Translate

Sunday, May 23, 2021

वन विभाग की दादागिरी, सदमे में युवक की मां की मौत

पलिया कलां खीरी। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 1 सप्ताह पूर्व‌ संपूर्णानगर रोड पर रह रहे कुछ घुमंतू परिवारों के सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया था। यह घुमंतु परिवार जड़ी बूटियों से दवाई बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वन विभाग द्वारा परिवार के चार सदस्य विजेंद्र , बीरू , सूरज और कद्दू पुत्र मुंगेर सिंह को हिरासत में लिए जाने के पश्चात इनसे मारपीट की गई जिसमें कद्दू नामक युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे छोड़ दिया गया।कद्दू युवक के अनुसार वन विभाग द्वारा चार युवकों को अपने हिरासत में लिए जाने के पश्चात उनसे जबरन एक लोहे का कुडका बनवाया गया और तीन युवकों का चालान कर दिया गया जिसके सदमे में कल कद्दू की मां का देहांत हो गया । इधर घर में एक भी पैसा ना होने की सूचना पर पहुंचे गुड्डू अंसारी, फरीद खान, पिंटू खान, कासिम खान व आसिफ खान आदि ने रोते बिलखते छोटे बच्चों की खाने पीने की व्यवस्था की। ‌सूचना पाते ही संजीव कुमार मुन्ना अपने तमाम साथियों के साथ घुमंतु परिवार के बसेरों पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने चंदा एकत्र करा कद्दू की मां का अंतिम संस्कार कराया ।संजीव कुमार मुन्ना ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों का आतंक गरीबों पर चरम सीमा पर है । वन विभाग के कर्मचारी आए दिन गरीब मजदूरों पर अत्याचार करते जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इसी प्रकार वन विभाग के कर्मचारी गरीब मजलूमो पर अन्याय करेंगे तो संजीव कुमार मुन्ना का विशाल परिवार पीड़ितों के साथ धरने पर बैठेगा और उन्हें न्याय दिलायेगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: