Translate

Saturday, May 22, 2021

मंडियों में नहीं हो रही तौल किसान हो रहे परेशान, कई कुंटल किसानों का गेहूं बरसात होने से सड़ गया, कोई अधिकारी किसानों की समस्या सुनने को तैयार नहीं

बंडा,शाहजहाँपुर। उपमण्डी में वारदाना न होने के चलते करीब एक सप्ताह से तौल बंद है वहीं दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों का कई क्विंटल गेहूँ बर्बाद हो गया । इधर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने तौल न होने से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है । बंडा उपमण्डी में किसानों के गेहूं की तौल न होने के चलते किसान बहुत परेशान नजर आ रहे हैं । सैकड़ों की संख्या में मंडी परिसर में खड़े ट्रैक्टर-ट्रालियां इस बात का सबूत हैं कि किसानों के गेहूं की फसल की तौल नहीं की जा रही है । वहीं दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों का कई क्विंटल गेहूं बर्बाद हो गया । इधर वारदाना न होने के चलते राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तहसील जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने तहसील अध्यक्ष उमाशंकर गंगवार की अगुवाई में उपजिलाधिकारी पुवायां सतीश चन्द्रा को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था । किसानों का गेहूं चावल जाने के बाद भी कई दिनों तक सेंटर प्रभारी नहीं चढ़ाते हैं और टालमटोल करते रहते हैं। ज्ञापन में बताया कि बंडा उपमण्डी में वारदाना न मिलने से तौल बंद है अगर 21 मई तक वारदाना मँगवाकर तौल शूरु नहीं कराई गई तो संगठन के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । धरना प्रदर्शन करने वालों में सोमवीर सिंह, आशुतोष शुक्ला, हरिप्रसाद, जाकिर अली, हरपाल सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे । मंडी में गेहूं लेकर आये गाँव चिकटिया निवासी किसान संजय सिंह ने बताया कि 11 मई को टोकन मिला था तब से अभी तक गेहूं की तौल नहीं हुई है । करीब 11-12 क्विंटल गेहूं बारिश में भीगकर बर्बाद हो गया है मगर कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है ।गांव लुहिचा निवासी किसान अनंतराम ने बताया कि 18 मई को गेहूं लेकर मंडी में आये थे । वारदाना न होने की बात कहकर गेहूं नहीं तौला गया । वहीं बारिश से करीब 7-8 क्विंटल गेहूं बर्बाद हो गया । गाँव गहलुइया निवासी किसान अमनप्रीत ने बताया कि 15 मई को गेहूं लेकर मंडी आये थे । 4-5 क्विंटल गेहूं बारिश के चलते बर्बाद हो गया है । कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है ।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: