Translate

Monday, May 24, 2021

कटेसर ग्राम प्रधान पांच गांव में कराया सेनीटाइजर का छिड़काव

सीतापुर। हरगांव क्षेत्र के ग्राम सभा कटेसर प्रधान पद जीत के उम्मीदवार शेरा सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत कटेसर के पांच गांव में सेनीटाइजर का छिड़काव पूरी तरीके से करते हुए दिखे जीते हुए प्रधान शेरा सिंह, शमी अहमद, अनूप ,सुधीर अवस्थी , प्रदीप शर्मा ,सरोज शर्मा, धीरू शर्मा, राकेश कुमार, झब्बू चौरसिया , दिनेश सिंह आदि लोगों ने कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए ग्राम पंचायत कटेसर ,महाराज नगर, नमुवापुर , राधा नगर, मैनी पुरवा, ग्राम सभा में आने वाले सभी गांवों को सेनीटाइज करवाते हुए सभी ग्राम वासियों वह क्षेत्र वासियों को माक्स लगाने व उचित दूरी बनाए रखने की अपील की प्रधान शेरा सिंह ने बताया की कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए हम उन सब व्यक्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बीमारी से लड़ने का हौसला बुलंद रखेंगे दो गज दूरी माक्स जरूरी इस बात को भूलना नहीं चाहिए मेरे प्रधान होने के नाते सभी उन भाइयों से गुजारिश है जो बाहर घूम रहे हैं माक्स का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उचित दूरी नहीं बना पा रहे हैं इन सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों से गुजारिश है कि कोरोना जैसी महामारी से जीतने के लिए वह हर चीज फॉलो करना पड़ेगा जो सरकार के द्वारा ऐलान किया गया है तभी हम लोग सुरक्षित व महफूज रह सकेंगे।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: