Translate

Sunday, May 23, 2021

गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा भोजन देना समिति का लक्ष्य : शिवेंद्र सिंह

मोहम्मदी खीरी ।। गरीब अनाथ बच्चों को पढ़ाने लिखाने और उनकी हर संभव मदद के लिए आत्म निर्भर नारी मानव सेवा समिति ने बीड़ा उठाकर समिति की शुरुआत की है।जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श कुमार पांडे ने जनपद लखीमपुर खीरी की कमान प्रेम कुमारी शुक्ला के हाथों में जिला अध्यक्ष का पद देकर व उनके साथ शिवेंद्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष खीरी का दायित्व सौंपकर समिति के मुख्य लक्ष्य की जिम्मेदारी सौंपी है।समिति का मुख्य लक्ष्य गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा दिलाना,बच्चों को किताब उपलब्ध कराना, महिलाओं को आवास देना दिलाना,महिलाओं की आवाज को उठाना व प्रोत्साहन दिलाना जल संवर्धन के कार्य आदिवासी समाज की समस्या हल करना समाज में किसी तरह की बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करना वृद्ध लोगों की मदद करना,वृद्ध लोगों की सेवा करना, अनाथालय बच्चों की मदद करना,समाज में हो रही बुराइयों को नष्ट करना इन सभी लक्ष्यों के साथ यह समित आगे बढ़ रही है हर प्रत्येक जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक पदाधिकारी काम कर रहे हैं, यह सारी जानकारी शिवेंद्र सिंह के द्वारा दी गई है और उन्होंने यह भी कहा है समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार इन सभी कार्यों को मैं करने के लिए तत्पर हूं और अपने कार्य को निष्ठा पूर्ण रुप से करूंगा।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: