Translate

Saturday, May 22, 2021

पुलिस पिटाई से मौत का आरोप : परिजन

बांगरमऊ,उन्नाव। लॉकडाउन‌ के नियमों की अवेहलना कर बांगरमऊ कस्बे मे सब्जी बेच रहे युवक को‌ पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले गयी जहां संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ी। सी एच सी ले गये चिकित्सकों ‌ने मृत घोषित किया मृतक फैसल पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला भटपुरी बांगरमऊ की मौत की सूचना पर आक्रोषित परिजन वह कस्बे के लोग पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगा हरदोई उन्नाव व बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर जाम लगाकर रहे प्रदर्शन जाम प्रदर्शन की सूचना पर कई थानों का पुलिस बल बांगरमऊ के लिए रवाना किया गया।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: