इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। करकौली में कुछ दिन पूर्व  किसान छोटे सिंह परमार के मकान पर बिजली का मीटर लगा था।जिसको लेकर 17 अगस्त 2020 को बिजली के मीटर में आग लग गई थी ।विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को लेकर आज सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी इकट्ठे हुए। जिसमें  से पिनाहट ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह परिहार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया .और मुआवजे की मांग की । और ब्लॉक क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारो को जल्द ही सही करवाने व अघोषित विद्युत कटोती से फसलों मे हो रहे भारी नुकसान को रोकने के लिये भरपूर बिजली देने की  मांग की एसडीओ पिनाहट द्वारा समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।इस दौरान तहसील अध्यक्ष घूरे लाल शर्मा ब्लॉक संघठन मंत्री पप्पू रामकेश कंसाना तेजवीर सिंह राम वकील सिंह ,मनोज सिंह परिहार ,रंजीत वर्मा ,मनीष वर्मा ,सुरेंद्र सिंह, बाल किशोर गोस्वामी ,डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा ,राममूर्ति सिंह रमेश सिंह अरब सिंह सिकरवार वीरेंद्र सिंह पूरन सिंह रामेश्वर सिंह तोमर राम पुत्र वर्मा सूरज सिंह राजावत कुमार पाल सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तानाशाह थानाध्यक्ष की तानाशाही से लोग परेशान


कानपुर। मुकदमा में खेल करने वाले पनकी थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की करतूत पनकी थाने में बैठा तानाशाही किमजोंग थानाध्यक्ष, सच से तिलमिलाए पनकी थानाध्यक्ष पहले वाट्सएप ग्रुप से हटाया बात में थाने से भगाया खबर की जानकारी करने गए पत्रकार के साथ अभद्रता कर थाने से भगाया बाहर, फर्जी मुकदमें में फ़साने की दी धमकी तानाशाह थानाध्यक्ष ने सिपाहियों को फरमान किया जारी थाने में पत्रकारो के प्रवेश पर बेन क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने की वजाए पत्रकार की कलम को दबाने का प्रयास कर रहे थानाध्यक्ष की तानाशाही का वीडियो थाने में आए फरियादी के कैमरे में हुआ कैद, कानपुर के पनकी थाना का मामला कुछ समय पहले भी तानाशाह थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने सजेती के मुकद्दमें को पनकी में लिखा ये किमजोंग ही तो हुआ।             

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षा हेतु पत्रकारों ने तहसीलदार बांह को महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन


आगरा। शुक्रवार दिन पत्रकारों ने बलिया जिले में हुई निर्मम पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए बांह के गांधी चबूतरा पर केंडल मार्च कर दो मिनट का मौन धारण किया और कलम के सिपाही शहीद रत्न सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करे भगवान और उनके परिवार को आत्म बल मिले जिससे रत्न सिंह को न्याय दिलाने में मददगार साबित हो सके सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर बांह तहसील कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा को सौंपा ज्ञापन कहा कानून व्यवस्था को सही नहीं हो ने के कारण आए दिन पत्रकारों एवं आम लोगों की हत्याएं बढ़ती जा रही है पत्रकारों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संभाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं है इसी को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा  राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा को सौंपा कर सुरक्षा गुहार लगाई है जब जब पत्रकारों ने सचाई छाप कर बड़े खुलासे किये है तब तब अपराधी तंतुओं द्वारा कानून व्यवस्था को ताक पर रख ते हुए घटनाओं अंजाम दिया गया है जब तक कानून व्यवस्था पर सरकार द्वारा  सख्ती नहीं बरती जा एगी तब तक कानून व्यवस्था को सही नहीं होसकेगी ग्रामीण पत्रकारों ने बलिया जिले में हुई हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और सरकार से पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपए की धनराशि और परिवार के एक सदस्य की सरकारी नोकरी की मांग की है इस मौके पर उपस्थित‌ पत्रकार सतेन्द्र दुवे लावकुश श्रीवास्तव पुनीत शर्मा नीरज यादव नीरज परिहार इंद्रश तोमर सोनू पत्रकार विष्णु परिहार एम चन्द्र शर्मा अबसेक नारायण दुबे पी एच तोमर श्यामवीर यादव घनश्याम भारतीय नीरज धनगर धुराव तोमर रणवीर सिंह सचिन राजपूत धर्मेद आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट: विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केमिकल फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से छह मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर


कानपुर। नौबस्ता आवास विकास निवासी युवक कठेरुआ गांव के पास केमिकल फैक्ट्री का संचालन करीब पांच वर्षों से कर रहे हैं। फैक्ट्री में आसपास के गांवों में रहने वाले दर्जनों मजदूर काम करते हैं। गुरुवार सुबह मजदूर ब्वायलर में केमिकल भरकर ब्वॉयल कर रहे थे। तभी अचानक ब्वायलर का फार्मा फट गया, जिससे ब्वायलर से केमिकल धार बनाकर बहने लगा। जिसकी चपेट में कठेरुआ गांव निवासी मजदूर कमलेश पासवान, रामचन्दर प्रजापति, हड़हा निवासी मुकेश सिंह, शेखर सिंह, निर्भय यादव, जामू निवासी अजय समेत छह मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।केमिकल की चपेट में आकर फर्स पर तड़पते मजदूरों को देख फैक्ट्री मैनेजर ने मालिक को घटना की जानकारी दी। मालिक के कहने पर मैनेजर ने निजी वाहन से घायल मजदूरों को किदवई नगर स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां अजय समेत तीन मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि किसी मजदूर के परिवार वाले ने घटना की जानकारी नहीं दी है, मामले की पड़ताल की जा रही है।   

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कोरोना वायरस के दौर में सभी ग्रामीण सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें : हीरा ठाकुर


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हीरा ठाकुर का क्षेत्र के ग्राम नयागांव में जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर गांव के विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में सभी ग्रामीण सरकार के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करें उन्होंने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क का प्रयोग करने की बात कही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जरूरतमंद के घर तक राशन पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वह कार्य किए हैं जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुए चाहे कश्मीर से धारा 370 का हटना हो या पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को मुंहतोड़ जवाब देना उन्होंने कहा कि पिछड़ों के लिए भी केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर बहुत बड़ा कार्य किया है उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसा दल है और भाजपा के कार्यकर्ता ही ऐसे कार्यकर्ता हैं जिनके लिए देश पहले हैं और अन्य सब बाद में कार्यक्रम को राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे बर्मा राजेंद्र सिंह अमीन प्रशांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन रवि शुक्ला ने किया इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण  कर सम्मानित किया इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण ट्रांसफार्मर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री निर्माण जैसी समस्याएं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के समक्ष राज्य मंत्री के समक्ष रखी जिन्हें शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने दिया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के मोहम्मदी प्रमुख अनुराग बाजपाई गुड्डू गुप्ता आयुष भदौरिया आकाश सैनी समीर सेक्टर संयोजक नयागांव दिनेश अवस्थी बूथ अध्यक्ष गया प्रसाद रूपराम मोंटी श्रीवास्तव अमन श्रीवास्तव अमन राठोर आनंद शर्मा नीरज राजवंशी कौशल श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव हरिओम वर्मा नितिन श्रीवास्तव महेश श्रीवास्तव पिंटू श्रीवास्तव आदित्य कुमार श्रीवास्तव प्रवेश कुमार रामप्रकाश विपिन सिंह प्रवीण कुमार सिंह महेंद्र सिंह रोहित बाजपेई ग्राम प्रधान पुत्र विश्वास वर्मा सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोक्ष धाम पर प्रारंभ हुआ खड़ंजा कार्य


अमरपुरकाशी, बिलारी,मुरादाबाद। विकासखंड के सीमांत गांव अमरपुर काशी राष्ट्रीय राजमार्ग 509 आर एल नदी किनारे स्थित पवित्र मोक्ष धाम से हाइवे तक मनरेगा बजट द्वारा पक्का कार्य के अंतर्गत कार्य योजना बनाकर रोजगार सेवक दिनेश चंद्र यादव के देखरेख में आज से ईद का खड़ंजा कार्य कराया जा रहा है जिसे मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने मोक्ष धाम पहुंचकर उसके गुणवत्ता कार्य को परखा खड़ंजा का बहुत ही अच्छे प्रकार से हो रहा है साइड में दोनों ओर वृक्षारोपण के सागौन के बड़ी मात्रा में वृक्ष लगे हुए हैं जो लगभग डेढ़ माह के हो गए हैं और वह काफी विकास कर रहे हैं वह भी अब सुरक्षित हो जाएंगे खड़ंजा बन जाने से मोक्ष धाम पर अर्थी लाने वालों को अंतिम क्रिया करने में वर्षा एवं गर्मी के महीने में धूल एवं कीचड़ से अब मुसीबत नहीं झेलना पड़ेगा इस अवसर पर उमेश यादव सोनू यादव कृष्ण गोपाल सैनी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी भीमसेन सैनी आदि श्रमिक एवं कार्यकर्ता निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बबाल ऐ जान बनी थाना अवागढ से फरार युवती प्रेमी सहित गुरूग्राम से बरामद


एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एटा पुलिस ने  अपनी काबलियत का परिचय कराते हुए बबाले ऐ जान बनी थाना अवागढ से टॉयलेट के बहाने फरार हुई युवती को हरियाणा के गुरूग्राम से उसके प्रेमी के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है  ! ञातव्य हो कि युवती के माननीय न्यायालय में धारा 164 के अन्तर्गत कलम बन्द बयान होना बाकी रह गया था जिसके चलते उसे मुकदमे के विवेचक द्वारा एक महिला आरक्षी की निगरानी में थाना अवागढ पर रखा गया था, लेकिन टॉयलेट का बहाना बनाकर युवती थाने से रफूचक्कर हो गयी  ! इस घटना की खबर मिलते ही युवती के परिजनों द्वारा थाना अवागढ पर कुछ प्रतिनिधियों के नेत्रत्व में धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए युवती को तत्काल बरामद करने का दबाब बनाया गया  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने उक्त प्रकरण में इंस्पेक्टर के के बालियान सहित इंस्पेक्टर क्राइम व महिला आरक्षी को निलम्बित करते हुए फरार युवती को बरामद करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार के नेतृत्व में स्वाट टीम सहित कई टीमों को गठित करते हुए युवती के शीघ्र बरामदगी के सख्त निर्देश दिये थे  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज हरियाणा के गुरूग्राम से स्वाट व सर्वलांस एवं स्पेशल पुलिस टीमों द्वारा अथक परिश्रम कर फरार युवती को उसके बॉयफ्रेंड (प्रेमी)  के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 23, 2020

पनकी फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज ने ऑटो सहित पकड़े तीन शातिर चोर


कानपुर। चोरो के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और 8400 रुपए किए बरामद UP, 78 DN - 7752 ऑटो से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी और लूट की धटनाओं  अंजा को देते थे वहीं पकड़े गए चोरो ने पूछताछ में पुलिस को कई साथियों के नाम बताएं। चोरों के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस, चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है पनकी पुलिस, पकड़े गए चोरो पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

किसी सुगमकर्ता ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढा पीने तो किसी ने सोशल डिस्टेंस बनाने का दिया संदेश


रायबरेली। जिला प्रशासन द्वारा लगातार दिए जा रहे संदेश घर पर रहें सुरक्षित रहें कोरोना से डरे और डराए नहीं लोगों को जागरूक करें अपील को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगमकर्ता टीम द्वारा लगातार नए-नए तरीकों से चार्ट पोस्टर रंगोली गीत मॉडल पपेट मेहंदी पेंटिंग बनाकर जागरूकता संदेश देकर आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में सभी सुगम करता समर्पण भाव से अवकाश के दिनों में भी कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अभियान जारी रखा जागरूकता टीम में विकास खंड ऊंचाहार से बहुत ही सक्रिय सुगम करता श्वेता शर्मा बछरावां से अंजू भटनागर डलमऊ से रश्मि यादव एवं अनामिका तिवारी राही से कांति देवी एवं वंदना श्रीवास्तव तथा सताव से सुमनलता वर्मा द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आम जनमानस से काढा पीने की सलाह दी गई है।चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के संयोजक बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बहुत ही प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक संदेश जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने का जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में सुगम करता टीम के साथ साथ बच्चे भी घर पर रहकर चार्ट पर संदेश देकर अपने घर परिवार एवं गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की जा रही है। बच्चों की टीम अमन यादव सोनम आरती मिताली साक्षी नेहा अंजू सविता सरिता द्वारा संदेश दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लेखपाल की मिली भगत से भू माफियाओं के हौंसले बुलंद

लगातार शिकायतों पर भी गंभीर होता नही दिख रहा डलमऊ प्रशासन


गदागंज डलमऊ,रायबरेली।  तहसील क्षेत्र के विकासखंड दीन शाह गौरा के अंतर्गत भगवंतपुर चंदनिया ग्राम के जगत पाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह द्वारा तालाब नंबर 888 व आबादी 869 का नियम विरुद्ध ढंग से कृषि भूमि आवंटन करा लिया।साथ ही ग्राम सामाज की कई नंबरों पर कब्ज़ा करने का मामला प्रकाश में आया है।वही यदुनाथ सिंह के पुरवा के लगभग सैकड़ों बीघे वन विभाग व बंजर व सुरक्षित जमीन को कब्ज़ा किया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी डलमऊ को की गई।जहां शिकायत पर गंभीर डलमऊ तहसील प्रशासन ने एक टीम गठित कर जांच करवाई गई।तो जांच टीम द्वारा मौके पर पाया गया कि अवैध कब्जा किया गया है।लेकिन महीनो बीत जाने के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।जो अपने आपमें कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।ग्रामीण करन सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि गांव के ही कुछ लोगों पर सरकारी बंजर भूमि को अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। जिसमें कई शिकायत के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।साथ ही पीड़ित का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस मामले मे ध्यान न दिया गया तो सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा होता रहेगा।वहीं पीड़ित ने हल्का लेखपाल धनपत पर भू माफियाओं से मिली भगत का आरोप लगाते हुये बताया कि लेखपाल भू माफियाओं के पक्ष में आख्या लगा कर शासन प्रशासन को गुमराह कर करने से बाज नही आ रहें है।जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये।अब गौर करने वाली है कि पीड़ित की शिकायत पर उच्चाधिकारी कितना गंभीर होगें।यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाकडाउन में शराब की दुकानें खुलवाना अपराध को बढ़ावा देना : मुकेश रस्तोगी


रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में शनिवार एवं रविवार को लाकडाउन घोषित कर दिया है।  इसकी वजह से छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के कारोगार बंद रहते हैं।  रोज कमाने खाने वाले व्यापारियों के लिए यह मुसीबत का सबब बनकर रह गया है।  इस लाकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने का आदेश देकर दाद में खाज का काम किया है।  लोगों के पास जब पैसा नहीं होगा तो वह शराब पीने के लिए अवैध काम करेंगे।  इस प्रकार शराब की दुकानें खोलना अपराध को बढ़ावा देना है।  सरकार सरकारी राजस्व बढ़ाने के नाम पर समाज में अराजकता फैलाने का काम कर रही है।  भारत सरकार द्वारा किये गये लाकडाउन में देश की जनता ने पूरा सहयोग किया, व्यापारी वर्ग ने ढाई माह तक अपना व्यापार बन्द होने के बावजूद भी स्टाफ को वेतन सहित बिजली का बिल एवं अन्य खर्चो को अदा किया, व्यापारी कर्ज के बोझ तले दब गया, किन्तु देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा व्यापारियों की राहत के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया बल्कि शनिवार व रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बन्द करने का आदेश पारित कर उत्पीड़न करने का सफल प्रयास किया गया।  श्री रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि शनिवार एवं रविवार को छोटे दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर पुलिस अधीक्षक नै करवाई वाहन चैकीग


उन्नाव। शुक्लागंज गंगाघाटअपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत ऋषि नगर मोड़ पर चेकिंग बैरियर पर तैनात पुलिस बल को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने व लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर विधिक  कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।       

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा घाट युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी (25) हत्या कांड मामला


उन्नाव। इनामी अभियुक्त को गंगा घाट पुलिस ने गिरफ्तार किया।अमित निषाद को पोनी गाँव तिराहे से पुलिस ने दबोचा युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की भूमाफिया लेडी डॉन दिव्या अवस्थी पति कन्हैया अवस्थी द्वारा सुपाड़ी देकर करवाई गई थी युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या उन्नाव पुलिस द्वारा अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल, और नामजद कुछ अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी बाकी युवा पत्रकार शुभम मणि की भूमाफिया लेडी डॉन ने गंगा घाट में शूटरों द्वारा सहजनी मोड़ पर करवाई थी हत्या गंगा घाट कोतवाली अंतर्गत पोनी रोड का पूरा मामला ।          

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र