Translate

Sunday, May 30, 2021

रिमझिम रिमझिम बरिश में नजर आया कस्बे के मोहल्ला शेखपुरा का विकास


खैराबाद। खैराबाद के मोहल्ला शेखपुरा की मैन रोड काफी समय से जर्जर हालत में पड़ी हुई है। रोड में कई जगह पर गड्ढे हैं तथा टंकी के कनेक्शन होने के कारण जगह जगह रोड खुदी हुई है इसके चलते आए दिन यहां हादसे होने की आशंका बनी रहती है। यह मोहल्ले की मेन रोड में से एक है इस वजह से हजारों लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। खराब रोड के चलते कई बार लोग रोड में तेजी से गुजरते हुए टूटी रोड नहीं देख पाते हैं और गिरकर चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो पहले से ही रोड़ जर्जर हालत में है इस कारण लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर यहां से गुजरना पड़ता है। बरसात में तो इस रोड की स्थिति और भी खराब हो जाती है रोड में पानी भरा होने से लोग यह समझ नहीं पाते की कहा रोड टूटी हैं और कहाँ गड्ढे हैं तभी उसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस रोड को ठीक करवाए। ताकि लोग किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हो।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: