एटा। राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान मे २९६ वी माता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह जलेसर एटा की ग्राम पंचायत शकरोली में मनाया गया।जीतू बघेल जी एक्टर और युवाओं को राह दिखाने वाले बीएस बघेल ए टी न्यूज ब्यूरो चीफ एटा ने समाज को बड़ा साफ संदेश दिया कि शिक्षित रहो संगठित रहो और संघर्ष करो व देश की गरिमा को आगे बढ़ाते रहो । आरएसएस खंड कार्यवाहक विनोद कुमार जी जलेसर और योगेश बघेल जलेसर , दाऊ दयाल बघेल खेरिया,सोनू धनगर नोआबाद , वीरपाल सिंह धनगर करथनी,सत्य प्रकाश सिंह बघेल, मुरारी सिंह बघेल , रुकम पाल सिंह बघेल, चेतराम सिंह बघेल, राजेंद्र बघेल ,सुरेश बघेल, सत्येंद्र, रविंद्र बघेल, जगदीश सकरौली के साथ माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को २१ दीपक अवश्य जलाएं।२९६ वी जयंती के उपलक्ष में एक नई दिशा समाज को देने की कोशिश की गई इसमें प्रमुख उद्देश्य शिक्षा का स्तर हाई लेवल पर ले जाने का कार्य समाज को दिया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने भरपूर समर्थन किया कि हम दो रोटी कम खाएंगे लेकिन अपने बच्चों का भविष्य अच्छा बनाएंगे और अच्छे कान्वेंट और पब्लिक स्कूल में शिक्षा देने का कार्य करेंगे इस मूलमंत्र की अवधारणा के साथ लोगों में जागृति दी गई बिना शिक्षा के आपका स्तर कभी उच्च नहीं हो सकता शिक्षा आपका जन्मसिद्ध अधिकार है जहां पर शिक्षा होगी वहां से अंधविश्वास अपने आप समाप्त हो जाएगा और एक नई ज्योति पुलकित हो जाएगी। माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते समय कुछ माताएं बहने भी उपस्थित रही जिसमें कुमारी नीलम बघेल का योगदान सर्वश्रेष्ठ जिसमें आज शिक्षा का स्थान प्रथम रहा और यह संदेश दिया गया क्या आप दो रोटी कम खाइए लेकिन अपने समाज अपने बच्चों को शिक्षित करें जिससे उनका सर्वागीण विकास आने वाले समय में निश्चित रूप से होता रहे।संगठन पर अधिक बल दिया गया जब तक आपका संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक आप राजनीति में या किसी भी स्तर पर पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे बार-बार आपसे संगठन के लिए निवेदन के साथ राष्ट्र निर्माण संघ को मजबूत करने पर बल प्रदान किया गया और उस संगठन के द्वारा गरीब और बेसहारा कन्याओं के लिए मदद करने का भी आश्वासन दिया गया निकट भविष्य में ऐसी बहुत सारी क्रियाएं संगठन के द्वारा संचालित की जाती रहेंगी और आने वाले समय में बेसहारा गरीब शोषित मजदूर व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास के लिए संगठन कार्य कर्ता रहेगा।
रिपोर्ट - बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment