रायबरेली । राष्ट्रीय जन अधिकार पाट्री (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष अजय बाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एन.टी.पी.सी. प्लांट में हुई भीषण दुर्घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जाँच की मांग की है।
अजय बाजपेयी ने कहा है कि एन.टी.पी.सी. में ब्यालर के राख निस्तारण पाईप के फटने से जो ह््रदय विदारक घटना हुई है उसमे दोशियों को जल्द दंड दिए जाने की आवश्यकता है और इसलिए तुरंत ही इसकी न्यायिक जाँच होनी चाहिए तथा अधिकतम सात दिनों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। अजय बाजपेयी ने आगे कहा है कि उक्त हादसा बिल्कुल भोपाल गैस लीक कांड की तरह है तथा इसमे कही न कही कोई न कोई कोताही बरती गयी है या तो ब्यालर के राख निस्तारण पाईप की गुणवत्ता में कमी थी या फिर किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है। देश में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी अति आवश्यक है।
अजय बाजपेयी ने कहा है कि एन.टी.पी.सी. में ब्यालर के राख निस्तारण पाईप के फटने से जो ह््रदय विदारक घटना हुई है उसमे दोशियों को जल्द दंड दिए जाने की आवश्यकता है और इसलिए तुरंत ही इसकी न्यायिक जाँच होनी चाहिए तथा अधिकतम सात दिनों के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। अजय बाजपेयी ने आगे कहा है कि उक्त हादसा बिल्कुल भोपाल गैस लीक कांड की तरह है तथा इसमे कही न कही कोई न कोई कोताही बरती गयी है या तो ब्यालर के राख निस्तारण पाईप की गुणवत्ता में कमी थी या फिर किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है। देश में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी अति आवश्यक है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment