Translate

Sunday, April 28, 2019

तेल कारोबारी की मध्य रात्रि में बदमाशों ने की हत्या


आगरा।। फतेहपुर सीकरी कस्बा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र केशव चंद्र बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास जो कि बरसों से तेल का व्यापार करते चले आ रहे हैं घर के ही बाहर उनका तेल स्पेलर की मशीन है उनका एक ही पुत्र हैं जो कि दिल्ली रहता है घर में सिर्फ दिनेश चंद व उनकी पत्नी उर्मिला रहती है दोनों ही काफी बुजुर्ग हैं हर रोज की भांति आज भी वह अपने घर के अंदर सोए हुए थे उर्मिला के कहे अनुसार मध्य रात्रि कुछ लोग अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुस आए और 2 लोगों ने उनका मुंह दबा लिया बाकी लोगों ने घर में सामान तलाशना शुरू कर दिया काफी देर तक लूटपाट करने के बाद जब वह चले गए तो उर्मिला को होश आया उन्होंने अपने पड़ोसियों को जगाया और सारी घटना की जानकारी दी सो नंबर पुलिस को कॉल किया गया घटनास्थल पर SP देहात डॉ रवि ,ASP दीक्षा शर्मा व CO नम्रता श्रीवास्तव क्षेत्रीय पुलिस पहुंची दिनेश चंद जी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घर में से कितना सामान कितना जेवर और पैसा गया है इसका अनुमान अभी तक नहीं लग पाया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 27, 2019

कांग्रेस की महामंत्री प्रियंका गांधी के 28 अप्रैल को होने वाले रोड शो को लेकर खासा उत्साह


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी । नगर एवं क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी की प्रति मूर्ति कांग्रेस की महामंत्री प्रियंका गांधी के 28 अप्रैल को होने वाले रोड शो को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। पहली बार मोहम्मदी व धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में किसी राजनीतिक दल की आ रही स्टार प्रचारक को लेकर जनता में खासी उत्सुकता है। नगर में नौजवान ही नही वृद्ध भी उन्हे छोटी इन्दिरा गांधी आ रही कह कर उत्साहित दिखाई दे रहे है। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के चुनाव प्रचार के लिये कल 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाधी दोपहर लगभग दो बजे यहां पहुंचेगी। नगर में रोड शो के बाद आस-पास के गांवो में रोड शो करेंगी। बताते चले कि यहां शुरू से ही दिखाई दे रहे त्रिकोणीय मुकाबले में जितिन प्रसाद भाजपा एवं गठबंधन प्रत्याशी पर पूर्व कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो एवं हारने के बाद भी नगर एवं गांवो में निरन्तर भ्रमण कर आम जनता से जुड़े रहने के कारण खासे भारी पड़ रहे थे। तथा त्रिकोणीय मुकाबले में सपा-बसपा व भाजपा में दूसरे नम्बर पर रहने के लिये होड़ सी लगी थी। भाजपा प्रत्याशी पूरे पांच वर्ष आम जन से ही नही पार्टी जनो से भी दूर रही वही गठबंधन प्रत्याशी अचानक अवतरित हुए। जिस कारण ये दोनो आमजन में अपनी पकड़ नहीं बना पा रहे वही भाजपा प्रत्याशी के गांव के सामने जीराबोझी गांव में दो बालिकाओ की जघन्य हत्या के बाद उपजे घटना क्रम में उनके द्वारा अभियुक्तो को संरक्षण देने के कारण क्षेत्र में खासा आक्रोश व्याप्त है जबकि जितिन प्रसाद ने इस कांड पर धरना प्रर्दशन कर पुनः एसपी स्तर से जांच शुरू करा दी थी। परिणाम स्वरूप भाजपा प्रत्याशी के घर में कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति काफी मजबूत हो गयी। वही श्री प्रसाद को भाजपा एवं गठबंधन में गुटबाजी का लाभ भी मिल रहा है। इस स्थिति मे स्व0 इन्दिरा गांधी की प्रति मूर्ति के रोड शो से श्री प्रसाद को खासा लाभ मिलने की उम्मीद है।


दिनेश सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेयजल समस्या को लेकर श्रीराम कालोनी के वाशिंदों ने लगाया जाम

कोटला रोड का मामला-कई मोटरसाइकिल चालको से हुई हॉट टॉक


फ़िरोजाबाद ।। जनपद में आज सुबह थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड पर श्रीराम कालोनी के वाशिंदों ने कई दिन से चल रही पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। इस दौरान कई मोटरसाइकिल चालको से हॉट टॉक भी हुई। क्षेत्रीय महिला पुरुषों का कहना था 15 दिन से पाइप लाइन में पानी नही आ रहा, कहीं भरने जाओ तो कोई भरने भी नही देता। समस्या का कोई निदान नही हो रहा थक हार कर आज जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा। जेई मुंशीलाल वर्मा भी मौके पर पहुँच गए। उनका कहना था रानीनगर टंकी से नई लाइन जोड़ने का कार्य जल निगम द्वारा चल रहा है ऐसे में पानी की दिक्कत तो आई है इसके लिए पानी के टैंकर भेज रहे हैं बाकी जल निगम अधिकारियों से बात की है सम्भवत है कि कल तक समस्या दूर हो जाएगी।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जयश्व कुमार बने हाई स्कूल में आगरा टोपर



आगरा।। यूपी बोर्ड के परिणाम को लेकर सारी अटकले दूर हो गई हैं छात्र बेसबरी से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस बार हाई स्कूल रिजल्ट 80.07% और इण्टर 70.06% रहा पिछले साल परिणाम हाई स्कूल 75.16% और इण्टर 72.43% था। होली पुरा स्थित दामोदर इण्टर कॉलेज होलिपुरा के जयश्व कुमार 92.67% के साथ आगरा टोपर रहे। वहीँ मनसुख पुरा के करकौली स्थित स्वामी शान्ता नन्द विद्यापीठ इण्टर कॉलेज से सोनी 86.50% के साथ तहसील टोपर रही। गाँव देहात से पण्डित हुकमचन्द विद्यापीठ इण्टर कॉलेज बडा़ पुरा से रश्मि तोमर 82% और साक्षी शर्मा 81.83% के साथ टोपर रही। जयश्व का सपना है कि वो सिविल में जाकर देश की सेवा करे वहीं रश्मि डिफेन्स में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं। साक्षी शर्मा ने अपनी रिजल्ट का श्रेय अपनी स्वर्गवासी दादी जी को दिया| उन्होनें बताया कि उनकी दादी का सपना थी कि साक्षी डॉक्टर बने और गरीबों को निशुल्क चिकित्षा प्रदान करेंगी| साक्षी के माता पिता का भी यही सपना है | साक्षी की दादी ऊषा किरण शर्मा समाज सेविका थीं जिन्होने देहात में स्त्री शिक्षा पर जोर दिया था वहीं साक्षी और रष्मि ने अपने गुरूओं के प्रोत्साहन की सराहना की और साबित किया कि बेटियाँ किसी से कम नहीं बस उनको साबित करने का मौका दिया जाये।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10वीं और 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित


फतेहाबाद,आगरा।। शमसाबाद क्षेत्र में सुबह से ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। कस्बा शमसाबाद स्थित संत श्री आसाराम बापू इंटर कॉलेज के छात्र नासिर खान पुत्र राजू खान निवासी गढ़ी सक्कन ने 12वीं की परीक्षा में जिले में चोथा स्थान प्राप्त किया। वहीं अगली कड़ी में डी ए डी इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा गीतांजलि जिले में नौवें स्थान पर रही   जानकारी मिली तो छात्र काफी उत्साहित हो गया। परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं कॉलेज प्रबंधक सुभाष चंद शर्मा ने छात्र को बधाई दी कुंज बिहारी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दिलीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे डीएडी इंटर कॉलेज के प्रबंधक लव कुश धाकरे नत्थी लाल धाकरे ने छात्रा गीतांजलि के घर जाकर बधाई दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने किया रोड शो


शाहजहांपुर ।। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को लोकसभा प्रत्याशी अरुण सागर जी के प्रचार-प्रसार में  दिन रोड  शो  हुआ रैली निकाली गई  रोड शो अग्रसेन भवन से चौक घंटा घर सदर बाजार होते हुए गोविंद गंज तक सम्पन्न हुआ।  रैली में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब और जोर-जोर से नारे लगाये ना गुंडागर्दी ना भ्रष्टाचार  आपकी बार मोदी सरकार उसके बाद वार्ड न०-15 मोहम्मद ज़ई में उत्तर प्रदेश के कैविनेट मंत्री जी श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने जनसभा  को संबोधित किया।श्री सुरेश खन्ना जी ने कहा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी और उन्होंने ने कहा कि भाजपा को वोट देकर विजय बनाये।रैली के मुख्य अतिथि अनिल बाड़ नगर अध्य्क्ष भाजपा संजय गुप्ता, महामंत्री मिथलेश कुमार पूर्व सांसद, संकेत श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष  (हिन्दू युवा वाहिनी),अनूप गुप्ता,राहुल सिंह चौहान, मनीत कुमार, कपिल,हर्ष राज सिंह,संतोष सिंह ,सुमित खन्ना, नितिन रघुवंशी,नवनीत बोरा, शुभम श्रीवास्तव ,नदीम खान  आदि कार्यकर्ता लोग शामिल रहे।


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार पर हुआ धारदार हथियार से हमला


लखीमपुर खीरी।। जनपद की कोतवाली पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी बरबर क्षेत्र के पत्रकार राघवेंद्र सिंह नि0 सेमराजानीपुर पर खेत जाते समय पांच छः लोगो ने किया जानलेवा हमला। सिर में आई काफी गंभीर चोटें-तथा कार्यवाही के नाम पर पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण बेवस नजर आ रही है।इस मामले मे पुलिस ने बताया  कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। तथा दोषियों को किसी भी तरह बक्सा नही जाएगा।


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 26, 2019

शौचालय की छत गिरने से एक वयस्क की मौत


कन्नौज।। जनपद के विकासखंड हसेरन के ग्राम रोसा में नीरज पुत्र सोबरन लाल तिवारी की शौचालय की छत गिरने से हुई मौत।नीरज पुत्र सोबरन लाल बाहर खुले में लेटे हुए थे तभी परिजनों ने जानकारी दी करीब 12:00 बजे के बाद अचानक छत गिरी घर वालों को पता चला बाहर निकल कर देखा तो उनके भाई नीरज तिवारी दबे हुए थे तत्काल सभी लोगों ने मलवा हटाकर उनको निकाला तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी।मृतक की पत्नी प्रियंका तिवारी के दो पुत्रियां हैं बड़ी पुत्री 8 वर्षीय निहारिका और छोटी पुत्री 4 वर्ष की राधिका है।

रो रो कर परिजनों का बुरा हाल है

चौकी इंचार्ज हसेरन संजय यादव और लेखपाल को सूचना कि ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस और लेखपाल द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सब्जी मंडी में लगी आग लाखों रुपए का हुआ दुकानदार का नुकसान



आगरा।। आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली मैं शुक्रवार को अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई जिससे दुकानदारों की लाखों रुपए की सब्जियां और सामान जलकर राख हो गया, सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने भीषण आग पर बमुश्किल काबू पाया तब तक दुकानदारों की दुकान जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली मैं एक विशाल सब्जी मंडी लगती है।जहां सब्जी की खुले मैदान में दर्जनों दुकानें हैं। यहां दूरदराज से लोग हर प्रकार की सब्जियां और पौध लेने आते हैं। कस्बा की सब्जी मंडी दूर-दूर तक विख्यात है।शुक्रवार को आज दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई आग लगने से दुकानदारों और कस्बा वासियों में आग की लपटों को देखकर अफरा-तफरी मच गई, मौजूद दुकानदारों ने सब्जी मंडी की आग को बुझाने का प्रयास किया मगर कुछ दुकानदार आग की लपटों से गिरकर झुलस गए,आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों ने हरी सब्जियों को राख बना दिया, आग को कस्बा की तरफ बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी आग की सूचना पर तत्काल दमकल मौके पर पहुंची जहां दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, तब तक सब्जी मंडी में रखी लाखों रुपए की मिर्ची, टमाटर, आलू, मटर, लहसुन, प्याज, जैसी निम्न प्रकार की सब्जियां जलकर राख हो गई, सब्जी मंडी की आग लगने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए जहां दुकानदारों की दुकानें जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अपने आगे अपनी दुकानों जलते देख दुकानदार रोते बिलखते  दिखाई दिए, दुकानदारों ने प्रशासन से अवगत कराते हुए बताया कि आखिर आग किस प्रकार लगी इसकी जांच हो और हमें नुकसान का प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जाए, वहीं पुलिस ने आग से झुलसे हुए लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां व स्वस्थ है।आग की सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौका मुआयना लिए पहुंच गए थे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, April 25, 2019

सुविधाओ से वंचित ग्राम वासी कर रहे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

गांव मे अब तक कोई भी विकास कार्य नही कराया गया ना सफाई कच्ची कीचड़ युक्त नालियां


कन्नौज।। जनपद की तिर्वा तहसील के हसेरन ब्लॉक के ग्राम  चटोरा पुर में कोई भी विकास कार्य नही किया गया।पंहुंचीं मीडिया टीम को लोकसभा  चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने बताते हुये कहा कि अबतक हमारे गांव में कोई भी विकास कार्य नही कराया गया।पूरा गांव एक ही जाती का हू।इसके कारण कोई भी सरकारी  सुविधा नही मिलपाती है।नही कोटेदार समय पर राशन देता। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान गायत्री देवी से की तो कोई भी सुनवाई नही हुई।
जिसके कारण सभी गाँव वासी चुनाव का बहिष्कार कर रहे है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे युवक गंभीर रूप से घायल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। गोला से आ रही एक प्राइवेट बस की टक्कर में एक युवक की टाग कटी और एक गंभीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार बर बर चौराहे पर मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक अंबेडकर चौराहे पर कुछ सामान खरीद रहे थे तभी गोला की तरफ से आ रही पलिया दिल्ली बस ने अचानक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें मोहम्मद इमरान 30 वर्ष बाजार खुर्द का रहने वाला जिसकी बस की टक्कर से घुटने से टांग अलग हो गई वहीं अंकित कुमार 25 पुर सिमरा जानी भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सीएससी मोहम्मदी में इलाज चल रहा है वही इमरान को गंभीर हालत में लखीमपुर के लिए रेफर किया गया है हादसा इतना दर्दनाक था या आस पड़ोस के लोगों ने देखकर रूह कांप गई और तत्काल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है वही बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया है कोतवाली में अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा जिले के एत्मादपुर विधानसभा के बूथ संख्या 455 के लिए हुआ पुनः मतदान



आगरा। आगरा जिला की एत्मादपुर विधानसभा के गांव जटौआ की बूथ संख्या 455 पर पिछले 18 अप्रैल को मतदान के दौरान  ईवीएम मैं तकनीकी खराबी के चलते मतदान को निरस्त कर दिया था जिसका पुनः मतदान 25 अप्रैल 2019 गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और लोगों में वोट के लिए सुबह से ही उत्सकता दिखी । और मतदान के लिए सुबह से ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया सपा  बसपा रालोद महागठबंधन के  प्रत्याशी मनोज सोनी ने भी सुबह ही पोलिंग बूथ पर डेरा डाल दिया और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित भी पोलिंग बूथ पर जायजा लेने  पहुंची।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मायावती ने लोकसभा 2019 चुनाव को लेकर विशाल रैली सम्बोधित की, उमड़ा जनसैलाव



शाहजहाँपुर।। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने  प्रचार करके रैलियों का दौर शुरू कर दिया है। गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती शाहजहांपुर सीट से बसपा व सपा गठबंधन प्रत्याशी अमरचंद जौहर के समर्थन में बरेली मोड़ के पास आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जिसमें जनता का उमड़ा सैलाव। इस दौरान उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और मायावती ने कहा कि कांग्रेस केंद्र व कई प्रदेशों की सत्ता से अपनी गलत नीतियों के कारण बाहर हुई। कांग्रेस के शासनकाल में न तो गरीबी दूर हो पाई और न तो बेरोजगारी दूर होगी। कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा रोजी रोटी के लिए यूपी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, वही डॉ. अांबेडकर ने आरक्षण दिया लेकिन कांग्रेस के शासन में कोटा पूरा लागू नहीं हुआ। जब कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई तब अलग होकर बसपा पार्टी बनानी पड़ी। मायावती ने मोदी सरकार के बारे में बोलीं, भाजपा की चापलूसी अब नहीं चलेगी। मोदी ने गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों व मुस्लिमों आदि को अच्छे दिन के सपने दिखा कर लूट रही हैं
भाजपा सरकार ने पिछले घोषणापत्र में जो वादे किए थे वो वादे सब खोखले व बेकार साबित हुये हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं को हर माह सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्रों में नौकरियों देगें जिससे गरीब व बेरोजगार लोगों को लाभ मिले सकें।


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेठानी ने देवरानी को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतारा


आगरा।। थाना रकाबगंज इलाके के मोहनपुरा में विबाद के चलते जेठानी ने देवरानी दुर्गेश को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया जेठानी ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया बताया जा रहा है। कि मृतका दुर्गेश 7 महीने की गर्भवती थी।  थाना रकाबगंज इलाके के मोहनपुरा की रहने वाली दुर्गेश का अपनी जिठानी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि जिठानी ने देवरानी दुर्गेश को चाकुओ से गोदकर मौत के घाट उतार दिया इस घटना से इलाके में हडकंप मचा गया है।बताया जा रहा है। कि देवरानी और जिठानी दोनो एक कमरे में बंद थी।घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।घायल जेठानी को नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जहाँ जेठानी का इलाज चल रहा है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, April 24, 2019

टीको ऐक्सपोलर सेमिनार एवं डांस कम्पटीशन में पूजा बंसल ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने किया स्वागत


आगरा।। रविवार को नागरी प्रचारिणी में टीको ऐक्सपोलर द्वारा एक सेमिनार एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी शामिल हुए।सेमिनार में मुख्य रूप से मीनू भार्गव, ललित जोशी, नीरा चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। डांस कम्पटीशन में काफी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किये जिसे देखकर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिसमे फ़िरोज़ाबाद की पूजा बंसल का डांस सर्वश्रेष्ठ रहा साथ ही सम्मानित भी किया गया।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 20, 2019

अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेड ऑफिस में जमकर काटा जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा



रायबरेली ।। जनपद में एक बार फिर जिला पंचायत सदस्यों ने खोला जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ मोर्चा शनिवार को जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम नेहा शर्मा के ऑफिस के सामने एकत्र हुएl जहां वह अपनी मांगों को लेकर प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का विरोध कर रहे थेl कि इसी बीच जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ डीएम कार्यालय के सामने धरना दे रहे जिला पंचायत सदस्यों को खदेड़ ते हुए बलपूर्वक बाहर कर दिया जिससे नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने बाहर हंगामा काट दिया। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीपीएमजी इन्टर कालेज मे चोरो ने किया हाथ साफ


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               
कानपुर। मन्धना कस्बा मे बीपीएमजी इन्टर कालेज के कई कमरो के ताले तोड चोरो ने हाथ की सफाई दिखादी रिकार्ड रूम मे लगाए गए सीसी टीवी कैमरो के अलावा रिकार्ड रूम मे रक्खे कम्प्यूटरो को तोडा गया घटना के चलते ऐसा लगता है चोरो को कुछ औरन  चीज की तलाश रही हो फिलहाल मन्घना चौकी प्रभारी ने जाच सुरू करदी है। विद्यालय प्रबन्धक प्रमोद दुबे नै बताया इस घटना मे लाखो रूपयो का नुक्सान हो गया है।

चार अभुयुक्तो को जिला बदर किया गया


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान शांति-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के परिपेक्ष्य में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 4 अन्य अपराधियों के विरुद्ध, जिला  मजिस्ट्रेट के अनुमोदनोपरांत 3/5,गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए उन्हें,उनके नाम के सम्मुख तिथि से अगले 06 माह के लिए जिले की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया । बताते चले राजवीर पुत्र कामता प्रसाद,निवासी- ग्राम लोहन्ना,थाना- सौरिख,जनपद कन्नौज, लल्ला पुत्र किशनपाल ,निवासी- ग्राम शिवसिंहपुर,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज व कुलदीप पुत्र अगनपाल,निवासी- ग्राम शिवसिंहपुर,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज और बिल्लू पुत्र अतर सिंह,निवासी- ग्राम नगला धर्माई,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज को एक अप्रैल से जिला बदर किया गया है वही उपरोक्त अभियुक्तगण की सतत निगरानी की जा रही है,जनपद की सीमा में पाए जाने पर उनके विरुद्ध धारा- 10,गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश भर में मनाया जा रहा है शब-ए-बरात पर्व


आगरा।। मुस्लिम कैलेण्डर के मुताबिक शाअबान माह की 14 तारीख (शनिवार 20 अप्रैल )को शब-ए-बरात का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार के लिए मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट इबादत, तिलावत और सखावत की जाएगी। इस्लामी मान्यता के मुताबिक शब-ए-बरात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है। साथ ही इस रात मुस्लिम अपने उन परिजनों को जो दुनिया से रूखसत हो चुके हैं, की मगफिरत मोक्ष की दुआएँ करने के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं। इस रात दान का भी खास महत्व बताया गया है। शब-ए-बारात का अर्थ पर्शियन भाषा के दो शब्दों,  से मिलकर बना है,पर्शियन भाषा में शब का अर्थ होता है रात और बारात का अर्थ उच्चतर होता है सबसे महत्वपूर्ण एक रात अरब में लैलतुल बराह या लैलतुन निसफे मीन शाअबान के नाम से जाना जाता है। यह शब-ए-बारात के नाम से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश  में जाना जाता है।

आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर क्षेत्र के विभिन्न होटल, ढाबों आदि पर चेकिंग की गई



लखीमपुर खीरी।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबों,सराय, रेस्टोरेंट आदि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी व पूछताछ भी की गयी। साथ ही अवैध शराब आदि की भी चेकिंग की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण चेकिंग अभियान का निकट पर्यवेक्षण करते हुए स्वयं भी जिलाधिकारी खीरी के साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न होटल, ढाबों आदि पर चेकिंग की गई।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राहुल प्रियासी विवाह के बने गवाह : थानाध्यक्ष वी के सिह


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना बिठूर बना विवाह का मंडप बिठूर थाने के पुलिस व वर वधू पक्ष के लोग बने बाराती व जनती थाने में स्थित थानेश्वर महादेव भोलेनाथ के मंदिर में आचार्य द्वारा विधि-विधान मंत्रोचार के साथ लिए सात फेरे प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जय माल डालकर थानेश्वर भोलेनाथ मंदिर में जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई। राहुल यादव निवासी ग्राम प्रतापपुर हरी थाना बिठूर का अपने बगल के ही गांव हिंदूपुर की प्रियांशी यादव के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई दोनों के परिजन इस शादी को करने के लिए तैयार नहीं थे बीती 15 मार्च 2019 को मौका पाकर प्रेमी युगल ने कानपुर कोर्ट में रजिस्ट्रार के सामने रजिस्टर्ड शादी कर ली और अपने घरों को वापस आ गए समाज में बदनामी ना हो इसलिए दोनों प्रेमी युगल घर से भागे नहीं कोर्ट मैरिज की जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो परिजनों ने लड़की के घर से बाहर निकल ले पर पाबंदी लगा दी लड़की के घर से ना निकलने पर लड़के राहुल यादव ने बिठूर थाने पुलिस को अपने कोर्ट मैरिज किए जाने की बात बता लड़की के परिजनों द्वारा लड़की को घर से बाहर ना निकलने के बात बता लड़की की सुरक्षा की गुहार थानाध्यक्ष को बिठूर विनोद कुमार सिंह से लगाई थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया गया जहां काफी देर पंचायत चली अंत में प्रेमी युगल का प्यार जीत गया दोनों पक्ष इस शादी के संबंध को स्वीकारने को तैयार हुए फिर क्या था थाने के शिव मंदिर में आचार्य को बुलाकर के वेद मंत्रों के उपचार के साथ प्रेमी युगल जुड़े ने भोलेनाथ थानेश्वर के सामने सात फेरे लिए और एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई शादी के गवाह बने थानाध्यक्ष बिठूर थाने की पुलिस व प्रेमी युगल के परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद देकर विदाई दी।

Friday, April 19, 2019

युवती के साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने वाला अभियक्त मय शस्त्र के साथ गिरफ्तार


रायबरेली। 24 फरवरी 2019 को युवती की माँ द्वारा थानां सलोन में लिखित तहरीर देकर बताया कि 23 फरवरी  कि श्याम को करीब 8:00 बजे मेरी पुत्री शौच के लिए गई थी तभी विपक्षी अशोक कुमार पुत्र राजाराम पासी निवासी पूरे शिवदीन मजरे बेवली ने मेरी पुत्री को अकेले पाकर पीछे से पकड़ कर जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगा किसी तरह मेरी पुत्री अपनी जान बचाकर घर पहुंची तो सारी बातें बताई तथा विपक्षी ने जाते समय यह भी लड़की से कहा कि अगर किसी को तुमने कुछ बताया तो जान से मार देंगे युवती की मां की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सलोंन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 18 अप्रैल 2019 को उप निरीक्षक इंसाफ अली रामचंद्र वर्मा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वांछित वारंटी हेतू चेकिंग के दौरन पे थे तभी देवली पेट्रोल पंप के आगे देवली गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़े ही थे कि सामने से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख कर अचानक पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे शक के आधार पर पुलिस टीम आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसको पकड़ लिया गया नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई जिसने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र राजाराम पासी निवासी पूरे शिवदीन का पुरवा मजरे बेवली थाना सलोंन  बताया अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद जमा तलासी में कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किड्स कॉर्नर हैप्पी इण्टर कॉलेज में जनआधार कल्याण समिति की टीम ने खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश






फिरोजाबाद ।। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति द्वारा किड्स कॉर्नर हैप्पी इण्टर कॉलेज में मेंढक रेस, चम्मच-कंचा दौड़, कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भावना, लक्ष्मी, शवा, रिद्धि, भूमि, आयुष, विधान आतिफ, शुभ, सुधांशु, प्रशांत, दुष्यंत, राजकुमार, राहुल, अभय व अन्य विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनआधार कल्याण समिति की अध्यक्ष कुसुम भटनागर सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखलेश सक्सेना, पत्रकार प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष उमर फारूक, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ उपाध्याय एवं मयंक भटनागर ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने 23 अप्रैल 2019 को तृतीय चरण में होने वाले मतदान में सभी शिक्षकों से अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान करने के लिए जागरूक किया और बच्चों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान वाले दिन अपने माता पिता व अन्य परिवार के सदस्यों को भी वोट डालने के लिए अवश्य कहें जिससे शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो सके। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित राजकुमार शर्मा, विजय वर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ उपाध्याय (डीशू), दीपक शर्मा, विकास पालीवाल व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। मुकुल भटनागर, कुशल कुमार, श्रीमती किरन पांडेय, पूनम यादव (क्रीड़ा प्रमुख), सुधीर शर्मा, सीमा यादव, अजय कुलश्रेष्ठ व अन्य टीचर्स का भी विशेष योगदान रहा


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद में मक्खनपुर क्षेत्र के बिल्टी गढ़ चौराहे के पास कल 20 अप्रैल को महागठबंधन की रैली




फिरोजाबाद।। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के बिल्टी गढ़ चौराहे के पास कल 20 अप्रैल को महागठबंधन की रैली है जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसमें काफी बड़ा पांडाल बनाया गया है पंडाल भी वॉटर प्रूफ बनाया गया है वही बसपा अध्यक्ष माननीय बहिन कु०मायावती जी,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी और आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अजीत सिंह जी एवम युवाओ की धड़कन,हृदय सम्राट आकाश आनंद एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे जिसकी पूरी तैयारी बहुजन समाज पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी के नेतागणों ने कर ली है जिसमें बहुजन समाज पार्टी के जोन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार चित्तौड़ ने भी आज सभा स्थल का दौर किया साथ ही जिले की पूरी टीम बहुत ही अच्छे तरीके से सभा ग्राण्ड की देखरेख में लगी हुई है जिसमे बसपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश वरुण ने कहा कि बहिन जी की सभा में विशाल भीड़ होगी करीव 5 लाख से ज्यादा की संख्या में भीड़ देखने को मिलेगी।जिला महामंत्री टीटू प्रधान ने की ये सभा सबसे बड़ी सभा के रूप में देखने को मिलेगी जिसमे लाखो की संख्या में भीड़ एकत्रित देखने को मिलेगी उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस प्रशासन व शासन के सभी अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया है । बबलू गोल्डी ने कहा की कल जितनी भीड़ कहि भी देखने को ना मिली न कहि मिलेगी ये रैली नही बहुत बड़ा रेला सावित होगा इस मौके पर सालिग सिंह, सफात खान राजू,बंटी जाटव,राजेन्द्र राठौर, पवन दीक्षित के अलाबा अन्य सपा व बसपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

कश्मीर सिंह मण्डल सवांददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कस्बा मक्खनपुर में अभय आस्था हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर का हुआ उद्घाटन


फिरोजबाद।। जनपद के कस्बा मक्खनपुर में बिल्टीगढ़ चौराहे के पास आज एक हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। कस्बा मक्खनपुर में अभय आस्था हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन डॉ रमाशंकर सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि मक्खनपुर क्षेत्र के आसपास कहीं भी ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी इस हॉस्पिटल को खुलने से क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी मरीज को अब लंबी दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें 24 घंटे मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहेगी साथ ही अभय आस्था हॉस्पिटल के चेयरमैन ने कहा कि यहां के क्षेत्र के सभी गरीब जनता को मैं अच्छी से अच्छी सुविधाएं बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध कराऊंगा मरीजों से ज्यादा खर्चा नहीं करूंगा यह हॉस्पिटल गरीबों की सेवा के लिए खोला गया है कोई पैसा पैदा करने को नहीं खोला गया है अगर क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला तो इस हॉस्पिटल को बहुत ही उच्च स्तर पर ले जाऊंगा क्षेत्र की गरीब जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराऊंगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बछरावां क्षेत्र में मनीष को गोली मारने वाले 25 - 25 हजार रुपए के 2 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।  बताते चलें कि बछरावां थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल 2019 को अंजनी कुमार अवस्थी निवासी ग्राम कस्सरवां थाना बछरावां द्वारा थाना बछरावां में लिखित तहरीर देकर बताया कि 14 अप्रैल को समय करीब सुबह 11:00 बजे मेरा पुत्र मनीष बछरावां से मोटरसाइकिल से मुझे घर से लेने के लिए आ रहा था तभी अरुण द्विवेदी की चक्की के सामने नन्ना पासी के घर के पास मेरे ही सामने मेरे पुत्र मनीष को दौड़ाकर अमित शुक्ला पुत्र लल्लन शुक्ला व मनीष कुमार उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार त्रिवेदी निवासी ने पकड़ कर जमीन पर पटक दिया तथा लात घूसों  से मेरे बेटे को मारना शुरू कर दिया अपने बेटे को बचाने के लिए मैंने शोर मचाना शुरू किया तभी आदित्य कुमार शुक्ला पुत्र लल्लन शुक्ला ने तमंचा निकाल कर मेरे बेटे को गोली मार दी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे दहशत का माहौल स बन गया जब अपने पुत्र को किसी तरह से मैं गांव वालों की मदद से सरकारी अस्पताल बछरावां ले गया तो वहां डॉक्टरों ने मेरे बेटे मनीष को मृत्यु घोषित कर दिया वांछित दोनों अभियुक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे पुलिस  को तहरीर मिलने पर थाना बछरावां पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया और फिर 18, 4 2019 को प्रभारी निरीक्षक बछरावां रावेंद्र सिंह व पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर शारदा नहर पुल बछरावां रोड से गिरफ्तार किया दोनों अभियुक्तों की जमा तलाशी में कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व 7 अदद जिंदा कारतूस के साथ अमित शुक्ला पुत्र श्री लल्लन शुक्ला निवासी ग्राम कसराव थाना बछरावां और आदित्य शुक्ला पुत्र लल्लन शुक्ला निवासी ग्राम कस्सरवां थाना बछरावां रायबरेली
को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टोल प्लाजा पर रंगदारी व फायरिंग करने वाले 3 अभियक्त गिरफ्तार

लालगंज एहार टोल प्लाजा पर रंगदारी मांगने व फायरिंग करने वाले मय शस्त्र व कारतूस के साथ 3 अभियुक्त  गिरफ्तार

रायबरेली। 18 अप्रैल को वादी लइक अहमद पुत्र हनीफ अहमद निवासी ग्राम शकरपुर थाना राजापुर जिला अमरोहा ने लिखित तहरीर देकर बताया कि ये हर टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूं जहां पर टोल प्लाजा पर कार्य अभी हाल में ही इंद्रदीप कंपनी के द्वारा लिया गया है जहां पर राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र हनुमंत बहादुर सिंह निवासी निहत्था थाना खीरो रायबरेली अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी लेने का दबाव बना रहे थे लेकिन मेरे द्वारा बाहरी होने तथा नौकरी करने की प्रार्थना करके मामला टाला जा रहा था वही 18 अप्रैल 2019 को समय करीब शाम लगभग 8:30 बजे राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हनुमान बहादुर सिंह निवासी ग्राम निहत्था थाना खीरो रायबरेली प्रदीप सिंह पुत्र परीक्षण सिंह निवासी दर छूट थाना कन्हाई जनपद प्रतापगढ़  दीपक  बाजपाई पुत्र सर्वेश कुमार बाजपाई निवासी बेहटा कला थाना लालगंज रायबरेली 4 नरेंद्र बहादुर पुत्र अज्ञात निवासी लालगंज रायबरेली सफारी गाड़ी वाहन up70 eu 8084 से आय तथा  शिवम पुत्र अज्ञात निवासी निहत्था थाना खीरो रायबरेली व पंडित पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात चालक स्विफ्ट बिना नंबर की गाड़ी से टोल प्लाजा पर आए और रंगदारी की मांग करते हुए वादी के साथ मारपीट वह गाली गलौज करते हुए फायरिंग की गई घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई राहगीर एवं कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे और पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे हुए सीसीटीवी में कैद भी हो गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 18, 2019

अराजक तत्व जिला छोड़ दें नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई : जिला अधिकारी रविंद्र कुमार





सौरिख,कन्नौज।। नगर के थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व उनके के साथ में पुलिस अधीक्षक अमरिंदर सिंह भी थे जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अपने जिले का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन करें जिसके लिए विशेष सुविधा निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई है जवाब वोट डालने जाएंगे तो उसमें आप 7 सेकंड तक देख सकेंगे की कि आप ने किसको वोट दिया है उसके बाद उसमें से एक बॉर्डर पर सी निकलेगी। जिलाधिकारी ने कहा पिछली बार की तरह इस बार वोटर पर्ची से काम नहीं चलेगा जिसके पास वोटर कार्ड है तो अच्छी बात है वोटर कार्ड के अलावा और भी आईडी लेकर मतदान केंद्र पर जाएं।हर बूथ पर पानी की व्यवस्था की गई है जिसमें हर बूथ पर एक व्यक्ति पानी पिलाने के लिए मौजूद रहेगा हर बूथ पर एक अतिरिक्त कक्ष रहेगा जो एसडीएम साहब अपनी टीम के साथ निगरानी में रखेंगे
हर बूथ पर एक ऐनम में एक आशा बहू मौजूद रहेगी जिनके पास एक छोटा मेडीसन के साथ मौजूद रहेंगे फर्जी के मतदान रोकने के लिए प्रशासन ने कसी कमर वीडियो कैमरा डिजिटल कैमरा हर बूथ पर मौजूद रहेगा निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक ऐसी लिस्ट बनाई गई है जिसमें दिल की मौत हो चुकी है और उनका नाम लिस्ट से नहीं हटाए या फिर जो ज्यादातर अपने घर से बाहर रहते हैं या यहां के अस्थाई नागरिक हैं ऐसे लोगों की लिस्ट हर पीठासीन अधिकारी को दे दी गई है। माइक्रो ऑब्जर्वर यह यह केंद्र सरकार के द्वारा तैनात किए गए अधिकारी है जो सादा वर्दी में मतदान स्थल पर हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे तथा गड़बड़ होने पर उसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से करेंगे जिस वक्त तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बूथ के बाहर कैमरा डिजिटल कैमरा माइक्रो ऑब्जर्वर पैरामिलेट्री फोर्स मौजूद रहेगा हमारी यह जिम्मेदारी है कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें तथा अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे अराजक तत्वों पर लगाम कसी जाए नगर की जनता से मेरा निवेदन है कि हमारा कन्नौज जिला इस बार 80% तक मतदान करेगा और जनपद का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन करेगा पुलिस अधीक्षक अमरिंदर सिंह ने कहा अपराध के क्षेत्र में सौरिख संवेदनशील है इसलिए पूरे जिले में पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है जिले की तुलना में हमें पैरामिलिट्री फोर्स ज्यादा मिला है जो कि हर बूथ पर तैनात रहेगा अगर किसी को कोई समस्या है तो 10 मिनट में कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा अगर लोगों का सहयोग रहा तो शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होगा। उप जिला अधिकारी गौरव शुक्ला इस कार्यक्रम का उद्देश्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए है इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है आप लोगों की भी जिम्मेदारी है कि प्रशासन का सहयोग कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें जिससे जनपद का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन हो सके
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ शेषमणि उपाध्याय थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह रहे। इससे पहले चेयरमैन प्रतिनिधि ओमी चतुर्वेदी ने माला पहनाकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह का स्वागत किया  कार्यक्रम का संचालन विनोद शुक्ला ने किया। इस मौके पर कन्हैया गुप्ता आदेश दुबे  कर्मवीर सिंह यादव राजन सैनी  नवाजिश अली गौरव दुबे पिंकू वर्मा अली अब्बास शमशुल कमर अनिल गुप्ता वासु दुबे आदर्श चतुर्वेदी जानू चतुर्वेदी सहित कई लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 17, 2019

जनआधार कल्याण समिति की टीम के सदस्यों ने मतदाताओं को किया जागरूक







फिरोजाबाद ।। लोकतंत्र महापर्व के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशन तथा नोडल अधिकारी स्वीप एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप के नेतृत्व में सामाजिक संस्थाएं मतदाता जागरूकता अभियान में नई ऊर्जा के साथ जुटी हुई हैं। 23 अप्रैल को होने वाले तृतीय चरण के मतदान की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और चुनावी प्रचार प्रसार के साथ ही जागरूकता अभियान के थमने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से जनपद में जगह जगह विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोकतंत्र महापर्व के इस अवसर पर जनआधार कल्याण समिति की टीम भी जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। बुधवार को जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित, नाज़िम रसूल, विजय वर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल (डीशू) व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। मौला अली इंटर कॉलेज में डॉ जफर सहित कई शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर जागरूक होने का संदेश दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, April 15, 2019

हजारो कार्यकर्ताओ के साथ पैदल चलकर एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह ने किया पर्चा दाखिल


रायबरेली। एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह ने पर्चा दाखिल किया वही रोड शो में भारी तादात में उमड़ा कार्यकर्ता का जन सैलाब और कहा रायबरेली के लिए जो सोनिया गांधी ने नही किया वो हम करके दिखाएंगे यही नही रायबरेली कहने को सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र कहा जाता है लेकिन विकास के नाम पर शून्य है आज भी रायबरेली जिले में कुछ गांव ऐसे भी है जो गांव वासी ने कभी सोनिया गांधी को कभी भी नही देखा और एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह ने नामांकन के बाद रायबरेली के पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि मै करूँगा रायबरेली का विकास और अबकी बार कमल जरूर खिलेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, April 10, 2019

ट्रक ट्रेक्टर मे दर्दनाक हादसे मे पाँच की मृत्यु, पचीस घायल



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के महाराजपुर थाना अंतर्गत महाराजपुर रोड पर बने ब्रह्मदेव मंदिर के सामने  ट्रैक्टर और ट्रक में हुई भीषण एक्सीडेंट बच्चे के मुंडन में ढोड़ी घाट गए लोगों का लौटते वक्त हुई घटना ट्राली में बैठे लगभग 35 लोगों में से 5 लोगों के मरने के साथ साथ लगभग 25 लोग बुरी तरह घायल सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल हैलट लाया गया मौके पर महाराजपुर पुलिस मौजूद वहीं गंभीर रूप से घायल रामनिवास 28 वर्षीय पुत्र लालजी निवासी सरकारी फॉर्म अंबेडकर नगर थाना चकेरी के रहने वाले ने बताया कि हम सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं आज गांव के ही एक परिवार के बच्चे के मुंडन में हम सभी लोग ट्रैक्टर से ढोड़ी घाट गए थे वहां से लौटते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनके 7 वर्षीय बेटे के साथ साथ लगभग 4 लोग मौके पर ही खत्म हो गए वहीं उनकी पत्नी सीता के भी सिर में गंभीर चोटें आई रामनिवास के परिवार में सीता को मिलाकर कुल 5 लोग थे जिनमें से उनका बेटा शिवम उम्र 7 वर्ष की मृत्यु हो गयी गांव में खबर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया।

चाइल्ड लाइन ने बारादेवी मेले में चलाया जागरूकता अभियान




मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  बारह देवी मेले के दौरान चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया मेले में आए लगभग 5000 से ज्यादा लोगों को चाइल्ड लाइन कि सर्विस के बारे में जागरूक किया लोगों को पंपलेट बैनर बांटकर चाइल्ड लाइन के बारे में बताया गया इस अभियान पर निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर नगर श्री कमल कांत तिवारी ने बताया की मेले में भूले भटके बच्चों कि मदद के लिए चाइल्ड लाइन का स्टॉल लगाया गया जिससे कोई भी बच्चा याद परिजनों से बिछड़ जाता है तो उन्हें घरों तक पहुंचाया जा सके विगत चाइल्ड लाइन के माध्यम से 15000 से ज्यादा बच्चों को घर पहुंचाया जा चुका है इस मौके पर मेरे सब चाइल्ड लाइन कानपुर कमल कांत तिवारी संस्था समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्ड लाइन समन्वयक प्रतीक धवन टीम सदस्य दीक्षा तिवारी शिवानी मंजूला रुमान नारायण दत्त तिवारी आलोक  बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।