आगरा ।। जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नव निर्वाचन अध्यक्ष कुमारी दरबेश यादव की दीवानी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वे दो दिन पहले अध्यक्ष पद पर चुनी गई थी कुमारी दरवेश यादव मूल रूप से एटा की रहने वाली है अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं। वहीं पर पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष को तीन गोली मारी दीं। इसके बाद खुद को भी मनीष ने दो गोली मारी लीं। मनीष शर्मा को सिकंदरा हाइवे स्थित रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमारी दरबेश यादव को पुष्पांजलि अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। एडीजी अजय आनंद समेत अन्य अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता मौके पर पहुंच चुके हैं। हत्या के कारणों का पता नही लग सका है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment