Translate

Thursday, October 31, 2019

शाहाबाद पुलिस दे रही दबंग हमलावरों को संरक्षण


शाहाबाद। देश का चौथा स्तंभ कह जाने वाले पत्रकारों को पुलिस कर प्रताड़ित गुण्डो को दे रही संरक्षण एक तरफ देश की सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं है। उसकी सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है। वही दूसरी तरफ प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक ने भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर अपने अधीनस्थों को पत्रकारों की सुरक्षा संरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके बावजूद शाहाबाद के कोतवाल प्रभारी संतप्रसाद उपाध्याय ने  पत्रकार पर हमला करने वालों को खुला संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। जिसके चलते हमलावरों के हौसले बुलंद हैं वहीं दूसरी और घटना को लेकर स्थानीय मीडिया में रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि पत्रकार दिनेश कुमार मिश्रा की रिश्तेदार रामरानी पत्नी हरिओम तिवारी निवासी ग्राम शिरोमण नगर थाना बेहटा गोकुल ने कुछ समय पूर्व अपना जेवर आभूषण शुभम रस्तोगी पुत्र घनश्याम रस्तोगी निवासी मोहल्ला बाजार शंभा थाना व कस्बा शाहाबाद के यहां गिरवी रखा था। गत 30 अक्टूबर को जब राम रानी अपनी गिरवी छुड़ाने गई तो दुकानदार शुभम ने यह कहकर आभूषण वापस करने से मना कर दिया कि उसकी दुकान पर चोरी हो गई है।परेशान राम रानी ने जब अपने रिश्तेदार पत्रकार दिनेश कुमार मिश्रा मोहल्ला बाजार शंभा को आपबीती बताई तो पत्रकार ने कहा कि हमारे ही पड़ोस का मामला है। रिश्तेदार की परेशानी देखकर पत्रकार दिनेश मिश्रा जब शुभम रस्तोगी की नगर के चौक स्थित दुकान पर गए गिरवी वापस करने को कहा जिस पर शुभम रस्तोगी उग्र हो गया तथा अपने घर से पिता घनश्याम संजीव, राजीव तथा नवीन पुत्रगण नवल किशोर रस्तोगी को बुला लाया सभी ने एक राय होकर पत्रकार पर बीच बाजार हमला कर दिया तथा धमकी दी कि वह उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा देंगा साथ ही कहा पैसे में बहुत दम होती है। बताया जाता है कि उक्त सर्राफा व्यवसाई बिना लाइसेंस के ही गिरवी गांठ का कार्य करता है जो अक्सर भोले भाले लोगों की गिरवी हजम करने के लिए चोरी आदि का बहाना बना देता है। पीड़ित पत्रकार ने जब कोतवाली प्रभारी से मिलकर मामले की जानकारी दी तब प्रभारी निरीक्षक एसपी उपाध्याय, सरदारगंज चौकी इंजार्ज अनिल कुमार सिंह ने दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाए पत्रकार के साथ ही कोतवाली मे अशोभनीय व्यवहार किया।पाँच लोगों के नाम तहरीर दिये जाने के बावजूद भी एक पर धारा 151 के तहत चालान कर इति श्री कर ली गयी।यही‌ नही बाकी के नामजद आरोपी स्वयं खाना पीना,नाश्ता पानी, गिफ्ट आदि लेकर कोतवाली के अंदर पुलिस की सरपरस्ती में बेधडक  आते जाते देखे गये।वही इस पुलिस रवैया को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय एकता के शिखर पुरुष थे सरदार वल्लभभाई पटेल


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 में जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर  उन्हें नमन किया उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य को गिनाते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि भारत के भू राजनीतिक एकीकरण के सूत्रधार लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 144 में जयंती पर पूरा देश दौड़ रहा है विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए छात्रों को शपथ दिलाई। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने भारत के भू राजनीतिक एकीकरण के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि देश की अलग-अलग 562 देसी रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया  व आज के आधुनिक अखंड भारत का निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।किसान परिवार में जन्मे पटेल जी ने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की। लेकिन मन मस्तिष्क पर महात्मा गांधी के विचारों का ऐसा असर हुआ कि स्वतंत्रता आंदोलन के लिए अपने को समर्पित कर दिया। देश की एकता और अखंडता को  अक्षुण्ण बनाने और उसे एक सूत्र में पिरोने में उनके योगदान के लिए 2014 से हर साल उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक प्रेमपाल सिंह मुनेश पाल सिंह शंकरलाल आबिद हुसैन प्रदीप कुमार मनोज कुमार आदित्य राघव खुशबू सागर राखी गोस्वामी ऋतु राघव आदि सहित अनेकों उपस्थित रहे। 

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत खीरी ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले सरदार पटेल सेवा संस्थान गोला पहुंचकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें अखंड भारत का निर्माता और त्याग की प्रतिमूर्ति बताया उसके बाद सदर चौराहा इंदिरा चौक गोला गोकरननाथ पर पहुंचकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर सभी कांग्रेसजनों के साथ माल्यार्पण कर दोनों महान नेताओं के जीवन पर प्रकाश डाला जहां लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल अखंड भारत के निर्माता शिल्पी कहे जाने वाले त्याग की प्रतिमूर्ति  बनकर अखंड भारत का निर्माण किया था वही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने कई ऐसे कार्य किए जो आज तक कोई प्रधानमंत्री भारत के प्रति नहीं कर पाया भारत की अखंडता के लिए अपने प्राणों की   आहुति देकर यह साबित कर दिया कि मुझे अपना शरीर नहीं प्यारा है हमें अपना देश प्यारा है कार्यक्रम मैं निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी प्रेम कुमार वर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पारस प्रसाद मिश्रा ,निवर्तमान नगर उपाध्यक् शुभम अग्निहोत्री,  अमित गुप्ता   युवा नेता विपुल गुप्ता,   रामकुमार वर्मा  संजीव  अग्निहोत्री,  मुस्ताक अली ,  मतीन  ,प्रशांत विक्रम सिंह पटेल फकीर मोहम्मद ,रमेश चंद्र वर्मा, गुड्डू आदि कांग्रेशन मौजूद रहे उधर पटेल सेवा संस्थान पर संरक्षक श्री रामविलास वर्मा, मूलचंद वर्मा ,नानक चंद वर्मा प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट, पंकज कुमार वर्मा, चंद्र प्रकाश पटेल , अशोक कनौजिया ,कमलेश कुमार वर्मा, पटेल सुनील कुमार  विजय वर्मा सहित तमाम पटेल सेवा संस्थान के संरक्षक मंडल सहित मौजूदा कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे सभी ने एक सुर से दोनों नेताओं को याद किया।

परमाणु बंब के जनक थे डॉक्टर होमी


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में बंदना प्रहर में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने परमाणु हथियारों के जनक डॉ होमी जहांगीर के विषय में विस्तार से बताया तथा छात्रों को उनके जीवन से सीख लेकर वैज्ञानिक बन देश की सेवा करने का संदेश दिया।बुधवार को स्कूल की वंदना सभा में छात्र छात्राओं ने डॉक्टर होमी जहांगीर के जीवन चरित्र को जाना। इस दौरान प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परमाणु  हथियारों के जनक डॉ होमी जहांगीर का जन्म 30 अक्टूबर 1909 में मुंबई में हुआ था। डॉक्टर होमी टाटा इंडस्ट्रियल ऑफ फंडामेंटल रिसर्च और एटॉमिक एनर्जी एस्टेब्लिशमेंट ट्रांबे के संस्थापक निदेशक रहे। भारत के परमाणु कार्यक्रम में आप का अहम योगदान रहा। 1947 में  कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने एडम्स पुरस्कार से सम्मानित किया और 1954 में पदम भूषण पुरस्कार मिला। आपको नोबेल के लिए भी नामांकित किया गया। इस तरह देश की सेवा करते हुए 24 जनवरी 1966 को विमान दुर्घटना में आप की मृत्यु हो गई।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रहकलह से त्रस्त यूवक ने टेन कट कर जान दी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है । जिसकी परिणित आज फिर एक यूवक की जान ले गयी सूत्रो के मुताबिक कुछ ऐसा ही हाल कानपुर देहात भीतरगाव क्षेत्र के गांव तिवारी पुर निवासी महेंद्र कुरील  24 वर्ष ने पतारा स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दी जान । घटना के पीछे पारिवारिक कलह बतायी जा रही है।

ऑटो चालक ने छात्रा का क्या जीना दुश्वार ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा


आगरा।। थाना एत्माद्दौला में ऑटो चालक ने छात्रा का किया जीना दुश्वार रास्ते में रोककर छात्रा से करता है।अश्लील हरकत थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने इंटर की छात्रा का जीना दुश्वार कर दिया है। छात्रा स्कूल जाने से भी डरती है। सोमवार को छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी ऑटो चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी पीड़ित छात्रा द्वारा थाने पर तहरीर दी गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सरदार बल्लभ भाई पटेल का धूमधाम से 144वा जन्मदिन मनाया


कानपुर। बिठूर लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का 144 वां जन्मदिवस पूरे भारतवर्ष में बड़े ही  हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया वही नगर पंचायत बिठूर  भी सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर पंचायत बिठूर  के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और समस्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित किया उसी प्रकार हमें भी आज यह शपथ लेना है की राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करेंगे देश की एकता की भावना एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चंद किशोर शुक्ला मारुत मिश्रा प्रवेश शुक्ला सुरेंद्र कुशवाहा देव सिंह प्रशांत सिंह भदोरिया शिवम सिंह अनिल सविता प्रमुख रूप से मौजूद रहे थे।

मधुकर राव मोवे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, October 30, 2019

श्यामो में बंदरों का भारी आतंक होने से लोग परेशान है। बंदरों ने एक लड़की को किया घायल


आगरा।। शमशाबाद मार्ग स्थित बंदरो का भारी आतंक है रोज लोगो को परेशान करते है छत पर सामान को सुरक्षित नही रहता है फेका फेक होती रहती है ।आज श्यामो निवासी 15 वर्षीय सुमन पुत्र पप्पू अपने घर पर थी तो घर से बंदर बेशन की थैली को उठा लेगया तो सुमन ने उसका पीछा किया पीछा करते करते पास स्थित पेड़ पर चढ़कर बंदर को देख रही थी कि बंदर पेड़ पर ही चढ़ गया इससे भयभीत हो कर सुमन पेड़ से नीचे गिर गई सुमन के हाथ मे फेक्चर हो गया सुमन को 10 टांके लगाकर इलाज हुआ ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने वन विभाग से अबिलम्ब श्यामो इन बंदरो को पकड़ने की माँग की है। साथ ही चेतावनी दी है। जल्द बंदरो को पकड़ा नही गया तो आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा जिसकी  जिम्मेदारी वन बिभाग की होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आखिर और कब तक चौथे स्तम्भ के प्रहरियो की होती रहेगी हत्या


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कब तक हम केवल कलम लेकर यह कह दें कि मेरे साथी की हत्या की मैं घोर निन्दा करता हूँ , कब तक हाँथ में मोमबत्ती लेकर सड़क पर घूमता रहूँ , आज वो है कल मैं परसों आप फिर कोई और बुझते रहेंगें दिए और सरकारें अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी और चली जाएँगी ,लेकिन हम लोगों को ऐसे ही अपनी जिन्दगी गंवा देनी है , हम लोगों को कोई नही देखेगा  कोई  नही मेरे भाई हम लोग समाज की आवाज होने के बावजूद मूक हैं हम लोग कुछ नही कर पाए मैं आज और कल अपनी कलम बन्द रखता हूँ ।भगवान विजय भाई की आत्मा को शान्ति दे।

रायपुरवा एस एच ओ की लापरवाही बनी पत्रकार की हत्या का कारण


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता के मर्डर का खुलासा जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी। पर एस एच ओ रायपुरवा अगर मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती। पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी।  इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एसएचओ रमाकांत पचौरी को दी थी, किंतु एस एच ओ पचौरी जी का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या एस एच ओकी इस गलती परअधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है।

प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था भाईयों मे विवाद


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । प्रापर्टी विवाद में बड़े भाई मनोज ने दिवाली की रात गोली मारकर की हत्या,हत्या के बाद छोटे भाई रतन गुप्ता के साथ शव उन्नाव में लगाया ठिकाने, एसएसपी ने बताया कि बॉडी रिकवर के लिए एक सीओ के नेतृत्व एक टीम उन्नाव भेजी गई है साथ पूरे मामले के खुलासे में एसपी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल भी लगे वही जर्नलिस्ट क्लब द्वारा दिवगंत पत्रकार द्वारा तीन दिन पहले एक प्रार्थना पत्र देकर जान मारने की धमकी के मामले में कार्यवाही न करके लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की भी मांग की है।

पत्रकार का शव अचल गंज से बरामद डी एम के आदेश पर शव का होगा पीएम  

कानपुर ।   पत्रकार का शव उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र से बरामद, हत्या में प्रयुक्त हुई गाड़ी, असलहा भी बरामद,देर रात ही डीएम की परमिशन के बाद होगा  पोस्टमार्टम।

दोज देकर अपने मायके से घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर टक्कर लगने से महिला की होई मौत


आगरा।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में  भैया दूज का त्यौहार मना कर अपने घर वापस लौट रही थी। किरण देवी पत्नी जय सिंह थाना बरहन क्षेत्र निवासी आबलखेड़ा अपने भाई की दोज लेकर फिरोजाबाद गई थी। किरन देवी दूज करने के बाद वापस घर लौट कर आ रही थी। उनको पता नहीं था। कि वह घर तक पहुंच पाएंगी या नहीं थाना एत्मादपुर छलेसर चौकी के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन  मौके पर पहुंच गए। घायल को उपचार के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया  महिला की मौत खबर मिलने से घर में मचा कोहराम

सोनू सिंह ब्यूरो चीफआगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, October 27, 2019

युवा सर्व कल्याण समिति ने बालक बाल गृह व बालिका बाल गृह में रह रहे बच्चो के साथ मनाई दीपवाली व उपहार में दिए नए वस्त्र,पटाखे, मिठाई

समिति द्वारा दीपावली व सदस्य श्री आशीष सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया पुनीत आयोजन
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से सदस्य श्री विशाल देवल व सदस्य श्री प्रशांत शुक्ला के संयुक्त नेतृत्व में बालक बाल गृह नवादा व बालिका बाल गृह हथौरा बुजुर्ग में रह रहे बच्चो के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया| जहाँ समिति की ओर से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, महामंत्री श्री मनीष वर्मा, सदस्य श्री शिव कुमार प्रजापति, सदस्य श्री विकास वर्मा, सदस्य श्री धन्ना ने बालक व बालिकाओ के साथ दीपावली के त्यौहार के साथ साथ सदस्य श्री आशीष सिंह का जन्मदिन मनाया व बच्चो को उपहार स्वरूप नए वस्त्र, पटाखे, मिठाई, बिस्कुट आदि वितरित किये| दिवावाली का महत्व बताते हुए सदस्य श्री शिव कुमार प्रजापति ने बताया की यदि हमें धैर्य श्री राम से सीखना चाहिए, जिस दिन उनको राजगद्दी मिलने जा रही थी, एक दिन पहले उनको वनवास मिला तब भी उनका धैर्य नहीं टूटा उन्होंने शालीनता से वनवास स्वीकार किया, 14 साल बाद  रावन का वध करके धैर्यता से वनवास काट कर जब श्री राम अयोध्या आये तब वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कहलाये, इस घटना ने, इस धैर्य ने उन्हें राम से भगवान राम बनाया, सदस्य श्री विकास वर्मा ने बच्चो को जटायु की कहानी बताते हुए जटायु को वीर व साहसी पंछी बताया, सदस्य श्री आशीष सिंह ने कहाँ कि इन बच्चो के साथ दीपावली व जन्मदिन मानते हुए आन्तरिक सुख की अनुभूति हुई है, जिसका अपने आप में एक महामूल्य है। कार्यक्रम के समापन पर बालिका बाल गृह की बालिकाओ ने हस्तकला के अंतर्गत हाथो से बनाये हुए दीपावली के दिये समिति को उपहार में भेट किये, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का आयोजन महामंत्री श्री मनीष वर्मा व सदस्य श्री श्वेत रस्तोगी ने किया। सभी के प्रति आभार सदस्य श्री सोनू मौर्या ने दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर, प्रभारी श्री प्रांजल मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्री विकास वर्मा ‘सन्नी’ नगर अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय, आई.टी प्रमुख श्री भरत गुप्ता, तिलहर नगर अध्यक्ष श्री अमित खत्री, मिडिया प्रभारी श्री कुलदीप कनौजिया,वरिष्ट सदस्य व्यापारी श्री दिनेश अग्रवाल, सदस्य श्री अभिषेक गोयनका, सदस्य श्री हेमंत सैनी, सदस्य श्री प्रकुल सिंह ‘मंगल’ सदस्य श्री अजय पाल वर्मा, सदस्य श्री शशांक श्रीवास्तव, मनु राठौर, मिष्ठी रस्तोगी, ज्योति सिंह समेत सभी द्रश्य व अद्रश्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव के साथ साथ अमर शहीदों को श्रद्धान्जली कार्यक्रम का भी आयोजन किया


फिरोजाबाद।। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के आह्वान के बाद उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में भी विगत वर्षों से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव के साथ साथ अमर शहीदों को श्रद्धान्जली कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय और स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित इंटरनेशनल महिला तुलसी, सेवा - पथ जनकल्याण समिति, जॉइंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्प अर्पित कर दीये जलाए और दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को याद किया। इस दौरान कम्पनी बाग स्थित भारत माता पार्क में जनआधार कल्याण समिति द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगाकर अधूरा श्रृंगार पूरा किया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कार्यक्रम स्थल तक चूना का छिड़काव ओर रंगोली सजाई गई तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया। प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनपद में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह ने कहा कि सैनिक ही हमारी रखवाली करते हैं। उनके बदौलत ही देश में अमन चैन का खुशियां आती है और हम धूम धाम से उत्सव मनाते हैं। देश में कायम अमन चैन और खुशियां का श्रेय हमारे वीर सपूतों को है। उन्होंने कहा दीपावली में शहीदों के नाम दीप जलाकर हम उनके परिवार को संबल प्रदान कर सकते हैं। देश के सजग प्रहरियों के चलते ही हमारे आत्म सम्मान की रक्षा होती है। देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को ऐसे अवसरों पर जरुर याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली पर एक दीप शहीदों के लिए जरुर जलाएं और देश के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दें। जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने कहा कि हम दिवाली धूमधाम के साथ मनाते हैं, लेकिन हम जिनकी बदौलत यह दिवाली मना रहे हैं उनको भी हमें याद करना चाहिए। जिन शहीदों ने अपना लहू बहाकर हमें आजादी दी उनके नाम से भी हमें एक दीया जलाना चाहिए।ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना राजौरिया ने कहा कि दीपावली का त्योहार मनाते समय हमें सदैव यह ध्यान रखना चाहिए कि आज हम सभी ये खुशियाँ तभी मना पा रहे हैं जब सीमा पर हमारे सैनिक भाई भूख प्यास व मौसम की भी परवाह न करते हुए अपने परिवार से दूर रहकर सरहद पर मुस्तैदी से हमारी रक्षा कर रहे हैं, इसलिए प्रत्येक त्यौहारों पर उनको अपनी हर पूजा में सम्मिलित जरूर करना चाहिए, दीपावली दीपों का त्यौहार है और इस पावन पर्व पर हमें अपने बच्चों को यह भी जरूर बताना चाहिए कि देश के वीर शहीदों को समुचित सम्मान दें और उनके नाम का दीया जलाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अवश्य अर्पित करें। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने कहा कि सिर्फ एक दीया नहीं बल्कि दीपावली के सारे दीये इसी नाम पर जलाएं। हम अपने घरों में तभी तक सुरक्षित हैं जब हमारे सैनिक सीमा पर चौकस हैं। इस चौकसी में उन सैनिकों का त्याग भी शामिल है जो अब हमारे बीच नहीं हैं। देश पर कुर्बान होने वाले बेटों को याद करना हमारा नैतिक धर्म है। शहीद सैनिकों के नाम पर सिर्फ एक दीया ही नहीं बल्कि दीपावली के सारे दीये इसी नाम से जलाएं। इस अवसर पर श्रीमती आशा राकेश गुप्ता, श्रीमती अल्का राजीव गुप्ता, श्रीमती अल्का दयानंद गुप्ता, श्रीमती शालू गुप्ता, सीमा पंकज गुप्ता, किरन पांडेय, कल्पना राजौरिया, अमृत कौर, दीपक तिरंगा, प्रवीन कुमार शर्मा, कश्मीर सिंह, राजकुमार शर्मा, गौरव वर्मा, अंकित वर्मा सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सुरेश कन्हैयानी, सौरभ उपाध्याय, सौराज सिंह व अन्य पत्रकार बन्धुओं व गणमान्य नागरिकों ने भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धान्जली अर्पित की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थिनर स्प्रिट,कैरोसिन जैसे घातक केमिकल का काला कारोबार

कानपुर के रिहायसी इलाके घातक केमिकल के गोदामों में तब्दील

विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बेहद हाईरिस्क का "रिस्क" उठा रहा कानपुर जिला प्रशासन। बड़े हादसों को निमंत्रण दे रहा आबकारी एवं जिला प्रशासन।“गंदा है पर धंधा है” यह कहावत कानपुर में आम हो चुकी है “हाई रिस्क है पर मोटा मुनाफ़ा फिक्स है” कुछ इसी अंदाज में धड़ल्ले से कानपुर महानगर में स्प्रिट-थिनर जैसे बेहद घातक रासायनिक पदार्थो का कारोबार जारी है।कानपुर महानगर के दक्षिणी क्षेत्र में आबादी के मध्य छोटा सा गोदाम लेकर बड़े मुनाफ़ाखोर धड़ल्ले से स्प्रिट थिनर जैसे बेहद ज्वलनशील घातक केमिकलो की मैनुफैक्चरिंग एवं पैकेजिंग का कारोबार बड़ी संख्या में कर रहे हैं सैकडों ड्रमो में डंप यह घातक केमिकल महज एक चिंगारी की चपेट में आने मात्र से बड़े विध्वंस का पर्याय बन सकता है परन्तु हाई रिस्क के खेल में मोटा मुनाफ़ा कमाने की चाहत में अरुण अग्रवाल जैसे केमिकल कारोबारी एमएसएमई,जीएसटी के आड़ लेकर मौत बाटने का कारोबार कर रहे हैं। केमिकल कारोबारी अरुण अग्रवाल के मताबिक हम खुलेआम स्प्रिट ,थिनर और कैरोसिन का स्टाक कर पैकेजिंग का कारोबार करते हैं हमें थिनर कारोबार करने का लाइसेंस आबकारी विभाग से दिया गया है। आबकारी अधिकारी अरविन्द मौर्या के मताबिक आबकारी विभाग द्वारा थिनर, स्प्रिट और कैरोसिन कारोबार का कोई भी लाइसेंस जारी नहीं किया गया है हमें ऐसे कारोबार की सूचना से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराये हम तत्काल प्रभाव से छापेमारी कर कठोर कार्यवाही करेंगे।हाई रिस्क कारोबार के लिये उत्तर प्रदेश शासन की स्पष्ट गाइड लाइंस हैं ऐसे कारोबार को आबादी क्षेत्र में करने की इजाजत नहीं दी जा सकती परन्तु प्रशासनिक हीला  हवाली के चलते आबादी क्षेत्रों में घातक केमिकल का कारोबार खुलेआम जारी है जब कभी लापरवाही के कारण हादसे होते हैं तो प्रशासन जांच की चादर ओढ़ कर अपनी नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास करता है।

नवाबगंज पुलिस कई कुन्तल गांजा किया बरामद


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी की अपराध विहीन शहर की मुहीम का असर हमारे क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार के मुताबिक थाना नवाबगज के  हाथ लगी बड़ी सफलता थाना नवाबगज क्षेत्र के गंगावैराज पर चेंकिग  दौरान यूपी 77 एएन 0980 डीसीएम में कई कुंतल गांजा सहित गाडी को किया जब्त में आखिर इतनी बडी तादात में ये गांजा आया कहा से और जा कहा रहा था  थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिन्द और गंगावैराज चौकी इचार्ज बी पी रस्तोगी समेत उनकी टीम कर रही है पकडे गए लोगो से पूछताछ।

Wednesday, October 23, 2019

एक ही परिवार पर टूटा कुदरत का कहर सड़क दुर्घटना में हुई चार की मौत



कानपुर । बांदा के रहने वाले एक परिवार पर कुदरत ने बरपाया कहर बिठूर थानाक्षेत्र में देर रात्रि सड़क दुर्घटना में हुई आईआईटी छात्र की मौत बेटे की मौत की खबर सुन बांदा से कानपुर निकले परिजन भी रास्ते मे हुए दुर्घटना का शिकार बेटे की मौत की खबर सुन पिता व चचेरे भाइयो संग पांच लोग निकले थे कानपुर के लिए सड़क दुर्घटना में पिता व चचेरे भाई की भी हुई मौत,अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल कुदरत के कहर से पूरा परिवार हुआ बर्बाद,घर की माली हालत दयनीय एसओ बिठूर ने लोगो से की अपील, पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आये लोग परिवार की बच्चियों ने थानाध्यक्ष से लिपटकर मांगी मदद उत्तरप्रदेश आदर्श व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष महेश वर्मा व कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह  भी पहुंचे इस ह्रदय विदारक घटना से लोगो की आंखों में आये आंशू, एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

ऑटो में बैठकर अपने मायके बरहन जा रही महिला का ऑटो गैंग के सदस्य पर्स लेकर भाग निकले


आगरा।। थाना एत्मादपुर से बरहन रोड पर ऑटो में बैठी महिला का ऑटो गैंग के सदस्य महिला का पर्स लेकर भाग निकले टूंडला निवासी संजना यादव पत्नी कैलाश यादव मंगलवार की दोपहर को अापने मायके बरहन जाने के लिए बरहन रोड से ऑटो मैं बैठी थी संजना ने बताया की बरहन तिराहे से 100 मीटर ऑटो चलने के बाद ऑटो चालक ने बहाना बनाकर महिला को उतार दिया बाद में महिला ने अपना बैग दिखा तो उसमें से पर्स गायब था महिला के मुताबिक पर्स में 4500 रुपये रखे थे संजना ने बताया ऑटो में पहले से दो महिला और एक युवक और एक चालक थे कुछ दूर चलते ही आगे बैठे एक व्यक्ति ने महिलाओं का बैग टीचर है जाने का बहाना बनाकर संजना को उतार दिया था पर्स लूट जाने से महिला काफी देर तक परेशान रही बता दें कि कस्बा एत्मादपुर मैं हाईवे स्थित बरहन तिराहे खंदौली चौराहा से कुछ दूर स्थित दो बैंक शाखाओं के पास भी पुलिस की मौजूदगी रहती है इसके बाद भी ऑटो गैंग महिला का पर्स लेकर भाग निकले पीड़ित महिला ने एत्मादपुर थाने में तहरीर दी है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, October 20, 2019

जलनिगम के जूनियर इंजीनियर के ठेकेदार के सामने सड़क की जांच करना शुरू किया

फिरोजाबाद।। वृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार की परतें उस समय खुलना शुरू हो गई जब उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद फिरोजाबाद में कोटला रोड़ स्थित नगला करन सिंह में जलनिगम के जूनियर इंजीनियर ने ठेकेदार के सामने सड़क की जांच करना शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना प्रमुख राजीव शर्मा ने मानक के विपरीत बनाई गई भ्रष्टाचार की सड़क का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिला सूचना टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष रामनिवास यादव, भाजपा नेता सोबरन सिंह व क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में जूनियर इंजीनियर विनीत कुलश्रेष्ठ ने जांच करना शुरू किया। अपनी पोल खुलता देख ठेकेदार हॉट टॉक करता हुआ अभद्रता पर उतर आया और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगा। जांच में खुलासा हुआ है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी के ऊपर आधा इंच गिट्टी डालकर ही रोड़ बना दी गई है जिसकी वजह से जगह जगह गडढे हो रहे हैं।जूनियर इंजीनियर ने बताया कि ठेकेदार विवेक गुप्ता द्वारा सड़क निर्माण में काफी अनियमितताए पाई गईं हैं जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ठेकेदार के विरुद्ध विधिअनुसार प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बंडा पुलिस ने फरियादी को ही जमकर पीटने के बाद हवालात मैं डाला


शाहजहाँपुर// बंडा थाना क्षेत्र के रमेश चंद्र मिश्रा थाने पर शिकायत लेकर आए थे जिन्हें थाना पुलिस द्वारा जमकर लात भूतों से पीटा गया और पीटने के बाद शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाल दिया गया या खबर जैसे ही भाजपा नेताओं को लगी थाने पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया तब कहीं जाकर शिकायतकर्ता को हवालात से बाहर निकाला गया। आपको बताते चलें बंडा थाना क्षेत्र के ही रमेश चंद्र मिश्रा जिनका अपने गांव कुछ लोगों से विवाद हो गया विवाद के पीछे रमेश चंद्र मिश्र का कहना है कि जिन से विवाद हुआ है वह लोग अपने जानवर हमारे खेतों में खुले छोड़ देते हैं जिससे फसलों को काफी मात्रा में नुकसान होता है जिसकी शिकायत हमने जानवर मालिकों से की तो लोग मारपीट पर आमादा हो गए और हमारे बीच मैं जमकर मारपीट में झगड़ा हुआ जिसकी शिकायत लेकर हम थाने पर आए थे थानाध्यक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को भी थाने पर बुलाया गया और उसके सामने ही थानाध्यक्ष महोदय किसी बात को लेकर भड़क गए फिर मेरी ओशो और से पिटाई की और हवालात में डाल दिया। इस घटना की जैसे ही जानकारी भाजपा नेताओं को लगी लोकल भाजपा नेताओं का जमावड़ा थाने पर लगना शुरू हो गया सत्ता का दबाव बनता देख थानाध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को हवाला से निकाला और फिर मामले को रफा-दफा करने में जुट गए क्षेत्र में या विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

बंडा से अनंत कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय नेतराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


बंडा,शाहजहांपुर। गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री के आवाहन पर सांसद अरुण कुमार सागर जी के नेतृत्व में बंडा के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत  बंडा आलमपुर धर्मापुर कुंवरपुर रनमस्तपुर पदयात्रा की गई। और इस के बाद अरुण कुमार सागर सांसद  के द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय नेतराम के गांव जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस पदयात्रा में पुवायां  विधायक चेतराम, डॉ महेश योगी, संजीव कुमार गौतम, गौरव शुक्ला एडवोकेट, ठाकुर कृपाल सिंह ,नन्हे पटेल , शंकर सिंह, राजकुमार रावत, लालाराम वर्मा ,लेखराज मौर्या, नाहिद अंसारी, रामनिवास वर्मा, विजय वर्मा प्रधान रामपुर हीरा, अरुण सिंह, अरविंद सिंह,अनूप द्विवेदी ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

बंडा से अनंत कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कंबाइन की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत घर में मचा कोहराम


खुटार,शाहजहाँपुर।। रविवार शाम को बाइक से वापस घर लौटते समय गांव दिलीपपुर में कंबाइन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कंबाइन चालक कंबाइन छोड़कर मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गांव मथुरापुर निवासी रामनिवास का 22 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार अपने साथी कमालुद्दीन को साथ लेकर बाइक से गांव नवाजपुर में स्थित एक सिक्ख फार्म के घर बोरिंग करने के लिए गया था। रविवार शाम को बोरिंग करके बाइक से वापस घर लौटते समय गांव दिलीपपुर में एक कंबाइन चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार विजेंद्र और कमालुद्दीन को टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कंबाइन चालक कंबाइन छोड़कर मौके से फरार हो गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कंपाइन को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के घर सूचना दी। मृतक को के घर सूचना मिलने पर कोहराम मच गया पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि विजेंद्र और कमालुद्दीन नल मिस्त्री है। दोनों खुटार के गांव नवाजपुर में स्थित एक सिक्ख फार्मर के घर नल की बोरिंग करने के लिए गए थे। गांव दिलीपपुर में एक कंबाइन चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतकों  के घर सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया।

राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार पुवायां 
अक्रॉस हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य शिविर मैं 50 सैनिकों ने रक्तदान किया


फिरोजाबाद: अपने परिवार से दूर रहकर 24 घन्टे 365 दिन जनसामान्य की सुरक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस के जवान भी समाज सेवा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। जनपद फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन में लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में विभाग के 50 सैनिकों ने रक्तदान किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और जैसा की आप सभी जानते हैं कि रक्तदान महादान है, रक्तदान शिविर का आयोजन आमजन को जागरूक करने के लिये भी है जिससे आमजन में रक्तदान के प्रति रूचि बढ़े एवं बीमार व्यक्ति की मदद की जा सके, एक औसत वयस्क शरीर में लगभग पांच लीटर ख़ून होता है. हालांकि यह शरीर के वज़न पर भी निर्भर करता है. वहीं रक्तदान के दौरान लगभग 450 मिलीलीटर ख़ून आपके शरीर से निकाला जाता है और सेहतमंद व्यक्ति इतना रक्त 24 से 48 घंटों में फिर से बना लेता है, वहीं नाकों (NACO) के मुताबिक़ भारत में पुरुष तीन महीने में एक बार और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्तदान कर सकती हैं। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर, बी0डी0 पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर, विनय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक खैरगढ, जयेन्द्र प्रसाद मौर्य, आरक्षी अमर सिंह व इनकी पत्नी श्रीमती विनीता कुमारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान किया गया

कश्मीर सिंह मंडल संवादाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सांसद अशोक रावत ने किया वेस्ट प्लास्टिक रोड का शिलान्यास


कानपुर ।  जिले के अंतर्गत चौबेपुर ब्लाक के बन्दी माता रोड पर स्थित बैलेरुद्रपुर व शुक्लापुर गाँव के रोड का शिलान्यास
लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड भवन कानपुर नगर द्वारा वेस्टप्लास्टिक के उपयोग से बैले रुद्रपुर से शुक्लापुर मार्ग का शिलान्यास करने पहुँचे मिश्रिख लोक सभा सांसद माननीय अशोक रावतबिल्हौर विधान सभा के बिधायक भगवती प्रसाद सागर पूर्व ब्लाख प्रमुख रवि शंकर दीक्षित जी,जिला महामंत्री गोपाल दीक्षित,सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई,गुड्डू सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,अटल शुक्ला,व लो0नि0वी0 के सभी अधिकारी गण सैकड़ो लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मजार से विदेशी पर्यटक के चोरी होआ मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाला टूर गाइड को सौंपा मोबाइल


फतेहपुर सीकरी । हजरत चिश्ती की मजार से विगत 2 दिन पूर्व मन्नत का धागा बांधने के दौरान विदेशी महिला पर्यटक इंग्लैंड निवासी जैकलिन लिंडेसे केंड्रिक का मोबाइल मजार शरीफ से अज्ञात ने चोरी कर लिया था ।महिला पुलिस को रिपोर्ट कराकर जयपुर के लिए रवाना हो गई ।तभी से विदेशी महिला का आईफोन पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। थाना प्रभारी ने इसके लिए कस्बा चौकी के सिपाही वेदवीर को लगाया 2 दिन कड़ी निगरानी के बाद दरगाह परिसर में घूमने वालों पर  दबाव बनाया गया तो मोबाइल को एक स्थान पर छोड़कर अज्ञात गायब हो गया ।पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ।शनिवार शाम सिपाही वेदवीर ने विदेशी महिला पर्यटक के चोरी हुए आईफोन को टूर गाइड जाहिद कुरैशी को सौंप दिया जो रविवार को पर्यटक के दिल्ली पहुंचने पर उसे पहुंचाने जाएंगे ।फोन पर पर्यटक हेड को इसकी जानकारी दी गई तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, October 18, 2019

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को कार्यालय में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या


ब्यूरो रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ।। जनपद के नाका थाना क्षेत्र स्थित हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को उनके कार्यालय में दिनदहाड़े बेखोफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वही सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कमलेश को फोन करके उनके कार्यालय में बदमाश मिठाई के डब्बे में कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे थे। कमलेश को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहां उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।

बीएसएफ जवान की मौत, परिवार में कोहराम


शिकोहाबाद,फिरोजाबाद।। जवान की मौत की खबर सुनकर गुरुवार की दोपहर गांव चमरौली थाना मक्खनपुर में शोक की लहर दौड़ गई । दोपहर एक बजे फोन से जानकारी मिली की पश्चिमी बंगाल में 117 वीं बटालियन में एसआई के पद पर में तैनात बीएसएफ जवान विजय भान सिंह पुत्र सुंदर सिंह उम्र 52 की मौत हो गई है। वहीं घटना की वजह विभाग ने घरवालों को नहीं बताई है। गांव चमरौली थाना मक्खनपुर निवासी विजय भान सिंह यादव (52)  सीमा सुरक्षा बल में पश्चिमी बंगाल में तैनात थे। गुरुवार की दोपहर एक बजे तैनाती स्थल के किसी अधिकारी ने फोन कर उनके बेटे को उनकी मौत की जानकारी दी। बताया कि विजय भान सिंह की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही पत्नी सुनीता देवी दहाडे़ मार बेहोश हो गईं। अफसर ने पूरी घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जवान के बड़े भाई सत्यभान सिंह फौजी जो इस समय रिटायर हैं ने बताया कि विजय भान सिंह पश्चिमी बंगाल में 117 वीं बटालियन बीएसएफ में एसआई के पद पर तैनात थे। लेकिन कारण कोई नहीं बता रहा है। 

पत्नी, बच्चों का बुरा हाल

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद।। सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत की सूचना से पत्नी सुनीता देवी और बेटे विवेक यादव वहीं भाई सत्यवान सिंह और हरभान सिंह का रोते बिलखते बुरा हाल है। उनके बड़े बेटे विवेक यादव की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह एयरफोर्स में तैनात है। जवान एक माह पूर्व अपने घर पर आए थे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आउटसोर्सिंग कम्पनी का 2019-20 एक वर्ष के लिए कार्य विस्तार के प्रस्ताव पर सर्व-सम्मति से सहमति दी गयी



शाहजहाँपुर।। किसान चीनी मिल पुवायाँ के स्थित सभागार में सभापति अध्यक्ष/जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में 19फरवरी 2019 की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कराये जाने पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष द्वारा वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बुलाने के प्रस्ताव हेतु सहमति दी गई। मै0 आई0सी0सी0पी0एल. आउटसोर्सिंग कम्पनी का 2019-20 एक वर्ष के लिए कार्य विस्तार के प्रस्ताव पर सर्व-सम्मति से सहमति दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा आउटसोर्सिंग पर विगत तीन वर्षों में किये गये मरम्मत एवं रख-रखाव मद में सीजन एवं बन्दी सीजन में किये गये व्यय का विवरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल के प्लांट का अपगे्रडेशन (उच्चीकरण) का कार्य प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी की गई जिसमें प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिस पर अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि मिल चलने से पूर्व अपग्रेडेशन (उच्चीकरण) का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारी का वेतन बढ़ौत्तरी के सम्बन्ध में किये गये प्रस्ताव पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वेतन बढ़ौत्तरी अन्य सहकारी चीनी मिलों से जानकारी करने के उपरान्त तुलनात्मक चार्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाये। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु स्वीकृत बजट का अनुमोदन किया गया।अध्यक्ष द्वारा मिल में बी0आर0एस0 प्राप्त आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी को दोहरा लाभ लेने के कारण मुक्त करने के निर्देश दिये गये, जिस पर प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि मिल में वी0आर0एस0 प्राप्त आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी को धीरे-धीरे कार्य मुक्त कर दिया जायेगा।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील पुवायाँ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक दिवस तहसील में सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, उपजिलाधिकारी पुवायाँ, श्री सौरभ भट्ट सहित मिल प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित

आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित 

Across Times

शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि रौजा सहकारी गन्ना समिति लि0 में की जा रही सघन जाँच के दौरान विभिन्न ग्रामों एवं चीनी मिलों से सम्बन्धित कृषकों के डुप्लीकेट बैंक एकाउण्ट के आधार पर 36 कृषकों के एवं डुप्लीकेट आधार नम्बर के आधार पर 19 कृषकों के सट्टे चिन्हित किये गये तथा उक्त सट्टों को बन्द करते हुए सम्बन्धित कृषकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा गया है। उन्होंने बताया कि गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षक श्री राम रक्षा तिवारी की सूझ-बूझ से ग्राम-त्यूलक निवासी कृषक श्री वीरपाल पुत्र श्री शिवलाल तथा श्रीमती विजरानी पत्नी श्री शिवलाल द्वारा प्रस्तुत की गई खतौनी खाता संख्या 003368 के गाटा संख्या 694 में उल्लिखित रकवा 1.01560 है की जाँच भूलेख से करने पर फर्जी पाई गई। उक्त खतौनी/गाटा संख्या में रकवा 0.1560 हैक्टेयर पाया गया। कृषक श्री वीरपाल पुत्र श्री शिवलाल तथा श्रीमती विजरानी पत्नी श्री शिवलाल को उक्त के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गयी है। फर्जी खतौनी प्रस्तुत करने वाले कृषकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए समिति सदस्यता समाप्त की जायेगी। गन्ना पर्यवेक्षक श्री हरनरायण अनुरागी की सूझ-बूझ से निवासी -पूर्वी लखपेड़ा, पोस्ट मोहम्मदी जनपद-खीरी के हाल निवासी ग्राम-सिसोरा सहमत के शंकर जी के मन्दिर के सरवराकार श्री सतीष सिंह पुत्र श्री हाकिम सिंह द्वारा नये समिति सदस्य बनने के लिए प्रस्तुत खतौनी खाता संख्या 00301 गाटा संख्या 349 में उल्लिखित रकवा 0.4050 हैक्टेयर की जाँच भूलेख से करने पर फर्जी पायी गई। उक्त खतौनी/गाटा संख्या में रकवा 0.2050 हैक्टेयर पाया गया। कृषक श्री सतीष सिंह पुत्र श्री हाकिम सिंह को उक्त के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गई है तथा उक्त कृषक को समिति सदस्य बनने से रोक दिया गया है तथा इनके द्वारा प्रस्तुत की गई फर्जी खतौनी के सम्बन्ध में सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का जन जागरूकता अभियान जारी

शाहजहाँपुर।। बदलते मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का जन जागरूकता एवं एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छर मारो अभियान जारी है, मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों को वेक्टर जनित बीमारी के नाम से जाना जाता है। जिसके अंतर्गत मलेरिया,डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, कालाजार आदि बीमारियां आती है। जिनकी रोकथाम हेतु मच्छरों से बचाव होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला मलेरिया अधिकारी की उपस्थिति में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छरों को मारने का कार्य किया गया और शेष स्थानों पर करने का निर्देश दिया गया। डा०पी०के० श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि पिछले माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 3500 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें 1120 पात्रों ; गमला,कूलर, फ्रिज, छत पर पड़े टूटे फूटे बर्तन टायर आदि में डेंगू लार्वा का परीक्षण किया गया । 288 पात्रों में डेंगू लार्वा पाया गया जिसको तत्काल साफ और खाली करवाया गया। जनपद के तिलहर, जैतीपुर, मिर्जापुर सहित अन्य क्षेत्रो में एंटीलार्वा का छिड़काव और फागिंग करके मच्छरों को मारने का कार्य किया गया। शहरी क्षेत्र में भी साप्ताहिक रूप से एंटी लार्वा का छिडकाव और फागिंग कर के मच्छरों को अंतिम विदाई दी जा रही है । उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन में काटता है। डेंगू से ना घबराएं, सावधानी से रहे , मच्छरदानी और मच्छर मारने या भगाने के तरीके का इस्तेमाल करें , पूरी आस्तीन के कपड़े  खुद पहने और अपने परिवार एवं सम्पर्क में आने  वाले सभी लोगों को पहनने की सलाह दें अपने कूलर का पानी नियमित रूप से बदले। यदि संभव ना हो सके तो कूलर में एक से दो चम्मच मिट्टी का तेल या डीजल डालें। ऐसे कपड़े पहने कि शरीर का अधिकांश भाग ढ़का रहे । पानी खूब पिये, डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें , इलाज की सारी सेवाए निः शुल्क प्रदान की जायेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आरपी रावत ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि वेक्टर जनित बीमारियों को ख़त्म करने के लिए समस्त जनपद वासियों के जन सहयोग की बहुत ही आवश्यकता है इसके लिए सभी लोग अपने अपने घरो में और घरो के आस.पास साफ सफाई रखे, घर के खाली पात्रों ,कूलर ,टंकी ,टायर आदि में पानी जमा ना होने दें क्योकि रुके हुए पानी में मच्छर अंडे देता है। जिसमें लार्वा पनपते है। एडीज लार्वा डेंगू एचिकिनगुनिया रोग फैलाते है। जिससे रोगी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जानकारी ही बचाव है हम अपने जनपद शाहजहांपुर को वेक्टर जनित रोगों से मुक्त करना चाहते है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने घरो तथा घरो के आस.पास पूर्णरूप से साफ सफाई एवं स्वच्छता रखें, मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय तेज़ बुखार होने पर ठंडे पानी से शरीर को पोछे औषधियो का सेवन चिकित्सक की सलाह पर करें गंभीर मामलो के लक्षण जैसे खून आने पर चिकित्सालय में तुरंत उपचार करवाएं सावधानी ही डेंगू और मलेरिया का बचाव है, डेंगू के साधारण लक्षण तेज सर दर्द और बुखार का होना मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द का होना आंखों के पीछे दर्द होना जी मिचलाना एवं उल्टी होना गंभीर मामले में नाक, मुहं, मसूड़ों से खून आना कैसे रहें सावधान क्या करें दृपानी के भरे हुए बर्तन व टंकीयों को ढ़क कर रखे। सप्ताह में एक बार कूलर को खाली करके सुखा लें।यह मच्छर दिन के समय काटता है ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह से ढ़के। डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार उतरने के लिए पैरासिटामोल ले सकते हैं और परन्तु एस्प्रीन या एबुब्रुफेन का इस्तेमाल ना करें अधिक बुखार में डॉक्टर की सलाह लें, डॉक्टर की सलाह पर रोगी को अस्पताल में भर्ती अवश्य करायें ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल शक्ति मंत्रालय ने गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया


कानपुर।। बिठूर मे गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए व गंगा किनारे बसे शहरों में रहने वाले नागरिकों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की पहल पर एवं नमामि गंगे की मुहिम के तहत गंगा एक्सपीडिशन कार्यक्रम 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुआ जो कि पश्चिम बंगाल से गंगासागर तक रिवर राफ्टिंग करके 12 नवंबर को पहुंचेगा एक्सप्रेशन गंदा कॉलिंग अर्थात गंगा आमंत्रण नाम दिया गया है जिसके गंगा के किनारे बसे जनसमूह जोड़कर उनको गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना है इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की टीम रिवर राफ्टिंग करते हुए विभिन्न जिलों बदायूं फर्रुखाबाद कन्नौज कानपुर फतेहपुर प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी और गाजीपुर होते हुए 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर को बिहार में प्रवेश करेगी इस टीम का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट भारती भारती कर रहे हैं इसके अलावा 15 सदस्य एनडीआरएफ की एक टीम इस समूह को नदी में सुरक्षा प्रदान करें वही आज इस टीम के बिठूर पहुंचने पर बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट पर प्रमुख सचिव नगर विकास मुकेश कुमार ने  सभी सदस्यों का  फूल माला  पहनाकर  जोरदार स्वागत किया गया यह स्वागत कार्यक्रम नगर पंचायत बिठूर एवं नमामि गंगे निर्माणी संस्था द्वारा आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने अहम योगदान दिया कार्यक्रम में बिठूर के 3 विद्यालयों के बच्चों  राम जानकी इंटर कॉलेज राउंडटेबल गया प्रसाद जूनियर हाई स्कूल स्वर्णकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रिवर राफ्टिंग कर आए सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली एनडीआरएफ  रिवर राफ्टिंग टीम  के कमांडर  विनीत कुमार  एसआई जितेंद्र सिंह यादव  प्रीतम सिंह कन्हाई सिंह धर्मेंद्र कुमार  अफसर उसैन अंकित कुमार  ओमवीर सिंह लव कुश  विंग कमांडर परमवीर इक्वाडन लीडर दीप्ति के अलावा कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नाना राव पेशवा स्मारक सहायक प्रबंधक उमेंद्र यादव मारुत मिश्रा प्रवेश शुक्ला मौजूद रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

घण्टाघर निकट नगर ने दुकानों पर चलाया बुलडोजर


कानपुर । खुदको नगर आयुक्त बताने वाले ओ एन पाल के इसारे पर घन्टाघर निकट नेहरू व भारत माता प्रतिमा निकट खडे 8,10 हरे पेड उखडवा दिये लोगो द्वारा हरे पेड़ो की कटान की परमीशन के बारे मे पूछे जाने पर कोई जवाब न दे सका हमारे जिला क्रा संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय लोगो मे सुनील राठौर,सुशील तिवारी,सुरेश गुप्ता, राजकुमार यादव, चन्द्राकर दीक्षित , रमा पाण्डेय,आदि ने विरोध मे कहा बिना प्रमोशन पेड़ो का काटना अपराध है ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन को चाहिये विधिक कार्यवाही कर दे  बताते लोगो का विरोध देख स्वयं को नगर आयुक्त बताने वाला भाग खडा हुआ हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि उसी के साथ जिनकी दुकाने बुलडोजर उखाडी गयी उन्हे चेतावनी भी दी गयी की दोबारा आतिक्रमण किया गया तो एफ आई आर दर्ज की जाएगी। विरोध के फलस्वरूप आजका अतिक्रमण ध्वस्तीकरण फिलहाल रूकता गया है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अभिनेता सलमान खान के विरुद्व कार्यवाही कर गिरफ़्तार किये जाने की भारत सरकार से माँग : बी एल द्विवेदी


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उत्तर प्रदेश किसान काँग्रेस के प्रदेश सचिव बी एल द्विवेदी ने कलर्स टी वी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो '' बिग बाँस '' को तत्काल प्रतिबन्धित करने एवं  भारतीय संस्क्रति और सभ्यता से खिलवाड़ करते हुऐ समाज मे लव जिहाद का जहर घोलने रहे अभिनेता सलमान खान के विरुद्व कार्यवाही कर गिरफ़्तार किये जाने की भारत सरकार से माँग की है, सूचना और प्रसारण मंत्री भारत सरकार को लिखे पत्र में बी.एल.द्विवेदी ने कहा है कि अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस समाज मे अश्लीलता फैला रहा है,भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ खिलवाड़ कर इस शो ने अश्लीलता और फूहडता के बीच की मामूली रेखा को भी पार कर दिया है , बिग बाँस शो मे लडके और लडकियों को एक साथ बेड शेयर कराया जाता है , इस शो का एक टास्क है जिसमे लडका और लडकी खाना मुँह से एक दूसरे के मुँह मे देते है , कुछ भद्दे सीन ऐसे भी दिखाये जाते हैं जिन्हे परिवार के साथ देखना संभव नही है ,
उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी धर्म में लड़का - लड़की के बीच उचित दूरी रखने की परंपरा है , बिग बॉस ने इस परंपरा को भी कुचलने का काम किया है, जो नाकाविले - बर्दाश्त है,  श्री द्विवेदी ने आगे लिखा - दो प्यार करने वालों मे लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू होतो उसे लव जिहाद का नाम देकर देश मे बबाल मच जाता है , और बिग बाँस शो मे एक कश्मीरी युवक की पार्टनर हिंदू लड़की को बना कर अभिनेता सलमान खान ने इस शो के द्वारा समाज मे लव जिहाद का जहर घोलने का काम किया है , इस लिए आज पूरे देश मे ' बिग बाँस शो ' का विरोध किया जा रहा है , श्री द्विवेदी ने सूचना और प्रसारण मंत्री (भारत सरकार) प्रकाश जावडेकर को भेजे अपने पत्र मे अय्याशी का अड्डा ' बिग बाँस शो ' को  प्रतिबन्धित करने एवं भारतीय संस्कृति और सभ्यता से खिलवाड़ करने व समाज में लव जिहाद का जहर घोलने वाले अभिनेता सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने, तथा शो का प्रसारण दे रहे कलर्स टी वी चैनल को भी तत्काल बंद कराने की माँग की है।

जिलाधिकारी ने सही जाँच के प्रमाण पत्र बाटे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  जिलाधिकारी विजय विजय विश्वास पंत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रदूषण जाँच अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम में नारायण पैट्रोल पम्प डबल पुलिया काकादेव में आयोजित जांच कैम्प में वाहनों की जाँच  कराकर उनको सर्टिफिकेट दिया।

अवैध पटाखा स्टोर पर पुलिस ने मारा छापा भारी मात्रा में बरामद किया पटाखा


कानपुर । मुखबिर के सटीक सूचना पर अनवरगंज पुलिस बिना समय गवाए नई सडक पर रहने वाले पर वे के घर पर छापा मार और सफलता पाली ढेर सारा पटाखे बरामद कर लिया मजे की बात यह कि जब थाना प्रभारी ने परवेज से पटाखा स्टोर के लिए लाईसेंस पुछा तो उसने मना कर दिया समझने वाली बात यह है कि इतना बडा जखीरा पकडा गया और बिना किसी लाइसेंस के इससे खुलासा हो गया कि आरोपियों कि हिम्मत  कितनी बढी हुयी है ऐसे मौके पर जब देश एलर्ट पर है और जखीरा रिहायशी इलाके मे बरामद हुआ है गर किसी प्रकार का विस्फोट हो जाता तो कितना भीषण रूप ले लेता फिलहाल पुलिस जिसमे खासतौर पर मुखबिर ने साबासी का काम किया है थाना प्रभारी ने बताया परवेज के अलावासादाब,साहेब और मुकेश को भी जेल की हवा खिलादी

विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

करगुंआ मोठ में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च


फिरोजाबाद।। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव के आवाहन पर यादव महासभा नगर शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष विजय प्रकाश एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर करगुंआ मोठ में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च का आयोजन किया गया कैंडल मार्च में समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव ने कहा पुलिस द्वारा यादव समाज के एक निर्दोष व्यक्ति की जिस पर अभी तक कोई एनसीआर तक दर्ज नहीं है नृशंस हत्या कर दी गई अपनी करतूत को छिपाने के लिए फर्जी एनकाउंटर बता दिया दोषी पुलिस अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है आगे बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यादव समाज हमेशा जुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा है। प्रदेश महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव ने कहा यादव समाज को इतना कमजोर न समझे यादव समाज दबे कुचले गरीब मजलूमों की लड़ाई लड़ता है हम अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्वक आंदोलन चलाते रहेंगे। नगर अध्यक्ष विजय प्रकाश एडवोकेट ने बताया स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति हेतु कैंडल का मार्च का आयोजन किया गया हम पुष्पेंद्र यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता एक करोड़ रुपए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जाए, की मांग करते हैं अबसर पर आदि सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी  उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन हुआ


फिरोजाबाद।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 के तहसील स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बुधवार को टूण्डला के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज और वृह्स्पतिवार को श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद रीतू गोयल ने विद्यार्थियों को कुपोषण, संचारी रोग, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण के विषय में समझाते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हम सभी पहले मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किया करते थे लेकिन अब ज्यादातर घरों में टेफ़लोन, एल्युमीनियम आदि के आधुनिक बर्तन सिर्फ भोजन के लिए ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य औऱ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक हैं। इनका प्रयोग करने से खाद्य सामग्री के दूषित होने की संभावना बढ़ जाती है। विशिष्ट अतिथियों वित्त एवम लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन, सुरेन्द्र सिंह यादव ने भी जल संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला समन्वयक अश्वनो कुमार जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न परियोजनाओं जैसे बर्तनों का भोजन पर प्रभाव, पानी की गुणवत्ता में सुधार, आन्तरिक वायु प्रदूषण, स्वच्छता अभियान, परागकणों से फैलाब के कारण एलर्जी, क्षेत्र विशेष में जल संरक्षण के उपाय, कचरे से सम्बंधित उपाय, पानी का बचाव, कुपोषण, जल की गुणवत्ता, स्वच्छता, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्रदूषण आदि पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये हैं। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में नरेन्द्र कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, श्रीमती भारती शर्मा, कविता एवं श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में शरद पोरवाल, शाहीन अहमद, नीलोफर, ममता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। चयनित किये गए सभी जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागी जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन में आगामी 23 अक्टूबर को ब्रजराज सिंह इण्टर कॉलेज फिरोजाबाद में प्रातः 9 बजे से प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में टूण्डला तहसील के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज , एन सी आर केंद्रीय विद्यालय, बीरी सिंह इण्टर कॉलेज, कृषक इण्टर कॉलेज पचोखरा, दीनबन्धु इण्टर कॉलेज उसायनी, आर आर एम ए इण्टर कॉलेज बच्छ गांव , के पी सिंह इण्टर कॉलेज गढ़ी अफोह नारखी एवं तहसील फिरोजाबाद के श्रीमती सुगरा बेगम,डी ए वी इण्टर कॉलेज, कस्तूरबा इण्टर कॉलेज, ब्रजराज सिंह इण्टर कॉलेज, कमला नेहरू चन्द्र कुमारी जैन इण्टर कॉलेज, दाऊदयाल इण्टर कॉलेज, एम जी इण्टर कॉलेज आदि विद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए


फिरोजाबाद।। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में गति लाने के लिए न्याय पंचायत व ग्राम स्तर पर सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं अन्य स्थानों पर निकोटिक्स चिंगम कैम्प आयोजित करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि अब तक लगाये गए कैम्पों पर हुए आय - व्यय के विवरण सहित जागरूक होकर गुटखा, तम्बाकू छोड़ने वालों की सूची और उनकी एक्टिविटी फाइल की जानकारी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने काम एव समाज के प्रति ईमानदार रहे : अनन्त देव जी


कानपुर । कानपुर पुलिस लाइन मे परेड सलामी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव जी ने पुलिस अधिकारियों समेत कर्मियों से अपने संक्षिप्त सम्बोधन मे कहा हम सब पर समाज के हर तबके की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जिसे पूरी निष्ठा के साथ अपने करतब्यो के प्रति ईमानदार रहना चाहिये त्योहारों मे किसी भी प्रकार अशान्ति न हो न अपराधिक तत्व अपने मकसद मे कामयाब हो सके उनपर पैनी नजर रक्खी जाए हमारे अपराध जिला सवाददात विकास कुमार ने बताया कि एस एस पी ने मौक पर मौजूद सभी का बारीकी से निरीक्षण भी किया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

धूमधाम से मना करवा चौथ का त्योहार, चांद देखकर महिलाओं ने खोला अपना व्रत

लखीमपुर-खीरी।।आज देशभर की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा और पूरे दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। देश के लगभग सभी हिस्सों में चांद निकल पर और चांद को अर्घ्‍य देकर पति के हाथों पानी पीकर सुहागनों ने अपने व्रत को खोला।आज के व्रत के लिए महिलाएं कल से ही सेलिब्रेशन मूड में थीं और उन्होंने हाथों-पैरों में मेहंदी रचाकर इस त्योहार की तैयारी की। इस दिन का सुहागन स्त्रियों में खास महत्व होता है और आज के दिन का व्रत काफी कठिन होता है। हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं ने व्रत को पूरा किया और अपने व्रत को पूरा करने के बाद चांद को अर्घ्य दिया है। चांद को अर्घ्य देकर महिलाओं ने अपने व्रत को खोला और इस तरह देशभर में करवा चौथ का त्योहार पूरा हुआ है। लखीमपुर-खीरी की बात करें तो आज भोगियापुर में चांद निकलने का समय 8:07 मिनट बताया गया था और इसी समय के आसपास चांद निकल आया था। इसके बाद अक्रास टाइम्स न्यूज के संवाददाता शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी ने कई महिलाओं से बात भी की और उनसे जाना कि कैसे इस कठिन व्रत को उन्होनें पूरा किया।

 लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करवा चौथ पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की दुआएं मांगी


आगरा।। ताजनगरी में सुहागिन महिलाओं के महापर्व करवा चौथ पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की दुआएं मांगी। इस दौरान महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ के त्योहार से जुड़ी कथा सुनी और घर के बड़े बुजुर्गों को बायना देकर उनसे सुखद दांपत्य जीवन की दुआएं मांगी। करवा चौथ के पर्व के मद्देनजर महिलाओं ने त्यौहार को मनाने की तैयारियां बीते कई दिनों से शुरू कर रखी थी जिसके तहत बाजारों में जमकर श्रंगार सामग्री, जेवरात और कपड़े आदि की जमकर खरीदारी की गई। नगर के मौहल्ला श्यामपुरी में ऊषा तनेजा वीणा मेहता, कामिनी सूरी, सीमा चड्ढा, पूजा चड्ढा, महक नारंग, शिविका तनेजा, तमन्ना तनेजा, साक्षी मेहता, रितु ग्रोवर, अनीता रानी, बबली लोहिया, सुनीता, शगुन सूरी, अंजना चड्ढा, अंजू खुराना एवं हेमा आदि महिलाओं ने विधिवत करवा माता का पूजन किया और कथा सुनकर अपने पतियों की लंबी आयु की दुआएं मांगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, October 17, 2019

सौरिख एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी ने महिलाओ एवं छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी दी


कन्नौज।। सौरिख एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0 अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या ,का0 राहुल उपाध्याय  थाना सौरिख  द्वारा करवा-चौथ  के त्यौहार के अवसर पर कस्बा सौरिख में भ्रमण कर छात्राओं एवं महिलाओं को महिला पावर लाइन 1090, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी दी गई एवं गश्त कर मनचलों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध पटाखो एवं आतिशवाजी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


कन्नौज।। थाना सौरिख पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी/पटाखे (विस्फोटक साम्रग्री)विभ्रिन्न ब्राण्ड के अलग अलग रिहायशी कालोनी में बने घरो से बरामद व 02 नफर अभि0 गणो की गिरफ्तारी सम्बन्धित क्रमशः मु0अ0सं0 467/19 , 468/19 व 469/19 धारा 5/9B विस्फोटक अधि0 थाना सौरिख जनपद कन्नौज में दर्ज किया गया बताते चले कि  पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिह के निर्देशन व श्री विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सौरिख के नेतृत्व मेंअवैध पटाखो एवं आतिशवाजी के निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मुखविर की सूचना पर 03 अलग – अलग कस्वा सकरावा थाना क्षेत्र सौरिख के रिहायशी इलाके में बने घरो में भारी मात्रा मेंअबैध आतिशबाजी / पटाखे (विस्फोटक साम्रग्री) बरामद करते हुए 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 5/9B विस्फोटक अधि0की गयी है ,जिसका विवरण निम्नवत है -
अभि0 का विवरणः-
1.अभि0 मुन्ना शाक्य पुत्र शिवस्वरुप नि0 ग्रामीण बैंक के सामने, सकरावाथाना सौरिख जनपद कन्नौज (गिरफ्तारशुदा)
अभि0 के कब्जे से बरामदगी:-
गत्ता नं0- 01
1. रंगोली 03 कलर रॉकेट– 04 पैकेट
2. सिल्वर स्टार रॉकेट – 01 पैकेट
3. ग्रेन प्रीमियम स्पार्कल – 02 पैकेट
4. हिना कलर स्पार्कल – 05 पैकेट
5. लक्ष्मी बम- 03 पैकेट
6. मृग बम 1000 – 01 पैकेट
7. ईगल बम 1000- 02 पैकेट
8. मैजिक पोप- 01 पैकेट ( 3 अदद) 
9. स्वीट 16 – 01 पैकेट
10. ईगल रॉयल सेल्यूट – 01 पैकेट
11. मंगलम 300- 05 पैकेट
12. हिला स्पार्क कलर- 06 पैकेट
13. ईगल 300+50- 07 पैकेट
14. हनुमान गदा रॉकेट- 01 पैकेट
15. हिना कलर  – 41 पैकेट
16. शिखा सवीम – 15 पैकेट
17. हिना कलर्स छोटा- 60 पैकेट
1. 18.ली पोर्ड किंग ऑरिकल्स – 07 पैकेट
18. श्री राउण्ड रॉकेट- 01 पैकेट
19. रिंग कैप- 34 अदद
20. ताज महल कायर टेकर- 01 डिब्बा
गत्ता नं0 -02
1. फ्लॉवर फोर्ट विग- 20 पैकेट
2. ताज ग्रीन – 50 पैकेट
3. कीपोर्ड किंग- 10 पैकेट
4. बुलेट बम- 20 पैकेट
5. टाइम बम SSS- 05 पैकेट
6. ईगल टार्जन- 01 पैकेट
7. टू रोज साउण्ड – 02 पैकेट
8. फ्लावर कोर्ट स्पेशल- 20 पैकेट
9. सीको ईगल- 30 बण्डल
गत्ता नं0 03 –
1. ईगल राउण्ड चकर- 05 डब्बा
2. राउण्ड चक्कर अशोका- 05 डब्बा
3. मेराज राउण्ड चक्कर – 03 डब्बा
4. जबान फ्लावर कोर्ट – 05 डब्बा
5. बैकटेस फ्लावर कोर्ट – 05 पैकेट
6. निशा फायर वर्क- 10 पैकेट
7. ताज केटर्स – 01 बण्डल
8. अशोका बेस्ट क्वालटी केकर्स – 04 बण्डल
9. सुतली बम – 05 डब्बा
10. सिल्वर ट्रपलेट – 3 अदद
11. लैला  मजनू – 20 डब्बा
12. ईगल जानेमन – 04 डब्बा
13. हिना कलर स्पार्क लैस – 05 डब्बा
14. हिना फायर वर्क – 21 पैकेट
15. मदन फायर बर्क – 05 डब्बा
16. हिना स्कार्क कलर छोटा- 07 पैकेट
17. रायल स्लैयूट 15 फायर – 1 डब्बा
18. 100 वाला ईश्वरी फायर वकर्स– 05 पैकेट
19. राजा रानी – 06 पैकेट
20. हिना कलर छोटा – 10 पैकेट
गत्ता न0- 04
1. लैला मजनू बडे – 02 पैकेट
2. लैला मजनू रथना- 16 पैकेट
3. कलर छोटी डीलक्स – 02 पैकेट
4. मुर्का छाप कैलेश्वरी – 01 पैकेट
5. पोप पोप- 01 पैकेट
6. विन विटी टायटेनिक – 09 डब्बे छोटे
7. हिना कलर्ड स्पाकर्स छोटी बडी – 20 डिब्बी
8. शिखा कलर – 04 पैकेट
9. राउण्डर रेड – 20 पैकेट
10. गोपुरम- 01 डब्बा
11. जी बूम- 03 डब्बा
12. रानी राजा– 02 डब्बा
13. लीफोर्ड व डीलक्स – 02 डब्बा
14. साउण्ड चक्कर डीलक्स- 05 पैकेट
15. जय बजरंगवली व मंगलम – 02 पैकेट
16. मंगलम कलर्स – 01 पैकेट
गत्ता न0- 05
1. देशी फूलझडी सिल्वर कलर – 300 अदद
2. अशोका पटाखा – 150 पैकेट
गत्ता न0- 06
1. मुर्गा छाप पटाखा- 04 बण्डल ( 100 अदद)

2.अभि0 कल्लू पुत्र मुन्ना नि0 मैनरोड सकरावा थाना सौरिख जनपद कन्नौज  (गिरफ्तारशुदा)
अभि0 के कब्जे से बरामदगी:-
1. 13,000/- रुपये नकद
गत्ता नं0-01
1. हिना 10 CM कलर बडा – 18 पैकेट
2. हिना 10 CM कलर छोटा – 11 पैकेट
3. राज रेड 76 L – 08 पैकेट
4. हिना कलर स्पार्क लेस – 05 पैकेट
5. ईगल राकेट- 04 पैकेट
6. थ्री साउण्ड रॉकेट- 02 पैकेट
7. कैकिंग बम – 20 पैकेट
8. रोहिनी 02 साउण्ड- 02 बण्डल ( 10 पैकेट)
9. AXN स्मोल- 11 पैकेट छोट 04  पैकेट बडा
10. फूलझडी छोटी बडी – 13 बण्डल
गत्ता नं0- 02
1. चांदना स्पार्क कलर – 07 बण्डल
2. चक्कर ग्राउण्ड आशोका- 11 पैकेट
3. ग्राउण्ड चक्कर  बिग – 04 पैकेट
4. मगर छाप रॉकेट – 06 पैकेट
5. रॉकेट बम – 02 पैकेट
6. हिना फुलझडी – 05 पैकेट
7. गुरू कलर्ड स्पार्क कलर – 04 बण्डल
8. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल – 05 बण्डल
9. स्पेशल रॉकेट – 01 डब्बा
10. दीपक फुलझडी – 02 पैकेट
11. फुलझडी सिल्वर कलर देशी – 04 बण्डल
12. फुलझडी मार्का रेड – 03 पैकेट
13. ईगल ग्राउण्ड चक्कर – 01 पैकेट
14. कुमार गुरू रॉकेट – 04 पैकेट
15. 02 साउण्ड बम – 05 पैकेट
गत्ता नं0- 03
1. लैला मजनू फ्लावर बम – 04 डब्बा
गत्ता नं0-04
1. मुर्गा छाप पटाखा – 20 पैकेट

3.अभि0 अतुल पुत्र सतीश चन्द्र गुप्ता नि0 बाजार सकरावा थाना सौरिख जनपद कन्नौज (वांछित)
अभि0 के घर से बरामदगी-
गत्ता नं0-01
1. बिजली क्रेकर पटाखा- 14 पैकेट
2. सोनी विनायक 200 – 105 पैकेट
3. बेवी रॉकेट – 10 पैकेट
4. एग्रो केट राकेट – 10 नग
5. लुंक राकेट छोटे बडा -02 पैकेट
6. जिगजैक – 03 नग
7. ईगल ग्राउण्ड चक्कर- 03 पैकेट
8. लीपोर्ट किंग – 02 पैकेट
9. पेन्टा मिसायल – 02 पैकेट
10. ईगल चक्कर विग- 03 पैकेट
11. ईगल वार कलर्ड – 02 पैकेट
12. ग्राउण्ड चक्कर विग- 02 पैकेट
13. रेड ग्रेन्ट 1000 वाला – 01 बण्डल
14. टियूस 2000 – 01 बण्डल
15. सुपर मारियों- 05 पैकेट
16. सुतली बम छोटा बडा – 06 पैकेट
17. डीलक्स फ्लोवर पोर्ट – 01 पैकेट
18. विग चक्कर – 01 पैकेट
19. सेपर पेन्ट – 02 पैकेट
20. सुपर काउन्टेन- 01 पैकेट
21. 12 जूव्स- 01 पैकेट
22. लैला मजनू फ्लावर सेंडल – 01 पैकेट
23. पावर 100 – 01 पैकेट
गत्ता नं0- 02
1. गुरु कलर्ड स्पाकर्स – 09 बण्डल
2. ताजसन रेड -  06 पैकेट
3. ताजसन ग्रेन – 02 पैकेट
4. ग्राउण्ड चक्कर विग- 04 पैकेट
5. श्रीराम कलर्ड स्पार्क कलर – 09 पैकेट
6. कंचन कलर्ड टार्च – 05 पैकेट
7. ईगल ग्राउण्ड चक्कर – 05 पैकेट
8. ग्राउण्ड चक्कर डीलक्स – 02 पैकेट
9. ईगल हिमालयन ग्राउण्ड चक्कर – 03 पैकेट
10. राकेट बम- 08 पैकेट
11. सुपर डीलक्स - 10पैकेट
12. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल – 04 पैकेट
13. स्टार सिल्वर रेन टार्च - 05पैकेट
14. कोरसर – 07 पैकेट
15. 100 वाला अनिल व कृष्णा – 03 पैकेट
16. बाहूबलीइण्डियन – 01 पैकेट
17. बण्डर थ्रो बुलेट – 11 डिब्बी
18. बूमवा मेगा – 06 पैकेट 
19. बिजली क्रेकर्स – 03 पैकेट
20. सुपर मारियो – 07 पैकेट
21. हिना कलर छोटी बडी – 10 पैकेट
22. देशी फुलझडी छोटी बडी  - 06 बण्डल
गत्ता नं- 03
1. अशोक क्रेकर- 09 बण्डल
2. सीता गीता फ्लोवर बम – 10 डिब्बे
3. लैला मजनू फ्लोवर थण्डर – 15 डब्बे
4. 100 बाला विभिन्न – 16 पैकेट
5. ताजग्रीन व रेड स्पार्क कलर- 11 पैकेट
6. ग्राउण्ड चक्कर विग – 05 पैकेट
7. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल- 05 पैकेट
8. पियो पार्ट किंग – 01 पैकेट
9. सुपर डीलक्स फ्लोवर – 01 पैकेट
10. बाहूबली इण्डियन – 01 पैकेट
11. वण्डर थ्रो बुलेट – 01 पैकेट

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. SO राजकुमार सिंह
2. उ0नि0 मुकेश राना
3. HC 331 उदय सिंह
4. कां0 632 राहुल कुमार
5. कां0 512 विनय कुमार
6. कां0 377 राहुल कुमार
7. कां0 336 रामजनेश
8. कां0 207 प्रिया शुक्ला
उल्लेखनीय है कि यदि अभि0गणो की समय से गिरफ्तारी एवं अबैध पटाखे/आतिशबाजी (विस्फोटक साम्रग्री ) की बरामदगी न की जाती तो उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा उपरोक्त प्रकार से अबैध पटाखे/आतिशबाजी ( विस्फोटक साम्रग्री) रिहायसी इलाको में विक्रय एवं भण्डारण से कोई भी अप्रिय घटना एवं जनहानि सम्भावित थी । अतः अभियुक्तो केविरुद्ध क्रमशः थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 467/19, 468/19 व 469/19 अन्तर्गत धारा 5/9B विस्फोटक अधि0 उपरोक्तानुसार पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र