Translate

Wednesday, July 31, 2019

महराजगंज में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का चाबुक


रायबरेली महराजगंज।। महराजगंज कस्बे में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का जोरदार चाबुक अतिक्रमण हटाए जाते समय नेता व सभासद तथा व्यापारी प्रशासन के सामने बेबस नजर आए। कस्बे में जाम से कराह रहे लोगों को राहत देने के लिए तेजतर्रार उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह और अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य एवं भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने महराजगंज बछंरावा रोड से लेकर रंधावा रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं कुछ दुकानदारों में आक्रोश भी देखने को मिला परंतु तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह की कुशल कार्यशैली के आगे एक भी ना चली।आपको बता दें कि, नगर पंचायत महराजगंज द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्षा सरला साहू को भी नहीं छोड़ा गया क्योंकि, कस्बे के रंधावा रोड पर बने उनके आवास पर नाली के ऊपर रैंप बनाकर उनके द्वारा भी अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन द्वारा पक्षपात न करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत प्रशासन का चाबुक चलाया गया तो वहीं रंधावा रोड पर स्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल के किराना स्टोर पर बना रैंप अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन के चाबुक से नहीं बच सका और तोड़ दिया गया। वही वरिष्ठ भाजपा नेता रामशंकर वर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा सभासद अंकुर गुप्ता रामशंकर वर्मा टोपी वाले पूर्व चेयरमैन भी अतिक्रमण की चपेट में आकर उनका भी रैम्प तोड़ा गया तो वही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य द्वारा विगत 1 सप्ताह पूर्व कस्बे के अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर वह लाउडस्पीकर से अलाउंस कराकर स्वत:   अतिक्रमण हटा लेने की बात कही थी जिस पर व्यापारियों द्वारा कुछ अतिक्रमण तो हटाया गया और कुछ हठधर्मिता के चलते नहीं हटाया गया जिसके चलते नगर पंचायत उप जिला अधिकारी द्वारा नियत तिथि के तहत  आज कस्बे के प्रमुख रंधावा रोड पर विशाल अतिक्रमण हटाओ अभियान उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व अधिशासी अधिकारी की देखरेख में चलाया गया प्रशासन द्वारा निष्पक्षता पूर्वक अतिक्रमण हटाने व सभी को एक समान देखकर अतिक्रमण तोड़े जाने को लेकर कस्बे की जनता उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार तथा तथा अधिशासी अधिकारी के कार्यों की सराहना कर रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धूमधाम से मनाया गया मैंगो डे एवं एलो कलर डे मनाया गया



रायबरेली।। महराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित एमबीएस पब्लिक स्कूल महराजगंज में धूमधाम से मनाया गया मैंगो फेस्ट डे एवं एलो कलर डे मनाया गया जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा हिस्सा लेते हुए कलरों को पहचानते हुए आम के खट्टे मीठे स्वाद को चखा भी इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को सीजनल फल जो कि नेशनल फ्रूट है इसकी जानकारी दी गई तथा स्वाद वा रंग बताए गए और फलों को खाने का तरीका सिखाया गया जिससे कि विद्यालय के बच्चों द्वारा ऐसे विविध कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है वहीं पर विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने मौजूद बच्चों की प्रशंसा करते हुए सराहना की और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुप्रिया श्रीवास्तव ज्योति सिंह प्रियंका सकीना शिप्रा स्वाति नसरीन अनामिका ज्योति प्रिया तथा पंकज आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

अब घरेलू गैस का जमकर किया जा रहा दुरुपयोग अधिकारियों ने आँखों पर बांध रखी है पट्टी


रायबरेली।। होटलों  पर घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग वर्जित होने के बाद भी खुलेआम होटलों में घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं डग्गामार वाहनों के रूप में चल रही मारुति वैनों में भी घरेलू गैस का प्रयोग किया जा रहा है इसके बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते दुकानदार व गाड़ी मालिक धड़ल्ले से रसोई गैस सिलेंडरों का प्रयोग निरंतर जारी है डलमऊ तहसील में चल रहे होटलों में रसोई गैस सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा है शायद ही कोई ऐसी होटल हो जहां पर रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग न किया जा रहा हो यही नहीं चाट चाय आदि छोटे ठेले लगाने वालों को भी रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए देखा जा रहा है जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान न देने के कारण धड़ल्ले से रसोई गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग किया जा रहा है लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए तो घरेलू गैस के दुरुपयोग का प्रयोग रोका जा सकता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोटर खराब हो जाने के कारण पेयजल की आपूर्ति बाधित


रायबरेली, डलमऊ ।। नगर पंचायत डलमऊ की पेयजल योजना की विद्युत मोटर जल जाने के कारण 2 दिनों से नगर पंचायत की जनता में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है जिससे कनेक्शन धारकों के साथ अन्य लोगों को पीने के पानी के लिए गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है सुबह होते ही कस्बा वासी आसपास लगे इंडिया मार्का नल पर सारे काम छोड़ कर पानी भरने के लिए लाइन में लगी नजर आते हैं पेयजल की गंभीर समस्या के निराकरण के लिए कस्बा वासियों द्वारा की गई शिकायत के बावजूद भी नगर पंचायत के आला अधिकारी समस्या का निराकरण 72 घंटे बाद भी नहीं कर सके जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।नगर पंचायत डलमऊ के मियां टोला के पास स्थित पेयजल योजना पानी की टंकी की मोटर सोमवार को अचानक खराब हो जाने के कारण कस्बे के 10 वार्डों में लगभग 20000 की आबादी में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं पेयजल योजना की दूसरी बोरिंग पिछले कई वर्षों से ध्वस्त हो गई है और शेष बची एक बोरिंग की मोटर खराब हो जाने के कारण इस प्रकार की गंभीर समस्या पिछले 2 दिनों से कस्बे में उत्पन्न है कस्बे के लोग पानी के लिए सुबह से ही आसपास लगे इंडिया मार्का नल में लाइन में लगे नजर आते हैं यही नहीं मोहल्ला शेख वाला और मोहल्ला 84 के साथ अन्य कई वार्डों में लोगों को 100 मीटर दूर से पेयजल लाना पड़ता है कस्बे के दिनेश कुमार पंकज कुमार सर्वेश मोदनवाल ओम प्रकाश कैलाश नाथ मनोज कुमार जमील अहमद जीवन शायरी मोहम्मद जावेद आदि के साथ अन्य लोगों ने बताया कि सोमवार को नगर पंचायत पेयजल योजना की पेयजल आपूर्ति बाधित है और सूचना के बावजूद भी नगर पंचायत की अनदेखी और उदासीनता के चलते 2 दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है जिससे गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमित कुमार ने बताया कि पेयजल योजना की विद्युत मोटर खराब हो जाने के कारण समस्या है।

जावेद आरिफ ब्यूरो रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पांडेय जी ऑन डयूटी अपराधियों में मची खलबली क्योंकि अब हम है डयूटी पर : देवेंद्र अवस्थी


रायबरेली।। लगातार सफलताओं में आगे रहने वाले थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा अवैध तमंचे के साथ 15000 का इनानिया व 3 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को भी किया गया गिरफ्तार बताते चलें दिनांक 30 जुलाई 2019 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ,किला चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह व कोतवाली नगर की मैं पुलिस टीम के साथ तलाश वंचितों/वारंटियों वाहन की तलास में थाना क्षेत्र में भ्रमण सील थे के की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मुकदमे में वांछित अभियुक्त राजू कुरैशी पुत्र वसीम कुरैशी निवासी नदी तीर थाना कोतवाली नगर के रहने वाले दोनों अभियुक्त ध्यान चंद्र की आरा मशीन के पास आने वाले है मुखबिर की सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए जगह पर खड़े हो गए और आने का इंतजार करने लगे पुलिस जीप को देख दोनों अभियुक्त भागने लगे पर चारों तरफ से घेर कर दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया वहीं दबोचे गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने जमा तलाशी लेने के बाद राजू कुरैशी के पास से एक तमंचा 315 बोर का व एक जिंदा कारतूस बरामद किया जोकि मुकदमा संख्या 366/2019 धारा 370 व 457/ 2019 धारा 147 386 307 का वांछित अभियुक्त था ! ऐसा पुलिस ने अपनी प्रेस नोट में दर्शाया पुलिसिया कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों पर 652/ 2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर राजू कुरैशी पुत्र यासीन कुरेशी निवासी नदी तीर व साथ रहे शाकिर पुत्र जाकिर निवासी नदी तीर को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार  जहानाबाद चौकी निरीक्षक रावेंद्र सिंह उप निरीक्षक प्रवीन गौतम उप निरीक्षक देवेंद्र अवस्थी उप निरीक्षक विजय नारायण शुक्ला राजघाट चौकी इंचार्ज थाना कोतवाली नगर रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ सुरसना पंचायत भवन में भरा भूषा विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति


डलमऊ,रायबरेली।। विकासखंड डलमऊ की ग्राम पंचायत सुरसना में जनता की समस्याओं के निराकरण एवं खुली बैठक के लिए बनाए गए पंचायत भवन में भूसा रखने का काम किया जा रहा है जिससे जगजाहिर है कि ग्राम पंचायत की खुली बैठक जिसमें विकास संबंधी कार्य योजनाओं एवं जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जाता है कैसे होती होगी पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान की मिलीभगत से बदहाल पड़ा हुआ पंचायत भवन सिर्फ किसानों के लिए भूसा रखने का काम कर रहा है जबकि लाखों रुपए की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित कराए गए पंचायत भवन एवं मिनी सचिवालय जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बनाए जाते हैं ग्राम पंचायत में पंचायत भवन एवं मिनी सचिवालय इतनी बदहाल स्थिति में है कि वहां पर किसी कर्मचारी के दर्शन मुनासिब नहीं होते जरूरी कामकाज के लिए जनता को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

25 वर्ष पहले मरी हुई मृतिका की जमीन का कराया एग्रीमेंट


रायबरेली।। भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे डीहा विनोहरा के रहने वाले यशवंत पुत्र राम लखन नामक एक युवक ने लोगों के साथ फ्रॉड करना चारसौ बीसी करना इस युवक ने अपना पेशा बना लिया है कभी किसी की जमीन में हेराफेरी करके तो कभी किसी को बैंक खुलवाने के नाम पर लाखों रुपए लेकर उसे फसाना इस युवक का कार्य बन चुका है।पीड़ित की  तहरीर पर भदोखर थाना क्षेत्र में इस नामित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज भी कराया गया जिसकी विवेचना भी की जा रही हैं।बताते चलें कि 9 जून को वादी सुखदेव प्रशाद पुत्र स्वर्गीय राम आसरे निवासी मेजरगंजथाना भदोखर की तहरीर पर यशवंत सिंह पुत्र राम लखन निवासी पुरे डीहा मजरे बिना होरा थाना भदोखर व अरविंद यादव पुत्र राम अवतार उर्फ भगवती पूरे मचल बाराडीह थाना सलोन रायबरेली के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया वादी सुखदेव ने बताया कि विपक्षी से करीब दो वर्ष से जान पहचान है। प्रार्थी विपक्षी संख्या दो पर विश्वास करता है यह कि प्रार्थी विपक्षी संख्या 1 से लगभग 1 वर्ष पूर्व विपक्षी संख्या 2 से मिलवाया और विपक्षी संख्या एक के संबंध में अपने संबंधों का हवाला देकर विश्वास करने को कहा यह है कि विपक्षी संख्या 1 ने प्रार्थी से बताया कि हमारे संबंध भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कई बड़े अधिकारियों से है अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारी जमीन पर बैंक शाखा हुआ तुम्हारे घर की दुकान के उपरोक्त कि किराए पर उठी थी खाली करा कर देना होगा यह कि प्रार्थी के पास रायबरेली सलोन मार्ग पर मेजरगंज में रोड के किनारे पर जमीन व कुछ दूरी पर रोड के दूसरी तरफ घर है जिसमें दुकानें बनी हुई है यह की प्रार्थी क्योंकि विपक्षी संख्या दो पर विश्वास करता था इसलिए उसकी उपस्थिति में विपक्षी संख्या एक के प्रस्ताव को विश्वास करके स्वीकार कर लिया गया यह कि विपक्षी संख्या एक व दो एक दिन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की नेम प्लेट लगी एक गाड़ी से आए जिसमें एक ड्राइवर व दो अन्य अधिकारी जैसे लोग उनके साथ आए थे और उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक से आए हैं जमीन देखने शाखा के लिए तुम्हारी जमीन एवं एस टी एम के लिए तुम्हारे घर पर अपनी दुकान देखने आए हैं इसके पश्चात उन्होंने हमारी जमीन की नाप की और दुकान देखा तो मुझे विश्वास हो गया कि विपक्षी संख्या एक सही व्यक्ति है उन्होंने मुझसे पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर कार्ड 10 फोटो और जमीन की खतौनी देने को कहा इस दौरान विपक्षी संख्या 2 से बात होती रही और उन्होंने फाइल चार्ज के नाम पर 75000 की मांग की क्योंकि उस वक्त धनराशि उपलब्ध नहीं थी इसलिए अपने मित्र लाल बहादुर यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासी ग्राम व पोस्ट भदोखर थाना से ₹49000 उधार लेकर से धनराशि अपने व्यवहार से निकालकर उपरोक्त पक्षियों द्वारा मांगी गई रुपया 75000 जनपद मुख्यालय में यूनियन बैंक के सामने स्थित होटल मिठास के उपरोक्त धनराशि दे दी गई जिसके साक्षी स्वरूप लाल बहादुर यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासी ग्राम व पोस्ट भदोखर मौजूद थे बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न है इन सब घटनाक्रम के दौरान विपक्षी संख्या एक के द्वारा प्रार्थी की दुकान से 46600 रूपय इमो रंगवा सीमेंट धान खरीदी गई जिसका भुगतान आज तक प्रार्थी को नहीं प्राप्त हुआ विपक्षियों द्वारा प्रार्थी को लखनऊ के विधान मार्ग पर एक जेपी मिश्रा नाम के एक व्यक्ति से यह कहते हुए मिलाया गया कीजिए ऊपर वर्णित बैंक के सबसे बड़े अधिकारी हैं तथा इन्हीं से प्रार्थी का काम होना है तथा यही फाइल आगे पास करेंगे इसके लिए प्रार्थी को जमानत के रूप में 500000 मात्र सुविधा शुल्क के रूप में 210000 कुल धनराशि 710000 मात्र छे के स्टांप आदि देना होगा जिसमें शाखा खुलने के पश्चात जमानत की धनराशि वापस हो जाएगी इसके पश्चात वहीं पर गाड़ी में बैठाकर एसबीआई लिखे हुए पेपर ऊपर 8 से 10 जगहों पर हस्ताक्षर कराए और कहा कि तुम्हारा लोन 6500000 भी उक्त बैंक से करा देंगे जिस से प्रार्थी बैंक है तो बिल्डिंग निर्माण करा सकेगा जिसके पश्चात प्रार्थी को भारतीय स्टेट बैंक से रुपए 18 प्रति वर्ग फीट बैंक का किराया व ₹15000 एटीएम का किराया प्रतिमाह प्राप्त होगा प्रार्थी द्वारा विपक्षियों पर सहयोग करते हुए रकम बड़ी होने के कारण धीरे-धीरे करके किस्तों में पैसा देता रहा जब ₹710000 प्रार्थी द्वारा विपक्षी संख्या 2 की उपस्थिति में दिया गया तो विपक्षी संख्या 1 को जनपद मुख्यालय में यूनियन बैंक के सामने स्थित होटल में भुगतान किया गया जिसकी पासबुक पर संलग्न है इसी तरह से जालसाजी करके करीब 8 से ₹900000 विपक्षी यशवंत सिंह व अरविंद कुमार द्वारा पीड़ित से ऐंठ लिए गए बैंक खुलवाने के चक्कर में व्यापार भी बंद हो चुका है सारा पैसा बैंक हेतु विपक्षियों को दे दिया गया है प्रार्थी ने विपक्षी संख्या दो से बात की तो उसके द्वारा कहा गया कि जैसे ही पैसा दे दोगे वैसे ही सारा सामान आ जाएगा क्योंकि प्रार्थी विपक्षी संख्या दो पर विश्वास करता था जिसके लिए प्रार्थी ने अपने मित्र गजाधर सिंह पुत्र माता बदल निवासी ग्राम सिमरा पोस्ट भदोखर थाना के चौहान मार्केट स्थित में पंजाब नेशनल बैंक से 150000 दिनांक 31-12-2018 समय लगभग 3:00 बजे बैंक शाखा के अंदर ही संख्या दो समक्ष विपक्षी संख्या 1 को अपने मित्र की उपस्थिति में भुगतान किया वहीं 15 से 20 दिन के उपरांत एटीएम हेतु किसी भी प्रकार का सामान नहीं आया तो मैंने प्रीत पक्षियों से संपर्क किया तो इन लोगों ने प्रार्थी को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया तो प्रार्थी उपरत्न पक्षियों पर शक होने लगा और जब भी मुलाकात होती तो कहते कि मेरी जिम्मेदारी है तुम्हारा पैसा कहीं नहीं जाएगा इस दौरान फोन पर हमारी बातें होती रही ऐसी ही बातों से ठहराते रहे और अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है इनके के बारे में पूरी जानकारी ली गई  तो यह दोनों युवक पूरी तरह से फ्रॉड निकले गहनता से जानकारी के बाद अभी प्रार्थी द्वारा पता चला कि खातेदार मेडा जिसकी मृत्यु 25 वर्ष पूर्व हो गई थी जिसके नाम पर दूसरे लोगों को लगाकर सुमित्रा पत्नी बलकरन  निवासी पुरे बेनी बेला बेला रायबरेली को मेडा की जगह खड़ा कर रजिस्ट्री ऑफिस में एग्रीमेंट दिनांक 20 मई 2019 को  करा लिया।जब इस बात का पता क्षेत्र के लोगों को चली तो जल्दी से अपनी पोल खुलने के चक्कर में इसका निरस्त्रीकरण भी कराया दिनांक 29 जुलाई 2019 को, फिर  से रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर मेडा की जगह सुमितृा को खड़ा किया तो ऐसे ही कई सारे सच हैं जो इस को जेल की हवा खिलाने के लिए काफी है ऐसे कई लोग हैं जो इस से पीड़ित हो चुके हैं लेकिन साक्ष ना होने के कारण कोई इस पर कार्यवाही करने से गुरेज ता है, फिलहाल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही होती है इस पर क्या ऐसे फर्जी लोगों पर पुलिस एक्शन लेती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महराजगंज तहसील परिसर बना अखाड़ा अधिवक्ता और लेखपालों में हुआ विवाद


महराजगंज, रायबरेली।। बीते 24 घंटे पूर्व तहसील परिसर में अधिवक्ता व लेखपालों के बीच जमीन की चौहद्दी जानने को लेकर हुई गाली-गलौज व मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है वही महराजगंज क्षेत्र के तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह द्वारा दोनों मुकदमों की विवेचना की जा रही है कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में अधिवक्ता राधेश्याम पुत्र भोला प्रसाद निवासी देवीदीन मजरे थुलवासां ने कहा है कि कल दिनांक 30 जुलाई को लेखपाल इंद्रेश मौर्य से एक जमीन की चौहद्दी जानने के लिए मैं पहुंचा तभी हल्का लेखपाल पैसे की मांग करने लगा ना देने पर गाली-गलौज की और मुझ को जमकर मारा पीटा जिससे मुझे गंभीर चोटे आई व जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया गया अधिवक्ता राधेश्याम की तहरीर पर लेखपाल इंद्रेश मौर्या के खिलाफ जातिसूचक शब्द गाली गलौज जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तो वहीं दूसरे पक्ष से लेखपाल इंद्रेश मौर्य पुत्र राम सजीवन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता राधेश्याम अधिवक्ता अतुल पांडे अधिवक्ता मोहन त्रिवेदी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी तथा कागज फाड़ देना जैसे गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जैसे ही आज दिनांक 31 जुलाई को महराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं को यह पता चला कि लेखपाल द्वारा तीन अधिवक्ताओं पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है वैसे ही अधिवक्ता एकत्रित होकर आंदोलित हो उठे और संपूर्ण तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी तथा लेखपाल के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन भी प्रकट किया लेकिन अधिवक्ता व लेखपाल द्वारा दर्ज मुकदमे की विवेचना क्षेत्राधिकारी व न्याय प्रिय क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह द्वारा दोनों अभियोगो की विवेचना की जा रही है जल्द ही मामले का निस्तारण क्षेत्राधिकारी द्वारा किया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कठिन परिस्थितियों में हिम्मत और साहस के साथ मुकाबला करे महिलाए : सन्तोष सिंह


रायबरेली।। डरे नहीं सहे नहीं का संदेश दिया गया कवच अभियान के समापन पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता कवच अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के तहत बालिकाओं को सशक्त व निडर बनाकर उन्हें परिस्थितियों का सामना करने के लिए साहस पैदा करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया जनपद में इस अभियान की शुरुआत प्रभारी मंत्री के द्वारा की गई और पूरे माह जनपद के सभी विद्यालयों में जिला प्रशासन के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक व सशक्त बनाने का अभियान जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ राजेश कुमार प्रजापति अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के माध्यम से डॉ चंद्रशेखर मालवीय डीआईओएस तथा पीएन सिंह बी एस ए के सहयोग से प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया आज अंतिम दिवस जनपद स्तर पर बालिका सुरक्षा जागरूकता कवच अभियान का समापन शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया जिसमें महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बालिकाओं को स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा करने के महत्वपूर्ण टिप्स बताएं उन्होंने कहा कि बालिकाएं डरे नहीं डटकर मुकाबला करें अपने साथ होने वाली घटनाओं को अपने परिवारी जनों गुरुजनों से जरूर शेयर करें आने वाली सदी बालिकाओं की है किसी भी क्षेत्र में बालिकाएं कमजोर नहीं है महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह जिला समन्वयक पूजा शुक्ला सुषमा कश्यप 181 महिला हेल्पलाइन सुगम करता अंजना सिंह ने सभी बालिकाओं को 181 1090 100 जैसे महत्वपूर्ण मोबाइल नंबरों से परिचित कराया और कहा कि विषम परिस्थितियों में हिम्मत और साहस के साथ मुकाबला कर महिला हेल्पलाइन की मदद लेकर स्वय के साथ साथ दूसरों की भी मदद करें जनपद स्तर पर इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग से रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एसएस पांडे ने बालिकाओं को पॉवर एंजल के रूप में बताते हुए कहा कि आत्म बल हिम्मत और साहस जज्बा को बनाए रखने के लिए हम भी किसी से कम नहीं कोई हरा दे दम नहीं देखना है मेरी उड़ान को तो ऊंचा कर दो आसमान को बेटी पढ़कर भरे उड़ान बढ़कर छू ले आसमान कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम नारी है औरों को जीवन देने वाली मौत भी इनसे हारी है जैसे स्लोगन के माध्यम से बालिकाओं को समापन अवसर पर जागरूक किया इसके अलावा विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि द्विवेदी ने कहा कि अब बालिकाएं अबला नहीं सबला है हर क्षेत्र में अपनी पहचान अपने बलबूते पर बना रही हैं समापन अवसर पर इस अभियान की सहयोगी बालिकाओं की टीम तथा कॉलेज की प्रधानाचार्य निधि द्विवेदी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाली बालिकाएं कृति त्रिपाठी विशाखा अनुराधा शुभी दिवेदी अंशु यादव रही समापन कार्यक्रम का संचालन राखी तथा आभार अपर्णा द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनायें : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आगामी आने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था (पीस कमेटी) की बैठक गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि आगामी आने वाले त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनायें, ताकि जनपद में अमन और खुशहाली के साथ समस्त त्यौहारों को मिलकर मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा, कानून व्यवस्था को लेकर समस्त प्रकार की तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद में सफाई व्यवस्था अच्छी कर ली गयी है। त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए और अधिक साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जाए। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि जनपद में जहाँ कहीं नाले-नालियों की सफाई करानी बाकी है उसे तत्काल कर लिया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों व सी0ओ0 को निर्देश दिये कि तहसील व थाने स्तर पर पीस कमेटी की बैठक कराई जाए। श्री सिंह ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जहाँ कहीं पोलों का झुकाव हो उन सभी पोलों को ठीक कर लिया जाए। निष्प्रयोज्य खम्भों को हटा दिया जाए। त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत से सम्बन्धित समस्त प्रकार की कमियों को ठीक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि गड्ढा युक्त सड़कों को चिन्हित कर गड्ढा मुक्त किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सावन माह में निकलने वाले काँवड़ियों को समस्त प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाए। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से कहा कि काँवड़ियों की देख-रेख हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें। ताकि काँवड़ियों के लिए हर सम्भव मदद की जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण समिति व अटमा गवर्निंग बोर्ड की बैठक हुई


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति व अटमा गवर्निंग बोर्ड की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कुछ दूरगामी दुष्प्रभाव हैं जो अधिक घातक हैं जैसे आणविक विस्फोटों में रेडियोधर्मिता का आनुवांशिक प्रभाव, वायुमण्डल का तापमान बढ़ना ओजोन परत की हानि भूक्षरण आदि ऐसे घातक दुष्प्रभाव हैं प्रत्यक्ष दुष्प्रभाव के रूप में जल, वायु तथा परिवेश का दूषित होना एवं वनस्पतियों का विनष्ट होना, मानव का अनेक नये रोगों से आक्रान्त होना आदि देखे जा रहे हैं। बड़े कारखानों से विषैला अपशिष्ट बाहर निकलने से तथा प्लास्टिक  आदि के कचरे से प्रदूषण की मात्रा उत्तरोत्तर बढ़ रही है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जिला स्तर पर जिला पर्यावरण समिति का गठन किये जाने के हेतु निर्देशित किया गया है। समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी व डी0एफ0ओ0 को संयोजक सदस्य तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष इसके मेम्बर होंगे। श्री सिंह ने कहा  कि समिति के सदस्यो द्वारा यह पता लगाया जायेगा कि पर्यावरण से सम्बन्धित कानूनों का पालन किया जा रहा है कि नहीं। इसकी रिपोर्ट विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष (समिति के सदस्य) जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को देंगे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट को वेब पोटर्ल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त सूचनाओं को कम्पाइल करके एजेण्डा बिन्दु बनाकर बैठक की जाएगी। जिसकी रिपोर्ट मण्डलायुक्त को भेजी जायेगी। अटमा गवर्निंग बोर्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक किसान भाई खेती के साथ पशुपालन को सहयोगी नहीं बनाते तब तक उत्तम प्रकार की खेती करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसान अपने अनुभवों को अपने किसान भाईयों में शेयर करें, ताकि उत्तम प्रकार की खेती के विषय में जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसान भाई कृषि वैज्ञानिकों से भी तकनीकि खेती के विषय में जानकारी प्राप्त करें। ताकि किसान भाईयों की आय में बढ़ौत्तरी हो सके। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अटमा गवर्निंग बोर्ड के तहत जिन-जिन विभागों को कृषि से सम्बन्धित जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार गोष्ठिया, पशुपालन, मत्स्य पालन व किसान समूह को प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार बजट दिया गया है। वह पूर्ण रूप से अपने कार्यों में लगाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, डी0एफ0ओ0 श्री आदर्श कुमार, प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री दिनेश शर्मा, जिला कृषि अधिकारी श्री सतीष पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने धूमधाम से मनाई मुंशी प्रेमचन्द्र जयंती

17 वरिष्ठ सामाजिक कायस्थ बंधुओ को सम्मानित करने के साथ,9 मेधाबी छात्र छात्राओं  को पुरुस्कृत किया गया

शाहजहाँपुर।। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में आज चमकनी स्थित आकांक्षा पब्लिक स्कूल में मुंशी प्रेम चंद्र जयंती का धूमधाम से आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनुज सक्सेना, ज़िलाध्यक्ष श्री सरोज कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री श्री ध्रुव सक्सेना श्री प्यारे मोहन सक्सेना, मुख्य संरक्षक सी ए श्री संजय सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, व मुंशी प्रेम चंद्र को पुष्पांजलि अर्पित की, इसके उपरांत कायस्थ समाज के 17 वरिष्ठ विभूतियों डॉ दीपा सक्सेना , कुलदीप दीपक, उर्मिला सक्सेना, नीता श्रीवास्तव, किरन सक्सेना, कामिनी सक्सेना, जी सी श्रीवास्तव, राम गोपाल श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव लेखपाल, सुधीर श्रीवास्तव, सुरेखा सक्सेना, दिनेश श्रीवास्तव,चंद्र मोहन सक्सेना, गोपी बल्लभ पूर्व प्राचार्य, वी पी सक्सेना, कमला निवास शास्त्री, राम कुमार श्रीवास्तव को अतिथियों द्वारा सम्मानित करने के उपरांत 9 मेधावी नोबल सक्सेना, छाया सक्सेना, यशी राजपूत, श्रष्टि,जानवी सक्सेना, दिव्या, सिया, शिवांश, एयती को प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनुज सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष श्री सरोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा इतिहास गवाह है कि समाज से लेकर राजनीति में कायस्थ की अग्रणी भूमिका रही है, मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनुज सक्सेना ने कायस्थों के योगदान पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा वर्तमान में कायस्थ ही सामाजिक कार्यो में निर्णायक भूमिका में रहा है।  अपूर्व सक्सेना के संचालन में हुए कार्यक्रम का संयोजन पवन सक्सेना, अवनीश सक्सेना, संजीव सक्सेना ने किया। सभी के प्रति आभार ज़िलाध्यक्ष श्री सरोज कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश नारायण सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार श्री ओंकार मनीषी, स्मिता सक्सेना, मुदिता सक्सेना, डॉ प्रतिभा सक्सेना, अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव, महेश सक्सेना, बाल कृष्ण श्रीवास्तव डॉ विजय श्रीवास्तव, नवनीत रंजन, परमेश सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, राजीव सक्सेना, शंकर प्रसाद, अमन सक्सेना, संचित सक्सेना, चित्रांश, संचित, अनमोल सक्सेना, शैलेश सक्सेना, अतुल सक्सेना, अथर्व सौरभ सक्सेना, समेत उपस्थित समस्त चित्रांश बंधुओ का सहयोग रहा।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2019 के संसद से पारित होने तीन तलाक पर महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष जानकी भारतद्वाज महिला शक्ति मोर्चा की टीम ने मुसलमान बहनों को दी हार्दिक बधाई


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। तीन तलाक को गैर कानूनी बनाने वाले मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 के संसद से पारित होने पर महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष जानकी भारतद्वाज व उनकी टीम ने आदर्श नगर कालोनी रोजा की मुसलमान बहनों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने मुसलमान महिलाओं के अधिकारों  उनके सम्मान  सभी का हार्दिक अभिनंदन किया। मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का बिल पास होने से  खुशि से जूम उठी।जिसमें महिला मोर्चा की अध्यक्ष जानकी भारतद्वाज,श्रीमति माधुरी पाल,सरोज प्रजाति,निधि कैथवार,नीरजा मिश्रा, रीना शर्मा, आदि लोग मौजूद रहें।

आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में किसानों ने परेशान होकर किया बंद


महराजगंज,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिरसोई में आवारा पशुओं से त्रस्त किसानों ने लगभग 30 मवेशियों को बंधक बनाया है। सूचना पर मौके पर पहुंचा तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किसानों द्वारा बंधक बनाए गए आवारा मवेशियों को बंधक मुक्त कराया गया तथा बीएसए की तहरीर पर विद्यालय प्रांगण में मवेशियों को किसानों द्वारा बंधक बनाए जाने के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही गई है। आपको बता दें कि, आवारा जानवर पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश की समस्या बने हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा परेशान किसान है क्योंकि, यह मवेशी सबसे ज्यादा फसलों को ही नुकसान पहुंचाते हैं। क्षेत्र के परेशान किसानों ने विरोध स्वरूप इन आवारा पशुओं को स्कूल, अस्पतालों और सामुदायिक भवनों जैसी सरकारी इमारतों के भीतर बांधना शुरू कर दिया है।आवारा मवेशियों द्वारा  फसल चरने की समस्या से जूझ रहे किसानों ने सिरसोई के प्राथमिक विद्यालय में आवारा पशुओं को कैद कर दिया था लेकिन, मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन मौके पर पहुंचा तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन बंधक बनाए गए आवारा मवेशियों को मुक्त कराया और किसानों को कड़े लहजे में फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि, अगर बीएसए द्वारा किसानों के खिलाफ तहरीर मिली तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं आवारा मवेशियों से पीड़ित किसानों कन्हैया लाल, राजेश, उमेश, गुड्डू, साहब शरण, केंवल, रंगाई, सरयू प्रसाद, कुलदीप, रामअचल, बसंत लाल और जगजीवन का कहना है कि, क्षेत्र में आवारा मवेशियों की तादात बढ़ जाने से किसान की फसल सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार के आदेश के बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है लिहाजा आवारा मवेशियों से त्रस्त होकर किसानों ने विद्यालय प्रांगण में मवेशियों को कैद कर दिया था लेकिन, प्रशासन मौके पर पहुंचकर किसानों द्वारा बंधक बनाए गए मवेशियों को आजाद कर दिया है ताकि, किसान की फसलें बर्बाद कर उसके परिवार को भुखमरी के कगार पर खड़ा खड़ा कर सके और किसान को बर्बाद किया जा सके, राजनीतिक दलों के नेता किसान और उसके परिवार को भूख से कराहता देख अपनी राजनीतिक रोटी सेक सके। मामले में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह का कहना है कि, किसानों द्वारा सिरसोई के प्राथमिक विद्यालय में आवारा मवेशियों को कैद करने का मामला संज्ञान में आया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कानूनगो और हल्का लेखपाल व पुलिस प्रशासन की मदद से मौके पर भेजकर बंधक बनाए गए पशुओं को आजाद कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि, अगर बीएसए द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई तो किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।वहीं मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह का कहना है कि, पत्रकारों के माध्यम से घटना की जानकारी हुई है जो निंदनीय है।उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज को उनके दूरभाष नंबर पर बात कर अवगत करा दिया है कि, विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर ऐसे कार्य करने वालों पर मुकदमा पंजीकृत कराएं। हमारे संवाददाता ने जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया है कि, अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर कोतवाली प्रभारी को दे दी गई है लेकिन, समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में  मवेशियों को कैद करने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा मित्र गृह क्लेश के चलते फंदे पर झूली मायके पक्ष ने काटा हंगामा


आगरा।। थाना फतेहाबाद के अंतर्गत ग्राम गढी सावराय मे मंगलवार को महिला शिक्षामित्र फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली।मृतका के मायके पक्ष द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। 32 वर्षीय द्रौपदी पत्नी हरिओम निवासी गढी सावराय मंगलवार सुबह फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद  प्रवेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक सुवेश कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।तथा गांव नीवरी डौकी से मायके पक्ष भी मौके पर पहुंच गए।मृतका के भाई रविन्द्र कुमार कुशवाहा का आरोप था।कि मेरी बहिन की ससुरालीजनो द्वारा हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है। ससुरालीजनों आये दिन क्लेश करते थे।तथा द्रौपदी प्राथमिक विद्यालय ठीपुरी मे शिक्षा मित्र के पद पर नियुक्त थी।तथा पति ईको गाडी चलाता है।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शवविच्छेदन गृह आगरा भिजवाया गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना डौकी पुलिस ने लगाई पाठशाला स्कूली बच्चियों को पढ़ाया आत्मरक्षा का पाठ

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व एसएस आई राजेश कुमार चौहान के नेतृत्व में लगाई गई पाठशाला 

आगरा।। ताज नगरी के थाना डौकी पुलिस हरकत में आई नारी शसक्तीकरण अभियान के तहत लगातार स्कूल एंव कॉलेजों में जा कर बेटियों को कर रही जागरूक एंव आत्मरक्षा का पड़ा रही पाठ ,इसी क्रम में जनपद आगरा के ग्रामपंचायत डौकी प्राथमिक विद्यालय एंव जूनियर विद्यालय में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार एंव  एसएसआई राजेश कुमार व महिला एस आई नीतू सिंह ने पाठशाला लगा कर बेटियों को पढ़ाया आत्मरक्षा का पाठ इसी दौरान महिला हेल्पलाइन 1090 और डायल 100 एंव चाइल्डलाइन1098 के बारे स्कूली बेटियों को बारीकी से जानकारी देते हुए समझाया कि हेल्पलाइन नंबर का किस तरह प्रयोग करें।इसके अलावा पुलिस ने स्कूली बेटियों को अपने घर, स्कूल, कॉलेज व रास्ते मे अजीब तरीके का व्यवहार करने वाले शख्स के बारे में बेझिझक और समय रहते अपने नजदीकी को बताने की बात बताई।जिससे कि समस्या का समाधान तुरंत हो सके। इसके अलावा पुलिस बेटियों को आत्मरक्षा के बारे में भी जानकारी दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Tuesday, July 30, 2019

फतेहाबाद में केनरा बैंक ने बांटे एक करोड़ बामन लाख रूपए के ऋण, एमएसएमई के प्रशिक्षार्थियों को दिए गए


फतेहाबाद,आगरा।। फतेहाबाद केनरा बैंक शाखा द्वारा एमएसएमई के प्रशिक्षणार्थियों को ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केनरा बैंक के महाप्रबंधक ने एमएसएमई के प्रशिक्षणार्थियों को ऋण का वितरण किया गया। फतेहाबाद के हरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए केनरा बैंक लखनऊ के महाप्रबंधक उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एमएसएमई के तत्वाधान में 1 जुलाई से 15 अगस्त तक 45 दिन का प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर वितरण किया जाएगा। इसी कड़ी में फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में 52 लाभार्थियों को एक करोड बामन लाख रूपये के ऋण का वितरण किया गया। आगरा के कैनरा बैंक महाप्रबंधक एमएम चिनीवाल ने कहा कि सरकार से मिलने वाली सुविधा को आम लोगों को बताया जाता है तथा कैनरा बैंक शाखा से ऋण लें, अपने व्यापार में लाभ उठायें तथा समय से ऋण का भुगतान करें। केनरा बैंक शाखा का उद्देश्य लोगों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना है जिससे वह अपना रोजगार कर सकें। इस दौरान बड़ी संख्या में केनरा बैंक शाखा के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

विधायक ने स्वास्थ्य विभाग तथा एसडीएम के साथ किया गढी परशुराम का निरीक्षण


फतेहाबाद,आगरा ।। फतेहाबाद के ग्राम गढ़ी परशुराम में बीमारी से पीड़ित बच्चों का हाल चाल जानने के लिए मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा पहुंचे तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को उचित स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ एसडीएम फतेहाबाद अब्दुल वासिद भी थे। विधायक जितेंद्र वर्मा ने स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा मिड डे मील के बारे में जाना। उन्होंने स्टॉफ को निर्देशित किया कि मिड डे मील बनाते समय सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ महेंद्र सिंह यादव, पवन कुमार, मनीष पाठक, रंजीत नागर, तथा भाजपा नेता ठा भंवर सिंह चौहान, रामनिवास वर्मा उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

फतेहाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला शुरू, विधायक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारम्भ


फतेहाबाद,आगरा।। फतेहाबाद में मंगलवार से शुरू हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का सोमवार देर रात क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने मंत्रोच्चार के बीच शुभारम्भ किया। दोंनों ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की। मेला 1 सितंबर तक चलेगा। फतेहाबाद के आगरा रोड स्थित खंड विकास कार्यालय के नजदीक विशाल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला लगाया गया है। जिसमें दूर दराज से आये दुकानदारों ने अपनी स्टॉल लगायी है। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की रक्षा करते है जिन्हें हमें सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलामंत्री बबिता चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक, राजेश कुशवाह, डा. विजेंद्र शर्मा, महेश सिंसौंदिया, नितिन पंक्षी, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र सिंसौंदिया, राजकुमार चक, मनीष चक आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मिस एंड मिसिज उत्तर प्रदेश का रंगारंग कार्यक्रम ताज़ नगरी में सम्पन्न हुआ


आगरा।। ताज नगरी आगरा में हुस्न की परियों  ने बिखेरा अपना जलवा मोहब्बत की नगरी आगरा मे पहली बार विशाल मिस उत्तर प्रदेश और मिसिज उत्तर प्रदेश का भव्य कार्यक्रम हुआ।बताते चले आगरा के होटल रीडीसियन मे आयोजित ओपेरा के मिस यूपी ओर मिसिज यूपी के इस कार्यक्रम की सभी ने तारीफ की। इस प्रतियोगिता में संस्थापक अनुज कुलश्रेठ ओर पूनम गौर ऑस्ट्रेलिया से इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए ताज नगरी आगरा पहुचे। करीब 20 प्रतिभागी मे विजेता रही मिस मोनिका कुलश्रेष्ठ और मिसिज यूपी रश्मि सेन गुप्ता रही।इस रंगराम कार्यक्रम में मशूहर टीवी कलाकार शराहन सिंह मुख्य निर्यणयक रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

वैश्य समाज ने दर्जा राज्य मंत्री को सम्मानित किया


रौज़ा, शाहजहाँपुर।। डॉ प्रीति वर्मा सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ.प्र. का 30 जुलाई 2019 को सर्व वैश्य समाज द्वारा रौजा में पूर्व चेयरमैन अजय गुप्ता उर्फ पोता के निज निवास पर सम्मानित किया गया इस मौके पर  रजत गुप्ता, दीपक वैश्य, देवेश गुप्ता, सुहर्ष गुप्ता उर्फ भईयन्न, काव्य गुप्ता उर्फ अर्पित, दीपक गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, सुमित महाजन उर्फ नन्दी, अनुभव गुप्ता, आशीष वैश्य  आदि उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना अल्हागंज पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

चोरी की 03 मोटसाइकिलें बरामद 



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के तहत अल्हागंज पुलिस टीम को एक बडी सफलता हाथ लगी।बताते चले कि 29 जुलाई की रात्रि को थाना अल्हागंज पुलिस थाना क्षेत्र मे कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराधी की तलाश हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी इस दौरान मुखविर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की दो मोटरसाइकिल मैनपुरी से लेकर बेचने के लिये मोटसाइकिल फर्रुखाबाद की तरफ बेचने के लिये अल्हागंज की तरफ आ रहे है । सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा मोटसाइकिल से आ रहे 02 व्यक्तियों को रोकने का इशारा दिया तो दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल गिराकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर दोनों अभियुक्तो को पकड लिया । गिरफ्तार अभियुक्तो में गुड्डन पुत्र रामप्रकाश उर्फ नि0 ओमप्रकाश नि0 ग्राम कोडर गडी थाना कुर्रा जिला मैनपुर उ0प्र0 तथा अनूप शुक्ला पुत्र सुदर्शन शुक्ला नि0 ग्राम रघुनाथपुर थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर है वही गिरफ्तार अभियुक्त अनूप की निशानदेही पर उसके घर रघुनापुर से चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी। इस सम्बन्ध में थाना खुटार पर अभियुक्तो के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।



स्वतंत्रता दिवस में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त,) में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी आने वाले त्यौहारों में ई-दुज-जुहा (बकरीद), रक्षाबन्ध स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में साफ-सफाई, विद्युत, पानी व सुरक्षा व्यवस्था आदि की तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बनी शहीद क्रान्तिकारियों, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंगाई, पुताई आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाएॅ। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों को रंगोली व रोशनी से सजाया जायेगा। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, भाषा प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों को कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाए। जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि मदरसों में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषा प्रतियोगिता कराया जाना सुनिश्चित करें, और अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पुरस्कृत करें। श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रायः यह देखने में आया है प्रतिबन्धित प्लास्टिक के ध्वज खरीदे, बेचे जाते हैं। इस सम्बन्ध में उन्हांेने निर्देश दिये कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक ध्वज अगर किसी व्यक्ति द्वारा खरीदा या बेचा जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्लास्टिक ध्वज पर अंकुश लगाने हेतु छापेमारी के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। श्री सिंह ने कहा कि 15 अगस्त, 2019 को वृहद स्तर पर होने वाले वृक्षारोपण शासन की मंशानुसार 09 अगस्त, 2019 कर दी गयी है। 09 अगस्त के दिन जनपद के समस्त विभागों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्ष रोपित किये जायेंगे व 15 अगस्त को भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि परिवार के लोगों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक वृक्ष अवश्य रोपित करें ताकि जनपद को शुद्ध वातावरण की ओर लाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेष त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0पी0रावत, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी पुवायाँ श्री सौरभ भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कानपुर की अनोखी पुलिस चौकी जहां लेट कर सुनी जाती है फरियाद


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अनोखी पुलिस चौकी जहां रंगबाज चौकी इंचार्ज द्वारा लेट कर सुनी जाती है जनता की फरियाद आपको बताते चलें मामला कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत पनकी रोड एक नंबर चौकी का है जहां चौकी इंचार्ज बृजेश शुक्ला काहे अनोखा अंदाज इन को किसी भी अधिकारी और कानून का नहीं है लिहाज जहां एक तरफ प्रदेश सरकार और पुलिस अधिकारी यूपी पुलिस को नया और हाईटेक बना रहे हैं चौकी थाने आने जाने वाले पीड़ितों को संतोषजनक जवाब और अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी जाती है वहीं दूसरी ओर कानपुर में दरोगा बृजेश शुक्ला जैसे कुछ अफसर भी है मौजूद जो अपना तानाशाही हिटलर अंदाज से ही चलना जानते हैं महिलाएं हो या पुरुष कोई भी अपनी समस्या लेकर के चौकी फरियाद लेकर के आता है चौकी इंचार्ज बृजेश शुक्ला लेटे-लेटे ही सुनते हैं सब की फरियाद ताजा मामला प्रकाश में आया जब रंगबाज चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश जी द्वारा क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार को जांच के लिए निर्देशित किया गया अब देखना यह होगा की ऐसे चौकी इंचार्ज पर क्या कार्रवाई होती है जोकि जनता के लिए बैठा ला जाता है और उसको जनता और फरियादी की कोई परवाह ही नहीं है आराम से लेट कर फरियाद सुनने वाले चौकी इंचार्ज पुलिस महकमे का नाम मिट्टी में मिला रहे हैं और पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

एक्शन में आई पुलिस मारा छापा मौके से फरार जुए सट्टेबाज


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर-खीरी।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोगियापुर में बड़ी तेजी से हो रहे जुएं सट्टे की सुचना मिलते ही मोहम्मदी कोतवाल संजय त्यागी ने लिया संज्ञान मैं फोर्स मारा छापा मौके से फरार जुएं सट्टेबाज बताते चलें कि भोगियापुर में काफी समय से हो रहा था अबैध जुएं सट्टे का कारोबार जिसकी भनक मोहम्मदी कोतवाल को मुखबिर के जरिए पड़ी जिसको लेकर एक्शन में आयी पुलिस ने मारा छापा पुलिस देख जुआरी मौके से हुऐ फरार ग्रामीणों ने ली चैन की सांस कहां अब हो सकता है सुधार इस दौरान छापेमारी में हल्का दरोगा व हल्का सिपाही कृपा शंकर पांडे,रमाकांत राव आदि ने मारा छापा कहां नहीं चलेगी कोई शिफारिश अतिशीघ्र सलाखों के पीछे सट्टेबाज अवैध शराब माफिया होंगे।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार


कन्नौज।। जनपद में अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 30 जुलाई को थाना सौरिख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त गजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय समशेर सिंह निवासी ग्राम हविलिया ,थाना-सौरिख जिला कन्नौज के कब्जे से, 01अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं. 341/19 अंतर्गत धारा- 3/25,आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया


कन्नौज।। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई माह में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या, कां0 उदित नारायण ,कां. हरीश थाना सौरिख द्वारा " ऋषि भूमि इंटर कॉलेज" एवं " पी0डी0 गर्ल्स इंटर कॉलेज" कस्बा व थाना सौरिख एवं का भ्रमण कर छात्र एवं छात्राओं को महिला पावर लाइन 1090, 1098, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया । उक्त  कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनाब रईस अहमद खां का निधन


कन्नौज।। जनाब रईस अहमद खां का तारीख 29 जुलाई को रात मे निधन हो गया  उनका जीवन ज्यादातर दरगाह अहसनी महमूदी में गुजरा और अमर उजाला अखबार के पत्रकार के रूप में समाज की सेवा की उनके निधन पर दरगाह अहसनी महमूदी के और मदरसा अहसनुल उलूम के समस्त सदस्य और बच्चों ने दुःख व्यक्त किया इस मौके पर मकसूद अहसन-दरगाह अहसनी महमूदी फायक महमूद आमिर मियां साहब-सज्जादा नसीन अहसनी महमूदी मोहम्मद मुकीम प्रधानाचार्य मदरसा अहसनुल उलूम शेखपुर तमाम स्टाफ के लोग शामिल हुए।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नमामि गंगे कर्मचारी है नाकारा सफाई करते जजीसु समिति के लोग


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए मां गंगा में पड़ा टनो कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई इस अभियान में तुलसी राम घाट महिला घाट बारादरी घाट पत्थर घाट भज्जू घाट गोदारा घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई तीर्थ पर मौजूद पंडा व तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई गंगा में कपड़ा धोना साबुन लगाना शैंपू लगाना वर्जित है वहीं सदस्यों का कहना है कि यदि गंगा सभा कमेटी चाहे तो गंगा घाटों पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं  हो सकती है क्यों बिना पंडा की इजाजत कोई भी तीर्थयात्री गंगा में किसी भी प्रकार का कोई भी विसर्जन नहीं कर सकता है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला वही पर मां गंगा के घाटो और गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे की ओर से लगभग 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नियुक्त हैं लेकिन वह अपने दायित्वों का निर्वाह नियमों के अनुसार नहीं करना चाहते है उनकी निगरानी कर रहे मेट ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी जिसके कारण सफाई कर्मचारी सफाई करने के बाद कूड़े को वही रेत में दबा देते हैं या घाटों के किनारे किनारे लगा देते हैं जिसे उठाना उचित नहीं समझते जो आज गंगा में समा रहा है वही हजारों की संख्या में प्रतिदिन गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व महिलाओं के लिए महिला वस्त्र परिवर्तन कच्छ बनवाया गया लेकिन महिलाएं खुले आसमान के नीचे वस्त्र बदलने को मजबूर है और उस महिला वस्त्र प्रवर्तन कच्छ में नमामि गंगे सफाई कर्मचारियों का आफिस चल रहा है इस विषय पर यहां के क्षेत्रीय अधिकारी और भी आला अधिकारी ध्यान नहीं देते और उस समस्याओं से महिलाओं को गुजरना पड़ रहा है इस मौके पर बच्चा तिवारी ,कल्लू मिश्रा, राजू बाबा ,गोलू सिंह रमाकांत मिश्रा, शैलेश शुक्ला ,सौरभ अन्ना सोनू ,शशांक ,कासी तिवारी ,अनिल निषाद राम विलास ,निषाद अखिलेश सक्सेना ,आदि रहे।

आखिर अधिकारियो के लापरवाही की हो गयी शिकार बीमार गाय , मौत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर । कल सुबह एक गाय के गम्भीररुप से बीमार होने व उसके तड़पने की रिपोर्ट नगर निगम के डा० ए के सिंह को की गयी। स्वयं कोई कार्रवाई के स्थान पर सिंह जी ने शिकायत कर्ता को मुख्य चिकित्सक एस एस सिंह   का फोन न० उपलब्ध करा दिया। चीफ साहब जी ने भी स्वयं कोई कार्रवाई न करने शिकायत कर्ता को एक डा० का फोन न० उपलब्ध करा कर अपना दायित्व पूरा कर लिया। शिकायतकर्ता आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने पशु चिकित्सक से बात की। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आवश्यक दवाएं दे दी है, पर गाय को तत्काल हास्पिटल शिफ्ट कराने की जरुरत है। कोई भी नगर निगम अधिकारी गाय को हास्पिटल भेजने को तैयार नहीं हुआ। सब एक दूसरे अधिकारी को जिम्मेदार बताते रहे। अधिकारियों की भारी लापरवाही के रहते गाय पांच घन्टा तड़पने के बाद सायं चार बजे मर गयी। गाय के छोटे बझडे से नगर निगम के अधिकारियों ने उसकी मां छीन ली। रात ११ बजे नगर निगम ने जेसीबी व एक टैक्टर से मृत गाय उठा ली। डा० ए के सिंह का कहना है नगर निगम का एक हास्पिटल है जिसमें मेनिका गांधी के एन जियो के जानवरों का ही इलाज होता है। ज्ञान प्रकाश जी का कहना है एसे भ्रष्ट व्यवस्था के रहते मोदी सरकार का गौ रक्षा अभियान जब तक सफल नहीं हो सकता है जब तक नगर निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

भारी मात्रा मादक पदार्थ बरामद कर पुलिस ने दो को भेजा जेल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी के अपराध रोको अपराधी को भेजो जेल अभियान के तहत दो आरोपियो फरद उर्फ अरशद अली निवासी 99/435 गोकुल चन्द का हाता थाना बजरिया के पास से 5किलो साथ ही हवन मोहम्मद के पास डेढ किलो चरस बरामद की गयी। यह कारनामा कर दिखाया श्यामनगर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज सुदेश नारायण मिश्र,हमराही हे कलीम,अरविन्दजी यादव, पद्माकर द्विवेदी,नीरज यादव,प्रबल प्रताप सिंह, अंकुर भदौरिया टीम जब पीएसी मोड पर वाहन चैकिंग मे लगे हुए थे तभी यशोदा नगर की ओर से आरहे दोनो लोग उलटे पाव भागने लगे फिर क्या था पुलिस ने दोना पीछा किया।पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया बजरिया निकट इजरायल आटा च्चकी के मालिक मसीहुद्दीन से चरस लेते जिसे बाद मे जरूरत मन्दो को भारी दामों मे बेचते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में पासबुक की प्रिंटर मशीन खराब होने के कारण ग्राहक बैंक के बार-बार चक्कर काट के हो रहे परेशान

रोजा,शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रोजा,शाहजहाँपुर।। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में प्रिंटर मशीन खराब होने से ग्राहक अपनी पासबुक अपडेट नहीं करवा पा रहे हैं। रोजा मंडी शाखा समेत शहर की अधिकांश बीओबी शाखाओं में कई दिनों से बुरा हाल हैं।  पासबुक मशीन में किसी तरह की प्रक्रिया  नहीं होने से ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कुछ शाखाओं में तो पासबुक प्रिंटर खराब का पर्चा तक चिपका दिया गया है।रोजा मंडी शाखा में आए नगर व ग्रामीण छेत्र के लोगों ने बताया कि वे अपनी पासबुक में राशि का विवरण जानने लिए  दिन में कई बार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई बैंक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। काउंटर पर बैठे रहने वाले अधिकारी भी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि प्रिन्टर मशीन खराब पड़ी है। ये  स्थिति शाखा में है। खाताधारक बैंक के शाखा प्रबन्धक को शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन पासबुक प्रिंट मशीन को ठीक कराने की व्यवस्था नहीं की गई है। बैंक मशीन में तकनीकी व  सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के चलते शहर की लगभग सभी पासबुक प्रिंटर मशीन खराब हैं।

Monday, July 29, 2019

पुवायां तहसील क्षेत्र में संदिग्ध हालत में तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी


पुवायां , शाहजहांपुर ।। पुवायां तहसील क्षेत्र के कोतवाली पुवायां और बण्डा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है।आज सुबह पुवायां कोतवाली के अंतर्गत गांव धारा में गांव के बाहर स्थित निजी नलकूप के लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धारा गांव निवासी वेद कुमार ने अपना खेत गांव के ही विनोद कुमार को पट्टे पर दिया था। आज सुबह जब विनोद कुमार फसल की सिंचाई करने खेत पर पहुंचा तो नलकूप के गड्ढे में तेज बदबू महसूस हुई झांककर देखा तो उसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा था डरे सहमे बिनोद ने नलकूप के गड्ढे में शव पड़े होने की सूचना खेत मालिक वेद कुमार को दी। नलकूप में शव पड़े होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई ग्राम प्रधान उमेश ने इसकी सूचना पुवायां कोतवाली को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर नलकूप के गड्ढे में झांक कर देखा तो युवक के शव का एक हाथ गायब था। जिसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए लेकिन घटनास्थल पर किसी भी तरह के मारपीट या काटे जाने के कोई सबूत नहीं मिले। घटनास्थल पर ही पड़े पैजामा, तंबाकू, बीड़ी, चप्पल आदि को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। गड्ढे में पड़े शव की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। हाथ ना होने पर ग्रामीणों ने सब को ध्यान से देखा तो सब की शिनाख्त सुनील पुत्र तौलेराम के रूप में की गई। पुलिस ने जब ग्राम प्रधान उमेश से बात की तो उमेश ने बताया कि सुनील चार भाइयों में सबसे छोटा था और सुनील तीन दिन से गांव में नहीं दिखा। एक दुर्घटना में उसका हाथ कट गया था और गांव में ही मजदूरी करके अपना पेट पालता था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं दूसरी घटना बण्डा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया फार्म की है जहां विनावा नगर थाना हजारा जिला पीलीभीत निवासी सरदार बलवंत के यहां जमुनिया फार्म पर एक व्यक्ति 8 दिन से काम कर रहा था। जो आज दोपहर  बाद एक शव पड़े होने की सूचना बण्डा पुलिस को दी। वह शव कश्मीर सिंह के रूप में शिनाख्त हुई। आज दोपहर जमुनिया फार्म के पास रोड के किनारे कश्मीर सिंह का सब पड़ा मिला उसके नाक और आंख से खून बह रहा था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि परिजन पोस्टमार्टम के पक्ष में नहीं थे।वहीं तीसरी घटना बण्डा के आलमपुर गांव की है जहां गांव के पूरब यूके लिपटिस के बाग में बकैना के पेड़ पर एक शव लटकता दिखा गांव के ही लोगों शव  को  सूरज करीब 14 वर्ष के रूप में शिनाख्त की। गांव के ही लोगों ने सूरज के परिजनों को इसकी सूचना दी घर में यह सुनते ही कोहराम मच गया। सूरज के परिजनों ने बताया कि सूरज खेत में पानी लगाने को कह कर गया था। उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुवायां से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

भाजपाइयों ने चलाया सदस्यता अभियान


कन्नौज।। जनपद के सौरिख नगर में भाजपाइयों द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें अजय भारती क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चेयरमैन प्रतिनिधि ओमी चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर में सदस्यता अभियान चलाया गया।जिसमें 40 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया। आज सदस्यता अभियान का अंतिम दिन था। जिसमें 40 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर ,संजय चौरसिया,पंकज राजपूत ,सौरभ पटेल ,अर्पित शुक्ला ,रंजीत वर्मा, सिंटू शाक्य ,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा में डूबा कांवरिया, नहीं लगा सुराग

सीतापुर से कांवर चढ़ाने आया था युवक
सुबह 5 बजे के करीब मेहंदी घाट पर हुई घटना

मानीमऊ,कन्नौज।।सीतापुर जनपद से कांवड़ लेकर आया एक कांवरिया गंगा नहाते समय डूब गया। काफी प्रयास के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस गोताखोरों की सहायता से उसकी तलाश में जुटी हुई है।रविवार सुबह जनपद सीतापुर से कांवरियों का जत्था मेहंदीघाट कन्नौज पर गंगाजल भरने के लिए आया था। सुबह करीब 5 बजे कांवरिये गंगा स्नान कर रहे थे, उसी समय एक कांवरिया गंगा के तेज बहाव में बह गया। साथी कांवरियो ने शोर मचाया तो वहां पुलिस पंहुच गई। पुलिस ने गोताखोरों को लगाया लेकिन कांवरिए का कोई पता नहीं चला। साथियों ने बताया कि डूबे कांवरिये का नाम मुनीष पुत्र सोनेलाल है और वह जनपद सीतापुर के थाना महोली अंतर्गत ग्राम पकरिया पांडे का रहने वाला है। सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए वह मेहंदी घाट से गंगाजल भरने आये थे। इस समय गंगा जी पूरे उफान पर हैं। नहाते समय मुनीष गहराई में चला गया। धार तेज होने के कारण वह बह गया। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे। साथियों ने बताया कि मुनीष मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। उससे छोटे दो भाई आशीष और नैमिष हैं। इस घटना से साथी कांवरिये दुखी हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया है। युवक की तलाश की जा रही है। गंगा जी मे बाढ़ होने के कारण दिक्कत आ रही है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा की सदस्यता कार्य शाला सम्पन्न


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भारतीय जनतापार्टी द्वारा चलाये जा रहे  सदस्यता अभियान के संबंध में मोहम्मदी विधानसभा की  सेक्टर विस्तारक कार्यशाला का आयोजन आशीर्वाद  गेस्ट हाऊस में किया गया कार्यशाला का संचालन विधानसभा सदस्यता प्रभारी सुशील त्रिवेदी ने किया,विषय जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने रखा , मुख्य अतिथि व जिलाध्यक्ष  लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यशाला को  संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सदस्य संख्या की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी है वर्तमान में भाजपा का जो सदस्यता अभियान चल रहा है उसमें हमें प्रत्येक जाति वर्ग समुदाय के लोगों को भाजपा का सदस्य बनाना है उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक जाएं और लोगों को भाजपा से जोडे विधानसभा  के सह सदस्यता प्रभारी ज्योतिर्मय बरतरिया ने मण्डल अध्यक्षो को दिए गए कार्य की जानकारी दी,बैठक में  मण्डल अध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी, मनोज गुप्ता,दिनेश गुप्ता,अद्वैत कुमार सिंह,अनिल शुक्ल,भूरे सिंह,राम मिलन त्यागी सहित सभी सेक्टर संयोजक,सेक्टर विस्तारक,मण्डल प्रभारी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सेन्ट्रल स्टेशन कानपुर पर सतीश चन्द्र गुप्ता का जोरदार स्वागत हुआ

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। रोटरी क्लब का नपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष व प्रेमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड विच मेडल से नवाजा गया इस मौके पर देश के कई बड़े समाजसेवी अलग अलग प्रदेशों से आए जिन्हें यह अवार्ड दिया गया इस कानपुर नगर से सतीश चंद्र गुप्ता रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष व श्याम कमल हाई स्कूल सेकेंडरी के प्रबंधक को दिया गया इस मौके पर दिनांक 29 जुलाई 2019 को रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष श्री कमल कांत तिवारी द्वारा कानपुर सेंट्रल पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस मौके पर  रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा रघुवंश एकेडमी के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह रेखा गुप्ता गौरव सचान दीपेंद्र सिंह नारायण दत्त तिवारी दिनेश सिंह आदि लोगों ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया और प्लेटफार्म एक से चार नंबर गेट द्वारा उन्हें घर के लिए विदा किया गया।

तम्बाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा-2003 का प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने पर दिया बल

रायबरेली ।। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय उन्मुखी करण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के गांधी सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित जनों से कहा कि राज्य सरकार के सत्त प्रयासों के क्रम में जनपदों में कार्यरत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के साथ अन्य प्रशासनिक विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनपद को तम्बाकू मुक्त कराने के बारे में बताया गया। सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा-2003 की जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा-2003 का प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने की बात पर बल दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह द्वारा कार्यशाला में विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करने में साझा सहयोग की बात कही गयी साथ ही तम्बाकू 
नियंत्रण करने हेतु अन्य विभागों की उनके स्वयं के सम्बन्धित के कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त कराने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही गयी। जनपद में कार्यरत तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के द्वारा जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिये जा चुके है कि जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रर्णाथ सचल/प्रर्वतन दल के कार्य एवं दायित्वों के अन्तर्गत कोटपा एक्ट-2003 के प्राविघानें के प्रभावी क्रियान्वयन करने की बात पर बल दिया गया है। कार्यशाला में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य उदाहरणार्थ जागरूकता, कानून का परिपालन तथा निगरानी पर विशेष चर्चा की गयी। कार्यशाला में विस्तृत रूप से तम्बाकू नियंत्रण कानून 2003 ‘‘सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद‘‘ (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन,प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। 
यह अधिनियम उन सभी उत्पादों पर लागू होता है जिनमें किसी भी रूप में तम्बाकू है जैसे-सिगरेट, सिगार, चेरूट, बीड़ी, गुटका, पान मसाला, खैनी, मावा, मिसरी, सुंघनी आदि।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में हर थाने में दो स्क्वायड टीम बनाकर थाने के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में कोटपा एक्ट-2003 के अन्तर्गत धारा-4 में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान निषेध, धारा-5 सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबन्ध, धारा-6 नाबालिकों एवं शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास रिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबन्ध, धारा-7, 8 व 10 बिना विषिष्ट स्वास्थ्य 
चेतावनियों के सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबन्ध हेतु कार्यवाही कर जनपद को तम्बाकू मुक्त करवाया जायेगा। डिस्ट्रिक्ट कन्सलटेन्ट, पूनम यादव द्वारा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य तथा लक्ष्यों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। कार्यशाला में अवगत कराया कि समाज में सिगरेट का चलन कोटपा-2003 के कानून की वजह से कम हुआ है परन्तु इस बात पर चिन्ता जाहिर की कि जन-मानस में गुटके के साथ तम्बाकू सेवन का चलन बढ़ गया है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सुचारू रूप से जनपद में क्रियान्वित करने हेतु भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार डिस्ट्रिक टोबैको सेल की स्थापना कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में की जा चुकी है।कार्यशाला के अन्त में डिस्ट्रिक्ट कन्सल्टेन्ट द्वारा कार्यशाला में आए हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग आपेक्षित होने की बात कही गयी।कार्यशाला में डा0 कृष्णा सोनकर, डा0 खालिद रिजवान अहमद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0एस0 अस्थाना स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जन भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाई प्रोफाइल मामले पर विपक्षियों ने घेरा सरकार को सीबीआई से कराई जाए जांच

कुलदीप सिंह सेंगर व उनके भाई और 9 लोगों पर नामजद एफआईआर15 से 20 अज्ञात लोगों पर भी एफ आई आर दर्ज

रायबरेली।। चर्चित माखी रेप कांड के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से संबंधित मामले को लेकर रविवार को गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के अटौरा चौकी के पास एक भीषण हादसा होता है और इस हादसे में ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर होती है कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं जिन्हें जिला अस्पताल लाया जाता है और रास्ते में एक महिला दम तोड़ देती है जब गहन पड़ताल की गई तो जो  तथ्य सामने निकल कर सामने आया तो चौका देने वाले थे दरअसल उन्नाव जिले  मैं पूर्व में हुए माखी रेप कांड किसी से छुपा नहीं है इस मामले में बीजेपी के वर्तमान विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम प्रकाश में आया था जिस पर रेप का आरोप  लगा था और वह इस समय जेल के विरूद्ध है वहीं इस पूरे मामले पर जब गहन पड़ताल की गई तो पीड़ित पक्ष के पीड़िता के चाचा रायबरेली की जेल में बंद है जिन से मुलाकात करने उनके परिजन आते रहते थे जैसा कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि लगातार उसको धमकियां मिल रही थी मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था कई बार पुलिस को शिकायत करने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज हो रहा था और जो सुरक्षा मिली थी वह भी हमारी हो रही मुकदमे की पैरवी को पक्षियों को पहुंचाया जाता रहा है इसी के तहत रविवार को गैंगरेप में पीड़िता व मेरी पत्नी और मेरी साली मुकदमे से जुड़े कागजात लेकर मुझसे मिलने आ रहे थे और गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के  अटौरा चौकी के पास ट्रक से टक्कर हो जाती है जिस तरफ से टक्कर होती है उस पर नंबर प्लेट पर कालिख पूति  हुई थी। कहीं ना कहीं से रायबरेली पुलिस ने इसको गंभीरता से लेते हुए रायबरेली प्रशासन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके का तत्काल जायजा लिया और ट्रक चालक को पास के ही गांव से धर दबोचा । फिलहाल मामला हाई प्रोफाइल था । विपक्षियों ने भी सरकार  पर हमला करने में कोई कमी नहीं छोड़ी । जहां रायबरेली से रिफर हुए तीनों घायलों की जानकारी लेने प्रशासनिक अधिकारी से लेकर  सरकार के भी मंत्री ट्रामा सेंटर पहुंचे और पीड़ितों का हालचाल लिया मामला यहीं शांत नहीं हुआ पीड़ित  के चाचा की तहरीर पर गुरबख्श गंज थाने में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उनके भाई मनोज सिंह सेंगर विनोद मिश्रा हरिपाल मिश्रा  नवीन सिंह कोमल सिंह अरुण सिंह ज्ञानेंद्र सिंह रिंकू सिंह एडवोकेट अवधेश सिंह व 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है 302 307 506 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है फिलहाल पीड़िता के चाचा महेश सिंह ने अपनी पैरोल की भी मांग की है गौरतलब हो कि इस हादसे में पीड़ित पक्ष के दो लोगों की  मृत्यु हो चुकी है और 2 लोग अभी भी ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे है फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर परिजनों की मांग पर सीबीआई जांच के लिए भी कार्यवाही की जा रही है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों ने बचाया आवारा कुत्तो से घायल बारहसिंघा वन विभाग को सौंपा


रायबरेली।।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पहरावा गांव में आज सुबह बारहसिंघा के निकल आने से जहां पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा तो वही कुत्तों के हमले से बारहसिंघा घायल हो  गया बारहसिंघा को घायल कर कुत्तों ने एक सींग  तोड़ डाली घटना की सूचना पर  महराजगंज वन विभाग के वन दरोगा राममूर्ति मिश्रा पहरावा गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बारहसिंघा को अपनी हिरासत में ले लिया तथा हिरासत में लेने के बाद पशु चिकित्सालय महराजगंज लाए जहां पर घायल बारहसिंघा का प्राथमिक उपचार पशु चिकित्सक ने कर बारहसिंघा को रायबरेली वन विभाग भेज दिया बताते चलें कि घटना आज दिनांक 29 जुलाई की है सुबह 7:00 बजे जैसे ही गांव में बारहसिंघा दिखाई पड़ा वैसे ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते कुत्तों ने बारहसिंघा को अपनी हवस का शिकार बना लिया और देखते ही देखते दर्जनों कुत्ते बारहसिंघा को घेरकर नोचने लगे जिससे बारहसिंघा गंभीर हालत में घायल हो गया और  बारहसिंघा कि सिंग कुत्तों ने  तोड़ डाली ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सालय वन विभाग को दूरभाष पर जानकारी दी गई लेकिन वन विभाग  के दरोगा राममूर्ति मिश्रा तो पहुंच गए लेकिन पशु चिकित्सा विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिस से घायल बारासिंघा   को वन विभाग दरोगा राममूर्ति मिश्रा व ग्रामीणों की मशक्कत से बारहसिंघा को पकड़कर एक चार पहिया वाहन से पशु चिकित्सालय महराजगंज लाया गया जहां पर पशु   चिकित्सालय ने बारहसिंघा का प्राथमिक उपचार कर रायबरेली जिले के वन विभाग में भेज दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र