शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हो रहे निर्माण कर्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द हो रहे निमार्ण कार्य को पूर्ण किया जाये। इसी क्रम में उन्होने डी0एस0ओ0 ऑफिस व उसके पीछे स्थित विद्युत कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि विद्युत कक्ष और उसके पास वाले कक्षो की छत को हाइड्रोलिक स्सिटम की मदद से उठा कर दिवारे ऊंची करवायी जाये। डी0एस0ओ0 ऑफिस व कलेक्ट्रेट कर्यालय की छत को अलग अलग किया जिससे की किसी और कार्य में उसका उपयोग किया जा सके। डी0एस0ओ0 ऑफिस में अनावश्यक फर्नीचर अलमारी आदी को हटाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऑफिस के बाहरी क्षेत्र में बने अबरोध का हटा दिया जाये व रास्ते में बने टैंक को जमीन से बराबर करने के निर्देश दिये। डी0एस0ओ0 कार्यालय के बाहर स्थित बरगद के पेड़ के निचे बने चबुतरे पर टाइल्स लगाकर सही करने के निर्देश दिये जिससे कि कार्यालय में आने वाले जनसामान्य को बैठने में सुबिधा हो। इसी क्रम में उन्होने एन0आई0सी0 आॅफिस व कोविड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के बहार की ओर गैलरी में लगे अनावश्यक जाल को हटाने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment