Translate

Friday, May 14, 2021

अजब गजब कहानी जिला पंचायत वार्ड नंबर 10 एटा की

एटा। जनपद एटा में वार्ड नंबर 10 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह धनगर को 998 वोटों से विजय श्री हासिल हुई लेकिन उससे पहले जीत का प्रमाण पत्र समाजवादी पार्टी वार्ड नंबर 10 की प्रत्याशी साधना सिंह को दे दिया गया यह कमाल की बात थी कि ए टी न्यूज की टीम ने डीएम से मुलाकात की और सीडीओ के साथ बैठकर पुनः काउंटिंग कराई तो जो जीत का प्रमाण पत्र समाजवादी पार्टी साधना सिंह को दिया गया था उस प्रमाण पत्र को डीएम विभा चहल ने निरस्त किया और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 998 वोटों से विजई घोषित किया गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी जीते हुए प्रत्याशी को हरा दिया जाए ऐसा पहली बार देखने को मिला यह बात श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को विधायक टूंडला श्री प्रेमपाल सिंह धनगर द्वारा अवगत की गई। उसके बाद जो हुआ उसमें भारतीय जनता पार्टी के सारे पदाधिकारी डिस्टिक मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और उसके बाद रात को 1:00 बजे तक काउंटिंग चली जीत का प्रमाण पत्र भारतीय जनता पार्टी गजेंद्र सिंह धनगर को दिया गया 

एटा जिला के जलेसर विधान सभा से गजेंद्र सिंह धनगर जलेसर वार्ड नं 10 से जिला पंचायत सदस्य विजई हुए

इस जीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज व एटा के मुख्य दानसहाय जी , खंड कार्यवाह जलेसर विनोद कुमार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रजापति जी, एमएलसी श्री पप्पू जी जलेसर , जिला अध्यक्ष एटा संदीप जैन , एटा विधायक डेविड जी टूंडला विधायक प्रेम पाल धनगर जी , विधायक जलेसर संजीव दिवाकर जी , जिला उपाध्यक्ष पम्मी ठाकुर जी जलेसर ,एटा के सभी पदाधिकारियों/विधायक मौजूद रहे। राष्ट्र निर्माण संघ व युवाओं की टीम ने काम किया है बीएस बघेल, जीतू बघेल,सोनू बघेल, योगेश बघेल, राकेश बघेल, सौरव बघेल , सुमित दीक्षित जलेसर और सभी जलेसर के युवाओं ने साथ मिलकर मेहनत की और उस मेहनत का रिजल्ट मिला इतिहास में पहली बार धनगर समाज का जलेसर में जिला पंचायत सदस्य बना मैं अपने सभी युवाओं से निवेदन करूंगा इसी तरह आगे मेहनत करते रहें सब समाज के लिए काम करें और अपनों का कभी साथ ना छोड़े साथ में भारतीय जनता पार्टी का हृदय से धन्यवाद करना चाहूंगा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिसकी हमेशा अहम भूमिका रहती है उन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया और जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व राष्ट्र निर्माण संघ के कार्यकर्ताओं को जाता है इस तरह से संगठन काम करता रहेगा तो निश्चित ही आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारत में अपना झंडा बुलंद करने में कामयाब रहेगा ही उसको कोई रोक नहीं सकता।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: