Translate

Sunday, May 23, 2021

सेन्ट्ल स्टेशन पर चाल्डलाइन ने चला या जागरूकता अभियान


कानपुर। रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा सेंट्रल स्टेशन मैं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया कि अगर आपको कोई भी मुसीबत में फंसा हुआ घर से भागा हुआ भटका हुआ अनाथ बेसहारा स्टेशन परिसर में अकेला परेशान बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की समय रहते मदद की जा सके| हो सकता है एक फोन आपका किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है इसके साथ ही लोगों को बच्चों को| कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया| लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई वह लोगों से अपील की गई कि अगर आपके संपर्क में ऐसे बच्चे हैं जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है तो ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर दें ताकि उन बच्चों की हर संभव मदद चाइल्डलाइन द्वारा की जा सके| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे| टीम सदस्य रीता सचान संगीता सचान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: