शाहजहांपुर। खुटार बीते कुछ दिनों पूर्व ग्राम छापा बोझी की रहने वाली इराज बानो जो कि गन्ने के खेत में घास काटने गई थी उसके ऊपर गुलदार द्वारा हमला कर घायल कर दिया था जब से लेकर आज तक रेंजर फ़रिस्टगार्ड व अन्य वनधिकारी लगातार गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगे हुए हैं जगह वन विभाग की ओर से कैमरे भी लगाए गए हैं और विभाग की ओर से भेजे गए पिंजरे को भी वन विभाग ने अपनी निगरानी टीम की देखरेख में रखा गया है वन कर्मी लगातार गुलदार को खोजने में लगे हुए हैं वन विभाग का दावा है कि जल्द ही गुलदार को खोज कर जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा या फिर पिंजरे में बंद कर विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा आज दिनांक को निगरानी टीम व फारिस्टगार्ड ने कई खेतों में खोजबीन की लेकिन गुलदार का कुछ पता नहीं चल सका वन विभाग के इस कार्य को देखते हुए ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है बही विभाग रात दिन मेहनत कर ग्रामीणों की सुरक्षा कर रहा है।
रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment