Translate

Friday, May 31, 2019

लोकसभा चुनाव सम्पन्न होती है,बिजली विभाग ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया


कन्नौज ।। जनपद सहित कई जनपदो मे सरकार द्वारा 18 धन्टे बिजली देने का आदेश जारी किया गया,किन्तु कन्नौज बिजली विभाग के अडियल रवैया से ग्रामीणो को मात्र10 से 12 धन्टे ही बिजली मिल पा रही है,इस भंयकर गर्मी मे दोपहर भर बिजली गायब रहती है,बिजली कटौती की शिकायत पर बिजली विभाग चुप्पी साध कर एक ही जबाब मिलता है कि लाईन पर काम चल रहा है, वही कनेक्शन धारको का कहना है,कि हम लोगो को उम्मीद थी की सायद लोक सभा चुनाब हो जाने के बाद बिजली  की व्यवस्था मे कोई सुधार होगा ,किन्तुअब नही लगता है,इस सरकार मे कन्नौज के  बिजली विभाग  के अधिकारियो पर कोई असर दिखाई पड रहा है,वही बिजली विभाग  कन्नौज के अधिकारियो पर किसी सत्ता दल नेता का हस्ताछेप न होने के कारण बिजली विभाग अपनी मन की कर रहा है,वही ग्रामीणो ने बताया की  पूर्व सरकार मे कन्नौज जनपद मे अधिक से अधिक बिजली दी जाती थी,परन्तु अब कोई सुधार नही दिखाई पड रहा है,अब तो ऐसा लगता है कि कन्नौज बिजली विभाग को सूबे को मुख्यमन्त्री के आदेश को दरकिनार कर अपना आदेश चला रहे है। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शपथ ग्रहण समारोह से अनुप्रिया पटेल को मंत्री मंडल में न लिए जाने पर कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। अपना दल एस.(भा.ज.पा सहयोगी दल)लोक सभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ चुनाव में मेहनत की और भा.ज.प.और अपना दल के प्रत्याशीयों को जिताया।दल की संरक्षक मा.अनुप्रिया पटेल,जी को मंत्री मंडल में न लिए जाने पर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में मायूसी छा गयीं ,जहां कार्यकर्ता 23 तारीख से खुशीयाँ मना रहे थे। कल विजय व हर्षोल्लास दिवस मनाने की तैयारियां सुबह से लगे रहे। मिठाई ,पटाखे आदि की व्यवस्था की कार्यकर्ता शपथग्रहण समारोह को अन्त तक देखते रहे। लोग कैम्प कार्यालय कटिया टोला जिला उपाध्यक्ष राजेश कश्यप के आवास पर रहे और मन से कार्यकर्ताओं ने मिठाई खाकर चुपचाप चले गये। कार्यक्रम में मंडल महासचिव शिव नन्दन सागर-जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला बरि०-उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, युवा मच जिला अध्यक्ष डा.राम औतार, नगर अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना,जिला महासचिव आयोध्या प्रसाद ,नगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, सीमा रानी कश्यप, पारूल कश्यप,नीरू गुप्ता,गीता देवी,लक्ष्मी देवी,सोमवती, किरन कश्यप, सुमित कुमार, कमलेश कुमार, मुन्ना लाल,अरविंद मिश्रा, अवधेश दीक्षित, सोनू ,रोहित कुमार, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

मुख्‍य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया


आगरा। मुख्‍य चिकित्साधिकारी कार्यालय आगरा में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार वत्स ने सीएमओ आफिस के सभी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से तंबाकू का प्रयोग न करने व अपने जानने वालों को हतोत्साहित करने की सलाह दी। तंबाकू निषेध कार्यक्रम के नोडल एसीएमओ डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी को तंबाकू का प्रयोग न करने व अन्य को हतोत्साहित करने की शपथ दिलाई। इस दोरान सभी एसीएमओ कर्मचारी व एनजीओ  कर्मी व टीएसयू  के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
उपस्थित लोगों ने शपथ बोर्ड पर हस्ताक्षर किए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने,तीन ऑटो चालको को बनाया मुर्गा


आगरा।। चंद रुपयों के लिए पुलिस ने सरेराह तीन ऑटो चालक को चौराहे पर मुर्गा बना दिया मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना रकाबगंज के बिजली घर पुलिस चौकी का है। जहां हजारों की संख्या में ऑटो चलते है। चौराहे स्थित चौकी की पुलिस ऑटो चालकों से अवैध बसूली करती है। पैसे न् देने पर चालको के साथ मारपीट करती है। लेकिन गुरुवार को पुलिस कर्मियों ने हद कर दी बसूली के पैसे न् देने पर तीन ऑटो चालको को मुर्गा बना दिया राह चलते लोगो की नजर जब इन पर पड़ी तो जनता के दिल मे फिर वही पुलिस का चेहरा सामने आया जबकि आगरा के तेजतर्रा व आगरा की जनता के चहेते न्यायप्रिय एसएसपी अमित पाठक की कार्यशैली से सभी पुलिस कर्मी भयभीत रहते है। लेकिन इसके बाबजूद पुलिस कार्मिक अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं।पुलिस कर्मियों की हरकतो से जिससे चालको को शारीरिक बेदना के साथ मानसिक व अपमान का उत्पीरण झेलना पड़ा है। जहाँ राह चलते लोगो ने मजाक भी बनाया अब यह देखना है। कि अब एसएसपी अमित पाठक क्या इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या करवाही करते है। क्या इन चालको को अपने अपमान की भरपाई होगी या फिर मामला फिर से रफा दफा होगा

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन



सौरिख,कन्नौज।। नगर के थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नगर के संभ्रांत व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया तथा अलविदा जुमा ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन की तरफ से विश्वास दिलाया गया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया  अराजक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी अराजकता फैलाने वाले लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा नगर पंचायत से अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा विद्युत विभाग से एसडीओ कमलेश कुमार मौजूद रहे इस मौके पर अली अब्बास ने बिजली समस्या को लेकर एसडीओ को ज्ञापनदियाआदेश दुबे विनोद शुक्ला राजन सैनी पियूष दुबे अमित आर्य नवाजिश अली राशिद अली गुड्डू नम्बर दार पंकज राजपूत नजरुल हसन इंतजार अली अली हसन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिन अस्पतालों ने फायर एनओसी नहीं दी, मजिस्ट्रेट टीम ऐसे अस्पतालों को बंद कराएगी, सीएमओ- डॉ. मुकेश कुमार वत्स


आगरा। कॉर्मशियल बिल्डिंग ही नहीं, अस्पतालों में भी आग का ‘खेल' हो रहा है। न फायर सेफ्टी एनओसी है और न बचाव के कोई इंतजाम। फिर भी ऐसे अस्पताल, नर्सिंग होम, डे-केयर क्लीनिक्स पर अफसर मेहरबान हैं। भर्ती मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन और जिला प्रशासन को जांच की फुर्सत नहीं। किसी भी अस्पताल के पंजीकरण के लिए फायर सेफ्टी एनओसी अग्निशमन विभाग से लेना अनिवार्य है। परंतु शहर में खुलेआम 500 से अधिक अस्पताल बिना फायर सेफ्टी मरीजों को भर्ती कर इलाज के नाम पर कमाई में जुटे हैं। यहीं हाल, जल एवं वायु प्रदूषण व अन्य एनओसी का है। बिना एनओसी पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से चल रहे इन अस्पतालों की लापारवाहियों पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान है। न किसी अस्पताल पर कार्रवाई की गई और न ही ऐसे अवैध अस्पताल बंद कराए, जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि बिना फायर व प्रदूषण के एनओसी कोई नवीनीकरण नहीं किया जाए। इसके बाद 2019-20 के लिए न अस्पतालों के नवीनीकरण हुए। न उनकी जांच की गई। अफसरों की मेहरबानी के कारण इन अस्पतालों में खुलेआम मरीज भर्ती हो रहे हैं। कई अस्पताल बेसमेंट में चल रहे हैं। नियम विरुद्ध बेसमेंट में आईसीयू, इमरजेंसी सेंटर, ट्रोमा सेंटर व वार्ड बनाए हुए हैं। इन वार्डों में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। अगर यहां आग लग जाए, तो मरीजों को बचना छोड़िए, निकलना भी मुश्किल होगा। 

शायद बड़े हादसे का इंतजार

डीएम एनजी रवि कुमार ने अस्पतालों में चिकित्सा मानकों की जांच के लिए दो मजिस्ट्रेट टीम गठित कीं, परंतु कोई टीम कार्रवाई नहीं कर रही। अस्पतालों की जांच भी शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग, अग्निश्मन और प्रशासन को अस्पतालों में शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जिन अस्पतालों ने फायर एनओसी नहीं दी, उनकी सूची अग्निश्मन विभाग को भेजी है। अग्निशमन विभाग उन्हें नोटिस जारी करेगा। मजिस्ट्रेट टीम ऐसे अस्पतालों को बंद कराएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदमाशों ने किसान से डेढ़ लाख रुपये की लूट


आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में गुरुवार की रात को थाना इरादत नगर क्षेत्र के पुसेता गाँव के निवासी प्रमोद त्यागी अपने जीजा मनोज त्यागी के घर रात को 9:00 बजे थाना बरहन क्षेत्र के गांव जमुनीपुर जा रहा था प्रमोद जमुनीपुर जाने से पहले अपने रिश्तेदार रवी त्यागी के घर भी गया था वहां से खाना खाने के बाद वह जमुनीपुर के लिए निकला था। पीछे से एक बाइक आ रहा था।उस पर दो युवक बैठे  हुए थे। बरहन और जमुनीपुर के मध्य माइनर  की पुलिया के  समीप एक बाइक सवार दो युवक ने प्रमोद से गांव खेड़ी का रास्ता पूछने लगे प्रमोद ने रास्ते के बारे में अज्ञानता जताई उसी समय बाइक पर बैठे दूसरे बदमाश ने प्रमोद की चलती बाइक मैं टक्कर मार दी प्रमोद बाइक समेत जा गिरा गिरने के बाद युवक की जेब में डेड लाख रुपए अन्य कागजात लूट लिए युवक ने इसका विरोध किया विरोध करने पर बदमाश ने पिटाई की बदमाश लूट कर के बरहन की तरफ भाग गए प्रमोद ने इसकी सूचना 100 नंबर पर की मौके पर पहुंचे पुलिस ने पटना के बारे में जानकारी की प्रमोद ने बताया की उसके भाई शैलेंद्र की शादी 19 अप्रैल की थी उसने अपने बहनोई मनोज त्यागी से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। प्रमोद आलू बचे कर अपने जीजा  के डेढ़ लाख रुपए वापस करने गांव जानीपुर जा रहा था। पुलिस ने घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार का कहना है की बदमाशों की तलाश पुलिस जुट गई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आशा ज्योति केंद्र पर आई सात माह की गर्भवती ने लगाए पति और सास पर गंभीर आरोप


आगरा।। गर्भवती ने पति पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। कहा कि सात माह की गर्भवती होने के बाद भी पति और सास मारपीट करते हैं। पति यातनाएं दे रहा है। कई दिन खाना भी नहीं दिया जाता है। पीड़िता ने आशा ज्योति केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है। थाना शाहगंज क्षेत्र निवासी महिला गुरुवार की दोपहर को बुरी हालत में आशा ज्योति केंद्र पहुंची। उसने आरोप लगाया कि पति का रवैया क्रूर है। वह आए दिन मारपीट करता है। चिमटे से दागता है। सात माह की गर्भवती है मगर इसके बाद भी शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है।


देवेंद्र कुमार बघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवोदय क्रांति ने बढाया प्राथमिक शिक्षा का स्तर

उमेश ने नवाचारी शिक्षक के रूप में बनाई पहचान

गुरसहायगंज,कन्नौज।।  शिक्षक ने जनपद कन्नौज में एक नवाचारी शिक्षक के रूप में पहचान बनाई है। उनके द्वारा बेसिक शिक्षा में नवाचारों, कविता और कहानी के माध्यम से शिक्षण, सूचना एवं तकनीकी के माध्यम से शिक्षण, खेल खेल में शिक्षा तथा समर्पण भाव से किए जा रहे शिक्षण को देखते हुए उन्हें नवोदय क्रांति परिवार कानपुर मंडल का मंडल मोटिवेटर बनाया गया है। प्रदेश की सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गठित नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने उत्तर प्रदेश की नेशनल मोटिवेटर स्मृति चौधरी व पंकज गौर के अनुमोदन पर प्राथमिक विद्यालय लालपुर ब्लॉक तालग्राम के उमेश कुमार को कानपुर मंडल मोटिवेटर बनाया है। मोटिवेटर ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रयासरत है। इस परिवार का एक मात्र लक्ष्य है कि सभी सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों का सहयोग और समर्थन लेकर सरकारी शिक्षा को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर तैयार कर बेहतर सरकारी शिक्षा प्रदान करना है। शिक्षकों के समूह बनाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार ध्यान देते हुए जनपद के सभी शिक्षकों को वाट्सएप पर जोडने का प्रयास किया है। नवोदय क्रांति के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रत्येक रविवार शिक्षा गुणवत्ता को बढाने और सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक घंटे की आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार देकर सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। उमेश कुमार के मनोनयन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय नरायण सिंह यादव, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद मौर्य, नवोदय क्रांति परिवार कन्नौज की जिला संयोजिका अनीता देवी, वेलफेयर एसोसिएशन के मंडल महामंत्री अजीत दिवाकर, छठू प्रसाद, नवोदय शिक्षक गणेश राजाराम, संजय, नजर नियाजी, अभिजीत यादव,हृदेश दुवे,वैभव राजपूत सहित समस्त जिलों से शिक्षकों ने बधाई संदेश भेजे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डायरिया का जबरदस्त प्रकोप मरीजो का चल रहा इलाज


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                  
कानपुर । गरमी का मौसम आते ही मलेरिया, डायरिया से प्रभावित बचो जिनमे अंकित, अवधी,नैतिक,सुमित,आलोक के अलावा नन्हा सेमी भी बिठूर के राजा नरसिंह होम इलाज चल रहा है। फाउण्डर  डा0 विवैक  मिश्रा ने बताया कि लगभग सभी बच्चे कन्ट्रोल मे है समय पर मरीजो को उपचार मिल गया।

वाहन चोरों का किया भंडाभोड भेजा जेल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आधा दर्जन चोरी के वाहन पुलिस ने किए बरामद भाजपा नेत्री के भाई के साथ साथ कतिथ पत्रकार को पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ किया गिरफ़्तार । पिछले कई दिनों से कर रहे थे वाहन चोरी का काम दक्षिण में कई इलाको मे वाहन चोरी की घटना को दे चुके है अंजाम बर्रा, गोविंदनगर, किदवई नगर, नौंबस्ता थाना क्षेत्र में बनाते थे अधिकतर लोगो को अपना टार्गेट तीन वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा व उनकी टीम को मिली सफलता।

शपथ की एवज मे धड़ल्ले से बटेगी मिठाई


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । यह तो देश के किसी भी ब्यक्ति से पूछ लो कि भईय्या आज मोदी जी देश के विकास के लिए राष्ट्रपति भवन मे सपथ लेंगे तो वह खुल कर बोलेगा यह तो बेहद खुशी की बात है। उधर बताते है मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में तो ढेर सारी मिठाई बनाई जा रही है अब रह गयी बात आतिश बाजी की तो इस खुशी के माहौल मे आतिश बाजी छुड़ाना कौन बडी बात है। राजा हरिश्चंद्र के बाद देश का मान बढ़ाने वाले  मोदी ही तो है गरीब तबके के घर मे शौचालय मुफ्त गैस कनेक्सन लाईट भवन निर्माण के लिए ढाई ढाई लाख की राशि आवण्टित करना किसानो को आर्थिक रूप से मदत देना देशवासियों के दिल को छू गया । ऐसे प्रधानमंत्री  तिबारा भी आ जाए तो बडी बात नही। फिलहाल हाल उनके आने से गरीबों को सिर छुपाने के लिए छत तो मिली है।

चालकों के बीच लाठी डण्डा चले दोनो घायल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दो महानगर बस ड्राइवर के बीच जमकर लाठी-डंडे सरिया और पत्थरबाजी हुई घटना में दोनों बराबर बुरी तरह से घायल हुए । प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना  करीब  8:30 बजे की है  जब राजू पाल उम्र 30 वर्ष पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी वाल्मीकि नगर बिठूर और राहुल कुशवाहा उम्र 34 वर्ष पुत्र उमाकांत कुशवाह निवासी पेशवा नगर यह दोनों पेशे से बस ड्राइवर हैं  मैं बस हटाने को लेकर के दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें ईटा पत्थर सरिया तक का इस्तेमाल किया गया प्रत्यक्षदर्शी मुक बने देखते रहे किसी ने भी बीच बचाव करने का प्रयास नहीं किया घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय राजा नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया  डॉक्टर ने बताया  की राजू पाल के सर में गहरी चोट आई है वही बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

दबंगों ने दलित भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


आगरा।। जनपद के थाना बरहन में दो दलित भाइयों को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है। कि गांव के बघेल समाज के लोगों ने शराब के नशे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था,​ जिसका विरोध करने पर उन्होंने दो भाइयों की जमकर पिटाई कर दी मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गाँव नगला गड़रिया का है। घायल के अनुसार थाना बरहन के नगला गड़रिया में देर शाम रूपा पुत्र महाराज सिंह शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए चंद्रपाल जाटव के घर के सामने से निकल रहा था। चंद्रपाल ने उसका विरोध किया तो उसने जातिसूचक शब्द कहे और कहा कि वह ऐसे ही गाली देगा। चंद्रपाल ने दोबारा विरोध किया तो दबंग ने अपने बघेल समाज के लोगों को बुला लिया और दोनों भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये इस दौरा महिलाओं से भी बदतमीजी की गई झगड़े की सूचना मिलने पर डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने दबंग रूपा बघेल पुत्र महाराज सिंह, गुपाल बघेल व रामस्वरूप बघेल पुत्र लाखन सिंह को पकड़कर थाने ले आई थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार ने बताया उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 30, 2019

जांच के लिए भेजे गए चयनित ग्राम के 50 कृषकों के मृदा नमूना


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड हेतु विकास खण्ड पसगवां के चपरतला गांव को माडल ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर फसलों को खाद देने से लागत कम व उत्पादन ज्यादा होता है। गांव में मृदा नमूना लेने के लिए विकास खण्ड पसगवां के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री त्रिलोकी नाथ, बी०टी०एम०-अबदुल राशिद अंसारी, प्राविधिक सहायक- इन्द्रजीत सिंह,मो०आरिफ बेग, जावेद अख्तर, दिनेश, रूप कुमार, बसंत,वेदनाथ,पी०पी०एस०-गोपी कृष्ण,ए०टी०एम०-राकेश व सुभाष द्वारा गांव में 50 कृषकों के खेत से मृदा नमूना दिनांक 27मई 2019 को एकत्र कर शाशन से रिपोर्ट आने के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 29, 2019

किसानों की समस्याओं को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन



आगरा।। तहसील एत्मादपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु की टीम द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना लगाकर ज्ञापन दिया जिसमें किसानों की भिन्न-भिन्न समस्याएं थी जैसे रजवा में टेल तक सफाई व पानी न आना और बिजली की कटौती होना तथा गांव के नाली खरंजा समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था  उप जिला अधिकारी  एत्मादपुर ने आश्वासन दिया की 1 सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा तथा जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने गारापुर रेलवे अंडरपास को लेकर 11-08-17 में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया था गारा पुर अंडरपास पर तीन सेट पढ़ना चाहिए अधिकारियों की कार्यशैली से तथा जिला अध्यक्ष की मेहनत से टीन सेट का कार्य पूर्ण हुआ उसके लिए  शासन व प्रशासन को धन्यवाद दिया जिसमें सैकड़ों किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे। मौजूद पदाधिकारी बच्चू सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन यादव जिला अध्यक्ष आगरा सौरभ पंकज मीडिया प्रभारी सोनू सिंह मीडिया प्रभारी तहसील एत्मादपुर यह मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग द्वारा 8 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का अभियोग पंजीकृत


कन्नौज।।जनपद के थाना सौरिख में विद्युत विभाग द्वारा 8 लोगों के खिलाफ बकाया बिल न जमा करने तथा बिजली चोरी करने का मामला पंजीकृत किया गया है सत्य प्रकाश पुत्र लक्ष्मण दास मसूदा विश्वनाथ पुत्र सुंदर लाल आनंद कुमार पुत्र श्री रमेश चंद सभी आरोपी ग्राम मुर्रा के दुर्ग पुत्र गरदान सिंह अयूब रजा पुत्र अजहर अली श्रीमती मौर्य श्री पत्नी रामगोपाल श्री आशुतोष अग्निहोत्री महेश चंद्र  सत्य देवी अज्ञात पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करीब 1500 लीटर अवैध शराब बरामद की



कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ैलापुर में छापेमारी में सुनीता पत्नी स्व. मैथलीशरण,निवासी ग्राम उड़ैलापुर,थाना सौरिख, जनपद कन्नौज के पास से लहन करीब 1500 लीटर,अवैध कच्ची शराब 15 लीटर,01 अवैध शराब बनाने की भट्टी,व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया । यदि समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्ता द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्ता के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 220/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुकान में सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाएं : प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव



फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के सर्राफा मार्केट सुहाग नगरी में एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशन में थाना कोतवाली उत्तर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव ने मय पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए सर्राफा मार्केट के दुकानदारों के साथ मीटिंग की जिसमे सभी सर्राफा मार्किट के दुकानदारों को बताया कि आप सभी अपनी अपनी दुकान में सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाएं और यहाँ पर चौकीदार को भी रखे और थाना पुलिस भी अपनी गस्त करती रहती है और साथ मे ये भी हिदायत दी कि कोई भी दुकानदार बिना पर्ची के चोरी की ज्वैलरी आदि नही खरीदे ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी आप सभी हमारा सहयोग करे जिससे कोई भी घटना ना घट सके जिससे होने वाली लूट चोरी जैसी घटनायें न हो सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंदबुद्धि बालक के साथ की गई शर्मनाक घटना के आरोपियों को बंडा पुलिस ने 15 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


बंडा,शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र बंडा के गांव मानपुर पिपरिया में 28 5 2019 को एक मंदबुद्धि बालक के साथ गांव के कुछ दबंग लोगों ने शर्मनाक घटना का अंजाम दे दिया । इस घटना के आरोपियों को बंडा पुलिस ने 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया । हरिराम ने तहरीर देकर अपने मंदबुद्धि पुत्र अनिल कुमार के साथ  गांव के  अमरजीत  माखनलाल  व  रमाकांत  द्वारा उसके गुप्तांग में ईट बांधकर व मारपीट करके और उसे नगा घुमाया । जिसका विरोध करने पर दबंगों ने परिवार वालों के साथ भी मारपीट की। किसी ने  मंदबुद्धि बालक के नंगे घुमाने की वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल कर दी। बंडा पुलिस ने आईपीएस की धारा 323, 355, 504, 506 के अंतर्गत उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया । एसपी श्री डॉ एस चिनप्पा के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र शाक्य व क्षेत्राधिकारी पुवाया के द्वारा विवेचना शुरू कर दी । गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष हरपाल सिंह बालियान उप निरीक्षक संतोष सिंह उप निरीक्षक राजवीर सिंह व मोहित भाटी आदि का सहयोग रहा ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

हिंदू जागरण मंच ने किया कुंदरकी थाना अध्यक्ष को सम्मानित


बिलारी,मुरादाबाद।। हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ थाना प्रभारी कुंदरकी करम सिंह को विभिन्न कार्यों मे अच्छा कार्य करने के लिए सॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया जैसे कुछ ही दिन पहले ग्राम जलालपुर  के जंगल में हो रही गौकशी, ग्राम मझोली, ग्राम काज़ीपुरा, कस्बा कुन्दरकी आदी जगहो पर हो रही गौकसी रोकने और अपराधियों को जेल भेजने का कार्य,रेलवे  क्रॉसिंग पर हुये मर्डर के खुलासे और अन्य बहुत सारे अपराधो पर नियन्त्रण पाया है । इस अबसर पर जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल, बेटी बचाओ प्रमुख पप्पू  राजपूत, फूल सिंह, ओमपल सिंह, अमरीष औतार शर्मा, नरेश सैनी, पुलकित अग्रवाल आदी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फांसी पर झूला बिलारी का युवक, मौत


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी कस्बे के मोहल्ला होली चौक निवासी एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास किसी सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं हुई है परिजनों ने चुपचाप शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। नगर के मोहल्ला होली चौक महाजनांन निवासी सुनीता माथुर पत्नी ओमप्रकाश माथुर के मुताबिक घटना कि शाम वह अपनी बेटी की ससुराल मुरादाबाद चली गई घर पर सिर्फ 18 वर्षीय मोहित ही मौजूद था। रात्रि करीब 9:00 बजे मोबाइल पर उन्होंने मोहित से बातचीत भी की। बताया कि देर रात तक वापस घर लौट आएंगी रात 10:00 बजे महिला अपने घर पहुंच गई तब मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने अपने पुत्र को आवाज लगाई बार-बार आवाज देने के बाद भी मोहित ने कोई जवाब नहीं दिया दरवाजा न खुलने से निराश महिला पड़ोसी के घर सोने चली गई। उन्हें लगा कि मोहित गहरी नींद में है। सुबह का इंतजार करना ही महिला ने मुनासिब समझा मंगलवार को सुबह महिला ने दोबारा घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश शुरू की। छत के रास्ते वे अपने मकान तक पहुंची। सीडी का दरवाजा भी बंद था। मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा खोलकर महिला घर के भीतर गई घर में प्रवेश करते ही मोहित का शव छत की कुंडली से रस्सी के सहारे लटका मिला। महिला की चीख निकल गई वह दहाड़े मारकर रोने लगी। लोगों के सहयोग से शब नीचे उतारा गया। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना को लेकर आसपास के लोगों में मौत का कारण प्रेम प्रसंग है। हालांकि थाना प्रभारी बिलारी कमरुल हसन खान ने बताया की सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। परिवार में सुनीता माथुर के अलावा तीन बड़े भाई लव कुमार सचिन कुमार और प्रदीप कुमार हैं जो अलग रहते हैं दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कातिब संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा का निधन


बिलारी,मुरादाबाद।। कातिब संघ बिलारी के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा का निधन हो गया उनके निधन से पुरानी तहसील क्षेत्र में शोक छा गया। उनकी अंत्येष्टि में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम को उपनिबंधक कार्यालय में शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसमें उपनिबंधक अनिरुद्ध यादव, सतीश चंद शर्मा, शिव चरण सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, राजीव कुमार अग्रवाल नवाज़ुद्दीन आदि मौजूद रहे।


भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्काउट गाइड्स ने लगाया पेय जल शिविर


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर में बस स्टैंड पर दोपहर राजकीय इंटर कॉलेज नगरिया जट्ट के स्टाफ की ओर से पेयजल शिविर लगाया गया। शिविर में कालेज के स्काउट गाइड छात्रों अनमोल आकाश सनी अंकित अनीता आदि ने प्रशिक्षक जीतू सिंह स्काउट के निर्देशन में राहगीरों को ठंडा और मीठा पानी पिलाया। इस पैदल शिविर का उदघाटन पालिका अध्यक्ष ज्योति सिंह के पति चौधरी ऋषि पाल सिंह ने किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि बोले की भीषण गर्मी के मौसम में ऐसे पेयजल शिविर का आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस शिविर को संचालित कराने में पालिका प्रशासन की ओर से सहयोग मिलेगा। शिविर के उद्घाटन के समय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के अध्यक्ष नोमान जमाल मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र, मंगलमय परिवारों की संयोजक मोहन लाल शर्मा आदि ने सहयोग किया। शिविर की व्यवस्थाओं में रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी तनवीर हुसैन का भी सहयोग रहा।


भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दहेज के लोभियों ने विवाहिता को घर से निकाला


बिलारी,मुरादाबाद ।। दहेज लोभियो ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बेटी के ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के ग्राम नौसा ना स्योडारा निवासी मेवाराम के अनुसार उसने अपनी बेटी का विवाह तीन वर्ष पहले राहुल पुत्र हरपाल निवासी वेट ला थाना नखासा जिला संभल के साथ किया था। दहेज की मांग को लेकर सास ससुर व पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा कई बार पंचायत के बाद ही ससुरालियों ने उसे मारना पीटना बंद नहीं किया। उसके दो बेटियां भी हैं। घर से निकाले जाने के बाद विवाहिता वीडियो को लेकर अपने मायके आ गई। पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तमंचे के बल पर आशा कार्यकर्ता से किया दुष्कर्म


बिलारी,मुरादाबाद । बाइक पर लिफ्ट देकर युवक ने तमंचे के बल पर आशा कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित संभल का मूल निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़ित आशा कार्यकर्ता विधवा है। वह 27 मई को बिलारी स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में गई थी। बैठक दोपहर करीब 12:00 बजे तक चली। बैठक से निकलते ही उसे अस्पताल परिसर में संभल के थाना कुल फतेहगढ़ स्थित ग्राम गुर सरी का रहने वाला दीपक पुत्र इतवारी मिला उसने गांव तक छोड़ने की बात कही। इस पर महिला उसके साथ बाइक पर बैठ गई। गांव के पास पहुंचते ही युवक ने बाइक रोक दी तमंचे के बल पर महिलाओं को गन्ने के खेत में खींच ले गया वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की आवाज सुनकर उसके गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपित को घटनास्थल पर ही दबोच लिया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बिलारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपित को जेल भेज दिया गया है घटना में प्रयुक्त तमंचा और वाहन बरामद कर लिया है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने एक सटोरिया को दबोचा


कन्नौज ।। जनपद के थाना सौरिख में सटोरियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत अंसार पुत्र निषाद निवासी अंबेडकर नगर सौरिख 360 रुपये तथा सट्टा लगी हुई पर्ची के साथ मुखबिर की सूचना पर दबो‌चा गया कस्बा इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने बताया आरोपी पर 130 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की गई है

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद रेखा वर्मा के सहयोग से मोहम्मदी चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा ने अग्नि पीड़ितों को बांटे वस्त्र



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। क्षेत्र के चौराहा खुर्रम नगर में बीते दो दिन पूर्व आग लग जाने से बीसो घर जलकर राख हो गए थे आग इतनी भयानक लगी थी जिससे जो घर आग की चपेट मे आ गये थे तो उन घरो मे कुछ नही बचा था जल कर सब खाख हो गया था आग से जल कर सबके आसियाने उजड गये थे इन्ही अग्नि पीडितो मे से एक परिवार मे बेटी की शादी भी होनी है सब अग्नि पिडित परिवार खुले आशियाने मे आसमान के निचे अपने दिन और रात काट रहे है इन अग्नि पीडितो का दर्द देख कर मोहम्मदी चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने दरियादिली दिखाई वो चुरहा खुर्मनगर पहुंच कर बहा  अग्निपीडितो को बस्त्र बाटे और जिस बिटिया की शादी है उस बिटिया के माता पिता को आश्वासन देकर आये की तुम्हें कल तक पुरी साम्रीग्री मिल जाये गी और अग्निपीडितो को आश्वासन दिया की आप को की भी शासन स्तर से मदद कराये गे इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री मनोज वर्मा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा नरवीर सिंह कुशवाहा आलोक वर्मा सौरभ गुप्ता दीपक गुप्ता शिवम राठौर सौगंध वर्मा पुनीत बाजपाई रितेश शुक्ला महताब आलम सोनू  आशीष पाल सिंह हनी मल्होत्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग भूसा जलकर हुआ खाक


सौरिख,कन्नौज।। थाने के अंतर्गत  चौकी चपुन्ना के ग्राम नगरिया अरुहो मैं आग लगने से गांव के सुरेश पुत्र कामता प्रसाद के भूसे के ढेर में तथा रामप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी नगरिया अरूहो के भी भूसे के ढेर में आग लग गई जिससे दोनों ही व्यक्तियों का भूसा जलकर खाक हो गया समय रहते थाना सौरिख पुलिस तथा ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शर्करा संस्था का दो दिवसीय सम्मेलन प्रारम्भ

विशेषज्ञों ने कचरे की उपयोगिता पर दिया बल

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । गन्ने से बनने वाली शक्कर और उससे निकलने वाले कचरे के उपयोग पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गयी। कचरे को संसाधनो मे परिवर्तित करके अधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए प्रयास करने चाहिये। यह विचार विजय गोयल ने कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के प्रेक्षागृह मे आयोजित सम्मेलन मे कही।उन्होने चीनी उद्योगपतियों का आवाहन किया की वे अनुसंधान एवं विकास RND सम्बन्धित उगतिविधियों पर अधिक निवेश करे।जिससे न ई तकनीकियो एवं प्रतिक्रियाओ का विकाश किया जा सके।उन्होने कहा चीनी उद्योग बायो उर्जा उत्पादन एव समाज के लिए पीने योग्य पानी का उत्पादन का हब केन्द्र बन सकता है । इस मौके पर संस्थान निदेशक नरेन्द्र मोहन,आर सी श्रीवास्तव, श्री अहमद बांवरा, ए पी कीर्ति पाला,डा जी एस सी राव अलाव मीडिया करसपाण्डेट अखिलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

गंगा तट रक्षकों ने चलाया घाटो पर बोइंग सफाई अभियान



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर हर हर गंगे हर हर मोदी के जयकारों के साथ चला स्वच्छता अभियान बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया बोइंग भागीरथी स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में ब्रह्मा व्रत घाट महिला घाट बारादरी घाट पत्थर घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई वहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थ पुरोहित एवं तीर्थ यात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा शैलेश शुक्ला चीनू दीक्षित पुतन्नी मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी सौरभ द्विवेदी रामविलास निषाद अनिल निषाद अखिलेश सक्सेना अन्ना काशी भूरा सहित दर्जनों लोग प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे।

ब्लैकमेल परिजनो को दे रहा मार डालने की धमकी , एसएसपी से की शिकायत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर । पहले जाली कागजों पर करवा लिए हस्ताक्षर अब परिजनो को दे रहा है जान से मार डालने की धमकी।इस आशय का एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  को दिया है। हाल निवास राजाराम 123/161 प्रतापगंज गडरियनपुरवा फजलगंज,कानपुर नगर निवासी इन्टर पास अनुष्का ने। वह बताती है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पिता राजाराम  जो कि मूल निवासी थाना चौबेपुर दिलीप नगर के रहने वाले है। उसने अपना दर्द बयाँ किया सन् 2012 मू इन्टर पास होने पर घरकी आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण एक प्राइवेट नौकरी करने लगी इस दौरान आँखिन अर्ल निवासी जयराम पुत्री सीमा से हो गयी उसका एक भाई वीरेन्द्र कुशवाहा जो कि ड्राइवरों करता था सीमा से अच्छी मित्रता होने कारण उसका आना जाना लगा रहता था इन वर्षो के बीच दोनो भाई बहनों ने मुझे फसाने की योजना बना ली जो मै समझने सकी मुझे किसी आफिस मे ले ग ए और कुछ कगजो पर हस्ताक्षर करवा लिए बाद मेरे परिवार पर दबाव बनाया यह कह कर शादी होचुकी है अनुस्का को घर भेज दो इनकार करने मार पीट भी की परिवार दबाव मे वीरेन्द्र को मोटी रकम भी थम्बा दी पर उसने ब्लैकमेल करना नही छोड मजबूरी अब तक उसे चालिस हजार दे चुके है अब परिवार को मार डा लने की धमकी देता है पीडित अनुस्का जहाँ  भयभीत है उसने एक प्रार्थनापत्र एस एस पी को दे परिवार को सुरक्षित किये जाने के साथ ब्लेकमेलर वीरेन्द्र के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की माँग की है पीड़िता की मा रीता देवी ने प्रशासन से माँग की है कि ऐसे लोग समाज और इन्सानियत के लिए जोक है इन्हे दण्ड मिलना ही चाहिए ।

मंदबुद्धि बालक के गुप्तांग पर ईद बांधकर जमकर डंडों से पीटा और दौड़ाया


बंडा,शाहजहाँपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में मंदबुद्धि अनिल नाम के युवक को गांव के कुछ लोगों ने उसके गुप्तांग पर ईट बांधकर उसे डंडो से मारा पीटा और दौड़ाया। गांव के कुछ दबंगों ने पहले मंदबुद्धि बालक को नंगा किया और उसे मारा पीटा  दबंगों की मारने पीटने से उनकी इच्छा नहीं पूरी हुई तो उन्होंने बालक के गुप्तांग पर ईट बांधकर उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया और उसे जमकर दौड़ाया । इस घटना को देख कर अनिल की बहन सोनी जब उसे बचाने गई तब दबंगों ने उसे भी मारना पीटना शुरू कर दिया और उसके साथ भी अश्लील हरकतें की वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई  । जब मंदबुद्धि बालक के पिता हरिराम घर पहुंचे उन्हें इस  घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने थाना परिसर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा । मंदबुद्धि बालक के पिता हरिराम  ने बताया किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था उसी का बदला लेने के लिए दबंगों ने आज मेरे बेटे के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करके उसका बदला पूरा  किया । बंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति ने ज़रूरतमंद रोगियों के निशुल्क परीक्षण के लिए चार डॉक्टर को युवा रत्न से सम्मानित कर मनाया स्थापना दिवस

समिति की ओर से चिकित्सा शिविर में किया था निशुल्क रोगियों का परीक्षण


शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति ने चार डॉक्टर को सम्मानित कर मनाया समिति का स्थापना दिवस प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल कपूर व प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में चार टीम बना कर चिकित्सा शिविर में रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर दवा वितरण करने वाले शाहबाजनगर के डॉ उज़मा सबीर, डॉ कासिम, डॉ रमेन कुमार राय (डॉ बंगाली), डॉ लक्ष्मी राय को उनके चिकित्सालय जाकर सराहनीय कार्य के लिए समिति के युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, डॉ उज़मा को अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व महामंत्री मनीष वर्मा, डॉ कासिम को उपाध्यक्ष निखिल कपूर व नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा, डॉ रमेन कुमार राय (डॉ बंगाली) को कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सदस्य सोमी बहल, डॉ लक्ष्मी राय को महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू रानी राठौर व प्रभारी प्रांजल मिश्र ने युवा रत्न का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ कासिम ने कहा कि “गंम्भीर रोगियों से खुशमिजाजी से मिलना व बात करना उनको मनोबल देता है, जो इलाज़ में रोगीयो के प्रति सकारात्मक मानिसक अवधारणा बनाती है जिससे वे स्वस्थ होने से पहले मन से स्वस्थ होने लगते है जो इलाज़ के लिए अति आवश्यक है। डॉ उज़मा सबीर ने कहा कि “समिति जब भी उन्हें ऐसा पुनीत कार्य करने का अवसर देगी हम हमेशा ज़रूरतमंद को निशुल्क अपनी सेवा प्रदान करते रहेंगे। सभी के प्रति आभार मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया व जिलाध्यक्ष विकास वर्मा ने दिया कार्यक्रम का संयोजन तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य राजीव रस्तोगी प्रकुल सिंह ‘मंगल’, श्वेत रस्तोगी,अभिषेक गोयनका, निर्विकल्प द्विवेदी ‘अर्पित’ अजय पाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, हेमंत सैनी, दिनेश अग्रवाल, रवि कश्यप  समेत सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।



शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जयंती मनायी गई


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जयंती आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ स्थित समिति कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी माननीय शिव नन्दन सागर जी ने वीर सावरकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।तदुपरांत समस्त समिति के पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। अपने सम्बोधन में मा. शिव नन्दन सागर जी ने वीर सावरकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा वीर सावरकर जी ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध  आन्दोलन आरम्भ कर दिया उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत की स्वतंत्रता के लिए आहूत कर दिया था।सावरकर एक लेखक ,कवि भी रहे आपने अनेक देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाएं लिखी।आपने जेल मे रहकर कभी भी अनेक पुस्तकें लिखी  आप सम्पादक भी रहे।आपने अपनी कलम से ही पूरे भारत में क्राँति ला दी। आपके शब्द तलवार की धार से भी तेज थे।आपकी रचनाओं ने ब्रिटिश शासन की जड़ो को हिलाकर रख दिया था। सावरकर जी को अगर क्रांति का जनक भी कहा जाये तो गलत नहीं होगा। इन ने अपना सारा जीवन माँ भारती को समर्पित कर दिया अन्तिम समय तक क्राँतिकारियों के लिये प्रेरणा देते रहे। इसी क्रम में अरविंद मिश्रा ने कहा वीर सावरकर जी हिंदू संस्कृति विचारधारा के थे आपने हर भारतीय के दिलों में राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रज्वलित कर दिया था। कार्यक्रम में विमलेश अग्निहोत्री, अवधेश दीक्षित, राजेश कुमार कश्यप, अखिलेश कुमार सक्सेना,सचिन मिश्रा, मुन्ना लाल,राजेंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे  और अपने-अपने विचार रखे।

Monday, May 27, 2019

ताजनगरी के चौराहों पर लगेंगे पैनिक बटन, मुसीबत में दबाते ही मदद को हाजिर होगी पुलिस


आगरा।। जनपद में अपराध रोकने के लिए लगातार कवायद हो रही है। अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के 63 चौराहों पर पैनिक बटन लगाने का काम चल रहा है। हरीपर्वत चौराहा, पॉलीवाल चौक, जीवनी मंडी, खंदारी कैंपस चौराहे पर जून से यह सुविधा शुरू हो जाएगा। आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत लगने वाले पैनिक बटन को दबाने पर तत्काल पुलिस की मदद मिलेगी। शहर के 63 चौराहों पर पैनिक बटन लगाए जाएंगे। दीपावली से पहले पूरे शहर में व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। ताजनगरी में आईटीएमएस विकसित किया जा रहा है। चौराहों पर लाल बत्ती लगाने के साथ-साथ अलग-अलग हिस्सों में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी शुरू हो गया है। इनमें से ही 63 जंक्शन ऐसे बनाए जा रहे हैं, जहां सबसे अधिक भीड़ रहती है।


आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक्सप्रेस वे पर हो रहा जादुई कारनामा दूध के टैक्कर मे लाखो की शराब बरामद


कन्नौज।। दूध के कन्टेनर दिखाकर की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद की 7 लाख की अवैध शराब। पुलिस की कार्यवाही में एक हुआ गिरफ्तार , दो अभी भी फरार। वही कन्नौज पुलिस अधीक्षक ने इसे वडी सफलता वताया  सूचना पर टैंकर को चैक किया गया तो हरियाणा व विहार की अबैध शराब देख पुलिस दंग रह गई वही एक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया वही दो मौका पाकर फरार हो गए कन्नौज पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर उसे खाली कराया तो 200 पेटी शराब निकली जिसकी अनुमाति कीमत लगभग 7लाख रुपये है वताया गया है कि टैंकर पर जो नम्वर था वह फर्जी है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तिरसक्रित गणेश लक्ष्मी प्रतिमाओं को किया रेत मे विसर्जित


         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर क्षेत्र के कुछ लोगों ने 4 साल पहले एक संस्था बनाकर गांव गांव में गणेश लक्ष्मी की  प्रतिमा एवं पूजन सामग्री घर घर से लेकर गंगा मां की रेत में भू विसर्जन का वादा किया था।पर वे लोग लोगों के घरों से लाकर मूर्तियों को बगदौधी बांगर ग्राम सभा मैं गांव के किनारे खेत में एकत्रित करा दीया उन मूर्तियों को आज तक गंगा की रेत में विसर्जन नहीं कराया गया लेकिन जब लोगों ने गंगा सुरक्षा दल एवं गोइंग भागीरथी स्वच्छता अभियान टीम बिठूर को  जानकारी दी तो सदस्यों ने वहां जाकर देखा की भीषण गंदगी के बीच एकत्रित काफी मात्रा में मूर्तियों का ढेर देखकर रहा न गया सदस्यों ने तुरंत ट्रैक्टर मंगवा कर कुछ गांव के युवकों के सहयोग से उन मूर्तियों को  ट्राली  में लादकर बिठूर गंगा की रेत में बना मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब मैं ला कर विसर्जन किया गया इस मौके पर पुतन्नी मिश्रा कल्लू मिश्रा बच्चा तिवारी राजू बाबा सौरभ द्विवेदी चीनी दीक्षित लालजी अवस्थी गोलू सिंह बलराम शुक्ला अखिलेश सक्सेना सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

आजतक टीवी चैनल के छायाकार पत्रकार पर रात के अन्धेरे में हुआ हमला


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । लोगों की भलाई मे निस्वार्थ सेवा में लगा रहने वाला चिन्तक पत्रकार ही एक ऐसा प्राणी है जिसे जो चाहता अपना गुस्सा दालिम कर देता है।ऐसा ही कुछ बिठूर के आजतक चैनल के कैमरा रिपोर्ट बगदौधी मन्धना निवासी श्यामू सिंह की घटना से एक दिन पहले रट्टा हो गया था । घटना के पीछे  के कारण पर नजर डाली जाए आरोपी अपनी दबंगई पत्रकार पर गालिब करना चाहते थे श्यामू ने बताया कि घटना की पूर्व रात्रि मे वे अपने हास्टल से अपने वाहन पर घर लौट रहे थे।विपरीत दिशा से आरोपी  ई रिक्शा पर आ रहा रोड पर स्पेस कम होने के कारण श्यामा ने ई रिक्शा वाले से कहा कि वह रिक्शा पीछे ले जाए तो उनका वाहन निकल जाएगा बात चल रही थी कि आरोपी ने धक्का दे दिया श्यामा सडक पर गिर गए यह गाँव  के लड़को ने देख लिया फिर  क्या था विरोधियो को भागना पडा । आज जब श्यामू अपने हास्टल मे रात आठ बजे बैठा था तब बगदौधी बागर निवासी अमित पाल ,संदीप पाल,पुत्र सिया राम पवनपाल पुत्र रामचन्द्र, दिनेश पाल पुत्र विश्वनाथ,अजय विजय, जितिन पाल अलावा लगभग चालिस लोगो ने एक राय हो दोबारा हमला बोल दिया वक्त की नज़ाकत देखिये आज पत्रकार जी अकेले पड गये हमलावर थे लाठी डण्डे से लैस फलस्वरू हमलावर ने श्यामा को पीटा ही नही उनके कपडे भी फाड दिये घटना की एक तहरीर पीडित पत्रकार ने थाने पर दी है देखते है पुलिस मुख्यमंत्री के उन आदेश के अनुपालन मे आरोपियों को गिरफ्तार करती है या फिर नही।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किए गए पत्रकार

लोकसभा चुनाव में पत्रकारों की भूमिका को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रायबरेली के पत्रकारो कों सम्मान करते हुवे दिया सम्मान पत्र

रायबरेली। लोकसभा चुनाव में पत्रकारों की भूमिका आगे बताते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस तरह रायबरेली के पत्रकारों ने लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव को सशुकलता से निभाया है उसके लिए हम लोग मीडिया का आभार करते है। 27 मई को रायबरेली के कलेक्ट्रेड आफिस के बचन भवन में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारियों द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस हुई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में लोकतंत्र की मजबूती हेतु द्वारा पत्रकारों ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में सराहनीय योगदान रहा। जिससे लोकसभा चुनाव इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सका है आपके द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने पर जिला प्रशासन रायबरेली आपके प्रति आभार व्यक्त करता है तथा उज्वल भविष्य की कामना करता है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 26, 2019

लेखपाल के रवैये पर भड़के वकील


बिलारी ।। तहसील के बीरमपुर गांव निवासी अशोक माथुर वीरेंद्र सिंह आदि ने एसडीएम से सड़क चौकी करण को लेकर शिकायत की थी। इस प्रकरण में नायब तहसीलदार महिपाल को जांच सौंपी गई जो लेखपाल को लेकर मौके पर गए। आरोप है कि मौके पर जांच के दौरान लेखपाल उदय भान सिंह ने शिकायत कर्ताओं से अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भगवान शरण माथुर के भाई हैं। यह सूचना मिलते ही वकीलों में रोष फैल गया और एकत्र होकर जांच अधिकारी नायब तहसीलदार महिपाल के पास गए। लेखपाल की कार्यशैली पर रोष जताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। लेखपाल द्वारा खेद प्रकट करने पर वकील शांत हो गए।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी के आदेश पर नाबालिग के अपहरण की हुई रिपोर्ट दर्ज


बिलारी ।। थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिया मनुकूला निवासी विधवा महिला ने अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली बिलारी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार महिला किसी काम से बिलारी आई हुई थी वापस लौटते समय रास्ते में उसकी पुत्री गांव के ही युवक के साथ जा रही थी। परिजनों के साथ महिला गांव निवासी आरोपित युवक के घर शिकायत करने गई तो आरोपित के परिजनों ने उसे धमकाकर भगा दिया। महिला का कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग है। उसने थाने में इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाद महिला को एसएसपी से मिलना पड़ा। तत्पश्चात एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र