Translate

Saturday, May 22, 2021

गंगाघाट पुलिस गरीबो पर कर रही अत्याचार

उन्नाव । थाना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी चौकी के अंतर्गत रेलवे क्रासिंग ढाल पर सब्जी लगा अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे गरीबो पर थाना गंगाघाट S I विष्णुदत्त रोजाना जमकर लाठियां बरसाते नजर आते है वही एक तरफ गंगाघाट कोतवाली के ठीक सामने शराब के ठेकों पर लगी भीड़ किसी भी पुलिस कर्मी को नही दिखाई देती है अगर कोई दिखता है तो वो ये गरीब और लाचार जो अपने परिवार को इस महामारी के चलते भुखमरी से बचाने के लिए जैसे तैसे सब्जी बेच कर अपनी तथा अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं लेकिन गंगाघाट S I विष्णुदत्त की नजरों में सब्जी बेचने का जघन्य अपराध है जिस कारण वह रोजाना शाम होते ही गरीब सब्जी विक्रेताओ लाठियां भाजनी शुरू कर देते है यही नही सब्जी विक्रेताओं से बात करने पर पता चला कि वह सब्जी बेच रही बहन बेटियों को भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सब्जी हटाने को कहते है और अगर उनके कहते ही अगर सब्जी हटाने में थोड़ी भी देर होती है तो वह सारी सब्जी रोड पर फेंक देते हैं क्या यही है उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस जैसा कि सभी को पता है कि यूपी सरकार ने आदेश जारी किया था कि किसी भी पुलिस की बदसलूकी बर्दास्त नहीं कि जायगी लेकिन फिर भी गंगाघाट पुलिस का रवैया नही बदला आखिर क्या करे इन्शान राशन , सब्जी लेने के लिए लोगो को लाठियां खानी पड़ती है वही एक तरफ गंगाघाट पुलिस के सामने खुलेआम ठेको पर शोसल डिशटैंशिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे किसी पर भी जोर नही चलता क्या सारे नियम गरीबो और लाचारों के लिए ही बनाय जाते है।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: