Translate

Monday, February 22, 2021

बचत समूह की महिलाओं को चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति किया जागरूक

कानपुर । चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा नगर में जनसामान्य को बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उददेश्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल शोषण के प्रति जागरूक करने व बाल शोषण की घटनाओं की जानकारी चाइल्डलाइन कानपुर कांे देने के उददेश्य से समय समय पर विभिन्न स्थनों पर जागरूकता काय्र्रकमों का आयोजन किया जाता रहता है जिस क्रम में आज प्रगति सेवा संस्थान विजय नगर कानपुर की महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को बाल शोषण के प्रति जागरूक करने के उददेश्य सेे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया क्योंकि बाल शोषण के मामलों को खत्म तभी किया जा सकता है जब जनसामान्य बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होगें। जिस क्रम में आज चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा बच्चों को बाल शोषण ,व बाल मजदूरी कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने के बारे में जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बच्चों को बताया कि बच्चों के शोषण के मामलों में ऐसे अराजक तत्व पहले बच्चों पर भरोसा बनाते है इसके बाद उनके साथ शोषण करते है इसलिए यदि बच्चों के पास कोई अंजान व्यक्ति उनसे पहचान बनाने की कोशिश करें तो सर्वप्रथम हमें अपने आसपास किसी बडे को बताना चाहिए और यदि सदिंग्ध हो तो उनके खिलाफ सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क न0 1098 व पुलिस को देनी चाहिए। कार्य्रकम कें दौरान प्रगति सेवा संस्थान सुजातगंज कानपुर नगर की महिलाओं को चाइल्डलाइन कार्यकर्ता आलोंक चन्द्र वाजपेयी ने चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही देश के 400 से अधिक शहरों में चाइल्डलाइन द्वारा चलायी जा रही बच्चों की अकास्मिक हेल्पलाइन एवं उसके टोल फ्री नम्बर 1098 की उपयोगिता एवं उसके द्वारा हजारों बच्चों को प्रतिदिन मिलने वाले संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उड़ान सेवा संस्थान सुजातगंज कानपुर नगर की बचत समूह की महिलाओं को चाइल्डलाइन व बाल अधिकारों की जानकारी दी गई जिसमें लगभग 35 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।साथ ही उन्होने बताया कि चाइल्डलाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली देश की सबसे बड़ी हेल्पलाइन है। उन्होनंे बताया कि यदि समाज में किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा भूला भटका, घायल अवस्था में या ऐसा बच्चा जो कि अपनी पारिवारिक स्थितियों के कारण शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को नही प्राप्त कर पा रहा है। इन सभी दशाओं में उक्त बच्चांे की मदद करने हेतुु हमें चाहिए कि हम किसी भी फोन से 1098 डायल करके ऐसे बच्चों की सूचना नजदीकी चाइल्डलाइन में कार्यरत स्ंवयसेवकों को दे ताकि यह स्वंयसेवक इन बच्चों की उचित मदद कर सके। चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि यदि हम जागरूक होगंे तो बच्चों के शोषण के मामलों में कमी आयेगी और हम बच्चों की सुरक्षा के लिए पहल कर सकेंगे जिसमें चाइल्डलाइन उनकी मदद के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगी और चाइल्डलाइन से जुड़कर जरूरतमंद बच्चों की मदद में सक्रिय स्वंयसेवक बनेंगे और चाइल्डलाइन को जरूरतमंद बच्चों कीे सूचना 1098 पर देंगे। कार्य्रकम के दौरान मुख्य रूप से प्रगति सेवा संस्थान की अध्यक्ष कल्पना सिंह, प्रेमा, सपना द्विवेदी, प्रेमजीत, रश्मि द्विवेदी, पूनम, नाजरीन सहित प्रगति सेवा संस्थान की 25 से अधिक महिलाएं, चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, आलोक चन्द्र वाजपेयी, शिवानी सोनवानी, अंजु वर्मा ,सोनाली धुसिया, शांतनु द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।      
रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, February 16, 2021

फर्जी दस्तावेजों के साथ दस अभ्यर्थियों और फर्जी कागजात बनाने वाले 5 लोग दबोचे

आगरा।जनपद में सेना भर्ती के दूसरे दिन फर्जीबाड़े का मामला सामने आया है। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही सेना भर्ती रैली में सैंध लगाने की कोशिश की गई। फर्जी दस्तावेजों के साथ दस अभ्यर्थियों और फर्जी कागजात बनाने वाले 5 लोग दबोचे हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। आगरा में चल रही सेना भर्ती में फ़र्ज़ी दस्तावेजों से सेंध लगाने की कोशिश की गई। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती देखने आए 10 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से आठ ने शारीरिक परीक्षा दे दी थी, जबकि एक का फिजिकल होना बाकी था। वहीं एक का पंजीकरण नहीं हो पाया। पुलिस ने कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया फर्जी दस्तावेजों के साथ लैपटॉप, स्कैनर व अन्य उपकरण बरामद किये हैं। सोमवार से शुरू हुई सेना भर्ती में हर दिन अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। आरोपी अभ्यर्थियों ने कासगंज की भर्ती में शामिल होने का प्रयास किया। यह लोग फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवा कर लाए थे। इसके बाद फर्जी कोविड-19 रिपोर्ट भी बनवा रहे थे।अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज की जांच करने पर सेना को उनके फ़र्ज़ी होने का शक हुआ। पुलिस को सूचना देने पर उसने दस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। उनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपित कोविड 19 की फ़र्ज़ी रिपोर्ट बनाकर अभ्यर्थियों को दे रहे थे। पुलिस को आरोपियों के बारे में गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। इससे पूर्व पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को सोमवार शाम को हिरासत में ले लिया था। इनसे देर रात तक पूछताछ चली। कुछ और लोगों के नाम सामने आए थे। भर्ती स्थल के बाहर कुछ लोग युवाओं को फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाकर भर्ती कराने का झांसा दे रहे थे। कुछ युवा इनके जाल में फंसकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवा चुके थे। पुलिस ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले और बनाने वाले छह युवकों को पकड़ा। देर रात तक इनसे पूछताछ की गई।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि फर्जी दस्ताबेज के साथ लवकुश, प्रदीप, कुलदीप, सनी, गौरव, विनीत, रोहित, सचिन, हितेश, जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आरोपी भर्ती देखने आए थे।बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और हापुड़ के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले शिव कुमार निवासी फर्रुखाबाद, सोनू खान, नवीन, फिरोज और मुनीर निवासी गांव अरसेना, थाना सिकंदरा को भी गिरफ्तार किया है। यह भर्ती स्थल के पास ही लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से कोविड रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। पुरानी रिपोर्ट को स्कैन करके नाम और पता बदलकर असली जैसा बना कर दे रहे थे। इससे अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल रहा था।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति पर अवैध संबंध का झूठा आरोप तलाक का आधार : दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली, (पी एम ए)। किसी महिला से अवैध संबंध होने का झूठा आरोप लगाकर पति के चरित्र हनन का प्रयास उसका मानसिक उत्पीड़न है। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए पत्नी द्वारा पति पर अवैध संबंध का झूठा आरोप लगाए जाने को तलाक को मंजूरी देने का प्रमुख आधार बताया। जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की पीठ ने तलाक को मंजूरी देने के परिवार न्यायालय के फैसले के खिलाफ महिला की अपील खारिज कर दी है। पीठ ने कहा है कि, महिला ने न सिर्फ अपनी भाभी, बल्कि आसपास की अन्य महिलाओं के साथ भी पति का अवैध संबंध होने जैसे गंभीर आरोप लगाए लेकिन इन्हें साबित करने में वह पूरी तरह से नाकाम रही। न्यायालय ने कहा है कि इन आरोपों के बाद पति के बारे में हर कोई चर्चा करने लगा। न्यायालय ने कहा है कि महिला ने न सिर्फ आरोप लगाए बल्कि इन आरोपों को उसने अदालत में दाखिल हलफनामा में भी दोहराया। पीठ ने कहा है कि इस तरह के आरोप मानसिक उत्पीड़न हैं। हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि ऐसे में उत्पीड़न के आधार पर परिवार न्यायालय द्वारा तलाक को मंजूरी देने के फैसले में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय के फैसले के खिलाफ महिला की ओर से दाखिल अपील को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया।

* बार-बार खुदकुशी की धमकी मानसिक अत्याचार

परिवार न्यायालय ने पिछले साल पति की ओर से तलाक की मांग को लेकर दाखिल याचिका को स्वीकार कर लिया था। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए परिवार न्यायालय ने पति पर झूठे लांछन लगाने के अलावा महिला द्वारा बार-बार खुदकुशी करने की धमकी दिए जाने को भी पति पर मानसिक अत्याचार बताया है। इस फैसले के खिलाफ महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। महिला ने अपील में कहा था कि परिवार न्यायालय ने उसके पक्ष को दरकिनार कर दिया।

* 10 साल पहले दाखिल हुआ था तलाक का मुकदमा

दरअसल, पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति की ओर से 2011 में तलाक की मांग को लेकर परिवार न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया था। पति ने आरोप लगाया था कि पत्नी अपनी भाभी व अन्य महिलाओं से अवैध संबंध होने के झूठे आरोप लगाकर उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। साथ ही आरोप लगाया था कि वह बार-बार खुदकुशी करने की धमकी दे रही है। पति ने हिन्दू विवाह कानून के तहत तलाक को मंजूरी देने की मांग की थी। हालांकि महिला ने अदालत में इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

साभार पीएमए न्यूज़ एजसी

नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में प्रिंसिपल को फांसी, शिक्षक को आजीवन कारावास

पटना (पी एम ए)।स्कूल में ही 11 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को पटना सिविल कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो जज अवधेश कुमार ने दोनों आरोपितों, प्रिंसिपल अरविंद कुमार को फांसी और शिक्षक अभिषेक कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। महिला थाने में करीब ढाई साल पहले दर्ज मामले में अदालत ने फुलवारीशरीफ के रहने वाले प्रिंसिपल पर एक लाख रुपये एवं शिक्षक पर 50 हजार रुपये आॢथक जुर्माना भी लगाया है। फैसले के बाद पीडि़ता की मां ने कहा कि न्यायालय ने सुकून देने वाला फैसला सुनाया है। ढाई साल से पूरा परिवार घुट-घुटकर जीने को विवश था। दोषियों ने शिक्षक-विद्यार्थी के रिश्ते को कलंकित किया है। 

* कॉपी चेक करने के बहाने होता था घिनौना काम

इस मामले में 19 सिंतबर 2018 को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोपित अरविंद कुमार फुलवारीशरीफ स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल और अभिषेक कुमार शिक्षक था। विशेष लोक अभियोजक सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि शिक्षक अभिषेक कुमार स्कूल में कॉपी चेक करने के बहाने छात्रा को प्रिंसिपल अरविंद कुमार के पास भेजता था। इस दौरान प्रिंसिपल कमरे में उसके कम नंबर आने पर फेल करने की धमकी देकर घिनौना कृत्य करता था। इसमें अभिषेक भी उसका साथ देता था। पटना के फुलवारीशरीफ के रहने वाले दोनों आरोपितों के खिलाफ महिला थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। 

* अदालत के आदेश पर कराया गया था डीएनए टेस्ट

दुष्कर्म के बाद नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई थी। अदालत के आदेश के बाद गर्भपात कराया गया। आरोप साबित करने को कोर्ट के आदेश से जेल में बंद दोनों आरोपितों का ब्लड सैंपल एवं छात्रा के गर्भपात से पूर्व भ्रूण का सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कराया गया था। तीनों का डीएनए आपस में मैच कर गया था। इससे प्रिंसिपल और शिक्षक पर आरोप साबित हो गए। जबकि आरोपितों ने घटना की सूचना सार्वजनिक होने पर कई अहम साक्ष्य जला डाले थे। 

* ढाई साल में पीड़िता को दिलाया न्याय

 कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण काफी दिन तक अदालत की प्रक्रिया रुकी रही। इसके बावजूद स्पीडी ट्रायल इंस्पेक्टर उमा सिंह और लोक अभियोजक सुरेश चंद्र प्रसाद ने समय साक्ष्य और गवाहों को न्यायालय में पेश कर पीड़िता को ढाई साल में न्याय दिला दिया।

साभार पीएमए न्यूज़ एजेंसी

महाराजा सुहेलदेव स्मारक् की पीएम नरेंद्र मोदी ने रखीं नींव

लखनऊ (पी एम ए)। महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच जिले में महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील की विकास योजना का शिलान्यास किया। वहीं, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को डिजिटल माध्यम से संबोधित भी किया। पीएम ने कहा, "महाराजा सुहेलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया।'' इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "यह बसंत भारत के लिए नई उम्मीदों और नए उत्साह के साथ आया है, जो महामारी की निराशा को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है।" पीएम मोदी ने कहा कि, "महाराजा सुहेलदेव का ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।" कहा कि "भारत का इतिहास वो नहीं है जो देश को गुलाम बनाने वालों और गुलामी की मानसिकता के साथ लिखने वालों ने लिखा, भारत का इतिहास वो भी है जो देश के सामान्य जन ने लिखा है।"पीएम मोदी ने कहा कि, " यह दुर्भाग्य है कि भारत की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वालों को उनका उचित स्थान नहीं दिया गया, जिनके वो हकदार थे।" इतिहास लिखने वालों ने आज के भारत को सही किया है। पीएम ने कहा कि आज जब भारत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, ऐसे महान व्यक्तियों (महाराजा सुहेलदेव) के योगदान, उनके बलिदान, संघर्ष, वीरता और शहादत को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का इससे बड़ा अवसर कोई नहीं हो सकता। इस दौरान पीएम मोदी कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर किसानों को समझाने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों के जरिए छोटे किसानों को लाभ होगा, साथ ही जगह-जगह से किसानों को लाभ होने भी लगा है। कृषि कानूनों को लेकर कई तरह का प्रचार किया गया, जिन्होंने विदेशी कंपनियों के रास्ते खोले वो देशी कंपनियों को डरा रहे हैं। अब किसान ही इनकी पोल खोलने में लगे हैं। यूपी सरकार ने गन्ना किसानों, चीनी मिलें से जुड़ी समस्याओं को दूर किया है।

* भारत के अनेक सेनानियों को नहीं मिल सका मान

पीएम ने इस दौरान बोलते हुए कहा कि देश की पांच सौ से ज्यादा रियासतों को एक करने का कठिन कार्य करने वाले सरदार पटेल जी के साथ क्या किया गया, इसे देश का बच्चा भी भली-भांति जानता है। आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की है, जो हमें प्रेरणा दे रही है। भारत के अनेक ऐसे सेनानी हैं, जिनके योगदान को अनेक वजहों से मान नहीं दिया गया। चौरी-चौरा के वीरों के साथ जो हुआ, वो क्या हम भूल सकते हैं। महाराजा सुहेलदेव और भारतीयता की रक्षा के लिए उनके प्रयासों के साथ भी यही प्रयास किया गया।

साभार पीएमए न्यूज़ एजेंसी

मायावती के बेहद खास रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी बनें यूपी कांग्रेस की मीडिया सेल के चेयरमैन

लखनऊ (पी एम ए)। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के कभी बेहद खास रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कद अब कांग्रेस में भी बढ़ रहा है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मीडिया विभाग के चेयरमैन बनाया है। इसके साथ ही सतीश अजमानी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष बनाया गया है।माना जा रहा है कि कांग्रेस ने बसपा मुखिया के कभी दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अहम पद देकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मास्टरस्ट्रोक खेला है। प्रदेश में बुंदेलखंड के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा से विधान परिषद सदस्य थे। बसपा से बाहर होने के बाद पार्टी ने उनकी सदस्यता भी समाप्त करा दी थी। इसके बाद कांग्रेस में शामिल होने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया सेल का चेयरमैन बनाया गया है। मिशन 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री फेस प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है। इसी क्रम में पहले मीडिया सेल को मजबूत किया जा रहा है। करीब हफ्ते भर पहले कांग्रेस ने पार्टी में उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया सेल को संभाल रहे अध्यक्ष मोहित पाण्डेय को हटाकर अभय पाण्डेय को काम सौंपा था। उत्तर प्रदेश मिशन 2022 में जुटी कांग्रेस अब संगठन को भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखना चाहती है। राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा प्रदेश से लेकर निचले स्तर तक के पदाधिकारी की लगातार रिपोर्ट ले रही हैं। यह बेहद स्पष्ट संदेश है कि निष्क्रिय व परिणाम न देने वालों को पद पर न रखा जाए। इसी समीक्षा में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मोहित पाण्डेय फेल साबित हुए। अब उनके स्थान पर राष्ट्रीय आइटी सेल में काम कर रहे जालौन के अभय पाण्डेय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। मोहित पाण्डेय को प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप ङ्क्षसह का बेहद खास बताया जाता है। उन्हीं ने यह जिम्मेदारी भी दिलाई थी, लेकिन प्रभारी की उम्मीदों पर खरा न उतरने की वजह से उन्हें हटा दिया गया है।  

साभार पीएमए न्यूज़ एजेंसी

सुप्रीम कोर्ट से AIIMS गोरखपुर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 11 छात्रों को मिली बड़ी राहत, आयोजित होगी परीक्षा

लखनऊ,(पी एम ए)। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रोटोकॉल के कारण एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 11 छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति को लेकर शीर्ष कोर्ट ने बड़ा निर्णय दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एम्स गोरखपुर में कम उपस्थिति के कारण परीक्षा देने से वंचित रहे 11 छात्र-छात्राओं की फिर से परीक्षा होगी। सुप्रीम कोर्ट ने एम्स गोरखपुर को निर्देश दिया कि वह उन 11 प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित करे जिनकी उपस्थिति कम थी। परीक्षा से वंचित प्रथम वर्ष के मेडिकल छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने एम्स गोरखपुर को निर्देश दिया है कि वह प्रथम वर्ष के 11 याचिकाकर्ता व छात्रों समेत अन्य समान स्थिति वाले छात्रों की परीक्षा आयोजित करे जिनकी अटेंडेंस कम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशासन को 11 याचिकाकर्ता व छात्रों समेत अन्य समान स्थिति वाले छात्रों की परीक्षा करानी चाहिए। छात्र अगर परीक्षा में पास होते है तो उनको अगली क्लास में प्रमोट किया जाए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस फैसले को मिसाल के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। यह परिस्थिति भिन्न है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, "एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के शॉर्ट अटेंडेंस के छात्रों परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जानी चाहिए।" कोर्ट ने याचिककर्ता से ऐसे छात्रों की कुल संख्या बताने को कहा था जिनकी अटेंडेंस कम है। सुनवाई के दौरान एक याचिकाकर्ता के वकील नेदुम्पार ने कहा था कि उनके क्लाइंट की पर्याप्त अटेंडेंस है और उनको परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जानी चहिए। विपक्षी पार्टी के वकील उदित्य बनर्जी ने कहा था कि छात्र की उपस्थिति कोरोना से पहले 60 फीसदी थी और कोविड के बाद वह चार कक्षाओं में उपस्थित हुए। छात्र का तर्क है कि वह क्लास ही नहीं कर सकता क्योंकि वह रिमोट एरिया से आता है। अगर वह चार ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकता तो वह दूसरी क्लास में भी शामिल हो सकता था। सूप्रीम कोर्ट ने एम्स के वकील से पूछा था कि अगर आप आज सुनवाई में शामिल हो रहे हैं तो क्या आप सभी सुवनाई में शामिल हो सकते हैं। हर रोज कुछ न कुछ तकनीकी दिक्कत आती है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि अब छात्र के पास क्या विकल्प है। इसके बाद एम्स के वकील ने कहा था कि छात्र प्रथम वर्ष का है, लिहाजा अब उसकी अक्टूबर में होने वाली प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होना चाहिए। इस बर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि यह 11 छात्रों के भविष्य से जुड़ा मामला है, क्या यह सिर्फ अटेंडेंस का मामला है, क्या कुछ और है।एलसीआइ के वकील के वकील गौरव शर्मा ने कहा था कि एम्स तो एमसीआइ के अधीन नहीं आता है, लेकिन हमारी राय है कि इन छात्रों का एक साल खराब नहीं होना चहिए।

साभार पीएमए न्यूज़ एजेंसी

वाराणसी की अदालत में भाजपा नेता मनोज तिवारी के खिलाफ परिवाद दर्ज

वाराणसी (पी एम ए) । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को चीन का एजेंट बताने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मंगलवार को अदालत में परिवाद दाखिल किया गया। कांग्रेस पार्टी के विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और अन्य की ओर से प्रस्तुत परिवाद को प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (षष्टम) की अदालत ने इसे पंजीकृत करते हुए पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 26 फरवरी की तारीख नियत कर दी। सुनवाई इस बात की होगी कि आवेदन सुनने योग्य है या नहीं। कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह समेत अन्य ने कोर्ट में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि सोमवार को शिवपुर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भाग लिया था। कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चाइना (चीन) का एजेंट बताया। मनोज तिवारी के इस बयान को वीडियो क्लिप, फेसबुक, व्हाट्सएप, यू-ट्यूब व अन्य चैनलों के माध्यम से प्रसारित और दिखाया जा रहा है। मनोज तिवारी के इस बयान से कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मर्माहत हैं। इस बयान से राहुल गांधी की छवि और उनके राष्ट्रवादी होने पर प्रश्नचिन्ह लगाया गया है। इससे उनकी मानहानि हुई है। विपक्षी को तलब करते हुए दंडित करने की गुहार लगाई गई है। सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की ओर से शिवपुर स्थित श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में आयोजित विप्र धर्म संसद में शामिल होने के दौरान मनोज तिवारी ने किसान आंदोलन और लद्दाख सीमा से चीनी सेना की वापसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष को आड़े हाथों लिया था।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि तीनों नये कृषि कानून जरूरी नहीं हैं। जिसे नहीं मानना, वह न माने। इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है तो क्या किया जाए। मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी सीमा से चीन के सैनिक पीछे हटे हैं। इससे राहुल गांधी के सीने में दर्द है। ऐसे लोग चीन के एजेंट हैं।

साभार पीएमए न्यूज एजेंसी

अवैध निर्माण के मामले को लेकर पुलिस ने किया मुख्तार अंसारी के बेटों से घंटो पूंछताछ

लखनऊ(पी एम ए)। उत्तर प्रदेश की मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे उमर और अब्बास से सोमवार को हजरतगंज कोतवाली घंटो पूछताछ की गयी। डालीगंज में अवैध निर्माण के मामले में हजरतगंज कोतवाली में बीते साल दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उस मामले में दोनों ने हाई कोर्ट से अरेस्ट स्टे भी ले रखा था। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के अवैध निर्माण के मामले में विवेचक ने पूछताछ की थी। दोनों के बयान दर्ज हुए हैं। मामले के विवेचक इंस्पेक्टर डीसी श्रीवास्तव ने मुख्तार के बेटे उमर और अब्बास अंसारी से अवैध निर्माण के बारे में करीब 50 सवाल किए। कई सवालों में बताया जा रहा है कि दोनों भाई घिरते नजर आए। इंस्पेक्टर ने उनसे जमीन कब और कैसे ली, कैसे और क्यों, उस पर निर्माण कार्य शुरू कराया। करीब एक घंटे तक दोनों से पूछताछ चली। इसके बाद उन्हें छोड़ा गया। विवेचक के कक्ष से निकलने के बाद दोनों ने मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह बयान दर्ज कराने आए थे। मुख्तार अंसारी ने डालीबाग स्थित एक जमीन पर कब्जा करके एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया था। बीते अगस्त माह में एलडीए ने इमारत को अवैध घोषित कर ढहा दिया था। मामले की जांच के बाद लेखपाल की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस, उमर और अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी, पर वह फरार चल रहे थे। इसके बाद दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। दोनों ने इस दौरान हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले लिया। इसके बाद अब्बास भागकर जयपुर पहुंचा। वहां उसने शादी भी रचा ली। बीते दिनों अब्बास की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो सबको जानकारी हुई।

साभार पीएमए न्यूज एजेंसी

फौजी ने पहली पत्नी से बिना तलाक लिए कर ली लव मैरिज,शैतान दे रही है जान से मारने कि धमकी

बरेली (पी एम ए)। यूपी के बरेली में फौजी ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिये दूसरी युवती से प्रेम विवाह कर लिया और साथ ही पहली पत्नी को उसके हाल पर छोड़ दिया है। आरोपी पति पर गाली गलौज व उसकी दूसरी पत्नी पर जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मामले की शिकायत की है। जहां से उसे कार्रवाई का आश्वासन मिला है। कैंट कांधरपुर निवासी महिला ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका विवाह 17 अप्रैल 2009 को फतेहगंज पश्चिमी के गांव चिटोली निवासी युवक से हुआ था। उसका पति 16 मेडियम रेजीमेंट केयर ऑफ 99 एपीओ में हवलदार है। इसके साथ ही उसके पति ने 10 साल पहले फतेहगंज की धंतिया निवासी एक युवती से बिना तलाक दिये प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके बाद से ही वह उसको छोड़ अपनी दूसरी पत्नी के साथ अपने दूसरे मकान में रहता है। पीड़िता ने बताया कि वह 2020 में अपनी ससुराल गई थी। जहां पर उसकी दूसरी पत्नी भी मौजूद थी। आरोप है कि उसने दूसरी पत्नी से वहां होने का कारण पूछा तो हवलदार पति ने उसके साथ गाली गलौज की और उसकी सौतन ने जान से मरवाने की धमकी दी। इस मामले में एसएसपी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन देते हुये जांच के आदेश दिये है। आर्मी की सर्विस बुक में पीड़िता का नाम
पीड़िता के अनुसार हवलदार पति की आर्मी में बनने वाली सर्विस बुक में पत्नी के तौर पर उसका नाम ही अंकित है। जबकी पति उसको पत्नी की तरह नहीं रखता है और उसको अपने हाल पर ही छोड़ दिया है।एक महिला के द्वारा कराया गया था विवाह
पीड़िता के अनुसार पति का दूसरा विवाह एक महिला के द्वारा जान बूझकर कराया गया है। जिसका काम रुपये लेकर शादी कराना है। इसके साथ ही परिवार को बिगाड़ने के कई आरोपी उक्त महिला पर लग चुके है।

साभार पीएमए न्यूज़ एजेंसी

झारखंड और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामा जोइस का निधन

बेंगलुरु (पी एम ए)। झारखंड और बिहार के पूर्व राज्यपाल और जाने-माने न्यायविद न्यायमूर्ति मंडागादे रामा जोइस का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को निधन हो गया। जोइस परिवार के करीबी सूत्रों ने मीडिया को बताया। वह 89 वर्ष के थे। सूत्रों ने कहा, जोइस को कार्डियक अरेस्ट हुआ। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। जोइस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अनुयायी थे और देश में राम जन्मभूमि आंदोलन के शुरुआती समर्थकों में से एक थे। उनका जन्म 27 जुलाई, 1931 को हुआ था और वह इस साल 90 साल के हो गए होते। वह राज्यसभा के पूर्व सदस्य थे और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी सेवा दे चुके थे। जोइस का जन्म कर्नाटक के शिवमोगा जिले के अरगा गांव में नरसिम्हा जोइस और लक्ष्मीदेवम्मा के घर हुआ था। उन्होंने शिवमोगा और बेंगलुरु में अध्ययन किया और बी.ए., बी.एल. डिग्री ली और कुवेम्पु यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टर ऑफ लॉज की मानद उपाधि से सम्मानित किया था। उन्होंने 1959 में अधिवक्ता के रूप में दाखिला लिया और एस के वेंकटरांगा अयंगर के चैंबर में थे। उन्हें 1977 में कर्नाटक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उन्होंने कई अवसरों पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है। उन्हें मई 1992 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वह अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में लिखते थे। उन्होंने सर्विस लॉ, हेबियस कॉर्पस लॉ, संवैधानिक कानून पर कई किताबें लिखी थीं। जोइस को आपातकाल के दौरान जेल में रखा गया था और बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया था। वह कम उम्र से ही आरएसएस से जुड़े थे और न्यायपालिका से सेवानिवृत्त होने के बाद आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

साभार पीएमए न्यूज़ एजेंसी

एक से 31 मार्च तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों ने कसी कमर

अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की संभावित क्षय रोगियों पर भी रहेंगी नजर
शाहजहांपुर। दिमाग़ी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी गौतम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार पुराना जिला अस्पताल शाहजहांपुर में किया गया होगा । इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग आठ अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर दिमाग़ी बुखार व संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण एवं क्षय रोग उन्मूलन के लिए एक साथ मिलकर लड़ेगें। डा.एस.पी गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल बनाया गया है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 17 फरवरी को ब्लाक स्तरीय, अन्तर्विभागीय बैठक, 20 फरवरी को जनपद ब्लाक स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक, 22 फरवरी को जिला मुख्याल पर ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण किया जायेगा। 24, 25 और 26 फरवरी के मध्य स्थानीय निकायों का संवेदीकरण, 25 से 28 फ़रवरी के मध्य ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण किया जायेगा। 2 से 8 मार्च के मध्य ए.एन.एम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया की अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग का कार्य जन समुदाय को जागरूक करने के साथ यह पता करना है की अगर कोई भी व्यक्ति दिमागी बुखार से प्रभावित पाया जाता है तो उसकी तुरंत जांच कर उपचार करे। नगर विभाग का काम नालियों की सही तरीके से साफ़ - सफाई तथा सफाई के पश्चात कचरे का निस्तारण करना है ताकि गंदगी में मच्छर न पनपने पाए। नालिया अगर खुली हुई है तो उनको ढ़कने का कार्य करें। पंचायती राज विभाग के कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की ग्राम स्वास्थ्य , पोषण समिति की बैठक कर ग्रामीण लोगो को स्वछता के बारे में जागरूक करे और उन्हें साफ़ सफाई के महत्त्व के बारे में बताये। लोगों को जागरूक करे की मच्छर के काटने से स्वयं को बचाए और अगर बुखार की कोई भी समस्या है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार कराये। डा.पी.के श्रीवास्तव जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाते हुए एक से 31 मार्च के मध्य व्यापक विशेष संचारी नियंत्रण अभियान एवं 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस बार दस्तक अभियान में ए.एन.एम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जन समुदाय को संचारी रोगों से बचने के लिए जानकारी और जगरूकता सर्वेक्षण के साथ हर घर पर क्षय रोग के संभावित रोगियों की जनकारी भी एकत्र करनी है। यदि कोई संभवित रोगी मिलता है तो रोगी नाम पता और मोबाइल नम्बर आदि जानकारी फार्मेट में एकत्र की जायेगी। इस दौरान आशाओं के माध्यम से जन्म, मृत्यु पंजीकरण से वंचित शिशुओं/व्यक्तियों का भी किया जायेगा। दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग हुए लोगों और कुपोषित बच्चों की सूचना एकत्र की जायेगी | प्रतिदिन शाम को क्षेत्रीय ए.एन.एम के माध्यम से अभियान की रिपोर्ट ब्लाक स्तरीय प्राथमिक /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भजी जायेगी। श्रीवास्तव ने बताया कि “संचारी रोग नियंत्रण अभियान विभिन्न चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, कल्याण समाज, कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर चलाया जाएगा। अभियान में लोगो को साफ सफाई, कचरा निस्तारण ,जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता सहित मच्छरों से बचने के लिए जागरूक किया जायेगा। बैठक के दौरान सभी नोडल अधिकारी , डीएमओ , डीएमसी यूनिसेफ हुदा जेहरा ,कुमार गुंजन एसएसओ डब्लूएचओ सहित सभी अधिकारी स्तरीय अधिकारी एवं समस्त ब्लाकों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक उपस्थित रहे l

रिपोर्ट : उमाकांत सक्सेना
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीतीरात दविश देकर अवैध शराब बरामद की

हरगांव, सीतापुर। हरगांव नगर में बीती रात थाना प्रभारी निरीक्षक ओ पी तिवारी के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने दविस देकर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया हरगांव के वार्ड लक्ष्मणनगर निवासी तेज नारायण पुत्र उपेन्द्र सिंह के यहाँ थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आरती यादव ,पुष्पेन्द्र कुमार ,अरूण कुमार, आबकारी आरक्षी दीपक शर्मा, संदीप सिंह, विवेक केशव प्रसाद नारायण व वसनीम अहमद के साथ हरगांव थाने के उपनिरीक्षक उमाकांत सविता अपने हमराही आरक्षी नितेश कुमार व सचिन सिंह ने अवैध शराब की बरामदगी की एवं अभियुक्त तेज नारायण पुत्र उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा अंधेरे का लाभ उठाकर चार लोग फरार हो गए ।छापेमारी के दौरान अभियुक्त के यहाँ से 20लीटर स्प्रिट, 735शीशियाँ विंडीज व फाइटर ब्रांड, प्लास्टिक के 624ढक्कन, 20गत्ते,2अदद प्लास्टिक टेप,एक अदद चाकू बरामद किया ।अभियुक्त ने पूंछताछ में बताया कि अंकित सिंह पुत्र सुशील सिंह निवासी बक्सोहिया ,अनुराग तिवारी पुत्र अमर नाथ निवासी जहाँगीराबाद ,बब्लू पुत्र अज्ञात निवासी सुर्जीपारा ,धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात भी थे जो मौके से भाग गए है ।अभियुक्त को पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि फरार अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जबड़े का ऑपरेशन कर डॉक्टर शाश्वत सक्सेना ने लौटाई 10 साल की बच्ची की मुस्कान


शाहजहांपुर। लगभग 5 साल पहले रुड़की की रहने वाली 10 साल की बच्ची खुशबू के मुंह पर चोट लगने की वजह से जबड़े की हड्डी में चोट आ गई थी। खुशबू के परिजनों द्वारा कई डॉक्टरों से इलाज कराने पर भी कोई फायदा नहीं हो रहा था और खुशबू का मुंह पूरी तरह से बंद हो गया था। 5 साल से सिर्फ लिक्विड  ही ले रही थी। इस बीच खुशबू के परिजन उसको लेकर शाहजहांपुर आये और डॉक्टर शाश्वत सक्सेना (maxllofacial surgeon) सर्जन के पास इलाज के लिए ले गए। जब डॉक्टर शाश्वत सक्सेना ने बच्ची की एक्सरे रिपोर्ट और जाँचे देखी तो पता चला कि उसके जबड़े का जॉइंट दिमाग की हड्डी से जुड़ गया है और खुशबू की हालत काफी नाजुक स्थिति में है। खुशबू की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर शाश्वत सक्सेना ने बच्ची का तुरंत ऑपरेशन कर दिया। लगभग साढ़े चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टर शाश्वत  10 साल की ने बच्ची खुशबू का सफल ऑपरेशन कर दिया। अगले ही दिन से खुशबू की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगा और 4 दिन हॉस्पिटल में रुकने के बाद खुशबू के परिजनों ने डॉक्टर शाश्वत सक्सेनाा भार व्यक्त किया और बच्ची को लेकर वापस रुड़की ले कर चले गए।

रिपोर्ट : ज़ीशान रज़ा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद हुए अजीत कुमार आजाद की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी

उन्नाव। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम चौरा में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद की प्रतिमा व चित्र का माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के परिजनों से मिलकर उनके साथ संवेदना साझा की गई।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंटी रोमियो दल हुआ सक्रिय

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे 16 फ़रवरी 2021 को महिला थाने की एंटी रोमियो प्रभारी उ0नि0 पुष्पा यादव मय हमराही टीम के द्वारा धवन रोड, बड़ा चौराहा, निराला पार्क, पन्नालाल पार्क व अचलगंज तिराहा में संदिग्ध तरीके से घूम रहे युवकों व मनचले लड़कों को चेक किया गया तथा उनके परिजनों से बात करके व उनका शपथ पत्र भरवा कर सख्त से सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया ।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

19 वर्षीय अफजान की हत्या का हुआ खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल

शाहजहांपुर। पुलिस के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कुशल नेतृत्व में 3 दिन में एसओजी और रोज़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या का पर्दाफाश 
किया। बताते चले कि उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना रौजा क्षेत्र मे खन्नौत नदी के किनारे अफजान 
का शव विगत 3 दिन पूर्व मिला था जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने करते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड मे 05 हत्यारे गौरव, रवि प्रकाश, अजय, सचिन, व सोनू उर्फ भूरे को गिरफ्तार किया गया है वहीं अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद किए गए। आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी मे अफजान के द्वारा 170000रुपए जीते पैसे को माँगने पर, देने से बचने के लिए हत्या को दिया अंजाम गिरफ्तार होने वाले पांचों अभियुक्तों ने वारदात की पूरी घटना को कबूल किया और बताया लगभग एक महीना से इस हत्या को अंजाम देने की प्लानिंग की गई। पुलिस को जब मुखबिर के द्वारा इस हत्याकांड में संलिप्त कुछ लोगों के शामिल होने की बात मालूम हुई तो एसओजी और रोजा पुलिस ने तुरंत इन हत्यारों को घेरने का प्लान बनाया यह हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद से ही कहीं बाहर जाने की जुगाड़ में थे अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर इन लोगों ने पुलिस पर फायर भी कर दिया जिससे पुलिस के सभी सिपाही बाल-बाल बच गए पुलिस ने जवाबी फायरिंग में इन पांचों हत्यारों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर इन पांचों ने अपना जुर्म कबूला और हत्या में प्रयोग होने वाले सभी हथियारों का पता भी बताया इन हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुए तीन तमंचे और 315 बोर के तीन जिंदा कारतूसस और 4 मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील सफीपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

फरियादियों की समस्याओं को प्रभावी, गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

उन्नाव । जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के द्वारा सफीपुर तहसील में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई है उनमें से कुछ शिकायतों को जिला स्तरीय अधिकारी स्वंय स्थल पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। भूमि सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सफीपुर को निर्देश दिये है कि लेखपालों की बैठक आयोजित करें तथा भूमि सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा अवश्य कर ली जायें। पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम गठित करके तत्काल समस्याओं का हल किया जायें। सभी अधिकारी एक दूसरे विभाग से तालमेल बनाकर  जनकल्याण कारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों में लाभ देने का कार्य करें। ताकि जनता को समय से न्याय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखतें हुये शासकिय योजनाओं का लक्ष्य एवं बजट कों वार्षिक लक्ष्य फरवरी तक अवश्य पूरा करा लिया जाये। आंवटित बजट किसी भी स्थित में लैप्स न होने पाये। जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगभग 78 शिकायतें आयी, जिसमें से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा जनपद का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसकी समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व कर्तव्य दोनों है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्य शैली में परिवर्तन लाएं और कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करें।
तहसील दिवस के अवसर पर सफीपुर विधायक श्री बम्बालाल दिवाकर, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी सफीपुर श्री सत्यप्रिय सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 तनमय कक्कड, परियोजना अधिकारी श्री जर्नादन सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार, खण्ड़ विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सफीपुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बसंत उत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिलारी,मुरादाबाद। पवित्र माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि मंगलवार को प्रातः काल विधि विधान पूर्वक पूजन करके श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करने के पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रज्ञा मंडल बिलारी मुरादाबाद गायत्री परिजन वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसिंह बानपुर अस्थि रामचंद्र सैनी एवं रमेश चंद्र पूज्य स्वामी गो पीठाधीश्वर श्याम आचार्य जी महाराज एवं बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री माननीय डॉ विशेष गुप्ता जी धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित मोहन लाल शर्मा तथा आसपास क्षेत्र के कई गांव के मंदिरों के संत महात्मा यज्ञ में पधारे प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण नशा मुक्ति तथा पर्यावरण की रक्षा एवं 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पवित्र पौधा तुलसी का वितरण भी कराया गायत्री महायज्ञ में ईश वंदना गुरु वंदना एवं प्रेरणादाई गीत मेरा रंग दे बसंती चोला तथा देश के प्रति समर्पित बलिदान होने वाले वीर हकीकत राय को भी याद किया गया यज्ञ में पूज्य श्याम जी महाराज ने सभी को गौरी स्मारिका पत्रिका भी भेंट किए एवं गोपालन गौ संवर्धन गौ सेवा के लिए सभी को आग्रह किया गो अवश्य पालें गो ग्रास प्रतिदिन दे आपके घर में सुख समृद्धि आएगी कोई भी गौ सेवा करने वाले को किसी भी प्रकार के चर्म रोग श्वास रोग अथवा कई प्रकार की  बीमारियों से मुक्ति मिलेगी पुरातन छात्र राजेंद्र सैनी एवं महेंद्र सैनी ने अपने बिटिया कुमारी पूजा सैनी एवं बेटा मयंक सैनी का शिशु कक्षा में प्रवेश भी दिलाया आहुति में पुलवामा के शहीद वीर जवानों तथा पूरे देश व प्रदेश में जाने-अनजाने एवं अज्ञात लोगों की सड़क दुर्घटना में जो मृत्यु होती है उनकी आत्मा की शांति के लिए कुमारी निकिता मिश्रा के जन्मदिवस असाध्य बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए किसी तरह की जैविक आपदा ना आए अनिष्ट निवारण अर्थ आहुति समर्पित की गई पूर्णाहुति कॉलेज के प्रबंधक श्री श्री राम अग्रवाल जी ने किया कॉलेज के संरक्षक अशोक कुमार सिंघल प्रबंधक श्री राम अग्रवाल ने माननीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री डॉ विशेष गुप्ता जी एवं पूज्य श्याम जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक गौ रक्षक दल को सालोदकर गायत्री मंत्र दुपट्टा उड़ा कर एवं मोती की माला पहनाकर तथा गायत्री परिजन मंत्रोचार के द्वारा तिलक करके स्वागत अभिनंदन वंदन किया उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई अनुशासन एवं उत्तरोत्तर विकास की सराहना किए और कहां यज्ञ से तन मन धन सब पवित्र होता है इसलिए हर मनुष्य को यज्ञ साक्षात देवता है यज्ञ करना चाहिए एवं कहीं क्षेत्र में हो रहा है उसमें भाग लेना चाहिए और सहयोग भी करना चाहिए मातृ सम्मेलन भी हुआ जिसमें बच्चों के दैनिक आदत व्यवहार शिक्षा व्यवस्था घर के वातावरण के बारे में प्रधानाचार्य ने माताओं से पूछताछ भी किया सभी को आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया एवं अतिथियों को भोजन प्रसाद कराया गया डॉक्टर तीरथ सिंह के सौजन्य से सभी आचार्य बंधुओं को उपहार भी दिया गया स्काउट प्रभारी जीतू सिंह भी उपस्थित रहे वही अमरपुर काशी गांव के आदर्श शिशु शिक्षा मंदिर अमरपुर काशी में ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी ने भी विधि-विधान पूर्वक यज्ञ कराया जिसमें श्रीमती रेनू सिंह कुमारी शालिनी कुमारी आकांक्षा चिराग ठाकुर अभय प्रताप सिंह एवं सभी अध्यापकों ने यज्ञ किया अंत में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

रिपोर्ट : राघवेन्द्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेल से होता है शारीरिक विकास : मनीष पाठक

साहब गंज ग्रंट रेहरिया में दो दिवसीय वालीवाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन 

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। शहीद भगत सिंह मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट साहबगंज ग्रन्ट रेहरिया में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी रेहरिया मनीष पाठक रहे मुख्य अथिति ने फीता काटकर शुभारंभ करने के बाद खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है खेलने से शारीरिक व्यायाम होता है जिससे कि हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसके अलावा खेलों से जीवन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ती है इस अवसर पर आयोजक पूर्व प्रधान साहबगंज कुलविंदर सिंह , अमरजीत सिंह ,सुखजिंदर सिंह, सरनजीत सिंह ,वजीर सिंह ,गुरजंट सिंह, मनप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह ,सर्वेश कुमार, गोपी, बलराज सिंह, विक्रम सिंह, हेमनाथ भार्गव ,कमलेश सोनकर पंचायत मित्र , शिव सेवक राम उर्फ टिल्लू, पचायत मित्र अवधेश कुमार यादव व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद अजीत कुमार आजाद के शहीद स्मारक चौरा में पहुंचकर शहीद की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये : जिलाधिकारी

उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री आन्नद कुलकर्णी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद अजीत कुमार आजाद के शहीद स्मारक चौरा में पहुंचकर शहीद की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर उनके पारिवारिकजनों का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया तथा शहीद अजीत कुमार आजाद के बच्चों को आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि शहीद आजाद ने देश के लिये जो कुछ किया है वह देश के लिये एक अहम है। जनपद वासी सदैव उनके कर्तव्यों के प्रति याद रखेंगे। इस दौरान महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा एन0आई0सी0 वेबलिंक के माध्यम से किये जा रहे कार्यक्रम एवं शौर्य एवं बलिदान पर आधारित वर्चुअल माध्यम से प्रसारित विभिन्न कार्यक्रमों को उपस्थित आमजन के साथ जिलाधिकारी ने टीवी पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम को देखा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सरोसी के साथ चौरा के ग्रामीण जनता आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलेभर में महाराजा सुहेलदेव जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम

शहीद स्मारको पर हुआ माल्यार्पण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों हुए सम्मानित

लखीमपुर खीरी। जिलेभर में 11वी शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव जयंती को मनाई गई। विकासखंड धौरहरा कार्यालय परिसर में बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के स्मारक पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व सीडीओ अरविंद सिंह ने माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर नमन किया। इस दौरान एसडीएम धौरहरा सुनंदू सुधाकरन, डीडीओ अरविंद कुमार, बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने भी स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिलेभर के सभी शहीद स्मारकों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।बइसके उपरांत तहसील धौरहरा के सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अब्दुल वहीद, ताम्रध्वज मिश्रा, कबीर काजी, दिलीप कुमार ओझा व शांति देवी को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह सीडीओ अरविंद सिंह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

डीएम-एसपी ने पहुंचे मन्नोरा, पं. बंशीधर शुक्ल की प्रतिमा का किया माल्यार्पण

सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,राष्ट्रकवि व पूर्व विधायक पंडित बंशीधर शुक्ला के तहसील व विकास खंड लखीमपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मन्नोरा में उनकी जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पा अर्पितकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने पंडित बंशीधर शुक्ल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चंद्र, तहसीलदार उमाशंकर समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

लखीमपुर खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील धौरहरा के सभागार में आयोजित हुआ। जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय।पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने जन शिकायतों की सुनवाई तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये,जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 23, पुलिस 19, विकास 10 व अन्य के 06 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। इस मौके पर सीडीओ अरविंद सिंह, सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, बंदोबस्त चकबंदी ओपी अंजोर, एसडीएम सुनंदू सुधाकरन, तहसीलदार अनिल यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम एसपी ने की गन डीलर्स के साथ बैठक, दिए निर्देश

पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिलेभर में शस्त्र जमा कराने का अभियान शुरू

लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में गन डीलर्स के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में स्वीकृत व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में शस्त्र जमा करने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे शस्त्र लाइसेंस जिनके संबंध में पुलिस द्वारा शांति भंग की संभावना के दृष्टिगत प्राथमिकता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने जिले के समस्त शस्त्र विक्रेताओं से गत एक साल में बेचे गए कारतूस आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। जिससे कि विभिन्न लाइसेंसों को विकृत कारतूसो का मिलान हो सके एवं उसके किसी दुरुपयोग की संभावना ना हो। एसपी विजय दुल गन डीलर से जिले के शस्त्र जमा कराए जाने के संबंध में रणनीति पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर रेनू समेत जिले के सभी गन डीलर मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एआरटीओ के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी।  परिवहन-पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मार्गों पर ओवरलोडिंग व रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग अभियान चलाया।अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप व टी.एस.आई. सूर्यमणि यादव ने जनपद के विभिन्न मार्गों चेकिंग करते हुए 87 वाहनों को चेक किया। जिसमें से 07 वाहन ओवरलोड पाये जाने पर इनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की। साथ ही वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप भी लगवाया। चेकिंग के दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने सड़क सुरक्षा की महत्त्ता को समझाते हुए चालकों को सड़क पर सुरक्षित परिवहन की टिप्स दी। उनके द्वारा नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत भी चालकों को दी। चेकिंग के दौरान स्थानीय संचालित वाहनों के चालक एवं परिचालकों को भी सड़क सुरक्षा विषयक जागरूक करने हेतु लीफलेट व पम्पलेट का वितरण किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्राह्मण वेलफेयर फाउंडेशन की नगर इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। ब्राह्मण वेलफेयर फाउंडेशन की नगर इकाई की मासिक बैठक श्री मिश्रीलाल शुक्ला के नवीन निवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता पंडित प्रमोद त्रिवेदी व संचालन राज किशोर मिश्रा ने किया। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के उपरान्त प्रदेश संयोजक देव रंजन मिश्रा ने अभियान चलकर फाउंडेशन के कोष को बढ़ाने पर बल दिया।और शीघ्र ग्रामीण क्षेत्रों में कमेटियों के गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का भी अभियान चलाकर प्रयास किया जाए। इसी संदर्भ में सुधीर पांडेय ने संगठन को बढ़ाने में हमारी ग्रामीण क्षेत्रों की कमेटियां का गठन अति आवश्यक और महत्वपूर्ण है। संगठन के कोष को बढ़ाने के लिए पंडित श्री राकेश मिश्रा ने प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने आगामी अप्रैल से लागू करने पर सहमति जताई।इसके अलावा कई अन्य बंधुओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। फाउंडेशन की बैठक में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर मोहम्मदी में सक्रिय दिखा एंटी रोमियो सचल दल

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं संबंधित हो रहे उत्पीड़न को रोकने एवं उसकी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग सभी थानों में एंटी रोमियो सचल दल का गठन किया गया था।पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल महिला संबंधी अपराधों को लेकर बेहद सतर्क है और समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते रहते है।अपने अधीनस्थों को भी सतर्क रखते है।जिसके चलते लगभग सभी थानों में एंटी रोमियो सचल दल में महिला कांस्टेबल पुरुष कांस्टेबल एवं एक दरोगा की पोस्टिंग की गई थी।जिसके चलते मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी बृजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एन्टी रोमियो दल पूरी तरह सतर्क दिखा।जिससे लोग कही न कही सराहना अवश्य कर रहे है।जिस क्रम में मोहम्मदी में एन्टी रोमियो दल में एसआई मो० मुस्ताक,आरक्षी विपिन कुमार,महिला आरक्षी सोभना तिवारी,कामिनी,सरिता राजपूत पूरी सतर्कता के साथ भीड़ भाड़ इलाकों में चाट,पकौड़ी के ठेले, बाजारों, मंदिरों,स्कूल,कॉलेजों के आसपास घूम घूम कर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं।लगातार टीम की सक्रियता के चलते अराजक तत्वों में हड़कंप सा मचा है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण

बछरावां,रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र बछरावां में आज से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के इसीसीई संचालन हेतु ब्लॉक स्तर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य ने दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस परिषदीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा प्रदत निर्देश के अनुसार किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षा का इसीसीई आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गुणवत्ता परक शिक्षा नौनिहालों को प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में पुष्पावती ए आर पी बछरावां, कंचन लता व अनीता कुमारी, वही मुख्य सेविका मंजू द्विवेदी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री रही। प्रशिक्षण का संयोजन व प्रोजेक्टर प्रस्तुतीकरण बीआरसी के सहायक लेखाकार नीलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैंपो के माध्यम से कैडेट्स में उत्पन्न होता है अनुशासन का भाव: पंकज कुमार

बछरावां, रायबरेली।  स्थानीय कस्बे में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में 66 बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में त्रिदिवसीय कैंप के आज पहले दिन कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि " एनसीसी कैंप के माध्यम से ही कैडेटों में अनुशासन का भाव जागृत होता है। कैडेट देश और समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं।"कैंप कमांडेंट ने कैडेटों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सूबेदार मेजर गगन राज ने बताया कि कैंप में लगभग 500 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कैंप के निर्देशों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट रत्नेश, लेफ्टिनेंट दिनेश, लेफ्टिनेंट सत्येंद्र, सूबेदार राजेंद्र बिष्ट, सूबेदार सुधीर, हवलदार दिनेश, हवलदार सतीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेसियों द्वारा आयोजित की गई किसान बचाओ, देश बचाओ चौपाल

कृषि कानूनों को सरकार ले वापस तभी बातचीत हो पाएगी संभव: रमेश शुक्ला

बछरावां,रायबरेली। उत्तर प्रदेश प्रभारी कांग्रेस प्रियंका गांधी के आवाहन पर ब्लॉक अध्यक्ष की अगुवाई में कस्बे के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कांग्रेस कार्यालय पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें किसान बचाओ देश बचाओ का नारा लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश शुक्ल ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों के जरिए देश की 40 प्रतिशत आबादी को बेरोजगार करने की साजिश रची है। इससे किसान, छोटे व्यापारी, गरीब ,मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले सभी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पहले कानून का लक्ष्य सबसे बड़े उद्योगपति देश भर में जितना भी अनाज, फल एवं सब्जियां जमा करना चाहते हैं, रख सकते हैं।अभी अनाज, फल, सब्जी के व्यवसाय का करीब 40 प्रतिशत नियंत्रण देश के इन्हीं दो उद्योगपतियों के हाथों में है। कृषि कानून लागू होने के बाद इनका 80 प्रतिशत से 90प्रतिशत कृषि व्यवसाय पर नियंत्रण हो जाएगा इससे मंडियों की आवश्यकता नहीं रहेगी। किसान फल, सब्जी विक्रेता, रेहड़ी वाले और छोटे व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसान मर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे श्री शुक्ल ने दूसरे कानून के संबंध में बताते हुए कहा कि दूसरा कानून जमाखोरी बढ़ाने का है, इसके तहत उद्योगपतियों द्वारा अनाज, फल सब्जियां खरीद कर स्टोर कर ली जाएंगी और बाद में उन्हीं को किसानों को ऊंचे दामों पर दिया जाएगा। इससे किसान बर्बाद हो जाएगा। तीसरे कानून के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी किसान उद्योगपतियों के सामने जाकर अपनी उपज का सही दाम मांगने के लिए अदालत में भी अपना पक्ष रखने का अधिकार खो देगा। अंत में श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद जीएसटी, नोटबंदी लागू करके पहले ही छोटे व्यापारियों, मजदूरों, किसानों को परेशान कर रखा है। अब ऐसे में यदि इन तीनों कृषि कानूनों को भी लागू कर दिया जाएगा तो देश का अन्नदाता जो पहले से ही परेशान है और परेशान हो जाएगा। कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए केवल किसानों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि मजदूर छोटे व्यापारी एवं युवा और हिंदुस्तान के सभी लोगों की जिम्मेदारी है। यह केवल कृषि कानूनों का विषय नहीं है बल्कि देश के अन्नदाताओं छोटे व्यापारियों पर हो रहे जुल्मों का भी सवाल है। इस मौके पर कांग्रेश जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, जिला प्रभारी अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह, प्रदेश महासचिव आलोक पटेल किसान कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष बछरावां अवधेश चौधरी, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस नागेंद्र सिंह, विधान सभा हरचंदपुर प्रभारी सदगुरुदेव लोधी, सुशील पासी, साहब शरण ,रमाकांत मिश्र ,नीरज अवस्थी, अविनाश बाजपेई सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्लोक कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मिल एरिया का किया गया,आकस्मिक निरीक्षण

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्र्लोक कुमार द्वारा थाना मिल एरिया का किया गया आकस्मिक निरीक्षण जिसके अन्तर्गत थाना स्थानीय के समस्त अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर कोविद-19 हेल्प डेस्क को देखा गया,एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल के रख रखाव का निरीक्षण किया गया,तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे सीसीटीएनएस पोर्टल,कार्यालय के अभिलेखों शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी,तथा थाना परिसर भोजनालय,हवालात,बैरिकों की साफ-सफाई आदि की जाॅंच की गयी,थाना मिल एरिया के समस्त कर्मचारियों की समस्याओं शिकायतों के तत्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया को निर्देशित किया गया,थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित किसी अपराधिक घटना के संम्बंध में तत्काल सम्बंधित को सूचित करने हेतु बताया गया,महिला संम्बधीं अपराधों में तत्काल समयबद्ध निष्यक्षतापूवक कार्यवाही के करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये तथा उप निरीक्षक-विवेचकों को विवेचनाओ के त्वरित समयबद्ध निष्यक्षतापूवक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। 

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ कुमार तो अध्यक्ष बने राकेश कुमार गुप्ता

रायबरेली । जनपद में उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई जिसमें जिले के सभी खिलाड़ी व कोच मौजूद रहे रायबरेली जिले से किक बॉक्सिंग में पहले भी खिलाड़ियों ने काफी पहचान बनाई है तथा देश व जिले का नाम रोशन किया इस कार्यकारिणी को सक्रिय रुप से चलाने के लिए मुख्य रूप से यह जिम्मेदारी सौरभ कुमार को जिले में खेलो के प्रति सक्रियता दिखाते हुए तथा उनकी कार्यशैली को मद्देनजर रखते हुए महासचिव के रूप मे दी गई
जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मुन्ना लाल साहू ,सचिव सौरभ कुमार ,कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी रितिक शुक्ला, को बनाया गया इस मौके खिलाड़ी अमन ,अभिषेक वर्मा, रितिक राहुल पटेल ,उर्वशी पटेल ,सावित्री शिवानी साहू ,निशा ,आर्यन सोनी, प्रांशु ,अभिषेक, अर्पिता सिंह, रितिका सहित जिले के तमाम खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा भवनदास की कूटी पर बसंत पंचमी को आयोजित होगा भंडारा

शिवगढ,रायबरेली। शिवगढ़ मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में बांदा बहराइच मार्ग पर तरौंजा गांव में स्थिति ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा भवन दास की कूटी पर प्रत्येक वर्ष की भांति बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आयोजित होगा भंडारा।कूटी के पुजारी बाबा श्रवण दास ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा भवनदास सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी जनों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है पिछले कई वर्षों से बसंत पंचमी को कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित होता है इस कूटी की विशेषता है कि जो भी यहां सच्चे श्रद्धा भाव से आता है उसकी मुराद अवश्य पूरी हुई है इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद पाठक,नंद कुमार मिश्र,अजय पांडे,ज्ञानेंद्र मिश्रा,आलोक दीक्षित,संगीत पांडे मयंक शुक्ला,हरिओम मिश्रा, लवकुश, करन, आकाश, बिपिन, शिवम, प्रिंसु, छोटू, शैलेंद्र, सौरभ, आदर्श,रोहित पांडे,विकास साहू एवं काफी संख्या में युवा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कॉट कर्मियों ने बिछड़े पिता बेटी को मिलाया

उन्नाव। जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन संख्या 0 4185 ग्वालियर बरौनी में एक महिला जो अपने पिता के साथ कानपुर से बस्ती के लिए सफर कर रही थी पिता और बेटी कानपुर सेंट्रल पर अलग अलग हो गए बिछड़ गए तथा ट्रेन के उन्नाव जंक्शन आगमन पर उन्नाव जीआरपी थाने द्वारा स्कॉट ड्यूटी में लगे कर्मचारी गणों से महिला ने अपनी समस्या बताई जिस पर स्कॉट कर्मियों द्वारा बिना देर किए महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे ट्रेन की चेकिंग कराई गई महिला के पिता ट्रेन के कोच संख्या s 6 में  मिले लड़की के पिता को लड़की के सुपुर्द किया गया जिस पर ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने स्कोट कर्मी हेड कांस्टेबल सतीश कुमार राय व कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार एवं जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की व जीआरपी पुलिस की सजगता व सतर्कता की यात्रियों द्वारा सराहना की गई।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवपाल सिंह यादव जी का 66 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

रायबरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला कार्यालय कहारों का अड्डा पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी का 66 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से पार्टी के जिला अध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान ने पार्टी कार्यालय में मनाया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष जेपी सिंह महिला सभा की जिलाध्यक्ष शबनम मंसूरी जिला महासचिव अजय आसरा जिला सचिव संजय सिंह राघवेंद्र यादव पंडित विश्वास द्विवेदी प्रियांशु सिंह विक्रम सिंह बालमुकुंद पांडे मीना सोनकर मोहम्मद इस्लाम शकील पहलवान मोहम्मद अहमद मोहम्मद शाकिर अंसारी मोहम्मद रफी सिद्दीकी मोहम्मद समी मोहम्मद असद मोहम्मद ताज बेग जुबेदा गुड़िया सीमा अखतरी मोनू कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देशी शराब, विदेशी मदिरा, वियर तथा भाॅग की फुटकर दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से किया गया आवंटन

उन्नाव। आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेेतु प्रथम चरण की ई-लाटरी वित्तीय वर्ष 2021-22 में उ0प्र0 आबकारी विभाग द्वारा जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री आन्नद कुलकर्णी के सयुक्त प्रयास से देशी शराब, विदेशी मदिरा, वियर तथा भाॅग की फुटकर दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। स्थानीय पन्नालाल हाल में आयोजित ई लाटरी के माध्यम से जनपद उन्नाव में शराब भाॅग आदि की फुटकर दुकानों को आवटन की प्रक्रिया अपनायी गयी जिसमें विभिन्न प्रकार की फुटकर दुकान प्राप्त करने हेतु लगभग 392 आवेदन पत्र आॅनलाइन प्राप्त हुये भारी संख्या में अभ्यार्थियों के मध्य 12 दुकानों का रेण्डमाइजेशन के तहत कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी, जिसमें विदेशी मदिरा की एक, वियर की तीन, देशी शराब तीन तथा भाॅग की पांच फुटकर दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवटन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी श्री श्रीकान्त शुक्ला को निर्देश दिए है कि उ0प्र0 आबकारी के नियमों के तहत पूरी पारिदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ ई लाटरी के माध्यम से कार्यवाही की जाये। आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेेतु प्रथम चरण की ई-लाटरी के दौरान आबकारी आयुक्त के प्रतिनिधि के साथ जिला आबकारी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित आवेदक आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में करवाया चेकअप

कानपुर। पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन मे थाना बजरिया कानपुर नगर मे तुलसी हॉस्पिटल इंडिया लिमिटेड के द्वारा पुलिस हेल्थ चेकअप वैलनेस कैंप निःशुल्क आयोजित किया गया जिसमे कुल 29 पुलिस अधिकारियो  व कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया गया|। जिसमे सर्वश्रेष्ठ 3 स्वस्थ पुलिस कर्मी रहे जोकि इंस्पेक्टर राम मूर्ति यादव,आरक्षी राहुल,महिला कंप्यूटर ऑपरेटर ज्योति है। जिनको पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और वॉट्सएप को भेजा नोटिस

नई दिल्ली (पी एम ए)। सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और वॉट्सएप को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गोपनीयता नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए फेसबुक और वॉट्सएप को नोटिस जारी किया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि लोगों की गोपनीयता बेहद अहम है। इस साल जनवरी में फेसबुक और वॉट्सएप ने भारत में नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की थी। अब इस मामले में आगे की सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। दायर याचिका में बताया गया है कि वॉट्सएप और फेसबुक की नई प्राइवेसी पॉलिसी से लोगों की निजता का हनन हो रहा है। साथ ही लोगों का डेटा लीक किया जा रहा है। आरोप ये भी लगाया गया की वॉट्सएप और फेसबुक यूरोप के लिए अलग नियम रखते हैं और भारत के लिए अलग नियम हैं, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों कंपनियों से जवाब तलब किया है।

● क्या है वॉट्सएप की नई पॉलिसी

वॉट्सएप की नई पॉलिसी के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा है। ऐसे में अब यूजर्स का डेटा फेसबुक के पास ज्यादा होगा। हालांकि पहले भी वॉट्सएप का डेटा फेसबुक के पास जाता था। वहीं नई पॉलिसी में मैसेजिंग ऐप ने कहा कि यूजर वॉट्सऐप पर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं। इसके अलावा कोई भी यूजर इस मैसेजिंग ऐप का उपयोग सिर्फ सीमित उद्देश्य के लिए ही करेगा।

पी एम मोदी की रैली के बाद हो सकता है बंगाल Election 2021 Date का ऐलान

कोलकाता (पी एम ए)। पश्चिम बंगाल में एसेंबली इलेक्शन को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है, वहीं बंगाल चुनाव की तारीख को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। अब बताया जा रहा है कि बंगाल में चुनाव का एलान 22 फरवरी के बाद ही किया जा रहा है। बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होना है, जिसकी तैयारी निर्वाचन आयोग (eci) की तरह से पूरी कर ली गई है।राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक 22 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की बंगाल में रैली है। बताया जा रहा है कि बंगाल में मोदी की रैली के बाद ही चुनाव की तारीख का एलान संभावित है। हालांकि अभी तक आयोग की ओर से इलेक्शन डेट को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है।

● ममता भी रैली में डेट को लेकर कर चुकी है अलर्ट

बीते दिनों राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी चुनावी रैली में बंगाल इलेक्शन की डेट को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर चुकी है। ममता ने मालदा की रैली में कार्यक्रताओं से अपील करते हुए कहा कि दो से तीन दिन में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इसलिए आप सभी लोग अलर्ट हो जाएं। इलेक्शन कमीशन एक्शन में- इधर, बंगाल चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन भी पूरी तैयारी में लगी हुई है। ईसीआई ने बीते दिनों एडिशनल सीईओ की नियुक्ति की। वहीं मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा बंगाल के डीजीपी और सीएस से मुलाकात भो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव से संबंधित कई बदलाव किए गए हैं।

लखनऊ एयर पोर्ट और आगरा एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा गया सवा तीन करोड़ का सोना सहित 6 तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ (पी एम ए)। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को तस्करी कर लाया गया सवा तीन करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया। यह सोना लखनऊ एयरपोर्ट और आगरा एक्सप्रेस वे पर जब्त किया गया। कस्टम विभाग और डायरेक्ट्रेट रेवन्यू इंटेलीजेंस की टीमें अलग-अलग जगह से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने रविवार को दुबई से तीन अलग-अलग विमानों से आए यात्रियों से एक करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपए का सोना बरामद किया। कस्टम कमिश्नर यूपी, उत्तराखंड वीपी शुक्ला ने बताया कि एक यात्री फ्लाई दुबई की उड़ान, दूसरा स्पाइस जेट और तीसरा एयर इंडिया की उड़ान से आया था। इनसे कुल तीन किलो सोना बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। गिरफ्तार यात्रियों में फ्लाई दुबई से आया देवरिया का यात्री धर्मेन्द्र यादव, बलिया का कृष्ण कुमार सिंह, स्पाइस जेट से आया कुशीनगर का रियाजुद्दीन कुरैशी और एयर इंडिया की उड़ान से आया कुशीनगर का अजय कुमार शामिल है।

पेस्ट बनाकर बेल्ट में छिपाकर लाए सोना

चारों यात्री आए अलग अलग उड़ानों से थे लेकिन अपराध शैली एक थी। एयरपोर्ट कस्टम डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि इन यात्रियों ने सोने को पहले पाउडर की शक्ल में ढाला। इसके बाद जेली में मिलाकर पेस्ट बना दिया। इसे प्लास्टिक की बेल्टनुमा थैली में रखकर अपने कपड़ों के पीछे कमर के नीचे छिपा लिया था।
बस से दिल्ली ले जा रहे थे सोना
वहीं, आगरा एक्सप्रेस वे पर डीआरआई लखनऊ की टीम ने 3.5 किलो सोना पकड़ा। जिसकी कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये है। डीआरआई टीम ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया विदेशी सोना म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया गया था। इसको दिल्ली ले जाया जा रहा था। सूचना पर आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बस का पीछा किया गया। लखनऊ सीमा खत्म होने से पहले बस रोक कर तलाशी ली गई जिसमें दो लोगों से तस्करी का सोना बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी रितेश और अभिषेक बिहार के रहने वाले हैं। दोनों तस्करों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

पटना - सूरत के बीच सीधी विमान सेवा 22 फरवरी से, अब ढाई घंटे में यात्रा होगी पूरी

पटना। पटना से सूरत आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सूरत-पटना के बीच स्पाइस जेट की सीधी विमान सेवा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। अब तक पटना से सूरत के लिए सीधी उड़ान नहीं होने से नौ से दस घंटे का समय लग जाता था। नई सेवा शुरू होने से हवाई यात्री ढाई घंटे में यात्रा पूरी कर सकेंगे। साथ ही यात्रियों के किराए में 25 से 50 प्रतिशत से अधिक की बचत होगी। इस नयी विमान सेवा की जानकारी सूरत एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से ट्वीट करके दी गई है। फ्लाइट संख्या एसजी 432 दोपहर 12.25 बजे उड़ान भरेगी और सूरत एयरपोर्ट पर दोपहर 2.55 बजे पहुंचेगी। वापसी के क्रम में यह सूरत से विमान संख्या एसजी 431 बनकर शाम 3.25 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5.50 बजे पटना पहुंचेगी। यह विमान सेवा फिलहाल 22 फरवरी से 27 मार्च के बीच हफ्ते में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। इस रूट पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है।

आभार - पीएएम एजेंसी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिरसागंज विधायक हरिओम यादव को समाजवादी पार्टी ने किया निष्कासित

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद विधायक हरिओम यादव चौकी समाजवादी पार्टी के विधायक है फिरोजाबाद जनपद में पांच विधानसभा है जिसमें चार विधायक बीजेपी सरकार के हैं और एक विधायक सिरसागंज हरिओम यादव समाजवादी पार्टी के हैं परन्तु 15 फ़रवरी 2021 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश शयादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के विधायक सिरसागंज हरिओम यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने तथा भाजपा से सांठगांठ करने के कारण समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया निष्कासन के बाद हरिओम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ना मुलायम सिंह की है और न राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की है समाजवादी पार्टी केवल रामगोपाल यादव और उनके पुत्र अक्षय यादव की है।

रिपोर्ट :  सौरभ अग्रवाल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 15, 2021

‘‘मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘प्रशासन की पाठशाला’’ का आयोजन

उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार उन्नाव में ‘‘मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘प्रशासन की पाठशाला’’ का आयोजन किया गया, जिसमें जो बालिकाएं/महिलाएं विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस, फौज, एयरफोर्स, डाॅक्टर, इंजीनियर आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहती है, उनके साथ जिलाधिकारी/उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में भौतिक काउंसिलिंग की गयी। जिलाधिकारी ने बालिकाओं को सम्बोधित कर कहा कि ‘‘जीवन में लक्ष्य निश्चित होना चाहिये, बड़े सपने देखो, छोटे सपने मत देखो और बड़े सपने के अनुसार मेहनत करो, लक्ष्य ऊपर रखो, ज्ञान के साथ लेखन शैली सुधारें, एक्सपे्रस करने की कोशिश करें, पै्रक्टिस पहले से लिख कर करें, कठिन परिश्रम करें, मेहनत से ही सफलता मिलेगी, साथ ही अभ्युदय योजना के बारे में भी बताया। जो बालिकाएं प्रशासनिक क्षेत्र में आना चाहती है उन्हें नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि ‘‘लक्ष्य निर्धारित करें कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना है, अपना आधार मजबूत करें, सकारात्मक व्यक्तियों के सम्पर्क में रहें तथा नकात्मकता से दूरी बनायें, अच्छा पढ़ने और अच्छी आदते अपनायें, किसी भी पद को प्राप्त करने पर जीवन भर लोगों के साथ मानवीय व्यवहार अपनायें। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थ्ति अध्यापिकाओं को विद्यालयों में खेलकूद की कक्षाएं भी आयोजित कराये जाने की अपेक्षा की गयी, जिससे कि बालिकाओं में आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी डेवलपमेण्ट हो। जो बालिकाएं डाॅक्टर बनना चाहती हैं उन्हें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग में होने वाली भर्तियों एवं आवश्यक अर्हता के सम्बन्ध में जानकारी/मार्गदशर्न प्रदान किया गया। जो बालिकाएं पुलिस/फौज/एयरफोर्स में जाना चाहती हैं उन्हें सी0ओ0 सिटी द्वारा काॅन्सटेबल से लेकर आई.पी.एस. तक की भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी/मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा इंजीनियरिंग में रूचि रखने वाली बालिकाओं को इंजीनियरिंग क्षेत्र (जे.ई.ई. मेन्स, जे.ई.ई. एडवांस, आई.आई.टी. व एन.आई.टी.) की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, जिन विषय में रूचि हो वो विषय ही चुनें, स्वयं के साथ ईमानदारी रखें दिखावे के लिये न पढ़ें। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित कर कहा गया कि ’’सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिये जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिये संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र है। आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतों से आपका भविष्य बदल सकता है। बड़े सपने देखे और बड़ा लक्ष्य हासिल करें। इसके अतिरिक्त शिक्षण/नृत्य/गायन/कला/ वकालत आदि अन्य क्षेत्रों में रूचि रखने वाली बालिकाओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी कि वे सम्बन्धित क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़े एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। मिशन शक्ति योजनान्तर्गत आयोजित प्रशासन की पाठशाला कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न इण्टर काॅलेजों व महा विद्यालयों की बालिकाएं व अध्यापिकाएं, श्री रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी महोदय, श्री चन्दन पटेल नगर मजिस्ट्रेट, श्री आर0के0 गौतम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री गौरव त्रिपाठी सी0ओ0 सिटी, श्री दुर्गेश प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री बृजेश कुमार सिंह सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, श्रीमती रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती प्रीती महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती शिल्पा शिरोमणि एवं श्रीमती श्रद्धा शुक्ला जिला समन्वयक, श्री हरिवेन्द्र सिंह सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र