Translate

Sunday, May 23, 2021

एक जनपद एक उत्पाद’’ ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट योजना के अंतर्गत आनॅलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

उन्नाव। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, ने बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से प्रशिक्षण व टूलकिट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2021-2022 हेतु ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) टूलकिट योजना के अंतर्गत आनॅलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्रशिक्षण चर्म व जरी-जरदोजी क्षेत्र के कारीगरों/हस्तशिल्पियों को प्रदान किया जाएगा, आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, चयनित कारीगर/हस्तशिल्पी को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, चयनित कारीगर/हस्तशिल्पी को प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस हेतु 200/- मानदेय, निशुल्क टूलकिट व प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा, अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार समिति के माध्यम से किया जाएगा।
इच्छुक उद्यमी वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in  पर दिनांक 31 मई 2021 तक आनॅलाइन आवेदन कर सकते है। आनॅलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र की मूलप्रति तथा संलग्नक दस्तावेज लेकर कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, (निकट, कानपुर-लखनऊ बाईपास रोड, मिर्जा इण्टर नेशनल के सामने) उन्नाव से सम्पर्क करें। साक्षात्कार जून 2021 के प्रथम पक्ष में प्रस्तावित हैं।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: