Translate

Thursday, May 27, 2021

खनन अधिकारी का खनन माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। खनन माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और हौसले को देखते हुए जहां एक और खनन अधिकारी का खनन माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है वही नदी किनारे उपजाऊ भूमि के मालिकों की जमीनों को खोदने का काम भी लगातार प्रकाश में आ रहा है ,जिस कारण गोमती नदी के किनारे जमीनों के मालिकों वो भी अपनी जमीन बचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदी सराय के समीप ईटा रोड़ा जहां से गोमती नदी निकलती है उसके आस-पड़ोस सैकड़ों एकड़ जमीन खेती करने योग्य है और लगातार वहां से खनन माफियाओं के माध्यम से बालू निकालने का काम किया जाता रहा है ऐसा है एक जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के मोहम्मदी विधानसभा के पूर्व संयोजक अतुल कुमार रस्तोगी की जमीन से लगातार 1 माह से उनकी उपजाऊ भूमि से बालू निकालने का काम लगातार जारी है अतुल रसतोगी ने बताया कि लगभग 15 दिन से लगातार मेरे खेत से बालू निकालने का काम किया रहा है मना करने के उपरांत भी ऐ खनन माफिया मानने को तैयार नही है, उन्होंने बताया कि 40 एकड़ जमीन एटा रोड़ा में खरीदी है वहां से बालू निकालने का काम लगातार किया जा रहा है मैं मौके पर जाकर कई बार मना भी किया परंतु जब उस पॉइंट पर बालू निकालने का ठेका नहीं है तब किस आधार पर पोकलेड और अन्य माध्यमों के माध्यम से बालू निकाली जा रही है आज मैंने प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी से इसकी शिकायत की है ,उन्होंने बताया कि लगातार मेरे खेत से बालू निकालने का काम जारी है जिस कारण मेरी उपजाऊ भूमि पर विपरीत असर पड़ रहा है कुल मिलाकर खनन माफियाओं के हौसले और हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी परंतु यह भी सच है कि खनन अधिकारी के आंखों पर पट्टी बंधी है या हरे हरे नोटों की कोई मजबूरी जिस कारण अवैध खनन लगातार जारी है,देखना है शिकायत के बाद उस जगह से खनन बद होता है या जारी रहता है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: