सीतापुर। कोतवाली सीतापुर नगर क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक मोटरसाइकिल व ट्रक की हुई आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में शुक्रवार को लगभग 12बजे पीतपुर निवासी अरविंद सिंह अपनी पत्नी सुमन देबी 30 वर्ष के साथ अपनी मोटरसाइकिल से थाना इमलिया सुल्तानपुर के अंतर्गत ग्राम अंदौली को जा रहे थे ।अभी वह पुराने सीतापुर के मुंशीगंज रोड पर ईदगाह के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक नंबर यू पी 77ए एन 7076 ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे सुमन देबी 30 की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी ।पति अरविंद के छिटक कर दूर गिरने से गंभीर चोटें आयी है ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीतापुर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम हेतु सीतापुर भेजा तथा घायल अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ।ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment