शाहजहांपुर। एहसास सोशल वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, गरीब, लाचार, बेसहारा, बीमार परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बन रही है। बताते चले कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान संगठन गरीब बेटियों की लगातार शादियां करवा रहा है ,बीमारों का ऑपरेशन, राशन वितरण, आर्थिक मदद, आदि कर रहा है। सोसाइटी के सभी पदाधिकारी असहाय , पीड़ित,लोगों की मदद कर अन्य सामाजिक संगठनों की अपेक्षा फोटो खिंचवाने में गुरेज करते है।वही जनपद के ही कुछ संगठन कई लोगों के साथ जाकर एक केला 1 किलो दाल चावल देकर गरीब के साथ फोटो खिंचवा कर बड़ी शान से फोटो सोशल मीडिया पर डाल रुसवा कर देते हैं। आज आपको मिलवाते हैं जमीनी स्तर पर काम करने वाली संस्था से जिसका नाम है एहसास सोशल वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड से इस संगठन के सभी पदाधिकारियों के अंदर समाज सेवा का जज्बा जुनून इस कदर हावी है
जरूरतमंद की एक कॉल पर पूरी टीम अलर्ट हो जाती है और मदद की रणनीति तैयार कर लेती है। गत 23 मई 2021 को एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड की एक बैठक मोहल्ला लोधीपुर में ममनून खां के आवास पर हुई इस बैठक में संस्था के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी मजबूर, मजदूर ,परिवारों ,के इलाज लॉकडाउन में असहाय परिवारों को राशन बांटने संबंधी कई अहम सामाजिक मुद्दों पर सोसाइटी के जिम्मेदारों के द्वारा गहन सलाह मशविरा किया गया बैठक में सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों का एक ही उद्देश्य था कि जरूरतमंद की निस्वार्थ भाव से सेवा फिर वह चाहे वो किसी भी धर्म या जाति से हो। सोसाइटी ने समाज में सक्षम, आर्थिक तौर पर मजबूत लोगों से एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड में ज्यादा से ज्यादा जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान कर असहाय गरीब परिवारों की मदद का बीड़ा उठाने का भरोसा और संकल्प लिया है। सोसाइटी के द्वारा किए गए कामों से प्रेरित होकर आज जीशान सकलैनी और शाहरोज खां ने अपनी आस्था संगठन में व्यक्त की।
वही संगठन की तरफ से जीशान सकलैनी को
प्रदेश जिला मीडिया प्रभारी और शहरोज खान को लोधी पुर वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा सौंपी गई। इस मौके पर असलम खां प्रदेश प्रबंधक, मुनीव अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष ममनून खान प्रदेश सचिव, मुमताज खान जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर, मोहम्मद आमिर जिला संरक्षक, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शहजाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment