Translate

Sunday, May 30, 2021

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र ने ली वर्चुअल बैठक

पीएम कौशल विकास योजना-3.0 में छह जॉब रोल के होने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा, दिए निर्देश
लखीमपुरर खीरी। शनिवार को राज्यमंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक, जिला समन्वयक व एम.आई.एस. मैनेजर के साथ वर्चुअल बैठक कर विभागीय समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री ने कोविड-19 दृष्टिगत ज़िले के इच्छुक युवक व युवतियों को पीएम कौशल विकास योजना-3.0 के तहत इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन-बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जी.डी.ए.), जी.डी.ए. एडवांसड (सर्टिकल केयर), होम हेल्थ ऐड, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लोमोटोमिस्ट जाॅब रोल में अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी चिकित्सालय पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले युवा पूरे मनोयोग से कोविड वैश्विक महामारी के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके लिये युवाओं को 02 माह का आन जाॅब प्रशिक्षण देकर सरकार सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी चिकित्सालय में तैनाती देने का मन बना रही, जहां पर वह प्रशिक्षण के बाद आवश्यकता पड़ने पर पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में काम लेगी। जिसका प्रशिक्षण माह जून से शुरू होगा। प्रशिक्षण को लेकर कौशल विकास के प्रशिक्षण केन्द्रों की व्यवस्था को परखने के साथ-साथ उनके ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर के प्रमाण-पत्र प्रशिक्षक है। इसकी जांच कर ली जाए, ताकि कम समय में युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी हो सके। लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक एस.सी. तिवारी ने राज्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद खीरी में 28 मई तक 70 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण हेतु आवेदन जमा किया है।आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। इस वर्चुअल बैठक में उप्र कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक डॉ ओम प्रकाश गुप्त, व एम.आई.एस. मैनेजर आशीष कुमार त्रिपाठी भी जुड़े।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: