Translate

Saturday, May 15, 2021

जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा कोविड-19 वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप हेतु गठित जिला टास्क फोर्स के नामित सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित बच्चों को जिनके माता-पिता की इस महामारी से मृत्यु हो गयी है एवं जिन्हे आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे बच्चो तथा महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किये जाने एवं कोविड-19 से प्रभावित बच्चों तथा महिलाओ के प्रकरणो में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा कोविड-19 वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप हेतु गठित जिला टास्क फोर्स के नामित सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा मोहल्ला निगरानी समिति एवं ग्राम बाल संरक्षण समितियों के द्वारा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण के कारण हो गई है, ऐसे बच्चे जिनके माता/पिता कोविड धनात्मक (कोविड-19 पाजिटिव) नही पाये गये किन्तु समस्त लक्षण कोविड-19 के समान ही थे और उपचार के दौरान/ अभाव में उनकी मृत्यु हो गई, ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19/समान लक्षणों से संक्रमित हो या किसी अन्य कारणो से महामारी के दौरान अस्पताल में भर्ती हो तथा घर पर ऐसे बच्चो की देखरेख करने वाला कोई न हो, ऐसे बच्चे जिनके माता पिता कोविड-19/समान लक्षणो से संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में हो तथा घर पर ऐसे बच्चो की देखरेख करने वाला कोई न हो एवं महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ परिवार से बिछडे़ या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा देखरेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चो के बारे में (शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु) सूचना एकत्र कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराने, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डिजिटल प्लेटफार्म मीड़िया/सोशल मीड़िया/न्यूज चैनल/अखबार सहित अन्य माध्यमो से प्रसारित होने वाले ऐसे सभी समाचर/संदेशों को जिसमें कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बच्चो को गोद लेने या देने या महिलाओ की तस्करी सम्बन्धी सूचना एवं जनपद की चाइल्ड लाइन को देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो एवं बच्चो को गोद लेने/देने की सूचना प्राप्त होती है तो सूचना तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका मुख्य विकास अधिकारी, श्री दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती रेनू यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी, डा0 मधु ताम्बे उपनिदेशक सूचना, सुश्री मालती शर्मा सदस्य, बाल कल्याण समिति, श्री संजय कुमार मिश्र, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती सरिता सिंह चन्देल प्रभारी सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर उन्नाव उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: