Translate

Saturday, May 15, 2021

04 अवैध शस्त्र, 04 कारतूस सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार


सीतापुर। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर, संदना व नैमिषारण्य द्वारा चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों को 04 अवैध शस्त्र व 04 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।जिसमे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस सहित 02 गिरफ्तार किए गए वही थाना कोतवाली नगर द्वारा अभियुक्त दिलीप वाल्मीकी पुत्र श्रवण नि0 गोड़ियाना थाना कोतवाली नगर व रोहित पुत्र शिवलाल नि0 आलमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 232/21, 234/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया।उधर थाना संदना द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 कारतूस सहित 01 गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि थाना संदना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र जगदीश नि0 पिपरियापुरवा थाना संदना जनपद सीतापुर के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 206/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया। इसी श्रंखला में थाना नैमिषारण्य द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 कारतूस सहित 02 वांछित गिरफ्तार किए गए बताते चले कि मु0अ0सं0 124/21 धारा 304 भादवि में वांछित अभियुक्त 1.प्रेम प्रकाश पुत्र राजाराम 2.श्रीमती कुसुम पत्नी रामकुमार नि0गण श्रीनगर मजरा मरेली थाना नैमिषारण्य को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 129/21 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यालाय किया गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: