नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को
रायबरेली। शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया सम्पन्न होने के फलस्वरूप ग्राम पंचायतों के संघटन, निर्वाचित सदस्यों व प्रधानों का शपथ ग्रहण तथा ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक के सम्बन्ध में समय सारणी निर्धारित की गई है। जिसकी अधिसूचना जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा जारी की गई है। 25 मई से 26 मई तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/वर्चुअल के माध्यम से शपथ ग्रहण की कार्यवाही, नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को आयोजित की गई है। शपथ दिलाये जाने के लिए विकास खण्ड वार नामित अधिकारी की गये है।कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शपथ ग्रहण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन किये जाने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा समस्त कार्यवाही नियमानुसार कराये जाने के भी निर्देश दिये गये है। ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्यों के शपथ लेने या प्रतिज्ञान करने तथा संघटित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक की सूचना तथा निदेशक, पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा वांछित प्रमाण पत्र 27 मई की सायंकाल तक डीपीआरओ द्वारा भिजवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि समस्त प्रक्रिया के दौरान निर्धारित समय सारणी व निर्धारित नियमों एवं स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment