Translate

Wednesday, June 30, 2021

सीलिंग की जमीन को लेकर कामरेड नेता सहित तीस लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

(उपजिलाधिकारी सदर ने लेखपाल की रिपोर्ट पर कामरेड अर्जुन लाल सदस्य जिला पंचायत  के खिलाफ मुकदमा हरगांव थाने में दर्ज कराया)

हरगांव,सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी कामरेड नेता पर ग्राम समाज की जमीन को अवैध ढंग से जोतने के चलते तीस अन्य लोगों पर हरगांव थाने पर संबंधित ग्राम लेखपाल की रिपोर्ट पर उपजिलाधिकारी सदर ने मुकदमा दर्ज कराया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिक्खीपुरवा मजरा पिपराघूरी में ग्राम समाज की सरकारी जमीन (सीलिंग जमीन) को अवैध रूप से जोतने के चलते उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने संबंधित लेखपाल की रिपोर्ट पर रिक्खीपुरवा मजरा पिपराघूरी निवासी सीपीआईएमएल (माले) के नेता कामरेड अर्जुन लाल सदस्य जिला पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।कामरेड अर्जुन लाल सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा करके अपने तीस सहयोगियों के साथ मिलकर कई हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से खेती कर रखी थी ।ग्रामीणों की शिकायत पर जब उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने संबंधित लेखपाल को जांच करने का आदेश दिया जिस पर लेखपाल ने जांच कर उपजिलाधिकारी को अपनी आख्या प्रस्तुत कर दी ।लेखपाल की आख्या के आधार पर उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट ने  कामरेड अर्जुन लाल सहित तीस लोगों के खिलाफ मुकदमा हरगांव थाने में  दर्ज कराया है ।सनद रहे कि अर्जुन लाल बीते चुनाव में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते है और एक निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही प्रत्याशी के प्रस्तावक भी है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

28 दिन से गायब विवाहिता लडक़ी व नामजद आरोपी को पकडने में नाकाम हरगाँव पुलिश व माहिला आयोग से लेकर पुलिस एसपी तक लग चुकी है फरियाद नही बरामद जा सकी है विवाहिता

सीतापुर। मामला थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम सभा रीक्षिन का है जहां अनूप अवस्थी पुत्र मुनेंद्र अवस्थी निवासी ग्राम रीक्षिन थाना हरगांव जिला सीतापुर का निवासी है उसने अपनी लड़की निधि अवस्थी की शादी शशीकांत मिश्रा पुत्र भगवती प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम तिहार थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर के साथ की थी वही लड़की निधि अवस्थी करीब 2 महीने से अपने घर पर थी दिनांक 31मई 2021 को लड़की निधि की ससुराल पक्ष के लोग लड़की को विदा कराने आए थे वहीं विपक्षी आनंद वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी राजेपुर थाना हरगांव जिला सीतापुर दोपहर करीब 1:00 बजे निधि अवस्थी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है तथा मेरी लड़की साथ में जेवर व नगदी लेकर साथ चली गई है काफी तलाश करने के बाद लड़की का जब पता नहीं चल सका तो घर वालों ने इसकी सूचना थाने पर दी है मगर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है वही पीड़ित ने महिला आयोग से लेकर के एसपी तक गुहार लगा चुके हैं वही कोर्ट के आदेश द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है वहीं थाना प्रभारी हरगाँव डीपी शुक्ला ने बताया जांच चल रही है पता चलते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति का नये सदस्यों के साथ हुआ विस्तार

शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव के मोहम्मद जई स्थित आवास पर समिति की इकाई विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया व प्रभारी प्रांजल मिश्र के संयुक्त नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ| जहा महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा डॉ लक्ष्मी रॉय ने नवीन सदस्य श्रीमती सरोज गुप्ता व केन्द्रीय विद्यालय २ के शिक्षक मोहम्मद नाजिश को समिति की प्राथमिक सदस्यता प्रदान की, इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए, विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया ने वर्तमान साइबर क्राइम के बारे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि यदि आम आदमी कानून की उचित जानकारी रखता है तो उसके साथ किसी प्रकार का कोई अन्याय नहीं हो सकता, यदि पुलिस की कार्यवाही से कोई संतुष्ट नहीं है, उनकी बात थाने में नहीं सुनी जा रही है तब आम आदमी न्यायालय की शरण में आकर उचित न्याय पा सकता है, नवीन सदस्या श्रीमती सरोज गुप्ता ने कहा कि समिति ज़रुरतमंद लोगो को रोजगार देकर या ठप पड़े रोजगार में आर्थिक सहायता देकर उनको आजीविका का साधन दे सकती है जो उनके लिए हमेशा लाभप्रद होगी| समिति के उपाध्यक्ष निखिल कपूर व जिलाध्यक्ष विकास वर्मा के संयोजन में हुए कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य फाउन्डेशन के अध्यक्ष रजनीश प्रसाद कश्यप ने किय| इस अवसर पर प्रथम चरण की कोरोना बंदी में समिति की सेवा करने के लिए सदस्य केशव गुप्ता को सदस्य सत्यम रस्तोगी ने माला पह्नाकर सम्मानित किया, सभी के प्रति आभार इस्लामिया इंटर कालेज के प्रवक्ता हन्नान ने दिया| इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, मिडिया प्रभारी कुलदीप कन्नौजिया सदस्य अभिषेक गोयनका, सदस्य प्रकुल सिंह, श्वेत रस्तोगी, हेमंत सैनी, हेमंत रस्तोगी अक्षत वर्मा रवि कश्यप, शशांक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे|

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 23, 2021

हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव पर्व मनाया

अमरपुर काशी, बिलारी। विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल हिंदू साम्राज्य दिन उत्सव के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चित्र के सम्मुख धूप दीप प्रज्वलित कर स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने पुष्पा अर्चन किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया की मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र निर्माण के अपने अनवरत अथक प्रयास के 95 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करके 96 वर्ष मैं प्रवेश कर लिया है ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि कर्म योगियों व भारत माता के सच्चे सपूतों से विरासत में मिले उन विचारों का हस्तांतरण नवीन पीढ़ी के स्वयंसेवकों में हो ऐसे में हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के देश काल खंड के प्रासंगिक विचारों एवं आचरण का अनुसरण किए बिना हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना कर पाना असंभव प्रतीत होता है शिवाजी महाराज का समूचा व्यक्तित्व संपूर्ण हिंदू समाज के लिए आज भी मूर्तिमंत आदर्श है 347 वर्ष पूर्व जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के दिन सन 1674 में छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था यह दिन संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरव दिवस था इसलिए r.s.s. इस गौरवशाली दिवस को हिंदू साम्राज्य पर्व के रूप में आयोजित करता है संघ के अलावा सभी देशभक्त कार्यकर्ता हिंदू संगठन संघ परिवार अपनी शाखाओं पर स्वयंसेवकों को कार्यकर्ताओं के द्वारा हिंदू साम्राज्य उत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है इसी के साथ देश के प्रथम स्वतंत्रता के नायक क्रांतिकारी महापुरुष राजेंद्र लाहिड़ी के जन्म दिवस के बारे में भी काफी विस्तार से बताया साथ ही जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि के बारे में भी स्वयंसेवकों को बताया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं श्री ज्योति शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा आचार्य पद महेंद्र सिंह ठाकुर सुरेंद्र सिंह 108 आपातकालीन सेवा के ई एम टी अंशुल शर्मा चालक मुकेश कुशवाहा छात्र लोकेश सैनी अनुज सैनी शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय छत्रपति शिवाजी महाराज की जय एवं भारत क्रांतिकारी वीर सपूतों की जय का जयघोष किया गया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संत कबीर दास जी की जयंती मनाई

अमरपुर काशी,बिलारी। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल शारीरिक दूरी को दृष्टिगत रखते हुए वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य प्रशासनिक भवन मैं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने संत कबीर दास जी को एक महान संत बताया जो पैसे से एक जुलाहे का बुनकर का कार्य करते थे बाकी अपने बचे हुए समय में साधु संतों में भक्ति में बिताते थे वह हिंदू मुसलमान में कोई भेद नहीं समझते थे सभी के लिए बराबर व्यवहार रखते थे इसीलिए दोनों धर्मों में उनकी मान्यता रहे वे एक महान कवि विचारक तपस्वी संत रहे उनके लिखे हुए ग्रंथ साखी शब्द रमैनी कबीर दास ग्रंथावली आदि हैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने वालों को कबीरपंथी कहते हैं वह आज भी बहुत शुद्ध सात्विक जीवन व्यतीत करते हैं हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं उनके ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए गोष्ठी में श्री ज्योतिष शुगर फैक्ट्री स्थित प्राचीन शिव मंदिर देवरी के पुजारी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य पंडित विनोद कुमार शर्मा सुरेंद्र सिंह चिराग ठाकुर मुकेश कुशवाहा मोहम्मद शमीम अंशुल शर्मा ऋषि पाल सिंह यादव ने भाग लिया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई मैं हुआ फादर्स डे पर हुआ प्रार्थना सभा एवं भोज का कार्यक्रम

कानपुर। फादर्स डे के अवसर श्री आशुतोष मोहले ने अपने पिता स्वर्गीय विश्वनाथ  मोहले की याद में  आज  ,सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार  मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर बच्चों को विशेष भोजन एवं उपहार फल प्रदान किया व गया ऑल पिता की दायित्व एवं जिम्मेदारियों के विषय में चर्चा की गई और विश्वनाथ मूल्य की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के प्रति उनके बच्चों तथा संस्था के रहने वाले  बच्चों ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की इस समय सुभाष चिल्ड्रन होम में 28 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों जिनकी उम्र 1 माह से लेकर 14 वर्ष तक की थी एवं 15 स्टाफ नियमित रूप से आश्रित है 
 सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर  पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस  अवसर पर मुख्य रूप से  सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई  की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की  अधीक्षिका संजुला पांडे ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज ज्योति रुचि, मुन्नी  ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर  उपस्थित रहे।       

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छेड़छाड़ और हमला करने वाला एक और आरोपी पकड़ा

कानपुर। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में रेलवे पटरी निवासी युवती से छेड़छाड़ व विरोध करने में पूरे परिवार से मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले एक और अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज से जांच करने पर तीसरा अभियुक्त पहचाना जा सका। इसके पहले रविवार को पुलिस दो अन्य अभियुक्त को जेल भेजा था। कर्नलगंज पुलिस ने सोमवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साहिल पुत्र आजाद निवासी रेलवे लाइन चुन्नीगंज को लाल इमली एक्सेल रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है।घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार रात थाना कर्नलगंज निवासी परिवार के घर में अभियुक्त रहमान; और एक अन्य नाबालिग अभियुक्त, यह दोनों लड़के परिवार के घर में मौजूद युवती को देखकर फवतिया भरने लगे जिस पर घर के युवक ने विरोध किया तो अभियुक्त रहमान और नाबालिग अभियुक्त मार पीट करने लगे। इतने में इसका साथी राजा तथा तीन चार अज्ञात लोग और आ गये।सभी ने युवती के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। युवती के साथ छेड़खानी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। युवती द्वारा तहरीर में बताया गया कि आफताब,जोहरा, गुड्डू और खुशनुमा द्वारा घर छोड़ने वह धर्म परिवर्तन करने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने रविवार को ही नामजद अभियुक्त रहमान और नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।     

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सदर विधायक, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में संयुक्त रूप से वाहन को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया

सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम हेतु मेडिकल वाहन ब्लांकों में भेजे गये

उन्नाव। सदर विधायक  पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से संयुक्त रूप से मेडिकल वाहन को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। सदर विधायक ने बताया कि मा0 मुख्य मंत्री की निर्देशों के क्रम में सम्भावित कोविड-19 कोरोना वायरस के थर्ड वेब की रोकथाम के उद्देश्य से आज जनपद के 16 ब्लाकों में निगरानी समितियों के माध्यम से निःशुल्क वितरण की जाने वाली दवाई किटों हेतु वाहनों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि लक्षण युक्त बच्चों तथा कोविड घनात्मक बच्चें जिनको बुखार, खासी, दस्त आदि के लक्षण होने पर निगरानी समितियों के माध्यम से प्रदेश सरकार गांव-गांव निःशुल्क दवाई किट वितरण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ब्लांकों में दवाईया का वितरण किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस की तीसरी लहर में 0-1, 1-5, 5-12 वर्ष आयु के बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये जनपद के सभी ब्लाकों में निगरानी समिति को दवाई किट उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। गांव-गांव निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षण युक्त बच्चों को निःशुल्क दवाई किट आयु वर्ग के अनुसार उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लक्षण युक्त बच्चों को दवाई वितरण किये जाने वाले किट में आयुवर्ग के अनुसार पैरासिटामोल, मल्टी विटामिन, आईवरमेक्टिन टेबलेट तथा ओ0आर0एस0के पैकेट, दवाई किट के साथ कोरोना वायरस के बचाव एवं सावधानियों एवं उपयोग की जाने वाली औषधियों के बारे में एक पम्पलेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि जनमानस पम्पलेट के अनुसार उपचार एवं बचाव की जानकारी प्राप्त कर सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम, उप निदेशक सूचना डा0 मधुताम्बे सहित स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदेश सरकार की बाढ़ परियोजनाओं के निर्माण से, लोग हो रहे हैं सुरक्षित

उन्नाव। प्रदेश में वर्षा के समय नदियों, बड़े नालों आदि में अधिक पानी आने से लोगों के घर, गांव, फसल आदि में जलभराव हो जाता है, इससे जनता और किसानों का आर्थिक नुकसान होता है। सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का हर व्यक्ति बाढ़, जल प्लावन से सुरक्षित रहे, और उसका कोई नुकसान न होने पाये। इसीलिए सरकार ने सिंचाई विभाग से बनाये जा रहे बाढ़ परियोजनाओं को स्वीकृत करते हुए भारी मात्रा में लोगों को बाढ़ व जल प्लावन से निजात दिला रही है। प्रदेश में कोविड महामारी के बावजूद सरकार द्वारा बाढ़ की तैयारियों के समस्त कार्य समयानुसार कराये जा रहे हैं। वर्ष 2020-21 में सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 254 बाढ़ परियोजनाएं संचालित थीं जिनमें से  83 परियोजनाओं के कार्य बाढ़ काल 2020 के प्रारम्भ होने से पूर्व माह जून तक पूर्ण कर लिए गये थे तथा शेष परियोजनाओं के कार्य सुरक्षित स्तर तक इस प्रकार बनायें गये कि  उनका लाभ जनता को प्राप्त हो सके। अतिसंवेदनशीन स्थलों जिन पर बाढ़ परियोजनाएं स्वीकृत नहीं थी, उन स्थलों पर अनुरक्षण मद से अति आवश्यक कार्य कराकर क्षेत्रीय लोगों को बाढ़ से सुरक्षा  प्रदान की गयी। माह दिसम्बर, 2020 तक 146 परियोजनाएं पूर्ण की गयी तथा वर्ष के अन्त  तक अर्थात माह मार्च, 2021 तक 193 परियोजनाएं पूर्ण की गयी। वर्तमान वर्ष में अब तक  कुल 215 परियोजनाएं पूर्ण हुई है। शेष परियोजनाओ के निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि बाढ़ बचाव हेतु बाढ़ परियोजनाओं का कार्य समय से प्रारम्भ हो, गुणवत्तापरक हो तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पादित कराये जाएं। इस वर्ष के बाढ़ काल की तैयारियों के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी ने माह जनवरी, 2021 में ही बाढ़ कार्य हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से सिंचाई विभाग को धनराशि उपलब्ध करायी, जिसके अन्तर्गत 184 नई बाढ़ परियोजनाओं पर धनराशि स्वीकृत की गयी तथा समस्त कार्य माह फरवरी, 2021  में प्रारम्भ कर दिये गये। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संकट काल में भी बाढ़ परियोजनाओं में तेजी से कार्य किया गया, जिसके फलस्वरूप 22 से अधिक परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है तथा शेष अधिकांश परियोजनाएं पूर्णता की ओर अग्रसर है। परियोजनाओं के कार्य मानसून के पूर्व होने से जनता जनार्दन बाढ़ से सुरक्षित होगी और  जनधन की हानि नहीं होगी।  
प्रदेश सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जल प्लावन की समस्या के निराकरण करने के उद्देश्य से समस्त ड्रेनों/नालों की सफाई  कराये जाने का अभियान भी प्रारम्भ कर दिया है। ड्रेनों/नालों के इस सफाई कार्यक्रम में उन पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुल/पुलियों के जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अन्तर्गत  कुल 10787 नाले है जिनकी कुल लम्बाई 60205 किमी0 है। इनमें से वित्तीय वर्ष 2019-20  में 2751 नालों की 13300 किमी0 लम्बाई, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2481 नालों की 12073  किमी0 लम्बाई में सफाई कराई गयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4811 नालो की 23944  किमी0 लम्बाई में सफाई करायी जा रही है। नालों पर सफाई के कार्यो से ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि भूमि जलप्लावन से मुक्त हो सकेगी जिससे कृषकों की फसलों की क्षति को रोका जा सकेगा।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक

जनपद में निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य को शतप्रतिशत कराये जाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। वर्ष 2021-22 में उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण के सापेक्ष उन्नाव जनपद के समस्त विभागों द्वारा वर्षाकाल 2021 में निर्धारित तिथि 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 को कुल 5729481 पौध रोपण की विभागा वार रणनीति पर समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने पौध आपूर्ति पत्र पर पौध उठाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने प्रभारी निदेशक समाजिक वानकीय वन प्रभाग को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाय, जिन विभागों का लक्ष्य वृक्षारोपण हेतु निर्धारित किया गया उन विभागों से पौधरोपण डिमांड पत्र कल तक अवश्य प्राप्त कर लिया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये जिन विभागों द्वारा जिस प्रजाति एवं वृक्षों की मांग की जाये उसी के अनुरूप पौधे उपलब्ध कराये जाये।सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये कि 30 जून तक आंवटित पौधे अवश्य प्राप्त कर लें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये जो पौधे लगाये जा रहे हैं वे जीवित रहें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये हैं राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों में मांगी गयी निर्धारित प्रारूप में सूचना समय से प्रभारी निदेशक समाजिक वानकीय वन प्रभाग को उपलब्ध कराये। उन्होंने गंगा समिति से सम्बन्धित भुगतान समय से करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख रूप से डी0एफ0ओ0 ईशा तिवारी, वन अधिकारी आर0एन चैधरी, उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा सहित जिला पर्यावरण समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिक से अधिक संख्या में लोगों से टीकाकरण कराने की अपील : जिलाअधिकारी

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण के प्राथमिक विद्यालय काटी, पंचायत भवन लोहचा का निरीक्षण करके कोविड-19 के प्रतिरक्षण एवं बचाव हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण कर जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय काटी में टीकाकरण का कार्य देखा। ए०एन०एम०, आशा बहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। ए०एन०एम० द्वारा टीकाकरण का कार्य की सरहाना किया। जानकारी करने पर अभी तक 46 व्यक्तियों को टीकाकरण होना बताया गया और उसे शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। आशा बहु द्वारा अवगत कराया गया कि कल 60 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर उन्हें टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु अपील की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु ग्राम के समस्त व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन स्थल तक ले जायें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों को यह बताया जाये कि इस टीके से किसी तरह का नुकसान नही है। अतः सभी लोग इस टीकाकरण का लाभ उठाये। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन लोहचा में किये जा रहे टीकाकरण के कार्य को भी देखा। ए०एन०एम०, आशाबहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। ए०एन०एम० से लगाये गयी वैक्सीन के सम्बंध में जानकारी करने पर 121 लोगों को वैक्सीन लगना बताया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन शतप्रतिशत कराया जाये। उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु अपील की साथ ही कहा कि ‘‘कोई भी व्यक्ति छुटे न, सुरक्षा चक्र टूटे न’’ नारे के साथ लोगों को जागरूक करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु ग्राम के समस्त व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन स्थल तक उनको ले जायें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम‘ के तहत उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार से किया जायेंगा सम्मानित

उन्नाव। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 से विगत पांच वर्ष में स्थापित निरन्तर कार्यरत ऐसी इकाईयां जो सफलतापूर्वक कार्य कर रही है, के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। इस योजनान्तर्गत जो इकाईयां वित्तीय वर्ष 2021-22 से पांच वर्ष पूर्व में वित्तपोषित/स्थापित हुयी है, ऐसी इकाईयां जो अब तक सफलतापूर्वक कार्य कर रही है, वह 25 जून 2021 तक अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा ई-मेल unnao.upkvib@gmail.com से प्रस्तुत कर सकते है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार योजना में अच्छे एवं उत्कृष्ठ उत्पाद/ब्रिकी करने वाली इकाईयां में से पुरस्कार हेतु इकाई का चयन उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूचित कर आदेश की छायाप्रति अभियुक्त राममिलन के मकान के दरवाजे पर चस्पाकर तामील कराई गई

हरगाॅव,सीतापुर। मुकदमा अपराध संख्या 587/18 धारा 392 आईपीसी थाना कोतवाली सीतापुर  जनपद सीतापुर पर अभियुक्त राममिलन पुत्र बालक राम निवासी ग्राम कल्लापुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत था  उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त राममिलन काफी समय से वारंट की तामील से बचने के लिए अपने को छुपा रहा है मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त के विरुद्ध  न्यायालय सीतापुर से धारा 82 सीआरपीसी के अंतर्गत प्रोसेस जारी कर दिया  गया  न्यायालय के आदेश पर  उपनिरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा मय हमराही के थाना हरगांव से पुलिस बल को  लेकर अभियुक्त राममिलन के घर पर जाकर इशरत अली पुत्र राजू के द्वारा डुगडुगी ढोलक बजवा कर मुनादी कराई गई एवं  उपनिरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा लाउड हेलर द्वारा ग्राम वासियों को अभियुक्त राममिलन के विरुद्ध जारी  न्यायालय के आदेश से अवगत कराकर सूचित कर आदेश की छायाप्रति अभियुक्त राममिलन के मकान के दरवाजे पर चस्पाकर तामील कराई गई।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 22, 2021

दर्शन कर लौट रहे श्रधालुओ से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दर्जनो महिलाये व बच्चे घायल

लखीमपुर खीरी। जनपद की कोतवाली निघासन की पुलिस चौकी झण्डी अंतर्गत ग्राम गुलरी पुरवा संपर्क मार्ग पर हरसिंहपुर मंदिर के पास हुआ! भयानक एक्सीडेंट टैक्टर व ट्राली के साथ एक और डनलव की रेल वना कर तेज रफ्तार मे ट्रेक्टर दौडाने के चलते मोड पर ट्रेक्टर कंट्रोल न कर पाने के चलते  दो  दोनों  ट्रालियों के जोड़ का हुक अचानक टूटने से मोड़ पर पलटा ट्रैक्टर ट्राली व डनलव ।जिसके कारण ट्राली व डनलव मे बैठी दर्जनो महिलाये बच्चे घायल हो गये। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर ट्राली व डनलव   धर्मापुर का बताया जा रहा है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं अभी तक सूचना के अनुसार किसी की मृत्यु नहीं हुई है सभी लोगों को चार  एंबुलेंस पर लदवा कर  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन के लिए भेजा गया है इस दौरान सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे  झंडी पुलिस  चौकी के कांस्टेबल योगेश कुमार व हरेंद्र कुमार ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मद्दद लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीतापुर विकास खंड एलिया में अवैध धन निकासी में टॉप पर रही ग्राम सभा पसनैका

(वित्तीय वर्ष 2021-22 के दो माह में निकले लगभग 1291439.00 रुपये )
एलिया, सीतापुर। विकास खंड एलिया के ग्राम सभा पसनैका मे सरकारी धन का बड़े पैमाने पर बंदरबाट हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021- 22 के अप्रैल व मई माह में निकले रुपयों का बंदरबांट  हल्का फुल्का काम दिखाकर सचिव व प्रशासक ने निकाले रुपये ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा में  कोई कार्य नही हुआ। जिसमे शौचालय मरम्मत के लिये निकाले गये रुपये 229725.00 , सौंदर्यीकरण  में 57250.00 ₹ ह्यूमेन पाइप में 132760.00 ₹,पंचायत राज में 102720.00 ₹,मिट्टी पटाई में 115024.00₹,  हैंडवाश के लिये 173380.00 ₹,बाउंड्री वाल में 143893.00, हैंडपम्प रिबोर में 99336.00 MR के लिये निकाले गये रुपये 194255.00 व बरामद के टाइल्स के लिए 43096.00 रुपये की धन निकासी की गई है जिसमे कहीं भी मिट्टी पटाई बाउंड्री वाल केवल 5 मीटर ही लगी है हैंडवास में भी बड़े पैमाने पर घोटाला,ग्राम सभा मे टाइल्स कहीं नही दिख रही सौंदर्यीकरण में भी संलिप्तता, शौचालय कार्य मे पूर्ण हुआ ही नही है । जिससे पता चलता है कि इन सभी कार्यों को दिखाकर पूरा गोल मोल भृष्टाचार  किया गया है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धरती के श्रंगार पर डीएम ने किया अधिकारियों संग मंथन

खीरी में रोपित होंगे 80.70627 लाख पौध

लखीमपुर खीरी। सोमवार की देर शाम डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने डीएफओ (साउथ) समीर कुमार व सीडीओ अरविंद सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की। जिसमें माह जुलाई के प्रथम सप्ताह के किसी एक दिन वृहद वृक्षारोपण अभियान शासन से प्रस्तावित है। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने निर्देश दिए कि पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग जरूर कराई जाए। रोपित पौध का चयन में ध्यान दे वह भविष्य में चलता रहे। वर्तमान समय पौधरोपण के लिए उपयुक्त समय है। वन विभाग से सभी संबंधित विभाग अपना इंडेंट जारी करा लें। वही रोपित किए जाने वाले पौधों की संख्या के आधार पर गड्ढों का खुदान का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम में सहजन व पीपल के तीन-तीन पौध जरूर रोपित कराए। सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में जनपद खीरी का लक्ष्य बड़ा होने के साथ ही अपेक्षाएं भी ज्यादा है। सभी बीडीओ अपने रेंजर से समन्वय कर पूरे अभियान की मैपिंग कर ले। उन्होंने कहा कि महज लक्ष्य ही पूरा नहीं करना बल्कि धरती के श्रंगार के लिए धरातल पर काम करना है। इस दौरान उन्होंने बीडीओवार अभियान में अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। अतः पूरी निष्ठा व लगन से अपने-अपने विभाग के पौधरोपण के लक्ष्यों को पूरा करें। डीएफओ समीर कुमार ने वर्षा काल के इस वृक्षारोपण अभियान की आवश्यकता व प्रासंगिकता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों को इस अभियान आप सभी के समन्वय व सहयोग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है, फिर भी यदि किसी विभाग को किसी सहयोग की अपेक्षा हो तो वह उनसे संपर्क कर अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सकता है। शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में शासन द्वारा नियत दिवस पर 80 लाख 70 हजार 627 पौध रोपित किए जाएंगे। जिसमें वन विभाग 20 लाख 72 हजार, पर्यावरण 23232, ग्राम विकास 3512640, राजस्व 399960, पंचायती राज 399960, आवास विकास 10080, औद्योगिक विकास 7080, नगर विकास 40920, पीडब्ल्यूडी व सिंचाई 18-18 हजार, रेशम 33609, कृषि 673236, पशुपालन 13920, सहकारिता 15960, उद्योग 12360, विद्युत 11160, माध्यमिक शिक्षा 8004, बेसिक शिक्षा 8004, प्राविधिक शिक्षा 10440, उच्च शिक्षा 39960, श्रम 3240, स्वास्थ्य 21120, परिवहन 3240, रेलवे 44280, रक्षा 9960, उद्यान 443142 व पुलिस विभाग 10080 पौध रोपित करेगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 दिन में जन समस्याओं का समाधान ना होने पर भूख हड़ताल पर करेगी : भाकिमयू सिंघानिया

लखीमपुर खीरी। भारतीय किसान मजदूर इंग्लिश सिंघानिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस के सिंघानिया जी के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, मंडल प्रभारी रमाकांत दीक्षित एवं कल्पना सिंघानिया की अगुवाई में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबंधित एक मांग पत्र जिला अधिकारी जनपद लखीमपुर खीरी अरविंद चौरसिया  जी को सौंपा सौंपे गए मांग पत्र में 4 सूत्री मांग की गई जिसमें प्रमुख रुप से समस्त जनपद में स्थापित  बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिलो पर   बकाया किसानों का समस्त गन्ने का भुगतान  शुगर केन एक्ट के अधीन 14 दिनों में कराया जाए  जिसमें बाजाज चीनी मिल पलिया का 336  करोड़ रुपए तत्काल भुगतान कराया जाए एवं कृषकों द्वारा ली गई खाद आदि की कटौती  चीनी मिल के संपूर्ण भुगतान किए जाने पर अंतिम भुगतान होने पर  की जाए व पीएम केयर्स फंड/ मुख्यमंत्री केयर फंड/ आपदा फंड एवं अन्य मदों से तत्काल  बाढ़ पीड़ित एवं नदी कटान कटान से प्रभावित  लोगों को यथासंभव  आर्थिक मदद व दैनिक  खादय आदि वस्तुओं की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए साथ जनपद लखीमपुर के कस्बो व ग्रामीण  क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 के बचाव उपकरण पर्याप्त मात्रा में निशुल्क वितरित किये जाने की माँग की है समस्याओं का समाधान 15 दिनों मे नहीं किये जाने पर संगठन कोविड-19 के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार  अनिश्चितकालीन ( भूख  हड़ताल) धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री नंदकिशोर आर्या, आशु गुप्ता, अतुल राजवंशी, लक्ष्मीनरायन शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने अधिकारियों संग की स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक, बनाई रणनीति

लखीमपुर खीरी। सोमवार की देर शाम डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ प्राकृतिक आपदा से प्रभावी ढंग से निपटने तथा उसके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जनपद में स्टीयरिंग ग्रुप बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से अब तक हुए बाढ़ निरोधक कार्यों की अद्यतन स्थिति, इमरजेंसी में उनकी फ्लड फाइटिंग की कार्ययोजना जानी। उन्होंने कंट्रोल रूम की सक्रियता, नदियों का वर्तमान जलस्तर समेत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। सभी एसडीएम, सिंचाई व बाढ़ खंड अधिकारियों से समन्वय रखें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत सहित रपटा पर रिमार्ककेशन के निर्देश दिए। विद्युत विभाग लूज वायर को कसवाने व ट्रांसफार्मर की बाउंड्री कराने के निर्देश दिए। सीवीओ सभी अधीनस्थ पशु चिकित्सा अधिकारियों को बाढ़ क्षेत्र में पशुओं की चिकित्सा हेतु समुचित प्रबंध रखने हेतु सचेत करें। पशुओं के लिए पर्याप्त चारे व भूसे की उपलब्धता रहे।डीएम ने बाढ़ व कटान में क्षतिग्रस्त मकानों, मृत्यु की दशा में राहत व अनुतोष दिए जाने की प्रक्रिया व समय सीमा जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी नाव के आवागमन के दौरान नाविक फ्लोरसेन्ट जैकेट पहनेगा। वही कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना लाइफ जैकेट पहने नाव पर ना सवार हो। डीएम ने एसीएमओ डॉ एके चौधरी से ओआरएस,क्लोरीन सहित अन्य जरूरी औषधियों की उपलब्धता पर जानकारी ली। डीपीआरओ बाढ़ क्षेत्र के सभी हैंडपंपों को दुरुस्त कराएं। ध्यान रहे इन क्षेत्रों में कोई भी हैंडपंप अक्रियाशील ना रहे। एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में छोटी नाव का संचालन नहीं होगा। सरकारी नाव पर लाल झंडी लगेगी। वही आवागमन बिल्कुल निशुल्क होगा। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम से बाढ़ राहत केंद्रों की जानकारी तलब की। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ राहत शिविर में भोजन, पानी, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। वही इन शिविरों में साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित एडीओ पंचायत की होगी। इन शिविरों में तीन राजस्व कर्मियों की वर्तमान लेखपाल, उसी क्षेत्र का पुराना लेखपाल एवं आरआई नियमित शिविरों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने तहसीलदारों से बाढ़ राहत केंद्रों की संख्या व उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। खनन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ईट भट्ठा सहित उन स्थानों पर जहां से मिट्टी का खदान हुआ हो वहां चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लग जाए।

एडीएम ने खाद्यान्न पैकेट में उपलब्ध सामग्री का बताया विवरण

एडीएम ने बताया कि खाद्य सामग्री के दो पैकेट दिए जाएंगे। प्रथम पैकेट में 05 किलो लाई, 02 किलो भूना चना, 01 किलो गुड़, 10 पैकेट बिस्किट, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, दो नहाने के साबुन, वही दूसरे पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 02 किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, हल्दी - मिर्च - धनिया 250-250 ग्राम व रिफाइंड एक लीटर दिया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त 10 किलो आलू जालीदार पैकेट में अलग से, क्लोरीन की 100 गोली अलग से व 05 लीटर केरोसिन तेल अलग से वितरित किया जाएगा

पब्लिक को बेटर लाइफ स्टाइल देने में जुटे अफसर : डीएम

डीएम ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों से उनके क्षेत्र में नालों की संख्या एवं उसके सापेक्ष उनकी सफाई की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान जिन क्षेत्रों में जलभराव हो तत्काल पंपिंग सेट लगाकर पानी निकलवाए। पब्लिक को बेटर लाइफ स्टाइल देने के लिए जुट जाएं। उन्होंने वाटर पाइप सप्लाई में सुपरक्लोरिनेशन की प्रक्रिया जानी।

इनकी रही मौजूदगी 

सीडीओ अरविंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, सभी एसडीएम-तहसीलदार-बीडीओ सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत, पशुपालन, चिकित्सा, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास खंड हरगांव की 9 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 21-22 के सरकारी धन का किया गया बड़े पैमाने पर बंदरबाट

हरगांव, सीतापुर। विकास खण्ड हरगांव के अंतर्गत9 ग्राम पंचायतो में लगभग 55,74,626.00रुपये वित्तीय वर्ष 2021-22 की माह अप्रैल व मई माह में निकाले गये । जिनमे कुछ रुपयों से केवल नाम मात्र के कार्यों का ही विवरण प्रस्तुत किया गया है । अधिक से अधिक  सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है । जिसमे सरकारी बेव- साइड पर उपलब्ध धन की राशि व वाउचर उपलब्ध कराएं गये है ।   सचिव व प्रशासक व कंप्यूटर ओपरेटर की मिली भगत से लाखों रुपयों की निकासी की गई है । जिसमे दो माह में सबसे पहले स्थान पर सचिव गनेश कुमार की ग्राम पंचायतों परसेहरानाथ, मुमताज़पुर व सिकन्दरपुर से बलवंत मशीनरी स्टोर हरगांव , उस्मान खान,अमित वर्मा,प्रकाश मशीनरी स्टोर हरगांव  की फर्मो से निकली धन राशि लगभग20,68, 714.00₹ है  , दूसरे स्थान पर विनय कुमार दिवेदी की ग्राम पंचायत सेलूमऊ की बलवंत मशीनरी स्टोर ,ललन बिल्डिंग मैटेरियल एंड सप्लायर्स ,गनेश ब्रिक फील्ड व अवध उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड फर्म से  धन राशि लगभग 12,16,435.00₹, तीसरे स्थान पर कुलदीप कुमार की ग्राम पंचायत क्योटीकलां व राही जिसकी फर्म अली ट्रेडर्स ,कौशल नागरिक ,लक्ष्मी इंटर प्राइजेज ,दिवेश कुमार नागरिक, व रूद्रा से निकली गई धन राशि लगभग  10,98,295.00 ₹,चौथे स्थान पर धन्नजय कुमार चंद्रपति की ग्राम पंचायत सलारपुर फर्म रूद्रा ट्रेडिंग कंपनी, जनमेजय कुमार,व महानंद शुक्ला है । जिसकी धन राशि लगभग  6,32,817.00 ₹व पांचवे स्थान पर हरिमोहन मोर्या की ग्राम पंचायत खमौना में फर्म बलवंत मशीनरी स्टोर हरगांव ,श्यामकली ट्रेडर्स ,रंजीत कुमार वर्मा,अमित वर्मा, व वर्मा सप्लायर्स से धन राशि निकासी लगभग  5,58, 365.00₹ है ।जल्द ही इन कार्यो का खुलासा मीडिया टीम के द्वारा किया जायेगा। कुझ ऐसी भी ग्राम पंचायतें है जिनमे काम को दिखाकर लाखो रुपयों का गोलमोल किया गया है। जिसमे राही ग्राम पंचायत बड़े पैमाने पर भृष्टाचार में संलिप्त है। जिसमे जूनियर हाई स्कूल विद्यालय की बाउंड्री वाल को दिखाकर लाखों रुपयों की चपत लगाई गई है । ऐसे ही अन्य कई ग्राम पंचायत भी है जिनमे यह सब  घोटाला हुआ है । सरकारी धन का इस कदर से बंदरबाट करना एक तरह से सरकार को चुनौती देना है ।जो फर्मों के नाम से बड़े पैमाने पर धन निकासी कर भृष्टाचार को बढावा देने की कार्यवाही करते है। कुछ फर्म तो केवल नाम मात्र की है कुछ ऐसी है जो एक आम नागरिक के रूप में है जिन पर सरकारी रुपया ट्रांसफर हुआ है सूत्रों की माने तो यह सब अधिसूचना के चलते बनाये गए प्रशासक व कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सचिवों की मिलीभगत से हुआ है जिसमे उच्चाधिकारियों के भी शामिल होने की बू आती है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अजब लापरवाही,मंदिर में बच्ची का मुंडन कराया और बच्ची को मन्दिर में ही भूल कर परिजन वापस घर पहुँच गए

उन्नाव। बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में मुंडन संस्कार कराए गए परिजन बेटी को मंदिर में ही भूलकर घर चले गए। बच्ची को रोता देख एक दुकानदार ने उसे अपनी दुकान में बैठाकर पुलिस को सूचना दी। बाद में फिर मंदिर आए परिजनों को बच्ची दे दी गई। फतेहपुर के कल्याणपुर थाने के बड़ौरी निवासी रवि प्रसाद परिजनों के साथ अपनी तीन वर्षीय पुत्री श्रेया का मुंडन संस्कार कराने बक्सर स्थित शक्तिपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर आए थे। मंदिर परिसर में मुंडन कराया। फिर पूजन व देवी के दर्शन किए। इसके बाद श्रेया को मंदिर में ही भूलकर घर चले गए। कुछ देर बाद बक्सर के स्थानीय दुकानदार मोहित दुबे की नजर रोती हुई श्रेया पर पड़ी।वह उसे लेकर अपनी दुकान ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी अपने स्तर से बच्ची के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया। उधर, जब परिजन घर पहुंचे तो बिटिया को साथ न पाकर सन्न रह गए। इसके बाद बिटिया की खोजबीन शुरू की। कहीं पता नहीं चला तो फिर परिजन मंदिर पहुंचे। जानकारी पर चौकी पहुंचे तो पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद श्रेया को उसके माता व पिता को सौंप दिया।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लगभग 8 वर्षीय दलित बालिका की गला दबाकर हत्या,अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

लखीमपुर खीरी। कोतवाली पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव जाट मे लगभग 8 वर्षीय दलित बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी गई उसका शव गन्ने के खेत में गांव के पश्चिम गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ परिजन रेप की आशंका जता रहे हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बच्ची का शव पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा घटना दिनांक 20 .6 .2021 दिन रविवार दोपहर की है बताया जाता है कि बच्ची बकरियां चराने के लिए अपनी दादी के साथ गांव के पश्चिम खेतों में गई हुई थी दादी ने बच्ची को शाम लगभग 4:00 बजे घर के लिए भेज दिया था और खुद बकरियां चराने लगी देर शाम को जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश जारी कर दी धीरे धीरे तलाश करते करते गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में बच्ची का शव बरामद हुआ शव मिलने के बाद गांव में लोगों को जानकारी हुई लोग इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी विजय ढुल ने बताया कि शव मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा परिजनों के प्रार्थना पत्र पर उसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा पुलिस छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जामुन बीनने गए बच्चों को पेड़ में बांधकर पीटा, वीडियो वायरल,दबंगों पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सरकार भले ही कानून व्यवस्था कायम रखने के लाख दावे कर रही हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जब- तब हृदय विदारक घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं जो दिलों को कचोटती चली जाती हैं। ऐसी ही एक घटना मोहम्मदी थाना क्षेत्र के मुंडा चौकी क्षेत्र के एक गांव गेहुँआ में सामने आई है। जहां गांव के दबंग युवक ने खेत पर जामुन बीन रहे दो अबोध बालकों (पवन कुमार उम्र 11 वर्ष तथा धीरज कुमार उम्र 11 वर्ष) को जमकर पीटा तथा उन्हें रबड़ की बेल्ट से पेड़ में बांध दिया। बच्चे घंटों तक जानवरों की तरह पेड़ में बंधे हुए रोते बिलखते दबंग से छोड़ने का अनुनय विनय करते रहे लेकिन उन पर रहम नहीं किया गया। जानकारी मिलने पर जब बच्चों की मांएं सरिता देवी तथा शांति देवी बच्चों को देखने मौके पर पहुंची तो उनकी छाती सी फट गई। उन्होंने दबंग से बच्चों को खोलने का काफी अनुनय विनय किया लेकिन दबंग ने एक न सुनी और गाली गलौज कर उनको भी भगा दिया। जिसके बाद महिलाओं ने बच्चों को छुड़ाने के लिए पुलिस के सचल दल से सहायता मांगी जिस पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को बन्धन से मुक्त कराया। महिलाओं ने दबंग के खिलाफ आरोप पत्र पुलिस को सौंपा है। जिस पर पुलिस महज खानापूर्ति करने में लगी हुई है। हालांकि पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी राज में अपराधी बलात्कारी माफिया बेलगाम-क्रांति

लखीमपुर खीरी। इस घटना के घटित होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता क्रांति कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके दुख में पूरी तरह से शामिल है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा क्रांति कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 माह पूर्व इसी तरीके की एक घटना पड़ोस के ही गांव मुड़िया चूड़ामणि में घटित हुई थी जिसमें भी लड़की से इसी तरीके की घटना का रेत कर हत्या कर दी गई थी लेकिन योगीराज के प्रशासन ने उस पूरी घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ही बदलवा कर मामले को दूसरा ही रूप देखकर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था नया गांव जाट मुड़िया चूड़ामणि और अड़ोस पड़ोस के गांव में ही विगत 1 वर्ष के अंदर इस तरीके की यह चौथी घटना है इसके बावजूद योगीराज का पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा है अपराधी बलात्कारी पूरी तरह से बेलगाम और बेखौफ होकर के खुला घूम रहे हैं और मासूमों को अपना निशाना बनाने का काम कर रहे हैं क्रांति कुमार सिंह ने मांग की है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और पुरानी घटनाओं का भी तत्काल जल्द खुलासा किया जाए तथा पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा तत्काल देने की गारंटी की जाए।

रिपोर्ट : दीन मोहम्मद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 6 बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के  निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी नोडल अधिकारी एएचटीयू उन्नाव के  पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 टीम प्रभारी निरी0 अशोक कुमार ओझा मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद आलम , महिला कॉन्स्टेबल नेहा शुक्ला द्वारा  ह्यूमन ट्रैफिकिंग की प्रभावी रोकथाम हेतु बाल कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व लेबर इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश व कर्मचारी सुरेश कुमार व चाइल्ड लाइन से दिवाकर ओझा के साथ जनपद उन्नाव में ,"नो चाइल्ड लेबर" अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जनपद के बड़ा चौराहा ,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड , व  कचहरी क्षेत्र के अंतर्गत अभियान चलाया गया जिसमें नितिन फुटवेयर , प्रेम गारमेंट्स ,लकी गारमेंट, दिनेश छप्पर ढाबा कचहरी रोड की सघन चेकिंग की गई । अभियान के दौरान गैर खतरनाक प्रक्रिया में कार्यरत 06  बच्चों को अवमुक्त करा कर संबंधित संस्थान के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई एवं अन्य प्रतिष्ठानों व दुकानों पर बाल श्रम न करने की हिदायत दी गई।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिक से अधिक संख्या में लोगों से टीकाकरण कराने हेतु की अपील : जिलाअधिकारी

जिलाधिकारी ने किया कोविड-19 के अन्तर्गत प्रतिरक्षण /बचाव हेतु विकास खण्ड सफीपुर की ग्राम पंचायत मेथीटीकुर में चालाये जा रहे टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड सफीपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेथीटीकुर के मजरे चकलवंशी व भिनकीपुर का निरीक्षण करके कोविड-19 के प्रतिरक्षण एवं बचाव हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण कर जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान चकलवंशी स्थित प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण का कार्य देखा। ए०एन०एम०, आशा बहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। ए०एन०एम० द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। जानकारी करने पर 32 व्यक्तियों को टीकाकरण होना बताया गया। आशा बहु द्वारा अवगत कराया गया कि पहले 60 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस ग्राम पंचायत में 13 मजरे है, जिसमें 7 जगह टीकाकरण का कार्य हो रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु अपील की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु ग्राम के समस्त व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन स्थल तक ले जायें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें। जिलाधिकारी ने भिनकीपुर में किये जा रहे टीकाकरण के कार्य को भी देखा। ए०एन०एम०, आशाबहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिली। ए०एन०एम० से लगाये गयी वैक्सीन के सम्बंध में जानकारी करने पर 22 लोगों को वैक्सीन लगना बताया गया। 6 और लोग वैक्सीन हेतु आना बताया गया। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने हेतु अपील की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु ग्राम के समस्त व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन स्थल तक उनको ले जायें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें। निरीक्षण के दौरान डा० तनमय कक्कड़, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव श्री राजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सफीपुर, खण्ड विकास अधिकारी सफीपुर, उप निदेशक, कृषि, उन्नाव, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सफीपुर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवीन उद्यमों को मिलेगी 72 घण्टें में संचालन की अनुमति

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम की स्थापना व संचालन प्रक्रिया को सरलीकृत करने के लिए अपेक्षित कतिपय अनुमोदनो, निरीक्षणो एवं उनसे सम्बंधित व आनुषंगिक मामलो से छूट प्रदान करने हेतु उ0प्र0, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम (स्थापना एवं सरलीकरण) अधिनियम-2020 लागू किया गया है। अधिनियम के द्वारा प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 के नवीन उद्यम विस्तारीकरण व विविधीकरण हेतु अभिस्वीकृति प्राप्त करने हेतु आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर आन-लाइन किये जाने के उपरान्त हाॅर्ड काॅपी  जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उन्नाव में जमा की जाएगी। सम्बंधित समस्त विभागों द्वारा 48 घण्टें के अन्दर प्राविजनल स्वीकृति दी जाएगी तथा आवेदन प्राप्त करने के 72 घण्टें के अन्दर जिला स्तरीय समिति के समक्ष समस्त प्रपत्रों को प्रस्तुत करते हुए अभिस्वीकृत जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी की जाएगी। उक्त अभिस्वीकृति जारी किये जाने के उपरान्त उद्यमी को अपना उद्यम संचालन आरम्भ करने की प्रारम्भिक सहमति प्राप्त हो जाएगी तथा अगले 1000 दिवसो में अंतिम स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। समस्त नवीन उद्यमियों से अनुरोध है कि उक्त अधिनियम का लाभ प्राप्त करते हुए अपनी इकाई स्थापित करें। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उन्नाव अथवा मो0नं0-8004737655, 8318516459 पर प्राप्त की जा सकती है।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, June 21, 2021

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक हुई सम्पन्न

रायबरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक हुई सम्पन्न स्थानीय दीप पैलेस में आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता की दुकान पर अराजक तत्वों द्वारा परिवार को जान से मारने एवं दुकान पर कब्जा करने की धमकी देने की घटना पर कड़ी निंदा की गई। जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की घंटाघर स्थित आकाश सिलेक्शन दुकान पर दिनांक 17 जून दोपहर को की गई इस घटना में शामिल सभी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि थाना कोतवाली नगर में धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0344 दिनांक 20/6/21 समय 18:37 बजे के अनुसार भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 143, 452 एवं 506 में दर्ज है, जिसमें अजय पाठक, गुड्डू पाठक पुत्र राधेश्याम पाठक, बाबू शुक्ला एवं चार अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि इस मामले में शीघ्रता से कार्यवाही करके दोषियों को सजा दिलाएं। संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ,जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह तनेजा, युवा उपाध्यक्ष सागर गुप्ता आदि ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की सदस्यता लेने

रायबरेली।  2022 का बिगुल बजते ही जहां सपा कांग्रेस बीएसपी भाजपा अपने दावेदारों को विधानसभा के चुनाव में उतारने के लिए जी जान से लग जाते हैं वह इस बार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने भी ऐलान किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इस बार सभी विधानसभा से हम अपने प्रत्याशी उतारेंगे जहां दिनांक 20 जून 2021 को सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की सदस्यता लेने पहुंचे फिलहाल जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी 2022 मिशन विधानसभा चुनाव में जोरों से तैयारी में लगे हुए हैं और हर विधानसभा से अपने प्रत्याशी उतारेंगे हालांकि इस मामले में जब प्रदेश अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कल बंधन का विचार भाजपा से करेंगे फिलहाल बाकी विचार अपने इस तरह मंत्रियों के ऊपर छोड़ दिया गया है यह तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल आज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ कैलाश ओझा जी कुमार हरसेंद्र सिंह (छोटे राजा ),निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव जी जिला अध्यक्ष अशोक सिंह परिहार सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह जिला महासचिव सूरज सिंह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रुचि सिंह परिहार एवं साथ में प्रधान महासचिव बिहार कुमार यादव बीडीसी गब्बर सिंह मोनू शुक्ला कुलदीप यादव मोहन सिंह समस्त लोग प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति अध्यक्ष जिला पंचायत का मतदान/मतगणना 03 जुलाई को: डीएम

नाम निर्देशन व संवीक्षा 26 जून, उम्मीदवारी वापसी 29 जून, मतदान व मतगणना 03 जुलाई को 
रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 अन्तर्गत जनपद रायबरेली के समस्त नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सूचित किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला पंचायत अधिकारी (पं0) वैभव श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से निर्धारित प्रपत्र-1 में सार्वजनिक सूचना निर्गत की गयी है। जिसके अनुसार विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा। वि.निर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन- 26 जून 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा- 26 जून 2021 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी- 29 जून 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), मतदान- 3 जुलाई 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) तथा मतगणना 03 जुलाई 2021 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) अभिषेक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद के निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया उत्तर प्रदेश जिला पंचायत (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन तथा निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश जिला पंचायत (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन तथा निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 के नियम-6 के अधीन तैयार की गयी मतदाता सूची जारी कर दी गयी है।अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु सार्वजनिक सूचना की एक प्रति समस्त निर्वाचित जिला
पंचायत सदस्यों के अन्तिम ज्ञात पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित कर दी गयी है। अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन-पत्र के प्रपत्र 16 से 26 जून 2021 तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य न्यायालय कक्ष, जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली से प्राप्त किया जायेगा। अध्यक्ष, जिला पंचायत रायबरेली पद के सा0 निर्वाचन, 2021 हेतु आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति है। नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष, जिला पंचायत
रायबरेली का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के आधार पर नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय मूल्य रुपये 750 एवं जमानत की धनराशि रुपये 5 हजार निर्धारित है। कोई भी प्रत्याशी अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है, किन्तु उससे जमानत धनराशि केवल एक ही ली जाएगी। नाम निर्देशन पत्र पर उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक तथा अनुमोदन का हस्ताक्षर/निशानी अंगूठा अनिवार्य है। प्रस्तावक तथा अनुमोदक का नाम उ0प्र0 जिला पंचायत (अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली 1994 के नियम-6 के अधीन तैयार की गई सदस्यों की सूची में सम्मिलित होना आवश्यक है। नाम निर्देशन पत्र के साथ- (क) उम्मीदवार तथा उसके प्रस्तावक व अनुमोदक का स्वप्रमाणित फोटोग्राफ नामांकन पत्र पर अनिवार्य रूप से चस्पा किया जाएगा। (ख) जमानत की निर्धारित धनराशि नकद जमा करने की रसीद या राजकीय कोषागार या भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने का प्रमाण संलग्न किया जाएगा। (ग) आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप ‘‘ब’’ में शपथ पत्र। आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित स्थान पर उम्मीदवार होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र मूल रूप में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष संवीक्षा के समय प्रस्तुत करना आवश्यक होगा तथा उसकी छायाप्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न की जाएगा। (घ) उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम, 1961 के अधीन निर्धारित प्रारूप-1 (संलग्न) में घोषणा पत्र संलग्न किया जाएगा। निर्वाचन अनुपाती प्रतिनिधित्व प्रणाली  (System of proportional representation) के अनुसार एकल संक्रमणीय मत  (Single transferable vote) द्वारा होगा तथा ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त मतदान द्वारा होगा। मत, मतदाताओं द्वारा स्वयं ही डाले जाएंगे और कोई मत प्रतिनिधिक मतदान  (Proxy) द्वारा नहीं स्वीकार किए जाएंगे। अध्यक्ष, जिला पंचायत के निर्वाचन में मतदाताओं को मतपत्र पर अधिमान  (Preference) अंतर्राष्ट्रीय अंकों (अंग्रेजी अंकों) में अंकित करना अनिवार्य है यथा 1, 2, 3, .। अतः किसी अन्य प्रकार से अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जाएगा। मतदाताओं को मतपत्र निर्गत करते समय मतपत्र के पीछे निर्वाचन अधिकारी अपने हस्ताक्षर करेंगे तथा मुहर लगाएंगे और तब मतपत्र व अधिमान  (Preference) अंकित करने के लिये एक कलम (Pen) मतदाताओं को दिया जाएगा। यदि कोई सदस्य (निर्वाचक) निरक्षरता, अन्धता या अन्य अशक्तता के कारण सहायक/साथी की माँग करता है तो वह मतदान प्रारम्भ होने के कम से कम 48 घंटे पूर्व लिखित रूप में सहायक/साथी (जिसकी आयु 21 वर्ष से कम न हो) के पूर्ण विवरण के साथ निर्वाचन अधिकारी को आवेदन पत्र प्रस्तुत करेगा। निरक्षरता के सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन में नामांकन पत्र पर व नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र पर किये गये हस्ताक्षर करने के ढंग को देखकर समाधान करेंगे तथा सहायक/साथी के सम्बन्ध में अनुमति प्रदान करेंगे। दृष्टि बाधा/अन्य अशक्तता के सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी उक्त आवेदन पत्र को मुख्य चिकित्साधिकारी को सन्दर्भित कर उन्हें जाँचोपरान्त प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश देंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक को सहायक/साथी की अनुमति प्रदान की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक/साथी के रूप में यथासम्भव उसके माता, पिता, पुत्र, भाई, बहन या पति/पत्नी में से ही कोई एक ऐसे व्यक्ति को अनुमति प्रदान की जाएगी जिसने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो। जो सदस्य (निर्वाचक) की इच्छानुसार उसकी ओर से मत अभिलिखित कर सकने और यदि आवश्यक हो तो मत को छिपाने हेतु मतपत्र को मोड़ने और उसे मतपेटी में डालने में समर्थ हो।सहायक/साथी की अनुमति दिए जाने से पूर्व उससे निर्धारित प्ररूप पर घोषणा पत्र प्राप्त किया जाएगा कि वह उक्त सदस्य की ओर से अभिलिखित किए गए मत को गोपनीय रखेगा और उसने इसके पूर्व उस दिन के मतदान में किसी अन्य सदस्य के साथी के रूप में कार्य नहीं किया है। अध्यक्ष, जिला पंचायत के निर्वाचन में उम्मीदवार के लिए रुपये चार लाख अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित की गई है। अध्यक्ष, जिला पंचायत के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्राप्त किया जाएगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष विरूपण जारी कर डाक विभाग द्वारा मनाया गया योग दिवस

रायबरेली। वैश्विक संक्रामक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल आयोजन भले ही न हो रहे हों, लेकिन दुनियाभर में घर-घर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव नई थीम- “योग के साथ रहें, घर पर रहें” के तहत मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग रायबरेली मण्डल ने कोविड दिशानिर्देशों का पूर्णतया अनुपालन करते हुये अंतराष्ट्रीय योग दिवस का विशेष विरूपण जारी किया। यह विशेष विरूपण अधीक्षक डाकघर रायबरेली मण्डल श्री अशोक बहादुर सिंह, सहायक अधीक्षक भ्रमण श्री राजेश कुमार एवं वरिष्ठ योग प्रचारक व शिक्षक श्री गोविंद नारायण शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया की वर्तमान COVID -19 महामारी के चलते अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग की महत्ता और भी बढ़ चली है। श्री सिंह ने यह भी कहा की योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है।  मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। श्री राजेश कुमार सहायक अधीक्षक भ्रमण ने बताया कि ये विशेष विरूपण, अंतराष्ट्रीय योग दिवस की महत्वता को सारगर्भित करता है। इस अवसर पर रायबरेली मण्डल के समस्त डाकघरों में योगाभ्यास किया गया व योग को अपनी दिनचर्या  में सम्मिलित करने की शपथ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ली गई।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है योग

महराजगंज रायबरेली।  योगा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। योग और उसके महत्व को समझते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। लंबी उम्र के लिए योग करना बेहद जरूरी है। आरोग्य भारती के तत्वाधान में महराजगंज में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय संघ सेवक खंड कार्यकारी महराजगंज गतिविधि सहित समस्त विचार परिवार व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रुप से धर्मेंद्र कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, प्रभात साहू, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, अवधेश मिश्रा, शिव शंकर शुक्ला, रमेश अवस्थी, जिला मंत्री महिला मोर्चा सुधा अवस्थी सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन ऑफ इंडिया के पुलिस संरक्षण प्रभारी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के जिलाध्यक्ष शिवनरायन मिश्र और उनके पुत्र पर एक और आपराधिक मामला दर्ज

रायबरेली।  कलयुग में पैसे की लालच आदमी को किस कदर नीचा गिरा देती है कि उसे अच्छा बुरा कुछ भी समझ में नहीं आता है । जिसने जिंदगी भर किसी भी तरह का कोई काम ना किया हो जिससे उसका परिवार चल सके। तो वह व्यक्ति अपने सगे संबंधियों की संपत्ति को कैसे हड़पता है ? इसका जीवंत उदाहरण शिव नारायण मिश्रा उर्फ बब्बू मिश्रा और उनके पुत्र आर्यन मिश्र के भीतर देखा जा सकता है। जिन्होंने बेशर्म होकर अपने भाई भतीजे की संपत्तियों को अपने कब्जे में करना शुरू कर दिया है। वह भी तब जब भाइयों ने अपनी स्वेच्छा से पूरी संपत्ति के रखरखाव की जिम्मेदारी बब्बू मिश्रा उर्फ शिवनारायण मिश्रा के परिवार को सौंप रखी थी। बताते चलें कि शिव नारायण मिश्रा नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन ऑफ इंडिया के पुलिस संरक्षण प्रभारी उत्तर प्रदेश बताते हैं और रायबरेली जनपद में उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के जिला अध्यक्ष हैं। लोग कहते कि उद्योग व्यापार मंडल की आड़ में शिवनरायन मिश्र अपने उल्टे सीधे काम को सही करने में लगे हुए हैं। क्योंकि कहने को तो यह जिला अध्यक्ष हैं लेकिन व्यापार के नाम पर इनके  पास कोई भी कारोबार नहीं है । वही नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का तो नाम ही शिवनरायन मिश्रा के   कर्मों से मेल नहीं खाता है । क्योंकि शिव नारायण मिश्रा पर इसके पूर्व एक ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा अमेठी जनपद के मोहनगंज थाने में दर्ज है। विवेचक के अनुसार इस मामले में चार्जशीट भी माननीय न्यायालय में दायर की जा चुकी है । वही उनकी पत्नी कंचन मिश्रा और पुत्र आर्यन मिश्रा पर 26 मई 2021 में शहर कोतवाली में मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया जा चुका है । जानकारी के अनुसार इस मामले में भी पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। वही 19/6/ 2021 को एक बार फिर अमेठी जिले के मोहनगढ़ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 212 के अंतर्गत धारा 379, 352, 427, और उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम  धारा 4 व 10 के तहत शिव नारायण मिश्र उनके पुत्र आर्यन मिश्र प्रेम नारायण मिश्र और प्रांजुल मिश्र के ऊपर मामला दर्ज किया है । इस मामले में पीड़ित सन्दीप कुमार मिश्र ने शिकायत दर्ज कराई थी उनकी खेती थाना क्षेत्र के हिंदू का पुरवा अलाईपुर में स्थित है । जिसमें सफेदा सहित शीशम के पेड़ हैं जिसे शिव नारायण मिश्र पुत्र स्वर्गीय श्री पारसनाथ मिश्रा आर्यन मिश्र पुत्र शिव नारायण मिश्र एवं प्रेम नारायण मिश्र व प्रांजुल मिश्र पुत्र प्रेम नरायन मिश्र ने लगभग 50 सफेदा के पेड़ कटवा कर उसे चोरी-छिपे बेच दिया है। पीड़ित ने यह भी  शिकायत दर्ज कराई थी कि इस मामले की जानकारी करने पर उक्त लोग मारपीट व फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं। इस मामले में तिलोई तहसीलदार द्वारा भी रिपोर्ट प्रेषित की गई है कि स्थलीय निरीक्षण पर पेड़ काटने की पुष्टि हुई है और ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से बताया गया है कि सफेदा के पेड़ों की कटाई शिवनारायण व प्रेम नरायन द्वारा 3 से 4 माह पूर्व की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि शिव नारायण मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा के ऊपर इस तरह के तमाम मामले पुलिस तक पहुंचे हैं जिसमें कुछ दर्ज किए गए कुछ नहीं दर्ज किए गए शहर कोतवाली में ही एक रिक्शा चालक के साथ दुष्कर्म की शिकायत तत्कालीन जहानाबाद चौकी इंचार्ज एसके दुबे के पास पहुंची थी जिसको उन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दिया यही नही एक बीमा कंपनी के बाबू और उसके मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने और अपनी लाइसेंसी राइफल तानने का मामला शहर कोतवाली में पहुंचा था लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की थी। शायद यही कारण है कि शिवनरायन मिश्रा का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और अब उन्होंने अपने सगे संबंधियों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करेगा मीना मंच : बी.एस.ए

रायबरेली।  प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा शत् प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जिला मुख्यालय के साथ साथ सभी सीएचसी पर वैक्सीन की व्यवस्था करायी गई है अब जरूरत है की आम जनमानस अपनी सुरक्षा हेतु नजदीकी सेंटर पर वैक्सीन लगवाए। वैक्सीनेशन अभियान को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से मीना मंच सुगमकर्ता टीम के साथ साथ मीना मंच बच्चों द्वारा भी चार्ट पर संदेश देकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाएगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के संरक्षण में पूरे जनपद में मीना मंच के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने बताया कि आम जनमानस तक जिला प्रशासन के दिशा निर्देश को पहुंचाने में मीना मंच अहम भूमिका निभाएगा साथ में कोरोना संक्रमण से प्रभावित ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक की मृत्यु हो गई है उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेगा मीना मंच। जागरूकता अभियान में सविता सिंह सताव , श्वेता तिवारी ऊंचाहार, रीता सिंह राही, प्रतिज्ञा मौर्या सलोन, खैरुन्निसा नकवी अमावा, शालिनी पांडेय महाराजगंज, कंचन सिंह बछरावां,  रुबीना खातून एवं लिप्सा बारीक डीह द्वारा चार्ट के माध्यम से आम जनमानस से वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 हजार रुपए का इनामिया व गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अपराधी अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 20 जून 2021 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 266/ 20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित 10 हजार रुपए का ईनामियां अभियुक्त शहेरयार यासीन निवासी कसाई मोहल्ला कस्बा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के छतों मोड से पुलिस टीम नसीराबाद द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना अस्थानी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में बलवाटिका अभ्यास कराया गया

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री आलोक कुमार के निर्देश में पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस बल द्वारा बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें दंगा विरोधी उपकरणों एंटी राइट गन रबर बुलेट बाबा अश्रु गैस गन अश्रु गैस के गोले डंडा हेलमेट बॉडी प्रोजेक्टर कैंन्शील्ड हैण्ड गार्ड लेग गार्ड आदि को चेक करते हुए निर्धारित समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियंत्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर विस्तृत रूप से पुलिसकर्मियों का फीडबैक लेकर सुधार के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश व हिदायतें दी गई इस दौरान प्रतिसात निरीक्षक,  क्यूआरटी, क्विक रिएक्शन टीम व अन्य रिजर्व पुलिस बल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 20 जून 2021 को संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी पुरे गौतमन मजरे सुठ्ठा हरदो थाना गदागंज जनपद रायबरेली एवं नीरज कुमार पुत्र सुभाष उर्फ जितेंद्र कुमार निवासी पुरे नया पुरवा मजरे सुठ्ठा हरदो थाना गदागंज जनपद रायबरेली हालपता पूरे नया पुरवा रतन्सीपुर थाना मिल एरिया रायबरेली को कुल 02 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा व 01 अदद मिस कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर शारदा नहर के पास से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना अस्थानी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्वास संस्थान द्वारा संचालित समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ बिरला कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

रायबरेली।  बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विश्वास संस्थान रायबरेली द्वारा संचालित समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के अधिकारी श्री राजीव भल्ला जी श्री निर्भय सिंह एवं मैडम पुष्पांजलि ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बिरला फैक्ट्री के आसपास गांव में वाइन द्वारा साबुन और मास्क वितरण की शुरुआत हुई कोरोनावायरस जागरूकता कार्यक्रम जनपद रायबरेली के विकासखंड अमावा ग्राम खोर में किया गया जिसके अंतर्गत ग्राम में द्वारा गीत कहानियों कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना से बचाव संबंधित पोस्टर, दीवार पेंटिंग किया गया। इसके उपरांत साउंड सिस्टम द्वारा गीत कहानियों के माध्यम से कुरौना बचाओ की बातें बतलाई गई संस्था प्रतिनिधि श्री विकास बाजपेई ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित गांव में विशेषता महिलाओं हम छोटे बच्चों के लिए अनेकों स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होना है तथा इन गांव में शिक्षा सुधार हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन होना है साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कई विषयों तकनीकी प्रशिक्षण देना शामिल है बिरला कारपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के अधिकारी श्री राजीव भल्ला जी ने बताया कि कोरोना की बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है विगत 2 वर्षों से इस नई बीमारी से लोग परेशान हैं यहां तक काफी लोगों ने जीवन से हाथ धो लिया है अचानक आई इस महामारी की जागरूकता लोगों के बीच होना अत्यंत आवश्यक है कोरोनावायरस से बचाव के उपरांत प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं अपनाना खास तौर पर बीमार या बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है कोरोना के बचाव के लिए मार्क्स पहने और अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार साफ करते रहें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रखें सरकार द्वारा कराए जा रहे मुक्त वैक्सीन को अवश्य करवाएं जिससे आपका अनमोल जीवन बचाया जा सके आवश्यकता ना होने पर घर से बाहर नहीं निकले बुखार सूखी खांसी सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें ग्राम खोर में प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को मास्क साबुन का वितरण सभासद श्री नरेंद्र द्वारा किया गया सभासद जी ने सभी लोगों को बताया कि मास्क का उपयोग करना अति आवश्यक है इसलिए इसका प्रयोग करें और साबुन से हाथ साफ रखें ग्राम मिसिर खेड़ा काशीराम कॉलोनी में सभासद श्री नरेंद्र जी आशा बहू श्रीमती रेनू देवी एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट तेरी प्रशांत ने मार्क्स और साबुन का वितरण किया विश्वास संस्थान प्रतिनिधि पूर्वी गुप्ता ने भी लोगों को मां के प्रयोग के बारे में समझाया साथ ही साथ साबुन से हाथों को बार-बार धोने पर जोर दिया यह बीमारी बहुत खतरनाक है इसलिए प्रत्येक लोगों को सावधानी बरतना अति आवश्यक है श्री सतीश चंद्र ने ग्रामीण नागरिक आसाराम नरेश चंद्र सुनील पंकज एवं राजरानी सुनीता विमला आदि को बताया कि मास्क का प्रयोग आवश्यक करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें इस कार्यक्रम को देख गांव के लोगों में हर्ष का उल्लास देखने को मिला।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कहीं गौशाला में दल-दल तो कहीं भरा है पानी

रायबरेली। जिले में अवारा मवेशियों को रखने के लिए बनीं गोशालाएं बारिश में दलदल बन गई हैं। मवेशी कीचड़ और पानी में फंसे हुए हैं। उनके सामने चारा-पानी का संकट खड़ा हो गया है। अफसर भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हालात बेहद खराब हैं। छह दिनों की बारिश में कई मवेशियों की मौत हो गई। मौजूदा समय में भी गौशालाओं की हालत बद से बदतर हैं। खाने के अलावा मवेशियों के नियमित उपचार का भी प्रबंध गौशालाओं पर नहीं है। जिसके चलते बीमार पड़ने वाले जानवर इलाज के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं। जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन की टीम सदर अध्यक्ष माधुरी वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी गण जनपद लखनऊ के ब्लॉक मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत थाना नगराम मे बना गौशाला का जायजा लिया तो अव्यवस्था पाई गई पशुओं के लिए खाने का चारा बीमारी के उपचार अभाव में कई मवेशी दम तोड़ दिए जो कि खुले स्थान में पड़े थे सदर अध्यक्ष माधुरी वर्मा ने वहां के ग्रामीणों से इस संबंध में वार्ता किया की मरे हुए पशुओं को जमीन में गाड़ने की व्यवस्था करें खुले में पड़े होने से बीमारी फैल सकती है वहां की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं था सदर अध्यक्ष जी ने एक बड़ी समस्या को लेकर शासन को एक लिखित ज्ञापन सौंपा कर गौशाला की जांच कराकर दोशियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योग से तनाव दूर होता है : ज्ञान प्रकाश तिवारी

रायबरेली।  राष्ट्रीय ब्रह्म चेतना ग्रुप आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सातवीं वर्षगांठ मना रहा है
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि योग ही हम सबके जीवन में ऊर्जा प्रदान करता है इसलिए आज आप सब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संकल्प लें कि हम हर एक घंटा अपने शरीर के लिए योग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह वह समय है कि कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के लोगों का सामान्य जीवन लगातार अस्त व्यस्त है  और लोग लगातार तनाव में है तो ऐसे हालात में योग की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो  जाती  है। कोविड-19 जैसी महामारी  के  कारण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हमे घर पर ही योग करना चाहिए। प्राचीन  भारतीय ऋषियों-मुनियों ने मानव को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न शारीरिक  व मानसिक अभ्यासों को विकसित  किया, जिसे हम योग विज्ञान के नाम से  जानते है। आज योग विज्ञान भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में न केवल प्रसारित हो चुका है बल्कि पूरी  दुनिया इसके  चमत्कारी  प्रभावों  व लाभो से भलीभांति परीचित हो चुकी है। योग के महत्व  को समझते हुए यूएनओ ने 21 जून 2014 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा कर दी। यह दिन साल का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन  प्रदान करता है। योग में मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति के बीच की एकता को दर्षाता है। योग के  संबंध में एक  आम धारणा है कि यह मोटे या अस्वस्थ्य लोगों के लिए है, यह गलत है। योग व्यक्ति का सर्वागींण विकास करता है। हमे योग के लिए प्रतिदिन मात्र 30 मिनट निकाल कर इसके लाभ ले सकते है। योग मन को शांति प्रदान करता है , तनाव कम  करता है, शरीर की  सभी क्रियाओं को नियंत्रित करने के साथ ही शरीर से विषैले व हानिकारक तत्वों को बाहर निकालता है। योग से शारीरिक विकार दूर होने के साथ ही  जीवन ऊर्जा एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती  है।योगाभ्यास में कई प्रकार के आसन हैं, जिनसे शारीरिक व मानसिक लाभ होते है।  शवासन और शसाकासन से तनाव कम होता है और हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। प्राणायाम जैसे सांसो के अभ्यास से हमारे  फेफड़ों  की ष्षक्ति बढ़ती है और शरीर का शवसन तंत्र मजबूत होता है। इसी तरह त्रिकोणासन से रक्त संचरण बेहतर होता है और सभी अंग सुचारू ढ़ग से कार्य करते है। इसलिए योग आज शारीरिक  व मानसिक समेत बेहतर स्वास्थ्य के सभी आयामों  के लिए एक आवष्यक व उपयोगी साधन है। अतः अगर शरीर से प्रेम है तो योगासन करे, सांस से प्रेम है तो प्राणायाम करें तथा आत्मा से प्रेम है तो योग जरूर आप सभी करे। इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्रह्म चेतना ग्रुप के सभी राज्यों में छत्तीसगढ़ में जगदीश शर्मा,दिल्ली में हरीश शर्मा,उत्तर प्रदेश में विनीत मिश्रा,आदर्श अवस्थी,अमर नाथ तिवारी,हरियाणा में सौरभ उपाध्याय मध्य प्रदेश में इच्छा तिवारी और अन्य राज्यों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना चौकी के चक्कर लगा हुई परेशान, नहीं मिला इंसाफ, दहशत में किन्नर और किन्नर का परिवार

दबंगों की दबंगई आई सामने तेजाब फेंकने की दी धमकी

आगरा। जनपद के थाना सदर शहीद नगर चौकी क्षेत्र की घटना। शहीद नगर निवासी किन्नर साइना वह उसका परिवार इस समय दहशत में है ।पड़ोस में रहने बाला एक दबंग व्यक्ति लगातार साइना को परेशान करता रहता था आते जाते छेड़खानी करता रहता था इसका विरोध करने पर दबंग व्यक्ति ने साइना के घर में घुस साइना और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत शहीद नगर चौकी में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई दबंग के हौसले इतने बुलंद हैं रास्ते में जाते समय साइना के ऊपर पानी फेंकते हुए कहा गया अभी तो पानी था फिर तेजाब होगा साइना के माता का कहना है यह दबंग  व्यक्ति  मकान पर कब्जा  करने के इरादे से  इस तरह की  घटनाएं  कर रहे हैं लेकिन हमारी पुलिस कोई सुनवाई  नहीं कर रही है। देखना यह होगा क्या  किन्नर और  किन्नर के परिवार को इंसाफ मिल पाएगा या दबंग अपनी दबंगई दिखाते रहेंगे।

रिपोर्ट :  योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर किया जिला समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर का घेराव दिया ज्ञापन

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर ने छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति की समस्या  को लेकर सोमवार को जिला संयोजक के नेतृत्व में जिले के छात्र छात्राओं ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर का घेराव करते हुए समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र का ज्ञापन दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आकाश अवस्थी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर राजेश कुमार का घेराव करते हुए  छात्रों की छात्रवृत्ति की समस्या ,छात्रावास के सौन्दर्यीकरण आदि से अवगत कराते हुए मांग पत्र का ज्ञापन दिया जिसे शासन तक पहुँचाने की अपील की ।इस अवसर पर जिले भर से आए भारी संख्या में छात्र छात्राऐं मौजूद रही ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योगाभ्यास करके योगा दिवस मनाया गया

सीतापुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे मिश्रिख तीर्थ के मोहल्ला चंदुपुर मे नेहरु युवा केंन्द्र के तत्वधान मे मिश्रिख के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मयंक शेखर शुक्ल एवं कुटुबनगर में हिमांशु गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी सहभागिता की हमारा देश योग एवं अध्यात्म हेतु विश्व मे अपनी पहचान रखता,और हमेशा योग के माध्यम से विश्व को नयी दिशा एवं मार्ग दर्शक के रुप मे सदैव अग्रणी रहा है।जिसको देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21जून 2015 को विश्व भर मे विश्व योग दिवस की नींव रखी और आज 7 वर्षो मे यह पूरे विश्व मे मनाया जाने लगा है,विश्व भर के अन्य देशों के लोग भी  योग को आत्मसाथ कर रहे है।जैसा की बीते दिनो कोरोना जैसी महामारी मे पूरी दुनिया को परेशान करके रखा था तब केवल योग ही था जिसके द्वारा इस भयंकर महामारी से लड़ा जा सकता था,अतः हम कह सकते है हमारे देश के प्रधानमंत्री महोदय ने 7 वर्ष पुर्व जिस सोच को लेकर यह योग दिवस की नींव रखी थी आज उसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है।इस योग कार्यक्रम मे मयंक शेखर के अलावा शान्ति स्वरुप मिश्रा,विश्वनाथ शुक्ल,शशांक शेखर, मृदुल, प्रदूम, अखंड, तन्मय प्रताप मिश्रा,अनुभवी,श्रेया,खुशी,दिव्यांक,दुर्गेश शुक्ल,आदि सैकड़ो की संख्या मे बच्चों और प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम मे सहभाग किया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र