लखीमपुर खीरी। पुलिस
अधीक्षक खीरी विजय ढुल प्रशिक्षु आरक्षियों से रूबरू हुए, पुलिस ट्रेनिंग का आकलन किया। वर्तमान में पुलिस लाइन खीरी में रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण अपने अंतिम दौर में है जिसमें अंतः विषयों एवं वाह्य विषयों के साथ-साथ साक्षात्कार की परीक्षा ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल शुरू से ही रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग के प्रति गंभीर रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं रिक्रूट आरक्षियों की साक्षात्कार की परीक्षा ली जा रही है जिससे रिक्रूट आरक्षियों को दी गई ट्रेनिंग के संबंध में आकलन करते हुए भविष्य में होने वाली ट्रेनिंग में अपेक्षित सुधार किया जा सकें। साक्षात्कार के दौरान रिक्रूट आरक्षियों की नेतृत्व क्षमता खेलकूद एवं सांस्कृतिक अभिरुचि एवं प्रशिक्षु के समग्र प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न पूछे जाते हैं। रिक्रूट आरक्षी भी जिला पुलिस के सबसे आला अधिकारी की उनकी ट्रेनिंग के प्रति इतनी संजीदगी को लेकर काफी उत्साहित हैं। बताते चलें कि वर्तमान में 98 रिक्रूट आरक्षी जनपदीय आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और इस माह के अंत में अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी जिसके उपरांत यह सभी रिक्रूट आरक्षी व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु पुलिस थानों पर नियुक्त किए जाएंगे।
रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment