Translate

Sunday, April 29, 2018

हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। पुलिस गर अपने पर उतर आए तो अपराध करने वाला बच नही सकता। ऐसा ही कुछ  थाना स्वरूप नगर अन्तर्गत बीते दिन 26 अप्रेल को  हैलट कैंपस में  जानी नाम के युवक की हुई थी हत्या । एसपी पश्चिम संजिव सुमन ने बताया दारू पीने के दौरान हुए झगड़े की वजह से राहुल चौधरी और उसके दो साथी अमन व दीपक ने मिलकर जॉनी की की  थी हत्या । जिसमें राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जल्द ही बाकी के दोनों आरोपी अमन और दीपक को भी गिरफ्तार किया जाएगा l

मौलाना शाहबाज खान जैसे दरिंदे को जल्द ही फाँसी की सजा हो

उन्नाव।। मासूम बच्ची गीता के सम्मान में काली पट्टी बांध कर बरूआ से अजगैन कोतवाली तक कैंडल मार्च निकल कर विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में राहुल सिंह ,अनुज सिंह, आकाश तिवारी हिंदू  अंकित कराटे" ,अंबर , नितिन शुक्ला ,नूरी ,मन्नू ,रिंकू, अंकित कुमार,श्रीकांत एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग दरोगा भाई से परेशान छोटे भाई ने की खुदकुशी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव में इन दिनों दबंगों का राज चल रहा है जिसकी वजह से लोगों को बेमौत मरना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले भी शिकोहाबाद के काजी टोला में दबंग युवकों द्वारा एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसी ही दबंगई और गुंडई का शिकार आज भी एक युवक को होना पडा।जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित मांडई में नाथूराम का परिवार अपना खेती कर जीवन यापन कर रहा था। उनके दो पुत्र है। जिनमें बडा रमेश दो दरोगा की नौकरी जिला मथुरा में करता है। वही छोटा पुत्र अशोक कुमार 40 वर्ष अपनी खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। अपने बडे भाई दरोगा रमेश चन्द के आतंक से परेशान होकर अशोक कुमार ने रात्री में विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का दोषी अपने भाई रमेश और रमेश के लडकों व लडको की बहुॅओं को ठहराया है। अपनी बेइज्जती से आहत होकर अशोक ने अपनी जीवन लीला विषैला पदार्थ खाकर समाप्त कर ली। गांव के अशोक कुमार की मौत से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। पिता नाथूराम ने पुलिस को अशोक की हुई बेइज्जती की कहानी रो रोकर सुनाई।वही थाना प्रभारी ने बताया कि अगर कोई पारिवारीजनो द्वारा तहरीर दी जायेगी तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर अब हर समय नही विचेगी शराब

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में आज दिन रात शराब बेचने वालों की शामत आ गई जब पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ आपको बता दें पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि शराब के ठेके चौबीसो घंटे शराब बेचते है तो थाना प्रभारी उत्तर प्रवेश कुमार का सराहनीय कार्य जिन्होंने 24 घंटे शराब बेचने वाले शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया आपको बता दे मोहल्ला गंज स्थित देसी शराब की दुकान से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया वही कोटला चुंगी चौराहे की दुकान पर छापामार कार्यवाही की गई लेकिन वहां बेचने वाले उस लड़के ने अपने आप को दुकान के अंदर बंद कर लिया जिससे उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी । पुलिस की छापा मार कार्यवाही से 24 घण्टे शराब बेचने वालों में हड़कम्प मच गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर गरीब को मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन- चौधरी बाबूलाल

आगरा। मोदी सरकार के ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत हर घर बिजली मिशन में 14 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले इस अभियान में आज बिचपुरी ब्लॉक में मानसिंह प्लेस लखनपुर में आज ग्राम शक्ति दिवस का आयोजन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा द्वारा आयोजित किया गया। दक्षिणांचल के मुख्य अभियंता इं राजीव जैन ने 14 अप्रैल से अभीतक गरीबों को वितरित किये गए निशुल्क विद्युत कंनेक्शन का ब्योरा दिया ।उन्होंने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान में अभीतक कुल 858 निशुल्क विद्युत संयोजन, सौभाग्य योजना में जिला आगरा में अभीतक कुल 20505 निशुल्क विद्युत संयोकन निर्गत किये जा चुके हैं। 5 मई तक सभी को निशुल्क विद्युत संयोजन का लक्ष्य है। इस अवसर पर लाभार्थियों को संयोजन लगने का प्रमाण पत्र भी सांसद चौधरी बाबूलाल ने वितरित किये।संसदीय क्षेत्र फतेहपुरसीकरी में सौभाग्य योजना के अंतर्गत अभीतक कुल 17430 निशुल्क विद्युत संयोजन निर्गत किये जा चुके हैं। इसमें प्रत्येक को 1किट, 1 एलईडी बल्ब, 1 एम सी वी, 1साकिट, 1मीटर निशुल्क दिया गया है। मुख्य अतिथि सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मोदी जी इस अभियान में कोई भी घर ऐसा नहीं रहेगा जिसमें बिजली न पहुंचे। ये बड़े शर्म की बात है कि आजादी के बाद पूर्ववर्ती सरकारें लोगों को बिजली तक मुहैया नही कर पायीं है। इस अधूरे काम को मोदी जी पूरा कर रहे हैं।
विधायक महेश गोयल ने कहा कि मोदी जी की सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरा करने में लगी है जबकि विपक्षी पार्टियां माहौल खराब करने का कार्य कर रही हैं। विधायक हेमलता दिवाकर ने कहा मोदी जी का ग्राम स्वराज अभियान अनूठा एवम जनता के लिए लाभदायी हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिर्फ 15 मिनट में 15 लाख की चोरी, जानिये क्या है पूरा मामला

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के मारुति सिटी रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात चोरों ने घर को सूना पाकर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इस वारदात को अज्ञात चोरों ने 15 से 20 मिनट में अंजाम दिया और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला जब घर पहुंची तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीड़ित महिला ने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी है।पीड़ित महिला स्नेहलता ने बताया कि वह घर से 50 मीटर की दूरी पर हो रही श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए घटना से कुछ देर पहले ही गई थी। 15 से 20 मिनट बाद जब घर लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर तिजोरी का ताला टूटा हुआ और उसमे रखा सारे सोने चांदी के आभूषण और नगदी गायब थे। पीड़ित महिला के मुताबिक़ चोर लगभग 15 लाख का सामना चुरा कर ले गये हैं।लोगों का कहना है कि जिस तरह से चोरी की घटना हुई है उससे लगता है की इस वारदात में ऐसा शख्श शामिल जो इस घर पर नजर रखे हुए था और मौका मिलते ही इस घटना को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती की पीटकर की हत्या। शव को भूसे में दवाया। हत्यारोपी गॉंव का होने की आशंका

आगरा।। थाना फतेहपुर सीकरी के गॉंव दूरा में शव मिलने के बाद ससनसनी फैल गई।गॉंव दूरा में 26 अप्रैल को लापता हुई 23 साल की युवती अनीता का शव शनिवार को मिल गया। इसकी सूचना मिलते ही एसपी देहात पश्चिम अखिलेश नारायण सिंह मय फोर्स के पहुंच गए। एसपी ने बताया कि इस घटना को हमने चुनौती रूप में लिया है। इस शव को देखकर ऐसा साफ कि युवती की हत्या गायब वाले दिन ही की गई होगी। यह शव लगभग तीन दिन पुराना महसूस हो रहा है। मृतका अनिता के कपड़े फटे हुए थे। इससे यह महसूस हो रहा है कि पहले उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद उसकी हत्या की गई है। शायद हत्यारोपी को शव ठिकाने लगाने का  बाहर का मौका नहीं मिला। यदि उसे मौका मिल जाता तो शायद वह कहीं दूसरी जगह शव को ठिकाने लगता। और पुलिस यह सोचकर तलाश में जुटी रहती कि वह जिंदा है।आखिर सबसे बड़ा सवाल है कि हत्यारोपी ने उसे मारा क्यों। यह सवाल पुलिस को भी परेशान करने वाला है। पुरी स्तिथि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किन्नर बनकर शगुन के रुपए मांगना पड़ गया भारी लोगों ने की जमकर पीटा

किन्नर ने किया नंगा नाच लोगों ने की पिटाई वीडियो वायरल

आगरा ।। किन्नर बनकर ताजगंज क्षेत्र के आयोजन में  रुपए मांगना  भारी पड़ गया, जब अधिक रुपए की मांग के दौरान हुई झूमा झटकी में एक किन्नर ने  नंगा नाच कर दिया  जैसे ही लोगों के किन्नर का दूसरे क्षेत्र के होने की बात का खुलासा हुआ तो  आयोजक परिवार के लोगों. के साथ साथ अन्य  आसपास के लोगों ने उनकी जमकर धुनाई शुरू कर दी, लेकिन इसी बीच मौका पाकर अन्य  किन्नर  फरार हो गए। इस मामले में संबंधित परिवार द्वारा एवं किन्नर  का नंगा नाच का लोगों ने खूब आनंद  . उठाया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया  दोपहर किन्नर ताजगंज क्षेत्र में पहुंचे, जहां एक समारोह  में जाकर पैसों नेग की मांग करने लगे, उस दौरान समारोह में शुभ घड़ी  की तैयारी हो रही थी, लेकिन  किन्नर व  पुरूष का ग्रुप बनाकर पहुंचे इन लोगों द्वारा रास्ता रोककर मनचाहे  रुपए की मांग करने लगे रुपए नहीं देने की बात पर पहले तो जोरदार बहस हुई। लेकिन इसके बाद जब उन्हें दूर हटाया जाने लगा और  हैसियत के अनुसार  नेग पैसे देने की बात कही गई तो  किन्नर नंगा नाच पर उतारू हो गई काफी समझाने के बाद भी जब बात ना बनी तो लोगों ने किन्नर की जमकर  पीटकर  नेग देखकर  पुलिस बुला ली पुलिस ने किन्नर ब अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया बात आगे बढ़ती इससे पहले ही पुलिस ने आपसी समझौता करा कर दोनों पक्षों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की छत्रछाया में खूब फल-फूल रहा है सट्टे का कारोबार

आगरा ।। एत्मादपुर के मितावली मे पुलिस की मिलीभगत से सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है। ऐसे मे लोग सट्टे में हारने के बाद घर बेच रहे हैं तो हारे हुए लोग चोरी डकैती की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही सट्टा का कारोबार यूपी के एत्मादपुर पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है। पुलिस . सट्टे में लिप्त लोगों को  देख के अंदेखा कर चार कदम की दूरी  बनाए रखती है ताकि सट्टे के बाद पुलिस को हर महीने बड़ी रकम मिलती है। सट्टे मे सबसे ज्यादा गरीब ही बर्बाद हो रहें है।सुनील कुमार  पुत्र भागीरथ का सट्टे का कारोबार  पुलिस की छत्रछाया में फल फूल रहा है मजे की बात यह है कि सट्टा किंग एत्मादपुर क्षेत्र के मितावली का ही रहने वाला है और मितावली  मे सट्टे का धंधा चलता है। खास बात ये है कि  सुनील कुमार के भरोसेमंद एजेंट गली मोहल्ले से लेकर चाय के होटलों पर घूमते रहते है

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 28, 2018

तीन दिन पूर्व छेड़खानी के मामले को लेकर एसओ उत्तर प्रवेश कुमार ने उठाया सख्त कदम

इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में दो को पकड़ा-दो के परिजनो को लिया हिरासत में-पूछताछ जारी

फिरोजाबाद।। तीन दिन पूर्व थाना उत्तर क्षेत्र कोटला चुंगी चौराहे पर दबंग युवको ने शराब पीकर दो सगी बहनों को जमकर पीटा था और कार के शीशे बंद कर आग लगाने का प्रयास किया था। जानकारी के अनुसार थाना उत्तर एसओ प्रवेश कुमार ने संतोष नगर और उसके आसपास से दो आरोपियों पिंटू और मनोज को पकड़ लिया है वहीँ जो दो चर्चित अपराधी किस्म में आरोपियों के नाम आ रहे हैं उनके परिजनो को हिरासत में लिया है पूछताछ के लिए। एसओ उत्तर प्रवेश कुमार ने बताया मामले में पिंटू यादव को पकड़ लिया गया है बाकी दो के परिजनों को पकड़ लिया है पूछताछ को जब तक उनका पता नहीं लग जाता परिजनों से पूछताछ जारी रहेगी। वहीँ उन्होंने कहा वे वैसे भी किसी महिला और युवती के साथ छेड़खानी और अभद्रता के मामले को गंभीरता से लेते हैं। वहीँ चर्चाएं रहीं कि पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा था जिनमें दो को छोड़ दिया गया है लेकिन एसओ प्रवेश कुमार ने इन आरोपो को नकारते हुए कहा वे पूरी पारदर्शिता से अपना कार्य कर रहे हैं दो ही पकडे हैं दो के परिजन हिरासत में हैं पूछताछ को, जल्द ही बाकी दो का भी पता लग जाएगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शमी चौराहा के सुंदरीकरण, से पहले विराज गए भोलेनाथ उप मुख्य मंत्री से फीता कटवाने की माग

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । गंगा बैराज को जीटी रोड से जोडने वाला सिंहपुर चौराहा  से आगे गंगा बैराज  अब यातायात के लिए खुलने वाला है। भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ रमेश वर्मा आदि ने इस बहु आयामी चौराहा समेत इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से कराये जाने की अपेक्षा जताई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता कमलेश जी ने बताया कि फाइनल बिटविन का काम लगभग पूरा हो चला है अब चौराहा पर किसी महापुरूष ने भगवान भोले नाथ का विग्रह रख दिया है।ऐसेमे भोले नाथ को शमी अति प्रिय रहा है तो नौ पौधे शमी के लगाने का विचार है।पूछे जाने पर उन्होने चौराहा निर्माण कम्पनी इण्डियन इन्फ्राबेल्ट का नाम बताया फिलहाल निर्माणी कम्पनी के चेयरमैन मो जावेद खान ने अपने डारेक्टर इरफान से काम कोताही नकरने की ताकीद की है। फिलहाल  लखनऊ  के गोमती नगर से बेहतर शुन्दरीकरण किये जाने से इस शमी चौराहा के बन जाने से आस पास के क्षेत्र तीर्व गति से विकाश होगा। कमलेश जी ने बताया कि आनेवाले समय  मे कानपुर शहर के रोडो खासकर हाइवे पर अक्सर लगने वाले जाम से नीजात मिल जाएगी। लगभग दो करोड की लागत से बन रहा चौराहा अब लखनऊ के एक्सप्रेस वे से मन्धना चौराहा से जीटी रोड को लिन्कप करेगा। लखनऊ,रायबरेली,बाराबंकी अयोध्या अलावा दिल्ली,आगरा,कनौज यहाँ तक बेला विधूना मैनपुरी जैसे मार्गो से वाहनो का आवागमन सुगम हो जाएगा। सात मीटर चौडा यह मार्ग लोगो के लिए यातायात  के लिए सुगम हो जाएगा । कमलेश जी ने बताया कि पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियन्ता एस पी ओझा ने विशेष रूपसे इस चौराहा को निखारने पर बल दिया है। समझा जाता है कि विभाग चौराहा को कानपुर के चौराहों से काफी शुन्दर बनाने को लेकर तत्पर है।

ऑपरेशन के दौरान 25 वर्षीय युवक की मौत हुई थी जिस पर सीएमओ ने जांच के दिये आदेश

फ़िरोज़ाबाद ।। 26 अप्रैल की शाम को बंसल नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत का मामला सामने आया था जिसमे सीएमओ ने नोडल अधिकारी को जांच के  आदेश दिए थे । बताते चले कि कल शाम युवक के कान में दर्द के ऑपरेशन के दौरान 25 वर्षीय युवक की मौत हुई थी ।वही परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था जिसके चलते सीएमओ ने मामला संज्ञान में लेते हुए तत्काक जांच कमेटी बना कर डॉ मनोज चतुर्वेदी और बंसल नर्सिंग होम दोनो के जांच करने के आदेश दिए ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्यवाही जिलाधिकारी

फिरोजाबाद।। जनपद में अंग्रेजी माध्यम एवं सीबीएसई स्कूलों की बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शिक्षा को व्यवसाय न बनाने का संदेश देते हुए सरकार की नियमावली से अवगत कराया। नौ अप्रैल को जारी शसानादेश का हवाला देते हुए कहा कि शुल्क का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करें। मासिक, त्रैमासिक या अद्ध़वार्षिक शुल्क ले सकते हैं, लेकिन वार्षिक आधार पर नहीं लेंगे। डीएम ने विभिन्न निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा स्कूल कैपीटेशन शुल्क नहीं लेंगे। हर शुल्क की छात्राओं को रसीद दी जाएगी। स्कूल से किताब, यूनिफॉर्म की बिक्री नहीं होगी, वहीं किसी एक दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने कहा प्रतिभूति धनराशि स्कूल छोड़ने पर ब्याज सहित देनी होगी। पांच फीसद से अधिक की शुल्क वृद्धि नहीं होगी। अभिभावक एवं छात्रों द्वारा शिकायत करने पर 15 दिन में इनका निस्तारण किया जाएगा। डीएम ने कहा 15 दिन बाद टीम गठित कर जांच की जाएगी, नियमों का उल्लंघन मिलने पर कार्रवाई होगी। प्रभारी बीएसए तरुण कुमार भी उपस्थित थे।स्कूली वाहन संबंध में दिए निर्देश : डीएम नेहा शर्मा ने स्कूली वाहनों में जब जीपीएस सिस्टम के संबंध में पूछा तो मात्र पांच-छह स्कूलों ने स्वीकर किया। सभी स्कूलों को दस दिन में इसे लगवाने के निर्देश दिए। बगैर मान्यता स्कूल पर होगा मुकदमा, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने कहा है जिले में बगैर मान्यता कोई स्कूल संचालित मिलता है तो तो बंद कर दें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंधना चौकी इंचार्ज का कारनामा , पीड़ित का 151 में कर दिया चालान

कानपुर से मधुकरमोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। बगदौधी मन्धना निवासी रातको सो रहा था तभी पडोस कुछ लोगो ने चढाई कर दीया।पीड़ित संतराम अपने घर पर सो रहा था तभी सोर गुल चीख पुकार से उसकी आँख खुली जब कमरे के बाहर आके देखा तो उसकी बीबी और बच्चे के साथ उसके ही रिस्ते दार मार पीठ कर रहे है तभी संतराम जाकर बीच बचाओ करने लगा तो उनलोगों ने उसे भी मारा और महिला रिस्ते दार को चौकी भेज दिया। चाकी इंचार्ज ने  सच्चाई जानने की कोशिस भी नही की कि संतराम के घर मे गुस कर उसको और उसकी पत्नी बच्चे को पीटा गया। सूत्रों के मुताबिक चौकी इंजार्ज के पास एक फोन गया जिसके कारण पीड़ित पच्छ के खिलाफ कार्यवाही करदी जो अब लोगोमे चर्चा का विषय बन चला है।

तीस अप्रैल को होगा सम्मान समारोह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन कमेटी का आगामी तीस अप्रेल को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कल्याणपुर विधान सभा अध्यक्ष  विशाल शंकर गुप्ता ने दी। उन्होने बताया इसी कार्यक्रम मे समाजिक चिन्तन पर योजना भी बनाई जाएगी ताकि संगठन का मुखर कर समाज मे विश्वास जगाया जा सकेगा।

नशे बाजी और जुआ अड्डा खाने से लोग परेशान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर थाने के लखनपुर के स्टेट जीएसटी कार्यालय के सामने शाम को बन जाता है नशेबाजी और जुएँ का अड्डा । एसजीएसटी के कर्मचारी यूनियन के ऑफिस में चल रहा था मयखाना और जुएँ का अड्डा । कवरेज के दौरान एसजीएसटी कर्मचारियों ने नशे की हालत में किया पथराव। पथराव से इलाके में मचा हड़कंप। हालात यह है कि आए दिन यहाँ के हालात इन नशेबाजो के चक्कर मे हालात बद्त्तर हो जाते है।

जनता ने काटा हंगामा,एसीएम बोले चौबिस घन्टे मे होगा समस्या का समाधान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। पनकी के ए टू जेड प्लांट बाईपास पर लगातार हो रही प्रदूषण की समस्या के लिए ए टू जेड के गेट पर जनता ने धरना प्रदर्शन कर दिया ।  धरना प्रदर्शन में क्षेत्रीय जनता और विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, उमेश भार्गव  राहुल दुबे सौरभ सिंह शालिनी सिंह  मोहित कुमार राज कनौजिया उत्कर्ष दीक्षित ईशु अवस्थी महेंद्र कुमार बदलापुर गांव की माताएं बहने उपस्थित रही । धरना प्रदर्शन को शांत कराने के लिए मौके पर पहुचे अपर नगर आयुक्त एसीएम7 श्री पी सी श्रीवास्तव जी थानाध्यक्ष पनकी ललित मणि त्रिपाठी ने आश्वासन दीया 24 घंटे के अंदर समस्या को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा। उच्च अधिकारियों की वार्ता से संतुष्ट होकर विकास मोर्चा के संस्थापक  विनोद शुक्ला ने कहा 24 घंटे में समस्या का समाधान ना होने पर प्रदूषण पर लगाओ लगाम नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे के साथ सभी को शांत कराया।